PM Modi addresses World Sustainable Development Summit

Published By : Admin | February 16, 2018 | 11:30 IST
As a nation, we are proud of our long history and tradition of harmonious co-existence between man and nature: PM
Over the years, the World Sustainable Development Summit has spread consciousness about our actions to preserve the purity of Mother Earth: PM
India believes in growth but is also committed to protecting the environment, says PM Narendra Modi
We in India are focused on Ease of living –through Good Governance, Sustainable Livelihood and through Cleaner Environment: PM
India has always believed in making the benefits of good governance reach everyone. Sabka Saath Sabka Vikas is an extension of this philosophy: PM
Through Saubhagya Scheme, we are working towards electrifying every house-hold in this country, mostly by the end of this year: PM
To give employment to our youth, we have decided to make India a global manufacturing hub: PM Modi

Distinguished dignitaries on the dais,

Guests from India and abroad,

Ladies and Gentlemen

I am very happy to be here at the inauguration of the World Sustainable Development Summit. To those joining us from abroad: Welcome to India. Welcome to Delhi.

On the side lines of the Summit, I hope you shall have some time to see the history and splendour of this city. This summit is a reinforcement of India’s commitment to a sustainable planet, for ourselves and for future generations.

As a nation, we are proud of our long history and tradition of harmonious co-existence between man and nature. Respect for nature is an integral part of our value system.

Our traditional practices contribute to a sustainable lifestyle. Our goal is to be able to live up to our ancient texts which say, “Keep pure For the Earth is our Mother and we are her children”.

One of the most ancient scriptures, the Atharva Veda, spells out
-माताभूमि: पुत्रोहंपृथिव्या:

This is the ideal we seek to live through our actions. We believe that all resources and all wealth belong to Nature and the Almighty. We are just the trustees or managers of this wealth. Mahatma Gandhi too, advocated this trusteeship philosophy.

Recently, National Geographic’s Greendex Report of 2014 which assesses the environmental sustainability of consumer choice, ranked India at the top for its greenest consumption pattern. Over the years, the World Sustainable Development Summit has spread consciousness about our actions to preserve the purity of Mother Earth to all parts of the world.

This common desire was on display at COP-21 in Paris in 2015.Nations took a stand to come together and work towards the common cause of sustaining our planet. As the world committed to bring about change, so did we. While the world was discussing ‘Inconvenient Truth’, we translated it into ‘Convenient Action’. India believes in growth but is also committed to protecting the environment.

Friends, it was with this thought that India, along with France, initiated the International Solar Alliance. It already has one hundred and twenty one members. It is perhaps, the single most important global achievement after Paris. As part of the Nationally Determined Contributions, India is committed to reducing thirty-three to thirty-five percent of emission intensity of its GDP during 2005 to 2030.

Our goal of creating a carbon sink of two point five to three billion tonnes of carbon dioxide equivalent by 2030had once seemed difficult to many. Yet we continue our steady progress on that path. According to the UNEP Gap Report, India is on track to meet its Copenhagen Pledge of reducing the emissions intensity of its GDP by twenty to twenty-five percent over 2005 levels by 2020.

We are also on track to meet the 2030 Nationally Determined Contribution. The UN Sustainable Development Goals put us on the path of equality, equity and climate justice. While we are doing everything that is required of us, we expect that others also join in to fulfil their commitments based on Common but Differentiated Responsibility and equity.

 

We must also stress on climate justice for all vulnerable populations. We in India are focused on Ease of living –through Good Governance, Sustainable Livelihood and through Cleaner Environment. The campaign for clean India has moved from the streets of Delhi to every nook and corner of the country. Cleanliness leads to better hygiene, better health, better working conditions and there-by better income and life.

We have also launched a massive campaign to ensure that our farmers convert agricultural waste to valuable nutrients, instead of burning them.

We are also happy to host the 2018 World Environment Dayton highlight our commitment and our continuing partnership to make the world a cleaner place.

We also recognize the need to tackle the issue of water availability, which is becoming a major challenge. That is why we have introduced the massive Namami Gange initiative. This programme, which has already started giving results, will soon revive the Ganga, our most precious river.

Our country is primarily agrarian. Continued availability of water for agriculture is of importance. The Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana has been launched to ensure that no farm goes without water. Our motto is ‘More crop, per drop.’

India has a fairly decent report card on bio-diversity conservation. With only two point four percent of the world’s land area, India harbours 7-8 percent of the recorded species diversity, while supporting nearly eighteen percent of human population.

India has gained international recognition for ten out of its eighteen Biosphere reserves under UNESCO’s Man and Biosphere programme. This is a testimony that our development is green and our wildlife is robust.

Friends,

India has always believed in making the benefits of good governance reach everyone.

Our mission of Sabka Saath Sabka Vikas is an extension of this philosophy. Through this philosophy, we are ensuring that some of our most deprived areas experience social and economic progress on par with others.

In this day and age, access to electricity and clean cooking solutions are basics that every person must be provided with. These form the core of any country’s economic development.

Yet, there are many in India and outside who are struggling in the absence of these solutions. People are forced to use un-healthy cooking techniques that cause indoor air pollution. I have been told that the smoke in a rural kitchen resulting from this is a serious health hazard. Yet, few talk about it. Keeping this in view we have launched two far-reaching initiatives- Ujjwala and Saubhagya. From the time that they were launched, these schemes have already impacted the lives of millions. With these twin programs, the time when mothers would fetch dry wood from forests or prepare cow dung cakes, to feed their families will be gone soon. Soon too, the images of traditional firewood stoves will only remain a picture in our social history texts.
Similarly, through Saubhagya Scheme, we are working towards electrifying every house-hold in this country, mostly by the end of this year. We recognize that only a healthy nation can lead the process of development. Keeping this in mind, we have launched the world’s largest government funded health scheme. The programme will support hundred million poor families.

Our ‘Housing for All’ and ‘Power for All ’initiatives also stem from this same agenda of providing the basic amenities of life to those who cannot afford them.

Friends!

You know that India is one sixth of the global community. Our development needs are enormous. Our poverty or prosperity will have direct impact on the global poverty or prosperity. People in India have waited too long for access to modern amenities and means of development. We have committed to complete this task sooner than anticipated. However, we have also said that we will do all this in a cleaner and greener way.

To give you just a few examples- we are a young Nation. To give employment to our youth, we have decided to make India a global manufacturing hub. We have launched the Make in India campaign for this. However, at the same time, we are insisting on Zero defect and zero effect manufacturing.

As the world’s fastest growing major economy, our energy needs are immense. However, we have planned to draw One 175 Giga-Watts of energy from renewable sources by 2022.This includes 100 Giga-Watts from Solar Energy and another 75Giga-Watts from Wind and other sources. We have added more than14 Giga-Watts to solar energy generation which was just about three Giga-Watts three years back.

With this, we are already the fifth largest producer of solar energy in the world. Not only this, we are also the sixth largest producer of renewable energy.

With growing urbanization our transportation needs are growing too. But we are focusing on mass transportation systems especially metro rail systems. Even for cargo movement to long distances, we have started working on national water-way systems. Each of our states is preparing an action plan against climate change.

This will ensure that while we are working towards conserving our environment, we also safe-guard our most vulnerable areas. One of our largest states, Maharashtra, has already adopted a plan of its own in this direction. We intend to achieve each of our sustainable development objectives on our own, but collaboration remains the key- Collaboration between governments, between industries, and between people. The developed world can help us achieve them faster.

Successful climate action needs access to financial resources and technology. Technology can help countries like India develop sustainably and enable the poor to benefit from it.

Friends,

We are here today to act upon the belief that we as humans can make a difference to this planet. We need to understand that this planet, our Mother Earth, is one. And so, we should rise above our trivial differences of race, religion, and power, and act as one to save her.

With our deep rooted philosophy of co-existence with nature and co-existence with each other, we invite you to join us in the journey of making this planet a more safe and sustainable place.

I wish the World Sustainable Development Summit a great success.

Thank You

Explore More
وزیراعظم نریندر مودی کا 78 ویں یوم آزادی کے موقع پر لال قلعہ کی فصیل سے خطاب کا متن

Popular Speeches

وزیراعظم نریندر مودی کا 78 ویں یوم آزادی کے موقع پر لال قلعہ کی فصیل سے خطاب کا متن
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text of PM Modi's address at the Parliament of Guyana
November 21, 2024

Hon’ble Speaker, मंज़ूर नादिर जी,
Hon’ble Prime Minister,मार्क एंथनी फिलिप्स जी,
Hon’ble, वाइस प्रेसिडेंट भरत जगदेव जी,
Hon’ble Leader of the Opposition,
Hon’ble Ministers,
Members of the Parliament,
Hon’ble The चांसलर ऑफ द ज्यूडिशियरी,
अन्य महानुभाव,
देवियों और सज्जनों,

गयाना की इस ऐतिहासिक पार्लियामेंट में, आप सभी ने मुझे अपने बीच आने के लिए निमंत्रित किया, मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। कल ही गयाना ने मुझे अपना सर्वोच्च सम्मान दिया है। मैं इस सम्मान के लिए भी आप सभी का, गयाना के हर नागरिक का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। गयाना का हर नागरिक मेरे लिए ‘स्टार बाई’ है। यहां के सभी नागरिकों को धन्यवाद! ये सम्मान मैं भारत के प्रत्येक नागरिक को समर्पित करता हूं।

साथियों,

भारत और गयाना का नाता बहुत गहरा है। ये रिश्ता, मिट्टी का है, पसीने का है,परिश्रम का है करीब 180 साल पहले, किसी भारतीय का पहली बार गयाना की धरती पर कदम पड़ा था। उसके बाद दुख में,सुख में,कोई भी परिस्थिति हो, भारत और गयाना का रिश्ता, आत्मीयता से भरा रहा है। India Arrival Monument इसी आत्मीय जुड़ाव का प्रतीक है। अब से कुछ देर बाद, मैं वहां जाने वाला हूं,

साथियों,

आज मैं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में आपके बीच हूं, लेकिन 24 साल पहले एक जिज्ञासु के रूप में मुझे इस खूबसूरत देश में आने का अवसर मिला था। आमतौर पर लोग ऐसे देशों में जाना पसंद करते हैं, जहां तामझाम हो, चकाचौंध हो। लेकिन मुझे गयाना की विरासत को, यहां के इतिहास को जानना था,समझना था, आज भी गयाना में कई लोग मिल जाएंगे, जिन्हें मुझसे हुई मुलाकातें याद होंगीं, मेरी तब की यात्रा से बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं, यहां क्रिकेट का पैशन, यहां का गीत-संगीत, और जो बात मैं कभी नहीं भूल सकता, वो है चटनी, चटनी भारत की हो या फिर गयाना की, वाकई कमाल की होती है,

साथियों,

बहुत कम ऐसा होता है, जब आप किसी दूसरे देश में जाएं,और वहां का इतिहास आपको अपने देश के इतिहास जैसा लगे,पिछले दो-ढाई सौ साल में भारत और गयाना ने एक जैसी गुलामी देखी, एक जैसा संघर्ष देखा, दोनों ही देशों में गुलामी से मुक्ति की एक जैसी ही छटपटाहट भी थी, आजादी की लड़ाई में यहां भी,औऱ वहां भी, कितने ही लोगों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया, यहां गांधी जी के करीबी सी एफ एंड्रूज हों, ईस्ट इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह हों, सभी ने गुलामी से मुक्ति की ये लड़ाई मिलकर लड़ी,आजादी पाई। औऱ आज हम दोनों ही देश,दुनिया में डेमोक्रेसी को मज़बूत कर रहे हैं। इसलिए आज गयाना की संसद में, मैं आप सभी का,140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से अभिनंदन करता हूं, मैं गयाना संसद के हर प्रतिनिधि को बधाई देता हूं। गयाना में डेमोक्रेसी को मजबूत करने के लिए आपका हर प्रयास, दुनिया के विकास को मजबूत कर रहा है।

साथियों,

डेमोक्रेसी को मजबूत बनाने के प्रयासों के बीच, हमें आज वैश्विक परिस्थितियों पर भी लगातार नजर ऱखनी है। जब भारत और गयाना आजाद हुए थे, तो दुनिया के सामने अलग तरह की चुनौतियां थीं। आज 21वीं सदी की दुनिया के सामने, अलग तरह की चुनौतियां हैं।
दूसरे विश्व युद्ध के बाद बनी व्यवस्थाएं और संस्थाएं,ध्वस्त हो रही हैं, कोरोना के बाद जहां एक नए वर्ल्ड ऑर्डर की तरफ बढ़ना था, दुनिया दूसरी ही चीजों में उलझ गई, इन परिस्थितियों में,आज विश्व के सामने, आगे बढ़ने का सबसे मजबूत मंत्र है-"Democracy First- Humanity First” "Democracy First की भावना हमें सिखाती है कि सबको साथ लेकर चलो,सबको साथ लेकर सबके विकास में सहभागी बनो। Humanity First” की भावना हमारे निर्णयों की दिशा तय करती है, जब हम Humanity First को अपने निर्णयों का आधार बनाते हैं, तो नतीजे भी मानवता का हित करने वाले होते हैं।

साथियों,

हमारी डेमोक्रेटिक वैल्यूज इतनी मजबूत हैं कि विकास के रास्ते पर चलते हुए हर उतार-चढ़ाव में हमारा संबल बनती हैं। एक इंक्लूसिव सोसायटी के निर्माण में डेमोक्रेसी से बड़ा कोई माध्यम नहीं। नागरिकों का कोई भी मत-पंथ हो, उसका कोई भी बैकग्राउंड हो, डेमोक्रेसी हर नागरिक को उसके अधिकारों की रक्षा की,उसके उज्जवल भविष्य की गारंटी देती है। और हम दोनों देशों ने मिलकर दिखाया है कि डेमोक्रेसी सिर्फ एक कानून नहीं है,सिर्फ एक व्यवस्था नहीं है, हमने दिखाया है कि डेमोक्रेसी हमारे DNA में है, हमारे विजन में है, हमारे आचार-व्यवहार में है।

साथियों,

हमारी ह्यूमन सेंट्रिक अप्रोच,हमें सिखाती है कि हर देश,हर देश के नागरिक उतने ही अहम हैं, इसलिए, जब विश्व को एकजुट करने की बात आई, तब भारत ने अपनी G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान One Earth, One Family, One Future का मंत्र दिया। जब कोरोना का संकट आया, पूरी मानवता के सामने चुनौती आई, तब भारत ने One Earth, One Health का संदेश दिया। जब क्लाइमेट से जुड़े challenges में हर देश के प्रयासों को जोड़ना था, तब भारत ने वन वर्ल्ड, वन सन, वन ग्रिड का विजन रखा, जब दुनिया को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हुए, तब भारत ने CDRI यानि कोएलिशन फॉर डिज़ास्टर रज़ीलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर का initiative लिया। जब दुनिया में pro-planet people का एक बड़ा नेटवर्क तैयार करना था, तब भारत ने मिशन LiFE जैसा एक global movement शुरु किया,

साथियों,

"Democracy First- Humanity First” की इसी भावना पर चलते हुए, आज भारत विश्वबंधु के रूप में विश्व के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहा है। दुनिया के किसी भी देश में कोई भी संकट हो, हमारा ईमानदार प्रयास होता है कि हम फर्स्ट रिस्पॉन्डर बनकर वहां पहुंचे। आपने कोरोना का वो दौर देखा है, जब हर देश अपने-अपने बचाव में ही जुटा था। तब भारत ने दुनिया के डेढ़ सौ से अधिक देशों के साथ दवाएं और वैक्सीन्स शेयर कीं। मुझे संतोष है कि भारत, उस मुश्किल दौर में गयाना की जनता को भी मदद पहुंचा सका। दुनिया में जहां-जहां युद्ध की स्थिति आई,भारत राहत और बचाव के लिए आगे आया। श्रीलंका हो, मालदीव हो, जिन भी देशों में संकट आया, भारत ने आगे बढ़कर बिना स्वार्थ के मदद की, नेपाल से लेकर तुर्की और सीरिया तक, जहां-जहां भूकंप आए, भारत सबसे पहले पहुंचा है। यही तो हमारे संस्कार हैं, हम कभी भी स्वार्थ के साथ आगे नहीं बढ़े, हम कभी भी विस्तारवाद की भावना से आगे नहीं बढ़े। हम Resources पर कब्जे की, Resources को हड़पने की भावना से हमेशा दूर रहे हैं। मैं मानता हूं,स्पेस हो,Sea हो, ये यूनीवर्सल कन्फ्लिक्ट के नहीं बल्कि यूनिवर्सल को-ऑपरेशन के विषय होने चाहिए। दुनिया के लिए भी ये समय,Conflict का नहीं है, ये समय, Conflict पैदा करने वाली Conditions को पहचानने और उनको दूर करने का है। आज टेरेरिज्म, ड्रग्स, सायबर क्राइम, ऐसी कितनी ही चुनौतियां हैं, जिनसे मुकाबला करके ही हम अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवार पाएंगे। और ये तभी संभव है, जब हम Democracy First- Humanity First को सेंटर स्टेज देंगे।

साथियों,

भारत ने हमेशा principles के आधार पर, trust और transparency के आधार पर ही अपनी बात की है। एक भी देश, एक भी रीजन पीछे रह गया, तो हमारे global goals कभी हासिल नहीं हो पाएंगे। तभी भारत कहता है – Every Nation Matters ! इसलिए भारत, आयलैंड नेशन्स को Small Island Nations नहीं बल्कि Large ओशिन कंट्रीज़ मानता है। इसी भाव के तहत हमने इंडियन ओशन से जुड़े आयलैंड देशों के लिए सागर Platform बनाया। हमने पैसिफिक ओशन के देशों को जोड़ने के लिए भी विशेष फोरम बनाया है। इसी नेक नीयत से भारत ने जी-20 की प्रेसिडेंसी के दौरान अफ्रीकन यूनियन को जी-20 में शामिल कराकर अपना कर्तव्य निभाया।

साथियों,

आज भारत, हर तरह से वैश्विक विकास के पक्ष में खड़ा है,शांति के पक्ष में खड़ा है, इसी भावना के साथ आज भारत, ग्लोबल साउथ की भी आवाज बना है। भारत का मत है कि ग्लोबल साउथ ने अतीत में बहुत कुछ भुगता है। हमने अतीत में अपने स्वभाव औऱ संस्कारों के मुताबिक प्रकृति को सुरक्षित रखते हुए प्रगति की। लेकिन कई देशों ने Environment को नुकसान पहुंचाते हुए अपना विकास किया। आज क्लाइमेट चेंज की सबसे बड़ी कीमत, ग्लोबल साउथ के देशों को चुकानी पड़ रही है। इस असंतुलन से दुनिया को निकालना बहुत आवश्यक है।

साथियों,

भारत हो, गयाना हो, हमारी भी विकास की आकांक्षाएं हैं, हमारे सामने अपने लोगों के लिए बेहतर जीवन देने के सपने हैं। इसके लिए ग्लोबल साउथ की एकजुट आवाज़ बहुत ज़रूरी है। ये समय ग्लोबल साउथ के देशों की Awakening का समय है। ये समय हमें एक Opportunity दे रहा है कि हम एक साथ मिलकर एक नया ग्लोबल ऑर्डर बनाएं। और मैं इसमें गयाना की,आप सभी जनप्रतिनिधियों की भी बड़ी भूमिका देख रहा हूं।

साथियों,

यहां अनेक women members मौजूद हैं। दुनिया के फ्यूचर को, फ्यूचर ग्रोथ को, प्रभावित करने वाला एक बहुत बड़ा फैक्टर दुनिया की आधी आबादी है। बीती सदियों में महिलाओं को Global growth में कंट्रीब्यूट करने का पूरा मौका नहीं मिल पाया। इसके कई कारण रहे हैं। ये किसी एक देश की नहीं,सिर्फ ग्लोबल साउथ की नहीं,बल्कि ये पूरी दुनिया की कहानी है।
लेकिन 21st सेंचुरी में, global prosperity सुनिश्चित करने में महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। इसलिए, अपनी G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान, भारत ने Women Led Development को एक बड़ा एजेंडा बनाया था।

साथियों,

भारत में हमने हर सेक्टर में, हर स्तर पर, लीडरशिप की भूमिका देने का एक बड़ा अभियान चलाया है। भारत में हर सेक्टर में आज महिलाएं आगे आ रही हैं। पूरी दुनिया में जितने पायलट्स हैं, उनमें से सिर्फ 5 परसेंट महिलाएं हैं। जबकि भारत में जितने पायलट्स हैं, उनमें से 15 परसेंट महिलाएं हैं। भारत में बड़ी संख्या में फाइटर पायलट्स महिलाएं हैं। दुनिया के विकसित देशों में भी साइंस, टेक्नॉलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स यानि STEM graduates में 30-35 परसेंट ही women हैं। भारत में ये संख्या फोर्टी परसेंट से भी ऊपर पहुंच चुकी है। आज भारत के बड़े-बड़े स्पेस मिशन की कमान महिला वैज्ञानिक संभाल रही हैं। आपको ये जानकर भी खुशी होगी कि भारत ने अपनी पार्लियामेंट में महिलाओं को रिजर्वेशन देने का भी कानून पास किया है। आज भारत में डेमोक्रेटिक गवर्नेंस के अलग-अलग लेवल्स पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व है। हमारे यहां लोकल लेवल पर पंचायती राज है, लोकल बॉड़ीज़ हैं। हमारे पंचायती राज सिस्टम में 14 लाख से ज्यादा यानि One point four five मिलियन Elected Representatives, महिलाएं हैं। आप कल्पना कर सकते हैं, गयाना की कुल आबादी से भी करीब-करीब दोगुनी आबादी में हमारे यहां महिलाएं लोकल गवर्नेंट को री-प्रजेंट कर रही हैं।

साथियों,

गयाना Latin America के विशाल महाद्वीप का Gateway है। आप भारत और इस विशाल महाद्वीप के बीच अवसरों और संभावनाओं का एक ब्रिज बन सकते हैं। हम एक साथ मिलकर, भारत और Caricom की Partnership को और बेहतर बना सकते हैं। कल ही गयाना में India-Caricom Summit का आयोजन हुआ है। हमने अपनी साझेदारी के हर पहलू को और मजबूत करने का फैसला लिया है।

साथियों,

गयाना के विकास के लिए भी भारत हर संभव सहयोग दे रहा है। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश हो, यहां की कैपेसिटी बिल्डिंग में निवेश हो भारत और गयाना मिलकर काम कर रहे हैं। भारत द्वारा दी गई ferry हो, एयरक्राफ्ट हों, ये आज गयाना के बहुत काम आ रहे हैं। रीन्युएबल एनर्जी के सेक्टर में, सोलर पावर के क्षेत्र में भी भारत बड़ी मदद कर रहा है। आपने t-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का शानदार आयोजन किया है। भारत को खुशी है कि स्टेडियम के निर्माण में हम भी सहयोग दे पाए।

साथियों,

डवलपमेंट से जुड़ी हमारी ये पार्टनरशिप अब नए दौर में प्रवेश कर रही है। भारत की Energy डिमांड तेज़ी से बढ़ रही हैं, और भारत अपने Sources को Diversify भी कर रहा है। इसमें गयाना को हम एक महत्वपूर्ण Energy Source के रूप में देख रहे हैं। हमारे Businesses, गयाना में और अधिक Invest करें, इसके लिए भी हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

साथियों,

आप सभी ये भी जानते हैं, भारत के पास एक बहुत बड़ी Youth Capital है। भारत में Quality Education और Skill Development Ecosystem है। भारत को, गयाना के ज्यादा से ज्यादा Students को Host करने में खुशी होगी। मैं आज गयाना की संसद के माध्यम से,गयाना के युवाओं को, भारतीय इनोवेटर्स और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर काम करने के लिए भी आमंत्रित करता हूँ। Collaborate Globally And Act Locally, हम अपने युवाओं को इसके लिए Inspire कर सकते हैं। हम Creative Collaboration के जरिए Global Challenges के Solutions ढूंढ सकते हैं।

साथियों,

गयाना के महान सपूत श्री छेदी जगन ने कहा था, हमें अतीत से सबक लेते हुए अपना वर्तमान सुधारना होगा और भविष्य की मजबूत नींव तैयार करनी होगी। हम दोनों देशों का साझा अतीत, हमारे सबक,हमारा वर्तमान, हमें जरूर उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएंगे। इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं, मैं आप सभी को भारत आने के लिए भी निमंत्रित करूंगा, मुझे गयाना के ज्यादा से ज्यादा जनप्रतिनिधियों का भारत में स्वागत करते हुए खुशी होगी। मैं एक बार फिर गयाना की संसद का, आप सभी जनप्रतिनिधियों का, बहुत-बहुत आभार, बहुत बहुत धन्यवाद।