Addressing his second major rally for the day in Deoghar in Jharkhand, Prime Minister Narendra Modi applauded the state BJP government for its transparent and efficient governance that has enhanced the living standards for the people while also empowering the state’s tribal communities through financial inclusion, employment and access to social security services.
Hitting out at the Opposition parties, especially the ‘Mahamilawat’ alliance of Congress-JMM, PM Modi said, “Be it the Congress or JMM or their other allies in the ‘Mahamilawat,’ their entire election agenda is based on hurling personal abuses at Modi and spreading falsehood and lies which seek to divide people based on caste or religion. Despite ruling the nation for decades, the Congress party treated the tribal communities as a mere vote-bank, without doing anything for their welfare. In contrast, the BJP has always been inspired by Atal Ji’s vision for the tribal people which not only led him to create a separate state of Jharkhand but also a separate ministry for furthering tribal welfare.”
Describing how his government has created effective measures to empower the tribal people, PM Modi said that the implementation of the ‘Van Dhan Yojana’ had ensured better prices for tribal products while also weeding out middlemen and corruption from such transactions. He added that his government’s decision to expand the number of tribal products coming under MSP from earlier 10 to 50 now will go a long way in enhancing employment and workability opportunities to the tribal people and bring them into mainstream by ensuring better prices for their produce.
कांग्रेस तैयारी कर रही है कि हार के बाद, उसका ठीकरा पार्टी में किसके सिर फोड़ें?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
अब कांग्रेस ये तो कह नहीं सकती कि नामदार की वजह से हारी।
ये तो वंशवाद के उसूलों के खिलाफ होगा: PM @narendramodi
इसलिए आपने देखा होगा कि पांचवे चरण के बाद ही नामदार परिवार के दो सबसे करीबी दरबारियों ने अपनी तरफ से बैटिंग शुरू कर दी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
वरना इनकी हिम्मत नहीं है कि बिना कप्तान से पूछे, मैच खेलने मैदान में उतर जाएं: PM @narendramodi
एक बल्लेबाज तो नामदार के गुरु हैं जिन्हें मैदान में उतरा गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
इन्होंने सिखों की भावनाओं का मजाक उड़ाते हुए कहा कि 84 का सिख दंगा हुआ तो हुआ!
ये जानते हुए भी कि सिख भाई-बहनों के पुराने जख्म हरे होंगे, नामदार ने अपने गुरु से ये बयान दिलवाया: PM @narendramodi
दूसरे बल्लेबाज, गुजरात चुनाव के दौरान हिट विकेट होने के बाद से ही मैदान से बाहर थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
मुझे गाली देने के बाद से छिपे हुए थे।
वो भी अब मैदान में पहुंच गए हैं और जमकर मुझे गालियां दे रहे हैं: PM @narendramodi
कांग्रेस में इस समय बड़ी-बड़ी बैठकें चल रही हैं, व्यूह रचना की जा रही है कि कैसे नामदार को बचाया जाए, कुछ भी करके कांग्रेस अपने नामदार पर हार की जिम्मेदारी नहीं आने देना चाहती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
इसलिए कांग्रेस में अभी नाखून कटाकर शहीद होने वालों की होड़ मची हुई है: PM @narendramodi
हमने पाँच साल एक ईमानदार, एक पारदर्शी सरकार चलाकर दिखाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
घोटाले का एक दाग इस सरकार पर नहीं है: PM @narendramodi
कांग्रेस हो या झारखंड मुक्ति मोर्चा, इन महामिलावटी लोगों के पास सिवाय झूठ के, प्रपंच के, ठगी के, कोई सोच नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
इनकी पूरी राजनीति अफवाहों पर आधारित है: PM @narendramodi
कांग्रेस ने इतने वर्षों तक देश में शासन किया, लेकिन उसने हमेशा आदिवासी समुदाय को सिर्फ एक वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
जबकि अटल जी ने आदिवासी हितों को ध्यान में रखते हुए झारखंड राज्य ही नहीं बनाया बल्कि जनजातीय मंत्रालय भी उन्हीं की सरकार की देन था: PM @narendramodi
वन धन और जन-धन योजना के माध्यम से वन उपज का ज्यादा से ज्यादा लाभ आदिवासियों को मिले, उन्हे बिचौलियो से मुक्ति मिले, हम ये सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
हमने वन उपज पर MSP का दायरा भी बढाया है। पहले 10 वन उपजों पर ही MSP मिला करता था, अब इसकी संख्या बढ़ाकर 50 कर दी गई है: PM
एक तरफ हम झारखंड के विकास के लिए समर्पित हैं, वहीं दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के लोग घुसपैठियों के साथ खड़े हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
लेकिन भाजपा का स्पष्ट मत है कि हम देश में एक-एक घुसपैठिए की पहचान करेंगे।
ये हमारे संसाधनों के साथ-साथ हमारी सुरक्षा के लिए भी बहुत बड़ा खतरा हैं: PM
आतंकवाद ऐसी चुनौती है जिसका बहुत कड़ाई से मुकाबला किया जाना जरूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों की नीतियां ऐसी रही हैं कि वो आतंकवाद और नक्सलवाद को कुचल नहीं सकतीं: PM @narendramodi
कांग्रेस अब देशद्रोह का कानून भी खत्म करना चाहती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
यानि पत्थरबाज़ों, आतंकियों और उनके समर्थकों, नक्सलियों और उन्हें खाद पानी देने वालों को कांग्रेस खुली छूट देना चाहती है: PM @narendramodi
भाजपा इन्हें ऐसा करने नहीं देगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 15, 2019
हम नई रीति, नई नीति पर चल रहे हैं।
हमारी सरकार के दौरान देश के वीर सपूतों ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा है: PM @narendramodi