PM Modi inaugurates New Integrated Terminal of Tirupati Airport, Andhra Pradesh
Tourism has become the fastest expanding sector in the world today: PM Modi
Tourism has opened doors for employment of the poor: PM
We must develop our infrastructure matching global standards. It will boost tourism: PM

Tourism बहुत तेज गति से ...आज दुनिया में सबसे ज्यादा अगर किसी व्यवसाय का growth है , वो Tourism का है। और Tourism की ताकत ये है कि वो गरीब से गरीब व्यक्ति को रोजगार देता है। कम से कम पूँजी निवेश से काम किया जा सकता है। Tourism के कारण फल बेचने वाला कमाता है, फूल बेचने वाला कमाता है, बिस्किट बेचने वाला कमाता है, चोकलेट बेचने वाला कमाता है, चाय बेचने वाला भी कमाता है। गरीब से गरीब के लिए रोजगार की संभावनाएं Tourism में हैं। 

लेकिन Tourism तब बढता है, जब हम Global Level का Infrastructure तैयार करें। आज ये हवाई अड्डा...तिरुपति में बहुत लोग आते हैं, बालाजी के दर्शन के लिए बहुत लोग आते हैं, लेकिन जितनी Frequency बढेगी , जितना Traffic बढेगा. Tourism बढेगा। तो भारत सरकार का इस तरफ भी ध्यान है कि वो Infrastructure को बल दिया जाए, जिसके कारण Tourism के लिए सुविधा रहे। E-Visa की व्यस्था की हमने, जो Tourism को बढ़ावा देगी, काफी गति बढ़ रही है।

जितने ऐसे Tourist destination हैं, वहां Wi-fi दे रहे हैं ताकि जो बहार से लोग आए हैं उनको सुविधा रहे। Airlines की सेवाएं उपलब्ध हो उनको। और Public-Private Partnership Model पे Hotel accommodation की व्यवस्थाएं ज्यादा अधिक बढें। ऐसे अनेक पहलुओं पर एक साथ काम कर रहे हैं। आज बालाजी की पवित्र धरती..ऐसे आन्ध्र प्रदेश अमरावती में उसकी राजधानी का शिलान्यास हुआ। और यहाँ पर भगवान् बालाजी के दर्शन के लिए मैं आया हूँ, साथ-साथ मुझे ये भी मौका मिल गया। और गरुड..जिसका तो बालाजी के साथ सीधा सम्बन्ध आता है, तो उसकी कृति के साथ इसकी रचना, ये अपने आप में एक यादगार रहेगी। मेरी आप सब को विजया-दशमी की बहुत-बहुत शुभ कामनाएं हैं। और तिरुपति बहुत विकास करे, बहुत आगे बढे, धन्यवाद।

Explore More
وزیراعظم نریندر مودی کا 78 ویں یوم آزادی کے موقع پر لال قلعہ کی فصیل سے خطاب کا متن

Popular Speeches

وزیراعظم نریندر مودی کا 78 ویں یوم آزادی کے موقع پر لال قلعہ کی فصیل سے خطاب کا متن
Indian Markets Outperformed With Positive Returns For 9th Consecutive Year In 2024

Media Coverage

Indian Markets Outperformed With Positive Returns For 9th Consecutive Year In 2024
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
سوشل میڈیا کارنر،24دسمبر 2024
December 24, 2024

Citizens appreciate PM Modi’s Vision of Transforming India