Prime Minister Narendra Modi addressed a massive public meeting, his fourth today, in the Rajasthani capital Jaipur today. PM Modi said, “This ‘Chowkidar’(PM Modi) has worked tirelessly over the last five years to enhance India’s global position on the world stage and our efforts are clearly bearing fruits now.”
Highlighting how his government has created a remarkably different India as compared to 2014, PM Modi said, “Remember how everybody used to discuss issues like high inflation and its impact on the middle class, frequent terrorist attacks or the rampant corruption scandals, before 2014 when the Congress-led UPA was in power. Look at how everything has changed for the better, not only have we maintained low levels of inflation throughout but have also governed transparently without taints of corruption scandals. As regards to terrorism, the world has seen how India responded very strongly against terrorists and hit the terrorists where it hurts them the most. This is how the ‘New India’ is different from pre-2014 times.”
Prime Minister Modi also expressed satisfaction at the recent news of JeM terrorist, Maulana Masood Azhar as a global terrorist by the United Nations and said that India’s efforts against terrorism were now being recognised and supported internationally.
Lashing out at the state Congress government for not implementing the promises made to the people, PM Modi asserted that the Congress party is an expert in making false, unrealistic promises that it will never fulfill anyway. They promised farm loan waivers in Rajasthan but that did not happen, they said that the CM would be changed within 10 days but even that is yet to happen. The track-record of the Congress shows it is not committed on fulfilling its promises, rather it is only interested in gaining political leverage out of its unrealistic promises.”
बीते 5 वर्ष में दुनिया में भारत के आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को बढ़ाने में इस चौकीदार ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
पूरी निष्ठा से काम किया, श्रम किया: PM @narendramodi
याद करिये 2014 से पहले देश में क्या चर्चा होती थी, घरों के ड्राइंग रूम में, किचेन में, ऑफिस में लंच के दौरान, बसों में, क्या बातें होतीं थीं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
देश में रोज कैसे- कैसे सवाल पूछे जाते थे: PM @narendramodi
आए दिन बम धमाके होते हैं, इंसान की जान की कद्र कब होगी?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
छोटे-छोटे देश कार्रवाई करते हैं, भारत कब जागेगा?
ये जो घोटाला हुआ है ये वाला कितने लाख करोड़ का है?
इस घोटाले में कौन-कौन से नेता और उसका बेटा-बेटी शामिल हैं: PM @narendramodi
हर साल देश में कोई न कोई घोटाला क्यों हो रहा है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
महंगाई इतनी क्यों हैं? ये महंगाई डायन है कि खाए जात है।
क्या सारा टैक्स हमीं से वसूल लेगी सरकार?
मिडिल क्लास की सरकार को तो परवाह ही नहीं है: PM @narendramodi
लेकिन आज भाजपा की सरकार में देश में किन बातों की चर्चा होती है, क्या सवाल उठते हैं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
उस शहर में 6 लेन का हाईवे बन गया, हमारे शहर में कब बनेगा?
उस जिले में मेडिकल कॉलेज इतना अच्छा हो गया, हमारे जिले में कब होगा?
वो शहर तो एयर कनेक्टिविटी से जुड़ गया, हमारा शहर कब जुड़ेगा: PM
उस शहर में तो उड़ान योजना के तहत फ्लाइटें भी चलनें लगीं, हमारे शहर में ऐसा कब होगा?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
उस शहर का रेलवे स्टेशन तो इतना शानदार हो गया है, हमारे शहर का कब होगा: PM @narendramodi
उस शहर के लिए तो नई-नई ट्रेनें जाती हैं, क्या शानदार कोच होते हैं, लेकिन हमारे शहर ऐसी ट्रेन कब जाएगी?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
उसे तो पीएम आवास के तहत घर मिल गया, हमें क्या अगले 8-10 महीने में मिल जाएगा: PM @narendramodi
इस नए भारत के निर्माण का नेतृत्व आज के नौजवान कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
वो आज नए भारत के निर्माण के लिए इस चौकीदार के साथ पूरी मज़बूती के साथ खड़े हैं: PM @narendramodi
इस भावना को सिर्फ अपने ही परिवार और अपने ही वंश को सर्वोपरि मानने वाले समझ ही नहीं पा रहे, इसलिए ज़मीन से कट गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
उनको समझ ही नहीं आ रहा है कि देश चाहता क्या है?
वो सिर्फ मोदी को गाली देने में जुटे हैं: PM @narendramodi
अबकी बार आपके वोट से विकास का हाईवे बनाने का अवसर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
2014 में आपके वोट से डेढ़ करोड़ से ज्यादा परिवारों को अपना खुद का घर मिला।
अबकी बार आपके वोट से देश के हर गरीब परिवार को अपना पक्का घर मिलेगा: PM @narendramodi
2014 में आपके वोट से 7 करोड़ से अधिक गरीब बहनों को गैस का कनेक्शन मिला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
अबकी बार आपके वोट से हर घर को गैस का कनेक्शन मिलेगा।
सोचिए, मोदी के खाते में डाला गया आपका एक वोट, आपको उस बहन-बेटी से भी आशीर्वाद दिलाएगा, जिसे उज्जवला के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है: PM @narendramodi
2014 में आपके वोट से हमारे सशस्त्र बलों को सम्मान मिला, वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा हुआ, राफेल जैसा लड़ाकू विमान मिलना तय हुआ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
अबकी बार आपका एक वोट हमारे सशस्त्र बलों को और आधुनिक बनाएगा, आपको वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताओं का आशीर्वाद दिलाएगा: PM @narendramodi
2014 में आपके वोट से देश के सभी गांवों में बिजली पहुंची, अबकी बार आपके वोट से देश के हर घर में बिजली पहुंचाने का काम पूरा होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
उस नई रोशनी में पढ़कर जो बच्चा आगे बढ़ेगा, जीवन में कुछ बनेगा, वो आपको हमेशा धन्यवाद करेगा: PM @narendramodi
2014 में आपके वोट से किसानों की आय में बढ़ोतरी सुनिश्चित हुई, अबकी बार आपके वोट से 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
2014 में आपके वोट से छोटे किसानों के बैंक खाते में सीधी मदद का लाभ सुनिश्चित हुआ।
अबकी बार आपके वोट से हर छोटे-बड़े किसान परिवार को इसका लाभ मिलेगा: PM
यहां राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
अब यहां पर किस तरह के सवाल उठ रहे हैं-
10 दिन हो गए, 100 दिन हो गए, कर्जमाफी के वायदे का क्या हुआ?
10 दिन में मुख्यमंत्री बदलने वाले थे, उसका क्या हुआ: PM @narendramodi
साथियों, कांग्रेस की यही सच्चाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
झूठ बोलना, फरेब करना और मतदाता को गुमराह करना यही कांग्रेस का चरित्र है: PM @narendramodi
कांग्रेस एक बार चुनाव के समय जो पोस्टर छपवा लेती है, उसे कई दशक तक चलाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
50-60 साल पहले उसने चुनाव के समय गरीबी हटाओ वाला पोस्टर छपवाया था। आज तक वो उसी पोस्टर से काम चला रही है।
हर चुनाव में वही पोस्टर निकालती है, बस, नामदार की फोटो बदलती है और कहती है- गरीबी हटाओ: PM
ये कर्जमाफी वाला पोस्टर भी कांग्रेस ने 10-15 साल पहले छपवाया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
हर चुनाव से पहले वो ये पोस्टर फिर अलग-अलग राज्यों में चिपका देती है।
राजस्थान में भी उसने यही किया: PM @narendramodi
मई 1998 में पोखरण में अटल जी की सरकार ने दूसरा परमाणु विस्फोट किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
पहले परीक्षण के दशकों बाद।
कांग्रेस की सरकार को ऐसा करने से किसी ने रोका था क्या?
आखिर किसके दबाव में आ गई थी कांग्रेस?
यही स्थिति अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मारने वाली A-sat मिसाइल के परीक्षण को लेकर थी: PM
कांग्रेस की सरकारों का रवैया, देश में आतंकवादी हमलों के समय कैसा रहा है, वो भी हमें भूलना नहीं चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
हमारे देश में इतने बम धमाके हुए, यहां जयपुर में भी आप लोगों को आतंकियों ने सीरियल ब्लास्ट करके दहला दिया था।
आपको याद है तब कांग्रेस सरकार ने कोई सख्ती दिखाई थी: PM
देश की सुरक्षा को लेकर हमारी नीति और रीति साफ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
देश को जहां से भी खतरा होगा, वहां पर घुसकर मारेंगे।
अगर वो गोली मारेंगे तो हम गोला मारेंगे।
ये होती है दमदार सरकार: PM @narendramodi
अभी-अभी संयुक्त राष्ट्र से खबर आ रही है कि कुख्यात आतंकवादी मसूद अज़हर पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए लम्बे समय से भारत जो प्रयास कर रहा था, ये उसकी बहुत बड़ी सफलता है: PM @narendramodi