Prime Minister Narendra Modi addressed two major public meetings in Sundargarh and Sonepur in Odisha today.
Extending his wishes to the people on the beginning of ‘Navratri’ today, PM Modi said, “Today is a special day because today is also the 39th year of foundation of the BJP. Our party was carved out from the millions of aspirations of Indians and still exists on the hardwork of its karyakarta, not on ‘paisa’ or ‘parivar.’ The BJP was not created out of foreign ideologies or muscular power or money power. BJP was born from India’s thoughts, from the Indian cultural thought. That is why we say that BJP is a party with a difference.”
Describing how the 21st century ‘New India’ is brimming with young, aspirational minds, Prime Minister Modi said, “Our party with its motto ‘Sabka Sath, Sabka Vikas’ is providing equitable opportunities for progress to everyone and that is what every government must do. No country in this century can afford politics that divides people on the basis of caste, religion or geography. This is what characterises our ‘New India’ as it is not only rapidly growing but also strongly responding to any attacks made against it. Everybody has seen that India hits its enemies where it hurts them the most.”
Taking on the BJD state government that has been ruling Odisha for decades, PM Modi said, “The BJD government has neglected the interests of the people of Odisha for a long time now and it is clear that the people want to get rid of such a government. It is unfortunate that the BJD has not implemented major schemes started by the Centre over political differences, while completely overriding the welfare of the people. The decision to not implement Ayushman Bharat has affected millions of poor people who could otherwise be given medical treatments for free, similarly, the government here has also betrayed its farmers by not giving them one and half times MSP for their produce which the Central government gives to farmers across the country.”
Further lashing out at the Congress party for its false promises on poverty elimination, Prime Minister Modi said, “Both the Congress and the BJD see the poor as their votebank and so they get political capital if poor remain poor forever. This is why such a culturally rich state of Odisha has been lacking behind in development for so many years now. The Congress divided the country on the basis of developing some regions while other regions were left out, which created the conditions for naxals and maoists to gain ground. The Congress leaders love to make tall promises of eliminating poverty since decades but never take any genuine steps to reduce and eliminate poverty. This is why the people of Odisha and the country do not trust the policies or the leaders of such parties anymore.”
I extend Navratri greetings to people across India: PM @narendramodi begins his speech at Sundargarh, Odisha
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
Today is the Foundation Day of BJP. 39 years ago, the Party was established.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
It was carved out of the millions of aspirations of people of India.
The Party exists due to our hardworking Karyakartas, not because of any 'Parivar' or 'Paisa': PM @narendramodi
बीजेपी इसलिए विशेष है, क्योंकि ये न धनबल से बनी है, ना बाहुबल से औऱ ना ही ये बाहर की किसी विचारधारा से जन्मी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
जब-जब देश में चुनौती आई है, तब-तब बीजेपी कार्यकर्ता - सब कुछ छोड़कर, न्योछावर कर मां भारती की रक्षा में डटकर खड़े हुए हैं और संघर्ष किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
जेपी आंदोलन के दौरान जनसंघ के रूप में, आपातकाल के दौरान युवाशक्ति के रूप में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के दमनकारी और तानाशाही रवैये के खिलाफ लोकतंत्र को बचाने का काम किया था: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
बीजेपी युवा भारत की पार्टी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
एसपिरेशनल भारत की पार्टी है।
इससे किसान जुड़ रहे हैं, जवान जुड़ रहे हैं, नौजवान जुड़ रहे हैं। महिलाएं जुड़ रही हैं।
अगर भारत की राजनीति में किसी दल ने विकास को मुख्य मुद्दा बनाया, उसे जन आंदोलन बनाने का काम किया, तो वो बीजेपी ही है: PM
अटल जी ने कहा था अँधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा। ये आज हम ओडिशा में भी होते हुए देख रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
कोई पाँच-सात साल पहले कोई कल्पना भी कर सकता था कि यहां बीजेपी का डंका बजने लगेगा।
आज मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि ओडिशा में इस बार सबसे ज्यादा कमल ही खिलेगा: PM
इस लंबे सफर में श्रद्धेय दीन दयाल उपाध्याय जी, कुशाभाऊ ठाकरे जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी, लाल कृष्ण आडवाणी जी, जगन्नाथ राव जोशी जी, राजमाता सिंधिया जी, मुरली मनोहर जोशी जी, समेत अनेक तपस्वी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन पार्टी को मिला है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को नमन करता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
उनके परिश्रम से ही आज देश में पूर्ण बहुमत की सरकार है।
अब उनके ही परिश्रम से, देश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है: PM @narendramodi
भारत अब आतंकियों को घर में घुस कर मारता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
सरकारें पहले भी थीं, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक नहीं होती थी।
सरकारें पहले भी थीं, लेकिन दूसरे देश की सीमा पार करके हमारे हवाई जहाज आतंकियों के ठिकाने नहीं खत्म करते थे।
ये बदलते हुए भारत, दिनों दिन मजबूत होते भारत का प्रमाण है: PM
सरकार ऐसी होनी चाहिए जो सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलने वाली हो न कि जाति, पंथ, संप्रदाय और क्षेत्र के नाम पर भेदभाव करने वाली: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
क्षेत्र के आधार पर जो भेदभाव ओडिशा की बीजेडी सरकार कर रही है, ऐसा ही भेदभाव कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने दशकों से पूरे पूर्वी भारत के साथ किया है: PM: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
ओडिशा गरीब नहीं है, ओडिशा के लोगों में सामर्थ्य की कमी नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
यहां संपदा भी है, संसाधन भी है और संकल्प को पूरा करने वाली जनता भी है।
अगर यहां कुछ नहीं रहा है, तो वो है सही नीति और नीयत नहीं है: PM @narendramodi
बीजेडी की नीयत सही होती तो, किसानों को उनकी उपज की लागत का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य मिलता, जो चौकीदार ने तय किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
बीजेडी की नीयत सही होती तो, यहां के करीब 50 लाख किसानों को जो हज़ारों करोड़ रुपए सीधे खाते में आने थे, उसको रोका नहीं जाता: PM @narendramodi
बीजेडी की नीयत सही होती तो, आयुष्मान भारत के तहत देशभर के अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज आप सभी को भी मिल रहा होता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
बीजेडी की नीयत सही होती तो, यहां के अस्पतालों का काम नहीं लटकता, अस्पताल बेहाल ना होते: PM @narendramodi
बीजेडी की नीयत सही होती तो, मोदी जो अब तक 8 लाख पक्के घर गरीबों को दे पाया है, उसकी संख्या इससे कहीं ज्यादा होती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
बीजेडी की नीयत सही होती तो, महानदी कोल लिमिटेड में कोल कॉरिडोर का प्रोजेक्ट ना लटकता, हज़ारों युवाओं का रोज़गार ना फंसता: PM @narendramodi
बीजेडी की नीयत सही होती तो जो पैसा केंद्र सरकार उसे भेजती है, उसे सही तरीके से खर्च करती, उस पर ताला लगाकर बैठ नहीं जाती
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
बीजेडी की नीयत सही होती तो खदानों से मिलने वाली रॉयल्टी के पैसे से यहां स्कूल खुलवाती, अस्पताल खुलवाती, सिंचाई की योजनाओं को पूरा कराती: PM @narendramodi
एक तरफ आपके इस चौकीदार के प्रयास हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस और बीजेडी का इतिहास है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
इनके लिए दलित, आदिवासी, पिछड़े सिर्फ एक वोटबैंक ही रहे: PM @narendramodi
वरना क्या कारण है कि ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देकर सशक्त करने का काम भी मोदी को ही करना पड़ा, कांग्रेस इतने वर्षों तक ये काम क्यों नहीं कर पाई: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
बरसों तक कांग्रेस में काम करने वालों को भी अब कांग्रेस पर भरोसा नहीं बचा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
इसकी एक वजह ये भी है क्योंकि इसके स्वार्थी नामदारों ने अपने स्वार्थ के लिए देश को दांव पर लगा दिया है: PM @narendramodi
आपका ये चौकीदार आतंकियों और नक्सलियों-माओवादियों को सबक सिखाने में जुटा है और कांग्रेस इनको आश्रय देने वालों को बचाने में लगी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
चौकीदार देश के सपूतों के सम्मान के लिए मैदान में है, कांग्रेस देश के हितों के खिलाफ काम करने वालों के सम्मान में मैदान में है: PM @narendramodi
आपका चौकीदार पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक करता है, कांग्रेस जवानों के विशेष अधिकार को ही हटाने में जुटी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
इस चायवाले को देश का चौकीदार बनाने और देश को महाशक्ति बनाने का सौभाग्य अगर मिल पाया है तो ये आप सभी का ही प्रयास है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
आपका ही प्यार है, जो आपके ही बीच से निकला ये मोदी आज 130 करोड़ आकांक्षाओं के, सपनों के लिए कुछ कर पा रहा है: PM @narendramodi
आज बलांगीर और कंधमाल सहित पूरे ओडिशा को एक बात पूरी गंभीरता से सोचने की ज़रूरत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
ओडिशा में कोयला भी है, धातु भी है, जल भी है, जंगल भी है।
फिर क्या कारण है कि इतना समृद्ध ओडिशा पिछड़ गया? क्या कारण है कि विकास की दौड़ में ये राज्य पीछे रह गया: PM @narendramodi
असल में कांग्रेस और बीजेडी को गरीबी में अपनी राजनीतिक फसल दिखती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
यही कारण है कि ओडिशा सहित देश के एक बड़े हिस्से को इतने दशकों तक बदहाली में जीने के लिए मजबूर रखा गया: PM @narendramodi
कांग्रेस ने समाज में ऊंच नीच का ऐसा ज़हर बोया, विकास का ऐसा भेदभाव किया कि देश का एक बहुत बड़ा हिस्सा आगे नहीं बढ़ पाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
इसी का फायदा नक्सलवाद और माओवाद फैलाने वालों ने उठाया: PM @narendramodi
पीढ़ी दर पीढ़ी कांग्रेस गरीबी हटाने के सिर्फ नारे देती रही और उसके नेता अमीर होते गए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
यही वजह है कि आज देश का गरीब ये कहने लगा है- कांग्रेस हटाओ, तो गरीबी अपने आप हट जाएगी: PM @narendramodi
कांग्रेस ऐसी नीतियां देश में लागू करना चाहती है जिससे चौतरफा महंगाई बढ़ेगी, आपकी रसोई का खर्च बेतहाशा बढ़ जाएगा, गैस की कीमत बढ़ जाएगी, केरोसीन तेल की कीमत बढ़ जाएगी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
कांग्रेस की चली तो राशन की दुकान पर आपको जो सस्ता चावल और गेहूं मिलता है, वो भी कई गुना ज्यादा कीमत पर मिलेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
इतना ही नहीं, अब तो कांग्रेस के नेता खुलेआम देश के करोड़ों लोगों को स्वार्थी बताते कह रहे हैं कि टैक्स बढाया जाएगा: PM @narendramodi
आज जो भ्रष्ट है, वो मोदी से बहुत त्रस्त है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
ऐसे में ये चौकीदार इन लोगों को खटक रहा है।
इसलिए देशभर के महामिलावटी, भ्रष्टाचार की भागीदारी तय करने के लिए दिल्ली में मजबूर सरकार बनाने की फिराक में है: PM @narendramodi
बीजेडी के शासन में सिवाय भेदभाव के आप सभी को क्या मिला?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
ये महानदी और तेल नदी का क्षेत्र है।
लेकिन ना तो पीने का पानी है और ना ही सिंचाई की सुविधा: PM @narendramodi in Sonepur, Odisha
सबका साथ, सबका विकास हमारा प्रण है और आप हमारी प्रेरणा हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
आपकी ही प्रेरणा से, आदिवासियों के लिए जनधन से लेकर वनधन की व्यवस्था हमने की।
50 वनउपजों को समर्थन मूल्य के दायरे में लाए: PM @narendramodi
आपकी ही प्रेरणा से, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को दशकों बाद संवैधानिक दर्जा दिया, क्रीमी लेयर की आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए किया गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
आपकी ही प्रेरणा से दलितों और आदिवासियों के नायक-नायिकाओं को स्मारकों में बदलने का काम हम कर पा रहे हैं: PM @narendramodi
ये चुनाव तय करेंगे, कि भारत महाशक्तियों के साथ कदमताल करेगा या फिर गरीबी, बीमारी और भुखमरी के चंगुल में फंसा रहेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
ये चुनाव तय करेंगे कि भारत के दुश्मनों को घुसकर मारेगा या फिर चुपचाप बम और गोले का आघात सहेगा: PM @narendramodi
ये चुनाव तय करेगा कि हिंदुस्तान के हीरो मजबूत होंगे या फिर पाकिस्तान के पक्षकार मजबूत होंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019
ये चुनाव तय करेंगे कि हमारे जवानों को, किसानों को और नौजवानों को सम्मान मिलेगा या फिर देश के टुकड़े-टुकड़े करने वालों की आवाज गूंजेगी: PM @narendramodi
ये चुनाव तय करेगा कि चौकीदार रहेंगे या फिर भ्रष्टाचार करने वाले किरदार रहेंगे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 6, 2019