Prime Minister Narendra Modi addressed a huge public meeting in Latur in Maharashtra today.
Speaking at the rally, PM Modi talked about the recently launched election manifesto of the BJP for the 2019 Lok Sabha elections and said, “The BJP ‘Sankalp Patr’ reflects our deep commitment to build a strong and resolute India. Rashtravaad (Nationalism), Antyodaya (Empowerment of Poor) and Sushasan (Good Governance) are at the core of BJP’s philosophy and ethos and the BJP will use these core values to fulfill its vision of a ‘New India’ which has opportunities of progress for everyone.”
Describing the BJP’s take on national security issues, Prime Minister Modi reiterated his government’s resolve to eliminate Maoism and Naxalism from the country and transform the lives of the tribal people affected by these menaces for decades by bringing them into the mainstream of society and creating infrastructure and development activities for them. He explained how this has been included in the BJP Manifesto saying, “We are resolved to free our country from internal threats like Maoism and Naxalism and bring about development opportunities to our tribal people. We have achieved great progress in this direction during the last five years and as highlighted in our manifesto, we plan to work actively towards eliminating these problems from our nation in the next five years.”
Moving further to Jammu and Kashmir, PM Modi spoke in detail about the decades of poor policy by the Congress governments which contributed in worsening the situation in Kashmir and said, “National Security is of utmost significance to our party and we have always said that we will never compromise on India’s national security. However, it is very unfortunate that the Congress manifesto and Pakistan speak in the same tone when it comes to Kashmir. Both of them say that they will never let anyone do anything to Article 370. Both of them want to remove the AFSPA from Jammu and Kashmir and make our security forces vulnerable. The people of the country understand these common patterns and will never allow the Congress that does not even trust our armed forces to come back to power again.”
Concluding his address to the overwhelming crowd of supporters, PM Modi appealed to the first-time voters of the country and asked, “Can your first-time vote be dedicated to those that conducted the Balakot air strikes?” He also took potshots at the Congress-NCP alliance for taking sides with those that want a separate Prime Minister for Jammu and Kashmir and questioned NCP supremo Sharad Pawar if it suited to a person of Pawar’s stature to stand with such divisive political parties. Lastly, Shri Modi urged his supporters to vote wisely and enthusiastically in the upcoming General elections.
2014 में आपके सामने हम कुछ लक्ष्यों को लेकर आए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
इन लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपने मेरा जो सहयोग दिया, बड़े फैसलों में मेरा जो साथ दिया उसके लिए मैं आप सभी का आदरपूर्वक धन्यवाद देता हूं: PM @narendramodi in Latur, Maharashtra
संकल्पित भारत, सशक्त भारत बनाने का संकल्प हमने देश के सामने रखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अंत्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है।
इसी भावना पर नए भारत के निर्माण के लिए हम देश के जन-जन की भागीदारी चाहते हैं: PM @narendramodi https://t.co/0yVMSIKxWF
नक्सलियों पर प्रहार और आदिवासी भाई-बहनों के पास विकास का लाभ पहुंचाने के लिए हमने मेहनत की है और नक्सल और माओवाद से मुक्त भारत बनाने का हमारा संकल्प है: PM @narendramodi in Latur, Maharashtra https://t.co/0yVMSIKxWF
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
राष्ट्र की सुरक्षा हमारा काम और हमारा संकल्प है और कांग्रेस और उसके साथियों की देश विरोधी सोच है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
वो कहते हैं जम्मू-कश्मीर से धारा 370 कभी नहीं हटाई जाएगी।
जो बात कांग्रेस का ढकोसला पत्र कह रहा है वही बात पाकिस्तान भी कह रहा है: PM @narendramodi https://t.co/0yVMSIKxWF
कांग्रेस ने घोषणा की है कि देश को गाली देने वालों और टुकड़े-टुकड़े कहने वालों को खुला लाइसेंस देंगे और देशद्रोह का कानून खत्म करेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
पाकिस्तान भी तो यही चाहता है कि भारत के खिलाफ काम करने वालों को खुली छूट मिल जाए: PM @narendramodi in Latur https://t.co/0yVMSIKxWF
कांग्रेस वालों दर्पण में जाकर अपना मुंह देखों, कांग्रेस वालों आपके उपर मानवाधिकार की बातें शोभा नहीं देती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
कांग्रेस ने तो बाला साहेब जी का वोट देने का अधिकार छीन लिया था: PM @narendramodi in Latur, Maharashtra https://t.co/0yVMSIKxWF
कांग्रेस वालों दर्पण में जाकर अपना मुंह देखों, कांग्रेस वालों आपके उपर मानवाधिकार की बातें शोभा नहीं देती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
कांग्रेस ने तो बाला साहेब जी का वोट देने का अधिकार छीन लिया था: PM @narendramodi in Latur, Maharashtra https://t.co/0yVMSIKxWF
कांग्रेस को देश की सेना से कितने सबूत चाहिए?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
वायु सेना से कितने सबूत चाहिए?
अरे जिनको सरकार पर भरोसा नहीं है, अपने वीर जवानों पर भरोसा नहीं है, तो ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देना जरूरी है: PM @narendramodi in Latur, Maharashtra https://t.co/0yVMSIKxWF
कांग्रेस और उनके साथी किसान और किसानों की जरूरत को कभी समझ ही नहीं पाए: PM @narendramodi in Latur, Maharashtra https://t.co/0yVMSIKxWF
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
देश के करीब 40 करोड़ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को पहली बार 3 हज़ार रुपए की नियमित पेंशन हम सुनिश्चित कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
अब देश के करोड़ों छोटे मेहनती दुकानदारों को भी पेंशन की सुविधा से जोड़ना हमारा संकल्प है: PM @narendramodi in Latur
डेढ़ करोड़ गरीबों को अपने पक्के घर हमने दिए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
2022 तक हर बेघर को अपना घर देना हमारा संकल्प है: PM @narendramodi
डेढ़ करोड़ गरीबों को अपने पक्के घर हमने दिए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
2022 तक हर बेघर को अपना घर देना हमारा संकल्प है: PM @narendramodi
गांव और किसानों के लिए महायुति की सरकार ने निरंतर काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
2022 तक किसान की आय दोगुनी हो, ये हमारा संकल्प है।
इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमने 22 फसलों का MSP लागत का डेढ़ गुणा तय किया: PM @narendramodi in Latur, Maharashtra
कांग्रेस का ढकोसला पत्र वोट के लिए है, हमारा संकल्प पत्र वोटर के लिए है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
कांग्रेस का ढकोसला पत्र अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए है, हमारा संकल्प पत्र देश के विकास की सिद्धि के लिए है: PM @narendramodi
कांग्रेस का ढकोसला पत्र उनकी चौथी पीढ़ी को सुरक्षित करने के लिए है, हमारा संकल्प पत्र देश की आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित करने के लिए है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
कांग्रेस के ढकोसला पत्र की आयु 23 मई तक है, हमारा संकल्प पत्र आने वाले 5 सालों के लिए है: PM @narendramodi
मैं First Time Voters को कहना चाहता हूं - आपका पहला वोट बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के लिए समर्पित हो सकता है क्या?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
आपका पहला वोट पुलवामा में शहीद हुए वीरों के नाम समर्पित हो सकता है क्या: PM @narendramodi in Latur
आपका पहला वोट गरीब को पक्का घर मिले इसके लिए समर्पित हो सकता है क्या?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
आपका पहला वोट किसान के खेत में पानी पहुंचे इसके लिए समर्पित हो सकता है क्या: PM @narendramodi
मैं First Time Voters को कहना चाहता हूं - आप 18 साल के हो गए हैं और आप अपना पहला वोट देश के लिए दीजिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
देश को मजबूत बनाने के लिए दीजिए, एक मजबूत सरकार बनाने के लिए दीजिए: PM @narendramodi in Latur
कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 9, 2019
आप देखा होगा कल-परसों, कैसे कांग्रेस के करीबियों के घर से बक्सों में भरे हुए नोट मिल रहे हैं।
नोट से वोट खरीदने का ये पाप इनकी राजनीतिक संस्कृति रही है: PM @narendramodi https://t.co/0yVMSIKxWF