Prime Minister Narendra Modi today addressed a public meeting in Mapusa, Goa. PM Modi started his address by saying “Indeed, coming to Goa amidst all of you fills me with a new energy.” PM Modi iterated that Goa is the birthplace of his role as the head of the publicity committee of BJP which later declared him as a candidate for the Prime Minister’s position for the 2014 general elections.
PM Modi spoke on the role of BJP in the development of Goa. He said, “The BJP government has started a new campaign for infrastructure development. The work of Mopa International Airport is going on at a cost of 3000 crores. Tourists from across the country and the world will now come to Goa more easily, giving a boost to tourism here”. PM Modi added, “At the same time, it will also open avenues for investment.”
Calling out the failures of the opposition, PM Modi said, “Those who were in the chair of Delhi then, remembered Goa only for sightseeing. In 2011, when the Congress government was here, there were about 25 lakh tourists a year visiting Goa. But by the time 2019 came, this number reached more than 80 lakhs”.
Talking about the current state of Goa, PM Modi said, “We are making every effort to fulfil the hopes of the people here and will continue to do so.” PM Modi recognised the effect of the pandemic on Goa’s tourism sector and the role of vaccination to safeguard Goa as a tourist hotspot.
PM Modi spoke on the BJP’s resolution for Goa. “What does Goa mean to us? Governance, Opportunities and Aspirations.” Adding to this, PM Modi said, “We have expanded the scheme to help the MSME sector and small industries and have increased it to Rs 5 lakh crore. A provision of Rs 50,000 crore has been made especially for the hospitality sector.” PM Modi also highlighted that Goa, apart from reaching 100% vaccination, has also reached 100% coverage under Swachh Bharat Mission, 100% under Jal Jeevan Mission and 100% electrification as well.
PM Modi touched upon the significance of reaching 100% in various areas that uplift people socially. PM Modi said, “Reaching 100% beneficiaries means eliminating all scope for discrimination. To reach 100% beneficiaries means eliminating all possibility of appeasement.” PM Modi further added, “When we walk with the goal of 100 per cent, then no one is left out, neither the oppressed, the oppressed, the downtrodden, the tribal, the poor, neither of any religion nor of any society.”
PM Modi spoke on Congress’ selective politics towards the people of Goa and how Goa was left to struggle for 15 years even after India’s independence. PM Modi remarked, “The people of Goa kept fighting for their liberation, but the Congress government did not help them. The Satyagrahis faced bullets, suffered atrocities but the Congress government did not help them. Even Pt. Nehru said that he won’t send the Forces to help those fighting to liberate Goa.”
PM Modi also called out the ulterior motives of few new political parties, PM Modi said, “Some political parties are considering Goa as the launch pad of their personal and political ambitions. Such parties have no idea about the sentiments of the people of Goa.”
Concluding his speech, PM Modi said, “We have seen the work culture of Congress. We have also seen the game of communists. We have also seen ‘Parivarwaad’. And, we have also seen BJP. The biggest strength of BJP are its workers. The welfare of the country, the welfare of countrymen are the core ideals of BJP.”
गोवा में आप सभी के बीच आकर मैं एक नई ऊर्जा से भर जाता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
यहां की हवाओं की बात ही कुछ ऐसी है।
गोवा इतने बुलंद स्वर में ‘विकास और बीजेपी’ की बात कर रहा है, कि उसकी आवाज दूर-दूर तक जा रही है: PM @narendramodi
जब भी मैं गोवा आता हूं तो अपने मित्र मनोहर पर्रिकर जी की कमी खलती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
आप गोवा वासियों को तो उनकी कमी और भी ज्यादा महसूस होती होगी।
मैं भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय फ्रांसिस डिसूजा जी का स्मरण भी करना चाहता हूँ: PM @narendramodi
गोवा की इसी धरती से निकली प्रेरणा थी कि यहां आप लोगों से बात करते हुए, मेरे मुंह से सहसा, 'कांग्रेस मुक्त भारत' जैसे शब्द निकले थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
और हमने देखा है, आज ये शब्द देश के कोटि-कोटि नागरिकों का संकल्प बन गए हैं: PM @narendramodi
गोवा की अपनी एक खास संस्कृति और पहचान है, और गोवा सबको साथ लेकर भी चलता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
जिनको गोवा की इस संस्कृति की परवाह नहीं है, उन्होंने गोवा को अपने भ्रष्टाचार का लूटतंत्र बनाकर रखा था।
लेकिन भाजपा ने गोवा के लिए स्वयंपूर्ण गोवा का मंत्र दिया: PM @narendramodi
गोवा के विकास के लिए भाजपा ने जो किया है, उसका एक उत्तम उदाहरण यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
पहले गोवा में केवल सीजनल पर्यटन ही ज्यादा होता था।
लेकिन भाजपा सरकार ने पर्यटन को प्रमोट किया, सुविधाएं बढ़ाईं, और अब पूरे साल यहाँ पर्यटक आते हैं: PM @narendramodi
जब तटीय विकास को प्राथमिकता मिलती है तो बारदेज तालुका को भी इसका फायदा मिलना तय है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
ये बहुत दुख की बात है कि आज तक कांग्रेस ने कभी बारदेज तालुका के बारे में कोई चिंता ही नहीं की।
हम सब जानते हैं कि ये तालुका, उनकी प्राथमिकता में कभी नहीं रहा: PM @narendramodi
भाजपा के साथ बारदेज की आकांक्षाओं को हमेशा बल मिलेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
यहां के लोगों की आशाओं को पूरा करने का हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं और करते रहेंगे: PM @narendramodi
पिछले दो सालों में दुनिया में जितनी बड़ी महामारी आई, उसके बाद पर्यटन इंडस्ट्री को कितना बड़ा धक्का लगा!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
उसमें अगर पिछली सरकारों की तरह काम काज चल रहा होता तो क्या होता?
क्या देश आज 150 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीनेशन का रेकॉर्ड बना पाता? - PM @narendramodi
अगर यहाँ डबल इंजन की सरकार न होती तो क्या गोवा 100 परसेंट वैक्सीनेशन करने वाला देश का पहला राज्य बन पाता?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
पहले की सरकारों में कैसे भारत वैक्सीन के लिए दुनिया के दूसरे देशों के आसरे रहता था, ये हम सबको याद है: PM @narendramodi
हमारे लिए Goa का अर्थ है- Governance, Opportunities and Aspirations: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
वैक्सीनेशन की अभी मैंने बात की। उसमें भी गोवा 100 परसेंट।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
स्वच्छ भारत मिशन में गोवा में 100 परसेंट कवरेज है।
जल जीवन मिशन के तहत गोवा में 100 परसेंट कवरेज है।
गोवा ने बिजली पहुंचाने का काम भी 100 परसेंट पूरा किया है: PM @narendramodi
जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देने के मामले में भी गोवा 100 परसेंट है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
इसी तरह, गोवा अब 100 परसेंट renewable energy plan पर भी काम कर रहा है।
ये परिणाम है, डबल इंजन सरकार में गोवा के लोगों के बीच 100 परसेंट सहयोग का, मिलकर किए गए प्रयासों का: PM @narendramodi
किसी योजना के 100 परसेंट लाभार्थियों तक पहुंचना, ये केवल कोई सरकारी आंकड़ा नहीं होता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
ये भाजपा के सिद्धांतों का, उसकी कार्यशैली का जीता जागता उदाहरण है।
100 परसेंट लाभार्थियों तक पहुंचना मतलब, किसी से भेदभाव की सारी गुंजाइश को खत्म करना: PM @narendramodi
आजादी के बाद जो राजनीतिक दल दशकों तक सत्ता में रहे, उन्होंने लोगों को इस बात पर बांटा कि कुछ को ये मिलेगा, कुछ को नहीं। मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी उनका यही रवैया रहा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
योजनाओं का लाभ 100 परसेंट लोगों तक पहुंचाना, उनकी ऐसी ही बांटने वाली नीतियों का जवाब है: PM @narendramodi
जब हम 100 प्रतिशत का लक्ष्य लेकर चलते हैं तो शोषित, पीड़ित, वंचित, दलित, आदिवासी, गरीब, ना किसी धर्म का कोई व्यक्ति छूटता है, ना किसी समाज का।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
हमारा ये 100 परसेंट सेवा अभियान, सोशल जस्टिस, सामाजिक न्याय का बहुत बड़ा माध्यम है।
और सच्चा सेक्यूलरिज्म भी यही है: PM @narendramodi
बहुत से लोग इस बारे में जानते ही नहीं हैं कि गोवा, भारत की आजादी के भी डेढ़ दशक बाद आजाद हुआ था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
भारत के पास फौज थी, सेना थी, हमारी मजबूत नेवी थी, कुछ घंटे में जो काम हो सकता था, वो कांग्रेस ने 15 साल तक नहीं किया: PM @narendramodi
गोवा के लोग अपनी मुक्ति के लिए संघर्ष करते रहे, सत्याग्रही गोलियां खाते रहे, अत्याचार सहते रहे लेकिन कांग्रेस की सरकार ने उनकी मदद नहीं की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
नेहरू जी ने लाल किले से कह दिया था कि गोवा की मुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे सत्याग्रहियों की मदद के लिए वो फौज नहीं भेजेंगे: PM @narendramodi
कांग्रेस हमेशा राज्य को अस्थिरता के रास्ते पर धकेलती आई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
कांग्रेस का जब मन चाहा यहां की सरकारों को अस्थिर कर दिया।
इसलिए, आज एक तरफ विकासवादी भाजपा है, तो दूसरी तरफ अस्थिरतावादी काँग्रेस है: PM @narendramodi
गोवा के लोग इन दिनों कुछ नए चेहरों को भी देखकर हैरान हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
वो देख रहे हैं कि कुछ राजनीतिक दल गोवा को अपनी व्यक्तिगत और सियासी महत्वाकांक्षाओं का लॉन्च पैड मान रहे हैं।
ऐसे दलों को गोवा के लोगों की भावनाओं का पता ही नहीं है: PM @narendramodi
हमने कांग्रेस की कार्य-संस्कृति भी देखी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 10, 2022
हमने कम्युनिस्टों का खेल भी देखा है।
हमने वंशवादी पार्टियों को भी देखा है।
और, हमने बीजेपी को भी देखा है।
भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता हैं।
देश का कल्याण, देशवासियों का कल्याण भाजपा के मूल आदर्श हैं: PM @narendramodi