Prime Minister Narendra Modi addressed eminent citizens on his latest visit to his electoral constituency Varanasi, Uttar Pradesh on Thursday.
Explaining how the ancient city of Kashi had transformed him as a person, PM Modi said, “Kashi did not only gave me an opportunity to become an MP, but also blessed me with the opportunity to become the PM of the country. By associating myself with Varanasi and its ancient Vedic traditions, I was inspired by its wisdom and knowledge and inculcated these in my political and social life. The love and affection that I received from Kashi has overwhelmed me and I promise to keep working on bringing back the ancient glory of this holy city and devote all my time to nation-building.”
Amid huge chants of 'Modi-Modi' from his supporters, PM Modi expressed confidence that the BJP and the NDA will return to power after the 2019 Lok Sabha elections with "Varanasi’s blessings.”
Addressing the people, Prime Minister Modi also raised the issue of global terrorism and said that India held the mega Kumbh Mela but no terrorist dared to attack holy sites in the last five years like what used to happen frequently before 2014 when the Congress-led UPA was in power.
मुझे एक सांसद के रुप में काशी के ज्ञान से जुड़ने और उसे आगे बढ़ाने का अवसर मिला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
मैं इसके लिए बाबा विश्ववाथ और मां गंगा के प्रति पूर्ण श्रद्धाभाव से नमन करता हूं: PM @narendramodi
5 वर्ष पहले जब काशी की धरती पर मैंने कदम रखा, तब मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
मैया ने ऐसा दुलार दिया, काशी के बहन-भाइयों ने इतना प्यार दिया कि बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर भी रम गया: PM @narendramodi
ये मेरा सौभाग्य है कि काशी कि वेद परंपरा को ज्ञान के विश्लेषण व तार्किक अनुभवों से जुड़ सका।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
काशी का ये प्रसाद मुझे अपने सामाजिक और राजनीतिक जीवन को तार्किक बनाने की शक्ति देता है: PM @narendramodi
काशी की धार्मिक आस्था से महात्मा बुद्ध, गोस्वामी तुलसीदास, संत रविदास, कबीरदास, रामानंद जैसे विचारकों ने प्रेरणा ली।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
सत्य, न्याय, अहिंसा, ज्ञान की इस प्रेरणा ने मुझे भी वैश्विक स्तर पर इन मूल्यों के साथ खड़े होने का संबल दिया है: PM @narendramodi
यहां संकटमोचन मंदिर समेत हमारे आस्था के केंद्रों पर 2005 से 2014 तक लगातर आतंकी हमले हुए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
यहां पर आरती कर रहे निर्दोष भक्तों की कायरतापूर्ण हत्या को याद कर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
उस समय की सरकार हर हमले के बाद वार्ता के अलावा कुछ नहीं करती थी: PM
काशी ने मुझे सिर्फ एमपी नहीं पीएम बनने का आशीर्वाद दिया। मुझे 130 करोड़ भारतीयों के विश्वास की ताकत दी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
आंतकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने का साहस दिया: PM @narendramodi
समर्थ भारत के लिए, संपन्न भारत के लिए, सुखी भारत के लिए विकास के साथ साथ सुरक्षा ज़रूरी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
एक ऐसी दिशा की तरफ हम बढ़ रहे हैं जहाँ science भी हो, spirituality भी हो, talent भी हो, tourism भी हो, खान-पान हो तो खेल-कूद भी हो, modernisation हो लेकिन without westernisation: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
सही कहूं तो 17 मई 2014 को गंगा तट पर संकल्प मैं ले रहा था तो मन में ये सवाल जरूर था कि काशी की उम्मीद पर खरा उतर पाउंगा क्या?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि हम सभी के सामूहिक प्रयास और बाबा के आशीर्वाद से काशी के बदलाव को काशीवासियों समेत पूरा देश अनुभव कर रहा है: PM @narendramodi
मां गंगा को निर्मल और अविरल बनाने की दिशा में हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
गंगाजी में मिलने वाले अनेक नालों को बंद किया जा चुका है।
पानी के शुद्धिकरण के लिए आधुनिक प्लांट काम करना शुरु कर चुके हैं: PM @narendramodi
हम परिवर्तन के साथ हर वो काम कर रहे हैं जो देश को सशक्त करे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
ऐसे काम भी जो मेरे विरोधियों तक को छोटे लगते थे, ऐसे काम करने का बीड़ा मैंने उठाया: PM @narendramodi
साफ-सफाई हो, शौचालय हो, घरों में रसोई गैस उपलब्ध कराना हो, गरीबों का बैंक में खाता खुलवाना हो, गरीब को अपना घर देना हो, सुलभ स्वास्थ्य सेवा हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
ऐसे अनेक काम सोचने और देखने में बड़े नहीं लगते हैं, लेकिन अनुभव करेंगे तो इनसे बड़े काम कोई हैं भी नहीं: PM @narendramodi
आत्मविश्वास वो पूंजी होती है, जिसके बल पर किसी भी चुनौती से पार पाया जा सकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
गरीबी जैसे अभिशाप से बाहर निकलने का भी यही एक तरीका है।
नए भारत का आत्मविश्वास, विकसित भारत का विश्वास बनेगा: PM @narendramodi
नए भारत में हमने, प्रक्रिया में उलझे परिणामों की स्थिति को बदला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
हमने सामान्य मानवी को ऐसी व्यवस्था देने की कोशिश की है जहां उसको जूझना ना पड़े, उलझना ना पड़े।
इसमें सरकारी प्रक्रियाएं भी हैं, भ्रष्टाचार से लड़ाई भी है, इंफ्रास्ट्रक्चर भी और कमाई के साधन भी हैं: PM
पहले सरकार तक पहुंचना सिर्फ खास लोगों के लिए संभव होता था, आज सामान्य से सामान्य व्यक्ति भी सरकार से सीधे संवाद कर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
आज सामान्य मानवी को ये विश्वास हुआ है कि मंत्री, सरकार और प्रधानमंत्री तक उसकी पहुंच है: PM @narendramodi
मां गंगा, बाबा विश्वनाथ और काशी, ये मां भारती की शक्ति का प्रतीक हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
ये हमारी उस पुरातन परंपरा का प्रतीक है जो पूरे हिन्दुस्तान में कैलाश से लेकर कन्याकुमारी तक फैली है: PM @narendramodi
बाबा विश्वनाथ की इस नगरी में यहां का हर व्यक्ति मेरे लिए बाबा का गण है, मेरे लिए पूजनीय है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 25, 2019
आप सभी की पूजा करने का, सेवा करने का हर अवसर मेरे लिए सौभाग्य की तरह है: PM @narendramodi