PM Narendra Modi visited Guwahati as a part of his visit to Arunachal, Assam and Tripura. He laid foundation stone for North East Gas Grid. He also unveiled several other development projects in the state.
Speaking on the occasion PM Modi remembered the late Assamese musician Bhupen Hazarika Ji for his immense contribution in popularising Assamese songs and its culture in the country and the world as well as for voicing his views for the poor and the oppressed.
Criticising the Congress for neglecting the contributions made by indigenous heroes, Prime Minister Modi asked why some people were ‘born’ entitled to prestigious national honours like the Bharat Ratna, while others, despite toiling hard their whole lives, were overlooked and their share of recognition went unrecognised.
Contrasting the periods of poor governance of the North-East under Congress with that of good governance under the incumbent BJP governments, PM Modi said, “We all remember how newspapers carried headlines such as “Neglected Paradise” and “The Neglected States of the Nation” to describe the plight of North-Eastern states during Congress rule. Compare this with the headlines we see now about digital or rail connectivity measures in the North-East or about villages getting electrified in these states; the difference between good and poor governance is clearly visible nowadays.”
PM said his Government is committed to all round development of North eastern states and assured them that it will protect their culture, resources and languages. On Citizenship Bill, PM urged people not be carried away by the rumours related to the citizenship bill. He said, “36 years have passed Assam accord has not been implemented yet and only Modi-led government would fulfil this.” PM urged he political parties to stop playing with the emotions of the people of Assam for political gain and vote bank. He also assured the people of north east that their state will not be harmed through Citizenship (Amendment) Bill. "Will ensure your demand of Assam Accord is implemented", he added.
Prime Minister Modi further described various key achievements of his government over the last four and half years spanning a range of areas like the energy and infrastructure sectors which he said will go a long way in ensuring long-term development of the North-Eastern states.
Speaking about corruption PM said, "The chowkidar is cracking-down on the corrupt". "Earlier governments had made corruption a state of normalcy but we are uprooting this menace from the society." PM said.
PM laid the foundation stone of North East Gas Grid which will ensure uninterrupted availability of natural gas across the region and boost industrial growth in the region. He inaugurated Hollong Modular Gas Processing Plant in Tinsukia which will deliver 15% of the total gas produced in Assam. PM inaugurated LPG Capacity Augmentation of Mounted Storage Vessel in North Guwahati. The foundation stone of NRL Bio Refinery at Numaligarh and a 729 km gas pipeline from Barauni - Guwahati passing through Bihar, West Bengal, Sikkim and Assam was laid by PM on this occasion.
The PM said, “Numaligarh will be the largest among 12 bio refineries to be built across India. These facilities will transform Assam into oil and natural gas hub and boost India’s economy", he added. He spoke about Government plans for blending ethanol by upto 10%.
He laid foundation stone of City Gas Distribution Networks in Kamrup, Cacher, Hailakandi & Karimganj districts. He said, “In 2014 there were around 25 lakh PNG connections which became 46 lakh in just four years. The number of CNG refuelling stations also increased from 950 to 1500 in the same period.”
PM laid the foundation stone of a six-lane bridge over mighty river Brahmaputra. On the occasion he said that today we are starting the work for a six-lane highway over Brahmaputra which will reduce time between the two river banks - from 1.30 hours to 15 mins.
Concluding his address, PM Modi reiterated his government’s commitment and resolve to promote ease of living for the people of the Assam and the North-East and ensure sustainable progress for them.
आज नॉर्थ ईस्ट के विकास में नया इतिहास जुड़ रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
थोड़ी देर पहले ही असम और नॉर्थ ईस्ट के विकास से जुड़े हज़ारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है: PM @narendramodi
भूपेन दा ने असमिया भाषा और संस्कृति को देश और दुनिया तक पहुंचाने में अहम भूमिका तो निभाई ही है, वंचितों और शोषितों के लिए आवाज बुलंद की है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
भूपेन दा के सुरों ने ब्रह्मपुत्र के इर्दगिर्द बसने वालों के जीवन में नई चेतना का संचार किया तो साथ ही, गंगा के विस्तार में फैली मानवता को भी जगाने का प्रयास किया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
असम और देश के लिए, समाज के लिए, अपने गीतों से, अपने सुरों से जिस महान व्यक्तित्व ने इतना योगदान दिया, वंचितों, पीड़ितों और शोषितों के लिए समर्पित भारत के उस सच्चे रत्न की पहचान करने में दशकों की देरी हुई है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
आज मुझे असम के एक और महान सपूत गोपीनाथ बोरदोलोई की भी याद आ रही है, जिनको सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए, भारत रत्न देने के लिए भी, असम को, देश को, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का इंतज़ार करना पड़ा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
BC और AD यानि बिफोर कांग्रेस और आफ्टर डायनेस्टी का ही गौरवगान करने वालों से मैं आज यहां से पूछना चाहता हूं कि आखिर आपने भारत के सच्चे रत्नों को न पहचानने का कुटिल खेल दशकों तक क्यों खेला: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
आखिर ऐसा क्यों रहा कि कुछ लोगों के लिए जन्म लेते ही उनके लिए भारत रत्न तय हो जाता था और देश के मान-सम्मान के लिए जिन्होंने जीवन लगा दिया उनको सम्मानित करने के लिए दशक लग जाते थे ?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
इसका जवाब असम सहित भारत का कोना-कोना मांग रहा है: PM @narendramodi
आज मुझे गर्व है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय ही असम के दो सपूतों, गोपीनाथ बोरदोलोई और भुपेन हजारिका को भारत रत्न देने का काम किया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
जो लोग अपने नायकों को भूल गए, वो लोग नॉर्थ ईस्ट के, असम के विकास को भी भूल गए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
यहां बैठे अनेक साथियों को वो चर्चाएं भलीभांति याद होंगी, जब अखबारों में 'Neglected Paradise', 'The Neglected States of the Nation' जैसी हेडलाइंस छपती थीं: PM @narendramodi
आज अखबारों में क्या खबरें आती हैं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
Infra push in Northeast, Digital Push in Northeast, किसी राज्य में पहली बार रेल connectivity, कहीं पर पहली बार हवाई connectivity, गांवों में पहुंच रही बिजली, बरसों से अधूरे देश के सबसे लंबे रेल-रोड ब्रिज का लोकार्पण ...अब ऐसी खबरें आती हैं: PM
नॉर्थ ईस्ट और असम के विकास के लिए, यहां के सम्मान के लिए, अपने समर्पण को जारी रखते हुए आज अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
बीते साढ़े 4 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा, असम में ऑयल एंड गैस सेक्टर में ही लगभग 14 हज़ार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पूरे किए जा चुके हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
लगभग साढ़े 9 हज़ार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पर काम तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है: PM @narendramodi
विदेशों से आयात कम करने और किसानों, आदिवासियों के लिए आय के अतिरिक्त साधन जुटाने के लिए हम इथेनॉल ब्लेंडिंग और बायोफ्यूल पर तेज़ी से काम कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
गाड़ियां हों या हवाई जहाज, अब हम ईंधन में लगभग 10% बायोफ्यूल की ब्लेंडिंग करने के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर बढ़ रहे हैं: PM
देश के पूर्वी हिस्से में गैस आधारित उद्योग और पाइप के माध्यम से घरों में गैस पहुंचाने का एक बड़ा अभियान भी चलाया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना को सशक्त करने के लिए आज गुवाहाटी से बिहार के बरौनी तक जाने वाली नैचुरल गैस पाइपलाइन का शिलान्यास किया गया है: PM
साल 2014 में 25 लाख घरों में पाइप गैस का कनेक्शन था और आज ये करीब-करीब दो गुणा यानि 46 लाख से अधिक हो चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
जिस गति से काम हो रहा है, उससे आने वाले वर्षों में ये संख्या 2 करोड़ के पार पहुंचने वाली है: PM @narendramodi
इसी तरह देशभर में CNG स्टेशनों की संख्या भी साढ़े 9 सौ से बढ़कर लगभग 15 सौ तक पहुंच चुकी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
बीते 50-55 महीनों से केंद्र सरकार और राज्य सरकार निरंतर असम को देश के विकास मानचित्र पर स्थापित करने में जुटी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
मैं @sarbanandsonwal जी और उनकी टीम को बधाई देता हूं, कि वो असम को करप्शन और पहले की कार्यसंस्कृति से बाहर निकालने के लिए बहुत परिश्रम कर रहे हैं: PM @narendramodi
पहले की सरकार ने करप्शन को जिस तरह से सिस्टम का हिस्सा बना दिया था, उसके आप सभी परिचित और पीड़ित रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
लेकिन भ्रष्टाचारियों को पर कार्रवाई करके यहां की सरकार ने कड़ा संदेश भी दिया है: PM @narendramodi in Assam
आप सभी देख ही रहे हैं कि गरीबों को लूटने वालों, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के साथ कितनी सख्ती से निपटा जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
जो घोटाले करके देश से भाग जाते थे, उनको वापस लाया जा रहा है, भारत के कानून के हवाले किया जा रहा है: PM @narendramodi
ये पूरा देश देख रहा है कि चौकीदार की चौकसी से कैसे भ्रष्टाचारी बौखलाए हुए हैं और सुबह-शाम मोदी-मोदी के नाम की रट लगाए हुए हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
असम को कैसे आगे बढ़ाएंगे, नॉर्थ ईस्ट के लिए क्या करेंगे, देश के लिए क्या योजनाएं हैं, इस पर नहीं बोलेंगे लेकिन मोदी को कौन ज्यादा गाली दे सकता है, इसका कंपटीशन चल रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
ये लोग महामिलावट करने में जुटे हैं, समाज को भड़काने में जुटे हैं और हम असम की अस्मिता और असम के विकास के लिए डटे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
हम निरंतर ये कहते रहे हैं कि घुसपैठियों के लिए असम समेत देश के किसी भी हिस्से में कोई जगह नहीं है: PM @narendramodi
देश को घुसपैठियों से मुक्त करने के लिए हमने हर बार जनता की आवाज़ को बुलंद किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
यही कारण है बांग्लादेश से हो रही घुसपैठ को रोकने के लिए हमने छितमहल समझौता किया, और
अब भारत-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह सील करने की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं: PM @narendramodi
जिस NRC को अमल में लाने से पुरानी सरकार बच रही थी, उसपर हमने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कार्रवाई की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
हमारा प्रयास है कि तय समय पर इस प्रक्रिया को पूरा किया जाए: PM @narendramodi
NRC के साथ-साथ मैं आप सभी से ये भी कहने आया हूं कि नागरिकता से जुड़े कानून को लेकर बहुत बड़ा भ्रम फैलाया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
असम और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों की भाषा-संस्कृति और संसाधनों पर हक की रक्षा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी, NDA सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है: PM @narendramodi
हमारा प्रयास है कि असम अकॉर्ड के क्लॉज 6 को जल्द से जल्द लागू किया जा सके।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
इसके लिए हमारी सरकार द्वारा एक कमेटी भी बनाई जा चुकी है: PM @narendramodi
आप ये भी भली-भांति जानते हैं कि जो दल आज भ्रम फैलाने में जुटे हैं उन्होंने 30-35 साल तक असम अकॉर्ड को लागू करने में कभी ईमानदारी नहीं दिखाई: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
असम और उत्तर पूर्व के लोगों के साथ मेरा विशेष लगाव है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जितना अधिकार आपका मुझ पर है, उतना ही दायित्व मेरा भी आपके प्रति है।
इसलिए मैं सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल पर भी आपके साथ बात करना चाहता हूं: PM @narendramodi
हमें भारत के संसाधनों पर कब्ज़ा करने के इरादे से भारत में घुसने वालों और आस्था की वजह से अत्याचार के कारण अपना घर-बार छोड़ने के लिए मजबूर लोगों का फर्क समझना होगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
नागरिकता संशोधन का विषय सिर्फ असम या नॉर्थ ईस्ट से जुड़ा नहीं है, बल्कि देश के अनेक हिस्सों में मां भारती पर आस्था रखने वाली ऐसी संताने हैं, ऐसे लोग हैं जिनको अपनी जान बचाकर भारत आना पड़ा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
चाहे वो पाकिस्तान से आए हों, अफगानिस्तान से आए हों या फिर बांग्लादेश से, ये 1947 से पहले भारत का ही हिस्सा थे, जब आस्था के आधार पर देश का विभाजन हुआ: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
हमसे अलग हुए देशों में जो अल्पसंख्यक यानि हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध पारसी और ईसाई, वहां रह गए थे उनको संरक्षण देना हमारा दायित्व है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
मेरी सरकार असम और असमिया हितों के लिए पूरी तरह समर्पित है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019
असम अकॉर्ड के अनुरूप ही हमारी सरकार 6 समुदायों, आहुम, मौटक, मौढ़न, शुटिया, कुश राजवंशी और शाह जनगोष्टी को जनजाति का दर्जा देने पर भी काम कर रही है।
इसके लिए राज्यसभा में बिल लाने का काम भी हमारी ही सरकार ने किया है:PM
इन 6 समुदायों को Tribe का दर्जा देते समय, ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि असम की वर्तमान जनजातियों के हितों, उनके अधिकारों की पूरी तरह से रक्षा हो: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 9, 2019