The Prime Minister, Shri Narendra Modi, today, interacted with the beneficiaries of Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana and store owners of Jan Aushadhi Kendras, through video conference.
Prime Minister said the central government and the state governments are taking all the required steps to tackle the threat of corona virus. He said India also has very skilled doctors medical star resources as well as complete awareness among the citizens. He said that vigilant citizens have a very important role in preventing the spread of the corona virus.
Prime Minister said that the importance of frequent washing of hands cannot be overemphasised. Also one should cover one’s mouth and nose while sneezing or coughing to prevent infecting others, he added.
“All the confirmed cases of Corona virus infection are being kept under necessary supervision. But if a person suspects that he has come in contact with an infected partner, then he need not panic but go to a nearby hospital for a check up. The rest of the people in the family are also more prone to infection, in which case they should also undergo necessary tests”, Prime Minister added.
Prime Minister, Shri Narendra Modi requested to avoid any kind of rumormongering about the pandemic Corona Virus andadvised to seek and follow only the doctor's advice.
“And yes, the whole world is making a habit of Namaste. If for some reason we have given up this habit, then it is also the right time to reintroduce this habit of joining hands in Namaste’’, he added.
आप सभी को दूसरे जनऔषधि दिवस की बहुत-बहुत बधाई !!
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
आज हफ्तेभर से मनाए जा रहे जनऔषधि सप्ताह का भी आखिरी दिन है। इस प्रशंसनीय पहल के लिए भी बहुत-बहुत अभिनंदन: PM @narendramodi
जनऔषधि दिवस सिर्फ एक योजना को सेलिब्रेट करने का दिन नहीं है, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों, लाखों परिवारों के साथ जुड़ने का दिन है, जिनको इस योजना से बहुत राहत मिली है।
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
हर भारतवासी के स्वास्थ्य के लिए हम 4 सूत्रों पर काम कर रहे हैं: PM @narendramodi
प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना यानि पीएम-बीजेपी, इसी की एक अहम कड़ी है। ये देश के हर व्यक्ति तक सस्ता और उत्तम इलाज पहुंचाने का संकल्प है।
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
मुझे बहुत संतोष है कि अब तक 6 हज़ार से अधिक जनऔषधि केंद्र पूरे देश में खुल चुके हैं: PM @narendramodi
इससे पहले की तुलना में इलाज पर खर्च बहुत कम हो रहा है।
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
मुझे बताया गया है कि अभी तक पूरे देश में करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के साथियों को 2000-2500 करोड़ रुपए की बचत जनऔषधि केंद्रों के कारण हुई है: PM @narendramodi
आप सभी प्रशंसनीय काम कर रहे हैं। आपके इस काम को पहचान दिलाने के लिए सरकार ने इस योजना से जुड़े पुरस्कारों की शुरुआत करने का भी फैसला लिया है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
और हां, पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है। अगर किसी कारण से हमने ये आदत छोड़ दी है, तो हाथ मिलाने के बजाय इस आदत को फिर से डालने का भी ये उचित समय है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
ऐसे समय में अफवाहें भी तेज़ी से फैलती हैं। कोई कहता है ये नहीं खाना है, वो नहीं करना है, कुछ लोग चार नई चीजें लेकर आ जाएंगे कि ये खाने से कोरोना वाइरस से बचा जा सकता है। हमें इन अफवाहों से भी बचना है।
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
जो भी करें, अपने डॉक्टर की सलाह से करें: PM @narendramodi
सवाल-जवाब: Question to PM @narendramodi from Guwahati by अशोक कुमार बेटाला on savings on medicines purchased from Jan Aushadhi Kendra and corona virus challenge
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
Generic दवाओं को लेकर अफवाहें फैलाएं जाती हैं। पुराने अनुभवों के आधार पर कुछ लोगों को ये भी लगता है कि आखिर इतनी सस्ती दवा कैसे हो सकती है, कहीं कोई खोट तो इसमें नहीं है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
Question from Dehradun by Ms. Deepa Shah on Jan Aushadhi Kendra benefits and improvements in her quality of life to PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर डॉक्टर Generic दवाएं ही लिखें, ये सुनिश्चित करना ज़रूरी है।
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
मेरा आप सभी लाभार्थियों से भी निवेदन रहेगा कि अपने अनुभवों को अधिक से अधिक साझा करें। इससे जनऔषधि का लाभ ज्यादा मरीज़ों तक पहुंच सकेगा: PM @narendramodi
भारत की बनी Generic दवाओं की पूरी दुनिया में डिमांड है। सरकार ने हर अस्पताल के लिए Generic दवाएं लिखना ज़रूरी कर दिया है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
ये दवाएं दुनियाभर के बाजार में उपलब्ध किसी भी दवाई से ज़रा भी कम नहीं है। ये दवाएं बेहतरीन लैब्स से सर्टिफाइड होती हैं, हर प्रकार की सख्त जांच से निकले दवा निर्माताओं से खरीदी जाती हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
सबसे पहले तो मैं आपकी बेहतर सेहत की कामना करता हूं। आपकी बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
Question from Pune to PM @narendramodi by Ms. Zeba Khan, a kidney patient receiving affordable treatment from Jan Aushadhi Kendra
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
एक हजार से अधिक जरूरी दवाइयों की कीमत नियंत्रित होने से मरीजों के 12,500 करोड़ रुपये बचे हैं। स्टेंट्स और नी-इम्प्लांट्स की कीमत कम होने से लाखों मरीजों को नया जीवन मिला है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
Question from Pune to PM @narendramodi by Ms. Zeba Khan, a kidney patient receiving affordable treatment from Jan Aushadhi Kendra
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
जनऔषधि योजना का लाभ भी तो समाज के हर वर्ग को हुआ है, गरीब और मध्यम वर्ग को हुआ है। इसमें भी हमारी बेटियों, बहनों को विशेष लाभ हुआ है। आज के इस कार्यक्रम में भी अनेक बहनें जुड़ी हुई हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
Question from Varanasi to PM @narendramodi on running of Jan Aushadhi Kendra and benefits to women, senior citizens, and the society
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
जहां तक स्वास्थ्य सुविधाओं की बात है, तो वहां 2 AIIMS और दूसरे मेडिकल कॉलेज पर भी काम तेज़ी से चल रहा है।
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
जम्मू कश्मीर के विकास में आ रही ये तेज़ी अब और बढ़ने रही है।
अब सही मायने में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना वहां जमीन पर उतर रही है: PM @narendramodi
बीते डेढ़ साल में जम्मू कश्मीर में अभूतपूर्व तेज़ी से विकास का काम चल रहा है। इस दौरान साढ़े 3 लाख से ज्यादा साथियों को आयुष्मान योजना से जोड़ा गया है, 3 लाख बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगजनों को सरकार की पेंशन योजना से जोड़ा गया है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
Question from Pulwama, Kashmir to PM @narendramodi on benefits to poor, the principle of Insaaniyat and Jan Aushadhi Kendras
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
Questions from Coimbatore to PM @narendramodi on Jan Aushadhi Kendras, called ‘Modi Clinics’, providing affordable and cheap medicines to the poor patients and plans to open more...
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
ये योजना सस्ती दवाओं के साथ-साथ आज दिव्यांग जनों सहित अनेक युवा साथियों के लिए आत्मविश्वास का बहुत बड़ा साधन भी बन रही है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
आपका हौसला प्रशंसनीय है। आप सही मायने में जनऔषधि की भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
Question from Muzaffarpur, Bihar by a Divyang beneficiary of Jan Aushadhi Kendra to PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
फिटनेस को लेकर हमारे प्रयास ही स्वस्थ भारत के संकल्प को सिद्ध करेंगे।
— PMO India (@PMOIndia) March 7, 2020
एक बार फिर आपको बेहतर स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं: PM @narendramodi