Prime Minister Narendra Modi addressed a major public meeting in Muzaffarpur, Bihar this morning. At the rally, PM Modi reminded the people about the days of lawlessness prevalent in Bihar when the Opposition parties ruled in the state and Centre and said, “Those that destroyed the ethos of this great land are out not to form a government at the Centre, they are rather looking to grab an opportunity to return to power and bring back the lawlessness in Bihar again.”
Asserting that the return of Opposition Congress and its allies in Bihar would wreak havoc to Bihar’s economic and social growth, PM Modi said, “Their return would bring back hooliganism, corruption, illegal mafia and insecurity in the state of Bihar so that they can elect a weak government in Delhi which would be indifferent to the widespread corruption happening in Bihar. This is why, I urge my supporters to vote for the BJP-led NDA so as to keep these anti-social elements in check while the economy of Bihar prospers in the years to come.”
Prime Minister Modi further lashed out at the Congress for its soft approach against terrorism which compromised the national security apparatus of the country prior to 2014 and said that the frequent terror attacks that shook major cities and towns of India happened due to the lax national security policies of the Congress-ruled governments at that time and described how his government has ensured strengthening of counter terror institutions as well as enhancing the capabilities of the country’s security forces. He added that the BJP-led NDA government acts with a ‘zero-tolerance’ policy on terrorism and will not shy away from hitting terror at its epicenter if any attack is made against India.
जिन लोगों ने इस महान भूमि की पहचान बदल दी थी, वो ये चुनाव केंद्र में सरकार बनाने के लिए नहीं लड़ रहे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
वो छटपटा रहे हैं किसी भी तरह से अपनी ताकत बढ़ाने के लिए।
इसलिए मैं बिहार के लोगों को सावधान कर रहा हूं: PM @narendramodi in Muzaffarpur, Bihar
उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है, बिहार में फिर से लूट-पाट के दौर की वापसी
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बेटियों का अपहरण, गुंडागर्दी, हत्याएं, हर योजना में भ्रष्टाचार
उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है, सूरज ढलने के बाद अपने ही घर मे कैद हो जाना, घुट-घुट के जीना, पलायन के लिए मजबूर होना: PM
आज फिर ये लोग अपनी गिद्धदृष्टि जमाए हुए हैं बिहार पर।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
ये बिहार को जाति में बांटकर, समाज को बांटकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं: PM @narendramodi in Bihar
वो अपने भ्रष्टाचार को, अपने काले कारनामों को छिपाना चाहते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
उनका लक्ष्य है कि किसी भी प्रकार से दिल्ली में एक कमजोर, मजबूर सरकार बने, ताकि वो मनमानी कर सके: PM @narendramodi
जो जेल में हैं, जो जेल के दरवाजे पर हैं,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
जो बेल पर हैं, जो बेल के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं,
वो केंद्र में एक मजबूत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करना चाहते: PM @narendramodi in Muzaffarpur, Bihar
ये चाहें कितनी भी कोशिश कर लें, कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अभियान हमने चलाया हुआ है, उसकी रफ्तार धीमी नहीं पड़ेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
जो बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल, फॉर्म हाउस खड़े हुए हैं, उसका भी हिसाब देना होगा।
इनको गरीब का लूटा एक-एक पैसा लौटाना ही पड़ेगा: PM @narendramodi
जितने भी ये महामिलावटी दल हैं, उनमें से ज्यादातर इतनी सीटों पर भी नहीं लड़ रहे, कि लोकसभा में नेता विपक्ष का पद हासिल कर पाएं: PM @narendramodi https://t.co/ynr0HEg1eV
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
याद करिए, वो दिन जब देश के बड़े-बड़े शहरों में कभी ट्रेन में, कभी बाजार में, कभी बस में, कभी मंदिर में, कभी रेलवे स्टेशन पर, बम धमाके हुआ करते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
बम धमाकों के उस दौर में कांग्रेस और उसके साथी, कैसे कमजोरों की तरह बर्ताव करते थे, ये भी याद रखिए: PM @narendramodi
चाहे देश के भीतर हो या फिर सीमा के पार, आतंक और हिंसा फैलाने वाली फैक्ट्री जहां भी होगी, इस चौकीदार के निशाने पर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
भारत को जहां से भी खतरा होगा, हम घर में घुसकर मारेंगे, ये तय है: PM @narendramodi https://t.co/55cRJr5TT6
इनकी ज़मीन खिसक रही है, क्योंकि 5 वर्ष में सबका साथ-सबका विकास की राजनीतिक संस्कृति हमने विकसित की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
सामान्य वर्ग के गरीब युवाओं को 10% आरक्षण, सामाजिक सद्भाव का एक बहुत बड़ा प्रयास है, क्योंकि इसमें किसी दूसरे वर्ग का हक बिल्कुल नहीं छीना गया: PM @narendramodi
हमने देश को लाल बत्ती की संस्कृति से निकाला है और गांव-गांव गरीब-गरीब को LED बल्ब की दूधिया बत्ती की रोशनी दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
हमने उस गरीब को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने का काम किया है जिसको इलाज के लिए अपना घर-बार बेचना पड़ता था: PM @narendramodi
हमने गांव-गांव में गरीब बहनों के घर इज्जत घर शौचालय देने का काम किया है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 30, 2019
हमने उस गरीब बहन तक मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है जो पूरी उम्र धुएं में जीने को मजबूर थी
हमने उस गरीब को पक्का घर देने का बीड़ा उठाया है जिसने सपने मे भी कभी अपने घर के बारे में नहीं सोचा था: PM