PM Modi today addressed two massive rallies in West Bengal’s Cooch Behar and Howrah. He said, “Today I have come to Cooch Behar on such an occasion when BJP is celebrating its Sthapna Diwas. This land of Bengal has given thoughts, values, inspiration, continuous energy to the BJP. In the last two phases of voting, TMC and Mamata didi's exit has already been confirmed. People in huge numbers have come out and voted in our favour. The wave of BJP in Bengal has cornered Didi's goons and her nephew.”
PM Modi slammed TMC supremo Mamata Banerjee, who has been asking "Is BJP God that it already knows it is winning polls?" the PM replied, “I want to say to her that we're normal people engaged in the service of public. I want to tell the people that I will return your love with interest in the form of development.”
“Didi, seeing your anger, your resentment, your behavior, your speech, a child can also tell that you have lost the election. Didi, the day you did 'khela' at the polling booth in Nandigram, the same day the country knew that you have lost the elections. The Election Commission which made you the Chief Minister twice by conducting elections, today you are having problems with that Election Commission itself. It shows that you have lost the election,” he added further.
Lashing out at Mamata Banerjee on her vote bank politics, the Prime Minister said, “Recently, Didi said that every Muslim must get together and not allow their votes to be divided. Didi, it means you know that the Muslim votebank, that you considered your strength, is also slipping away from you. It shows that you have lost the poll.”
In Cooch Behar rally, he also talked about the tapes, the PM alleged, “Recently, the tapes that have been revealed gives Didi's report card of 10 years. Didi has started a new tax in Bengal - 'Bhaipo Service Tax'. Poor mother-sister, who keep adding rupees from their hard work use to go in Bhaipo Service Tax.”
Slamming Mamata Didi on her mis-governance, PM Modi asserted, “For 10 years, women, Dalits, backward classes and tea workers were subjected to injustices, Didi kept watching. For 10 years, farmers were deprived of irrigation and storage facilities but Didi, you were just an onlooker. Didi, people say you play a lot of football. You've already scored an own goal in football of politics.”
Speaking at Howrah’s rally, the Prime Minister said, “Not only Bengal and Nandigram, but Nandi is also openly expressing her displeasure with Didi. The situation has come that Didi's party is not getting polling agents at the polling booth today. Few days back, she was accusing EC and security forces of stopping her polling agent. Now she has accepted that her polling agents are revolting against her.”
“The truth of whatever Didi did to West Bengal has come out. This is why Didi is threatening people of West Bengal. Didi says 'Amra dekhe nebo', BJP says 'Amra seva korbo'. We are humbly asking for a chance to serve people,” said PM Narendra Modi in Howrah.
Strongly refuting Banerjee's allegation that people are voting for BJP in lieu of money. PM Modi told the gathering, “Didi has accused you of taking money and selling your votes. Do you do this? Isn't this your insult? You must respond to this in the elections.”
PM Modi contended that TMC government is unable to give Bengal peace and growth, he remarked, “Didi's government's mis-governance gave Ease of Crime, Ease of Loot to West Bengal, the BJP government is going to provide the Ashol Poriborton of Ease of Living and Ease of Doing Business.
Continuing his tirade against CM Banerjee, he said, “People of Bengal believed in you and you broke their trust. You broke the heart of the people of Bengal.” The PM asked the people of Bengal to vote in large numbers in favour of the BJP in upcoming elections.
आज तो ऐसे अवसर पर कूच बिहार आया हूं, जब बीजेपी अपना स्थापना दिवस मना रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
बंगाल की इस धरती ने बीजेपी को विचार दिए हैं, संस्कार दिए हैं, बीजेपी को प्रेरणा दी है, बीजेपी को ऊर्जा दी है: PM @narendramodi
पिछले 2 चरणों में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकले हैं, लंबी-लंबी लाइनें लगाकर बीजेपी के पक्ष में वोट दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
आज भी बहुत अच्छी वोटिंग हो रही है।
बंगाल में बीजेपी की ऐसी लहर चल रही है जिसने दीदी के गुंडों, दीदी के भय को किनारे लगा दिया है: PM @narendramodi
मैंने सुना की दीदी इन दिनों सवाल पूछ रही हैं कि क्या बीजेपी, भगवान है जो उसे पता चल गया है कि पहले दो चरणों में बीजेपी को बड़ी जीत मिल रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
आदरणीय दीदी,
ओ दीदी,
हम तो मामूली इंसान हैं, और ईश्वर की आज्ञा से, उनके आशीर्वाद से देशसेवा में लगे हैं: PM @narendramodi
दीदी,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
आपका गुस्सा, आपकी नाराजगी, आपका व्यवहार, इन सबको देखकर, एक बच्चा भी बता सकता है कि आप चुनाव हार चुकी हैं, आप मैदान छोड़ चुकी हैं: PM @narendramodi
रोज आपको कहना पड़ रहा है कि आप नंदीग्राम जीत रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
लेकिन जिस दिन आपने नंदीग्राम में पोलिंग बूथ में खैला किया, जो बातें कहीं, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं।
इसके लिए भगवान से पूछने की जरूरत नहीं: PM @narendramodi
आदरणीय दीदी,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
अभी हाल ही में आपने कहा कि सभी मुसलमान एक हो जाओ, वोट बंटने मत दो।
आप ये कह रही हैं इसका मतलब है कि आपको यकीन हो गया है कि मुस्लिम वोटबैंक भी आपके हाथ से निकल गया है, मुस्लिम भी आपसे दूर हो गए हैं: PM @narendramodi
आपको पब्लिकली ऐसा कहना पड़ रहा है, इसी से पता चलता है कि आप इलेक्शन हार गई हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
दीदी,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
आप वैसे तो चुनाव आयोग को गालियां देती हैं, लेकिन हमने ये कहा होता कि सारे हिंदु एकजुट हो जाओ, बीजेपी को वोट दो, तो हमें इलेक्शन कमीशन के 8-10 नोटिस मिल गए होते।
सारे देश के एडिटोरियल हमारे खिलाफ हो गए होते: PM @narendramodi
बीजेपी की रैली में भारी संख्या में लोग आ रहे हैं, बहनें-बेटियां आ रही हैं, लेकिन दीदी कहती हैं आप लोग पैसे लेकर यहां आते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
बंगाल की ईमानदार जनता पर दीदी का ये संगीन आरोप दिखाता है कि वो चुनाव हार चुकी हैं: PM @narendramodi
दीदी,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
लोग कहते हैं आप फुटबॉल बहुत खेलती हैं।
फुटबॉल में एक होता है Own Goal...आप चुनाव के मैदान में सेल्फ गोल कर चुकी हैं।
आपने खुद ही अपनी सच्चाई स्वीकार कर ली है: PM @narendramodi
टीचरों की भर्ती हो या फिर लोगों के काम, आपने सिर्फ तुष्टिकरण किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
बंगाल के सामान्य लोगों को, बंगाल के नौजवानों, यहां के किसानों को आपने अपने हाल पर छोड़ दिया।
10 साल तक आपके तोलाबाज बंगाल लूटते रहे, आदरणीय दीदी आप देखती रहीं: PM @narendramodi
10 साल यहां जब भी रक्त बहा, मां-बहनों के आंसू बहे, दीदी देखती रहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
10 साल दलित, वंचित, पिछड़ों, आदिवासियों, टी गार्डन मज़दूरों के साथ धोखा हुआ, दीदी देखती रहीं।
10 साल कृषक सिंचाई और भंडारण की सुविधाओं से वंचित रहे, ‘फोडे राज’ से परेशान रहा, दीदी देखती रहीं: PM @narendramodi
TMC के कार्यकर्ता, नेता, मंत्री खैला करते रहे, दीदी देखती रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
10 साल तस्करी और घुसपैठ होती रही, दीदी देखती रहीं।
10 साल अवैध खनन, तस्करी, ड्रग्स का सिंडिकेट फला-फूला, दीदी देखती रहीं: PM @narendramodi
अभी हाल ही में जो टेप आया है, उसमें हुई बातचीत, दीदी के 10 साल का पूरा रिपोर्ट कार्ड दे रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
दीदी, आपने बंगाल में एक नया टैक्स शुरू कर दिया- भाइपो सर्विस टैक्स।
गरीब मां-बहन ने, मेहनत का एक-एक टका जोड़ा, वो भाइपो सर्विस टैक्स में चला गया: PM @narendramodi
बंगाल का युवा एक-एक टका के लिए तरस रहा है और वहां 35-40 करोड़ एक महीने में आ रहे हैं!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
इसी वजह से आज बंगाल के कोने-कोने से आवाज आ रही है- 'चलो पालटाई, चलो पालटाई': PM @narendramodi
पश्चिम बंगाल में डबल इंजन की सरकार के अभाव से कितनी परेशानी हो रही है, ये कूच बिहार से बेहतर कौन समझ सकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है, लेकिन दीदी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
दीदी तो केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं पर भी ब्रेक लगा देती हैं: PM @narendramodi
हमारी बहनों का बहुत बड़ा समय पानी के इंतज़ाम में लग जाता है, गंदे पानी से बच्चे बीमार होते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
लेकिन दीदी ने क्या किया? : PM @narendramodi
केंद्र सरकार ने हर घर पाइप से जल पहुंचाने की एक बहुत बड़ी योजना पूरे देश में शुरु की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
अभी तक देशभर में 4 करोड़ से ज्यादा परिवारों को नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
लेकिन पश्चिम बंगाल में नल से पानी पहुंचाने के लिए जो करोड़ों रुपए भेजे थे, वो भी दीदी तिजोरी में रखकर बैठ गईं: PM
कूच बिहार पैलेस सहित, यहां अनेक मंदिरों की आस्था है, आकर्षण है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
जो टूरिज्म, जो धरोहर यहां की असली ताकत है, उसी की दीदी की सरकार ने उपेक्षा की है।
ठाकुर पंचानन जी के घर को सहेजने के बजाय टीएमसी सरकार ने जर्जर होने को छोड़ दिया: PM @narendramodi
जिस राष्ट्रीय शिक्षा नीति को दीदी की सरकार ने रोक रखा है, वो भी यहां लागू की जाएगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
इस नीति के बाद स्थानीय भाषा में पढ़ाई और आसान हो जाएगी।
इसका बहुत बड़ा लाभ यहां के युवाओं को मिलेगा: PM @narendramodi
पश्चिम बंगाल के ये चुनाव अभूतपूर्व हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
10 साल तक दीदी ने यहां जिस तरह विश्वासघात किया, उसका जवाब इस बार उन्हें बराबर बंगाल की जनता दे रही है: PM @narendramodi
दीदी की तोलाबाज़, सिंडिकेट, अन्याय, अत्याचारी और हत्याचारी सरकार से हर कोई परेशान है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
बंगाल और नंदीग्राम ही नहीं बल्कि दीदी से तो अब नंदी भी अपनी नाराजगी खुलकर जताने लगे हैं: PM @narendramodi
हर गांव में माताओं-बहनों का बहुत अधिक दबाव TMC के कार्यकर्ताओं पर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
दबाव ये है कि वो गरीब-मध्यम वर्ग को लूटने वालों, खून बहाने वालों, हमारी आस्था, हमारी श्रद्धा को गाली देने वालों का साथ छोड़ दें।
अपने नेताओं के खिलाफ TMC के भीतर जो गुस्सा था, वो हर रोज और तेज़ हो रहा है: PM
बीजेपी की स्थापना के प्रेरणापुंज हैं इसी धरती के पर जन्म लेने वाले डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
डॉक्टर मुखर्जी कहते थे कि- शासन 'राज' करने के लिए नहीं बल्कि नागरिकों के सपने पूरे करने का माध्यम होता है।
यही तो आशोल पॉरिबोर्तोन है, जो पश्चिम बंगाल को चाहिए: PM @narendramodi
यहां शिल्प का, विशेष रूप से MSMEs, जो कभी पश्चिम बंगाल की बहुत बड़ी ताकत थी, उनका क्या हाल बनाया गया है, ये आपके सामने है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
मेटल हो, जूट हो, बेडमिंटन शटल कॉक हो, ऐसे अनेक सामान की देश में डिमांड बढ़ी है, लेकिन यहां के उद्योगों में ताले लगते गए: PM @narendramodi
इसकी सिर्फ एक ही वजह है-
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
बंगाल में दशकों तक रहा कुशासन।
दीदी की सरकार की दुर्नीति: PM @narendramodi
दीदी को बंगाल के भाई-बहन नहीं दिखाई देते, उन्हें तो बस ‘भोट’ दिखाई देता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
वो आप पर पैसा लेकर रैली में आने का इल्जाम लगाती हैं!
वो आप पर पैसा लेकर ‘भोट’ देने का इल्जाम लगाती हैं!
दीदी में इतना अहंकार हो गया है कि वे बंगाल के ‘भोटर’ भाई-बहनों को अपनी जागीर समझने लगी हैं: PM
हार की हताशा में दीदी आजकल मुझ पर गालियों की बौछार कर रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
बंगाल के लोग दीदी का ये आचरण देखकर बहुत दुखी हैं।
देश-दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है कि बंगाल की ये कौनसी छवि दीदी प्रस्तुत कर रही हैं।
आजकल दीदी को मेरे उच्चारण पर भी बहुत ऐतराज हो रहा है: PM @narendramodi
मुझे पता है, मेरे बांग्ला उच्चारण में भी बहुत सारे दोष होते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
बावजूद इसके मैं बांग्ला शब्द, बांग्ला वाक्य बोलता हूं क्योंकि मैं बांग्ला का बहुत सम्मान करता हूं।
दीदी, इसको प्रोत्साहित करना चाहिए, लेकिन वो मेरे इस प्रयास पर भी भड़की हुई हैं: PM @narendramodi
तृणमूल के सिंडिकेट का आंखों देखा हाल बताने वाला एक टेप पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
न्यू टाउन से कैसे कंस्ट्रक्शन का सिंडिकेट विकसित हुआ, कैसे हावड़ा सहित पश्चिम बंगाल के अनेक शहरों को भाइपो सर्विस टैक्स ने बेहाल कर दिया, ये पूरे देश ने सुना है: PM @narendramodi
पश्चिम बंगाल को दीदी की सरकार की दुर्नीति ने Ease of Crime, Ease of Loot दिया,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2021
बीजेपी सरकार Ease of Living और Ease of Doing Business का आशोल पॉरिबोर्तोन देने वाली है: PM @narendramodi