“Voting in the first phase and second phase held till now have indicated huge gains for NDA. The huge crowd that I can see today at this rally clearly tells what the result is going to be,” remarked PM Modi.
PM Modi highlighted the various schemes of the centre, he said that In the last decade, every house in the state of Bihar got electricity and gas connections. Now, from 2021 to 2030, it is time to fulfill more aspirations of the people of Bihar.
“In the last decade the condition of roads in villages and cities have improved, this decade is about dedicating airport and waterport to the people of Bihar. In the last decade the electricity was taken to every house in every village, this decade is about lighting up Bihar for 24 hours. The NDA government follows the mantra of 'Sabka vishwas, sabka vikas' and works for the development of all sections of people,” he added while addressing the huge rally in Araria.
PM Modi asserted, “The voters in Bihar have rejected jungle raj and double-double Yuvraaj, in reference to Congress leader Rahul Gandhi and RJD chief Tejashwi Yadav. Now, the pious land of Bihar has decided that this decade they will touch new heights.”
Lashing out at Congress, PM Modi said, "The public cannot be fooled for long, look at what condition the public has put Congress party in. Today they do not even have a total of 100 MPs in Lok Sabha and Rajya Sabha, people still punish them whenever there's a chance.”
Training his guns at the Congress, the PM accused the opposition party of having always made false promises of poverty eradication, farm loan waiver and one rank-one pension for retired servicemen. “There was a time when Bihar was only recognised because of all the negative things. I do not need to tell people who were responsible for this negative image of the state,” he added.
Exuding confidence of forming the government once again, he remarked, “NDA will once again form the government in Bihar. Over the years, the foundation of Bihar has been laid, inspired by a new emerging, self-reliant and glorious past. People of Bihar are committed to Aatmanirbhar Bharat – Aatmanirbhar Bihar.”
In the last leg of campaigning in Saharsa, Prime Minister Modi said, “Aatmanirbhar Bihar means development of IT sector, milk processing units. Aatmanirbhar Bihar means every village will have internet. Aatmanirbhar Bihar means the technical education in medical-engineering.” “In the last decade under the able guidance of Nitish Kumar, the NDA government has made a base of Aatmanirbhar Bihar,” he added.
PM Modi spoke at length about the Jan dhan Yojana, PM SVANidhi Yojana, Mudra Yojana, Kisan Credit Card etc. He cited that under the Mudra Yojana, about two and a half crore loans have been allocated in Bihar without guarantee, in this about 1.75 crore were women entrepreneurs. He also urged the people of Bihar to be 'Vocal for Local' when they step out for festive shopping and prioritise local products.
“Bihar has left behind darkness of insecurity and anarchy in last 15 years under Nitish Kumar,” PM Modi said while addressing a public meeting in Saharsa. The PM urged people of Bihar to turn out in large numbers and cast their vote for the NDA in the ongoing assembly polls.
आज बिहार के लोगों ने देश ही नहीं, पूरे विश्व को एक संदेश दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
कोरोना के इस संकट काल में, जब दुनिया भर में हड़कंप मचा है, बिहार के लोग अपने घरों से निकल रहे हैं, इतनी बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं: PM @narendramodi begins speech at Forbesganj
बिहार की पवित्र भूमि ने ठान लिया है कि इस नए दशक में बिहार को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
बिहार के लोगों ने जंगलराज को, डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है: PM @narendramodi
आज NDA के विरोध में जो लोग खड़े हैं, वो इतना कुछ खाने-पीने के बाद अब फिर से बिहार को लालच भरी नजरों से देख रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
लेकिन बिहार की जनता जानती है कि कौन बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कौन अपने परिवार के विकास के लिए: PM @narendramodi
बिहार में एक कहावत है- सब कुछ खइनी, दुगो भुजा न चबइनी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
यानि, भर पेट भोजन करने के बाद भी खाने वाले की नजर अब भूजा पर है।
यही इनकी सोच है: PM @narendramodi
आज बिहार में परिवारवाद हार रहा है, जनतंत्र फिर जीत रहा है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
आज बिहार में रंगबाज़ी और रंगदारी हार रही है, विकास फिर जीत रहा है: PM @narendramodi
आज बिहार में अहंकार हार रहा है, परिश्रम फिर जीत रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
आज बिहार में घोटाला हार रहा है, लोगों का हक़ फिर जीत रहा है।
आज बिहार में गुंडागर्दी हार रही है, कानून का राज वापस लाने वाले फिर जीत रहे हैं: PM @narendramodi
बिहार वो दिन भूल नहीं सकता, जब चुनाव को इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
इन के लिए चुनाव का मतलब था- चारो तरफ हिंसा, हत्याएं, बूथ कैप्चरिंग।
बिहार के गरीबों से इन लोगों ने वोट देने तक का अधिकार छीन रखा था: PM @narendramodi
गरीबों को घरों में कैद करके, उनके नाम से जंगलराज वाले खुद वोट दिया करते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
तब मतदान नहीं होता था, ‘मत छीन लिया जाता था, वोट की लूट’ होती थी, गरीब के हक की लूट होती थी।
बिहार में गरीब को सही मायनों में मतदान का अधिकार एनडीए ने दिया है: PM @narendramodi
अगर बिहार में पहले जैसे ही हालात होते, तो सच मानिए, गरीब मां का ये बेटा कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाता, आपका प्रधान सेवक नहीं बन पाता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
आज जब गरीब को अपना अधिकार मिला है, तो वो उसने देश की राजनीति की दिशा तय करने की कमान भी खुद संभाल ली है: PM @narendramodi
बीते दशक में बिहार में हर घर में बिजली पहुंची, अब ये दशक बिहार को चौबीसों घंटे जगमगाने का है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
बीते दशक में बिहार में घर-घर गैस कनेक्शन पहुंचा, अब ये दशक बिहार के घरों में पाइप से गैस पहुंचाने का है: PM @narendramodi
बीते दशक में बिहार के हर घर में शौचालय की सुविधा पहुंची। अब ये दशक बिहार के हर गरीब को पक्की छत देने का है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
बीते दशक में शहर और गांव में सड़कों की स्थिति सुधरी, अब ये दशक नए एयरपोर्ट, वॉटरपोर्ट देने का है: PM @narendramodi
बीते दशक में जंगलराज के प्रभावों को कम किया गया, अब ये दशक बिहार की नई उड़ान का है, नई संभावनाओं का है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
बिहार को जब फिर इस बार डबल इंजन की ताकत मिलेगी, तो यहां का विकास पहले से भी तेज गति से होगा: PM @narendramodi
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए आज एनडीए सरकार बिना किसी भेदभाव लोगों के हितों के लिए काम कर रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
बिहार अब उन लोगों को पहचान चुका है, जिनका एकमात्र सपना है- किसी तरह लोगों को डराकर, अफवाह फैलाकर, समाज को बांटकर कैसे भी करके सत्ता हथिया लेना।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
इनकी तो बरसों से यही सोच है, इन्होंने यही देखा है, समझा है, सीखा है: PM @narendramodi
बिहार में कहा जाता है:
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
अनकर धन पाईं, त नौ मन तौलाईं
स्वार्थ का भाव ये कि जब दूसरे का पैसा है, तो जितना चाहे खरीदो, क्या फर्क पड़ता है।
जब जनता का पैसा है, तो जितना चाहे लूटो।
ये लोग जनता के लिए, आपके लिए काम नहीं कर सकते: PM @narendramodi
आज कांग्रेस की हालत ये है कि लोकसभा और राज्यसभा को मिला दें, तो भी उसके पास 100 सांसद भी नहीं हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
आज NDA सरकार देश के, बिहार के लोगो की एक-एक परेशानी को दूर करने के लिए काम कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
जब सिर पर अपना घर होता है, पक्की छत होती है, तो आत्मविश्वास अपने आप बढ़ जाता है, लोगों की अनेक चिंताएं कम हो जाती हैं।
इसी सोच के साथ आज देश के हर गरीब को पक्के घर देने का अभियान चल रहा है: PM
प्रॉपर्टी कार्ड मिलने से दो बहुत बड़े फायदे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
एक तो ये कि कोई उनकी जमीन और घर पर बुरी नजर नहीं डाल पाएगा।
और दूसरा ये कि वो प्रॉपर्टी कार्ड दिखाकर उसे बैंकों से कर्जा भी बहुत आसानी से मिल जाएगा।
बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद इस योजना को यहां भी लागू किया जाएगा: PM
गांव-देहात के लोगों की एक और बड़ी दिक्कत रही है घर के मालिकाना हक, जमीन के मालिकाना हक को लेकर।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
इस परेशानी को दूर करने के लिए भारत सरकार ने एक योजना शुरू की है।
इसका नाम है- स्वामित्व योजना।
इस योजना के तहत गांव के लोगों को घर का, जमीन का प्रॉपर्टी कार्ड दिया जा रहा है: PM
कोसी और सीमांचल सहित बिहार का एक बड़ा क्षेत्र पानी के कुप्रभाव और पानी के अभाव, दोनों प्रकार की चुनौतियों का सामना करता रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
बीते सालों में एनडीए सरकार ने प्रदूषित पानी के प्रभाव और साफ पानी के अभाव, दोनों को कम करने के लिए निरंतर काम किया है: PM @narendramodi
यही वजह है कि जब पीएम पैकेज का ऐलान किया गया था, तो उसमें सबसे ज्यादा जोर बिहार में कनेक्टिविटी सुधारने पर दिया गया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
बेहतर कनेक्टिविटी अपने साथ उद्यम, उद्योग और रोजगार के नए अवसर, तीनों साथ लेकर आती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
यही वजह है कि अटल जी के समय, इस इलाके में सड़क संपर्क सुधारने पर बहुत ध्यान दिया गया था: PM @narendramodi
21वीं सदी में विकास के लिए, आज दुनिया के बड़े-बड़े देशों में जिस कनेक्टिविटी पर बहुत जोर है, वो है गैस ग्रिड कनेक्टिविटी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
आज बिहार, देश के उन कुछ राज्यों में है, जहां गैस ग्रिड कनेक्टिविटी का बहुत ज्यादा विस्तार होने जा रहा है: PM @narendramodi
कुछ दिनों पहले ही बिहार के हर गांव को ब्रॉडबैंड इंटरनेट से जोड़ने के अभियान की शुरुआत हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 3, 2020
इससे बिहार के युवा घर बैठे ही देश और दुनिया में अच्छी पढ़ाई और बिजनेस के अवसरों से जुड़ पाएंगे।
हमारी जीविका दीदीयों को भी इससे बहुत ज्यादा लाभ होगा: PM @narendramodi
अफसरों को सरदार साहब की सलाह थी कि देश के नागरिकों की सेवा अब आपका सर्वोच्च कर्तव्य है।
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
मेरा भी यही आग्रह है कि सिविल सर्वेंट जो भी निर्णय ले, वो राष्ट्रीय संदर्भ में हों, देश की एकता अखंडता को मजबूत करने वाले हों: PM
आपका क्षेत्र भले ही छोटा हो, आप जिस विभाग को संभाले उसका दायरा भले ही कम हो,
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
लेकिन फैसलों में हमेशा लोगों का हित होना चाहिए, एक national perspective होना चाहिए: PM
स्टील फ्रेम का काम सिर्फ आधार देना, सिर्फ चली आ रही व्यवस्थाओं को संभालना ही नहीं होता।
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
स्टील फ्रेम का काम देश को ये ऐहसास दिलाना भी होता है कि बड़े से बड़ा संकट हो या फिर बड़े से बड़ा बदलाव,
आप एक ताकत बनकर देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे, facilitate करेंगे: PM
देश में नए परिवर्तन के लिए, नए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए, नए मार्ग और नए तौर-तरीके अपनाने के लिए
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
बहुत बड़ी भूमिका ट्रेनिंग की होती है, Skill-Set के Development की होती है: PM
पहले के समय Training में आधुनिक अप्रोच कैसे आए, इस बारे में बहुत सोचा नहीं गया।
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
लेकिन अब देश में Human Resource की आधुनिक Training पर जोर दिया जा रहा है।
आपने खुद भी देखा है कि कैसे बीते 2-3 वर्षों में ही सिविल सर्वेन्ट्स की ट्रेनिंग का स्वरूप बहुत बदल गया है: PM
ये ‘आरंभ’ सिर्फ आरंभ नहीं है, एक प्रतीक भी है और एक नई परंपरा भी।
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
ऐसे ही सरकार ने कुछ दिन पहले एक और अभियान शुरू किया है- मिशन कर्मयोगी।
मिशन कर्मयोगी, capacity building की दिशा में अपनी तरह का एक नया प्रयोग है: PM
सरकार शीर्ष से नहीं चलती है। नीतियाँ जिस जनता के लिए हैं, उनका समावेश बहुत जरूरी है।
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
जनता केवल सरकार की नीतियों की, प्रोग्राम्स की receiver नहीं है, जनता जनार्दन ही असली ड्राइविंग फोर्स है।
इसलिए हमें government से governance की तरफ बढ़ने की जरूरत है: PM
आज देश जिस mode में काम कर रहा है, उसमें आप सभी bureaucrats की भूमिका Minimum Government, Maximum Governance की ही है।
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
आपको ये सुनिश्चित करना है कि नागरिकों के जीवन में आपका दखल कैसे कम हो, सामान्य मानवी का सशक्तिकरण कैसे हो: PM
Saddened by the demise of Minister in the Tamil Nadu Government, Thiru R. Doraikkannu. He made noteworthy efforts to serve society and empower the farmers. Condolences to his family and supporters in this sad hour: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 1, 2020