Prime Minister Shri Narendra Modi addressed a public meeting in Khurda, Odisha. Addressing a rally, PM Modi said that the BJP government’s motto in Odisha is to ensure all round development of the state.
The PM remembered former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee and said that when Atal Ji was heading the government at the Centre, he had undertaken the task to connect every village via roads. In this context, he shed light on how the BJP-led NDA government at Centre was sparing no efforts to enhance connectivity across the state.
Speaking at length about the Ayushman Bharat Yojana, PM Modi cited how the initiative had benefited lakhs of people but since it was not implemented in Odisha, people of the state could not benefit. “Today people of Odisha are asking why the state government has not accepted Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana. If Odisha had implemented this scheme, people would have gotten free medical care across the country,” said PM Modi.
PM Modi highlighted the benefits of several central schemes. He said that under Ujjwala Yojana 35 lakh gas connections were given to women in Odisha. “Four and half years ago only 20 per cent families had a gas connection, now it has crossed 70 per cent. In near future everyone should have a gas connection and we’re working in that direction”, said PM Modi.
The Prime Minister said that the NDA Government was giving special priority to the Odisha and it was making efforts to further prosperity in the region. “The central government is committed to the overall development of Odisha. All steps are being taken from infrastructure to the common man’s development and I assure you that this work will continue,” PM Modi said addressing the gathering.
आज जब क्रांति की धरती पर खड़ा हूं तब, मुझे ये बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि पायक क्रांति के 200 वर्ष पूरे होने पर आज एक विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्का जारी किया गया है: PM @narendramodi in Odisha https://t.co/3n7TbKxYNi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
जब केंद्र में अटल जी की सरकार थी, तो ओडिशा के गांव-गांव को सड़कों से जोड़ने का अभियान चला था। बीस साल पहले यहाँ जो चक्रवाती तूफान आया था, उस दौरान अटल जी ने जिस संवेदनशीलता के साथ काम किया, उसको आज भी यहां के लोग याद करते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
ओडिशा के विकास के लिए अटल जी ने जो काम शुरु किया था, उसको भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने गति भी दी है और उनका विस्तार भी किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
विशेषतौर पर यहां कनेक्टिविटी और बुनियादी सुविधाओं का मजबूत नेटवर्क बिछाया जा रहा है: PM @narendramodi https://t.co/3n7TbKxYNi
गांव और शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी पर पहले की अपेक्षा 5 गुना ज्यादा राशि ओडिशा में खर्च की जा रही है। तेज गति से नए हाइवे बन रहे हैं, नई रेल लाइनें बिछ रही हैं, नए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं: PM @narendramodi https://t.co/3n7TbKxYNi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
ओडिशा की करीब 35 लाख गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। साढ़े 4 वर्ष पहले यहां सिर्फ 20 प्रतिशत परिवारों के पास गैस का कनेक्शन था, आज ये दायरा करीब 70 प्रतिशत हो चुका है। आने वाले समय में यहां के हर व्यक्ति के पास गैस कनेक्शन हो, इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
केंद्र सरकार के प्रयासों से ओडिशा उच्च शिक्षा का सेंटर भी बन रहा है। IIT भुवनेश्वर, IIM संबलपुर, IISER ब्रह्मपुर, जैसे संस्थान यहां के नौजवानों को नई ऊँचाई प्राप्त करने में मददगार बनेंगे: PM @narendramodi https://t.co/3n7TbKxYNi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
भुवनेश्वर में विश्वस्तरीय स्किल डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट की भी स्थापना की गई है। इसके अलावा, आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित 90 से अधिक एकलव्य स्कूल खुलवाए जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
मुद्रा योजना के तहत एक करोड़ से अधिक ऋण ओडिशा के युवा उद्मियों को दिए जा चुके हैं: PM @narendramodi
ओडिशा में कोई भी गरीब बेघर न रहे, इसका प्रयास भी केंद्र सरकार निरंतर कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ओडिशा में करीब 12 लाख घरों का निर्माण किया गया है: PM @narendramodi https://t.co/3n7TbKxYNi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
वहीं करीब 18 लाख किसान परिवार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े हैं। फसल खराब होने की स्थिति में अब तक 17 सौ करोड़ रुपए से अधिक की मदद किसानों को दी जा चुकी है: PM @narendramodi https://t.co/3n7TbKxYNi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
हमारा एक ही लक्ष्य है- ओडिशा का चौतरफा विकास, ओडिशा के लोगों का, यहां के नौजवानों, महिलाओं, किसानों, उद्यमियों का विकास: PM @narendramodi https://t.co/3n7TbKxYNi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
आखिर जब देश में स्वच्छता का दायरा 97 प्रतिशत हो चुका है, तब ओडिशा खुले में शौच से मुक्ति के अभियान में पीछे क्यों रह गया?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
आखिर ओडिशा के होनहार युवा, अपना घर छोड़ने को, पलायन को मजबूर क्यों हैं?
आखिर ओडिशा की बहनें, यहां के बच्चे, कुपोषण का निरंतर शिकार क्यों हो रहे हैं: PM
आखिर राज्य में डॉक्टरों के आधे से ज्यादा स्वीकृत पद खाली क्यों हैं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
आखिर ओडिशा का किसान बूंद-बूंद पानी के लिए क्यों तरस रहा है, उसकी उपज की उपयुक्त खरीद क्यों नहीं हो रही?
आखिर ओडिशा के बड़े हिस्से को पीने का साफ पानी क्यों मिल रहा: PM @narendramodi https://t.co/3n7TbKxYNi
क्यों यहां के शिक्षकों को अपना वेतन पाने के लिए भी धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा हैं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
आखिर क्या वजह है कि चिटफंड से लेकर, पीसी कल्चर तक, भ्रष्टाचार का दानव ओडिशा में इतना शक्तिशाली हो गया है? वो कौन है जो इस दानव को दाना-पानी दे रहा है: PM @narendramodi https://t.co/3n7TbKxYNi
आज ओडिशा का जन-जन ये सवाल भी पूछ रहा है कि आखिर आज भी ओडिशा, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से क्यों नहीं जुड़ा है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
अगर ओडिशा इस योजना से जुड़ जाता, तो यहां के गरीब लोगों को भी देशभर के अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती: PM @narendramodi
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गरीबों को देशभर के बड़े-बड़े अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। सिर्फ 100 दिन के भीतर ही देशभर के 6 लाख से ज्यादा गरीब बहन-भाई इस योजना का लाभ उठा चुके हैं, लेकिन इसमें ओडिशा का एक भी व्यक्ति नहीं है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
70 साल से जो व्यवस्थाएं चली आ रहीं थी, उसने किसानों का कितना भला किया है, इसके हम सभी गवाह रहे हैं। इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार बीज हो, खाद हो, सिंचाई हो या मंडी, हर स्तर पर समस्याओं को जड़ से ही सुधारने में जुटी है: PM @narendramodi https://t.co/3n7TbKxYNi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
लागत कम हो, मूल्य ज्यादा मिले, बिचौलिए बीच से खत्म हों, इसके लिए निरंतर प्रयास चल रहे हैं। किसानों और उपभोक्ताओं के बीच बिचौलिए ना रहें, इसके लिए किसान को मंडियों से इंटरनेट के माध्यम से जोड़ा जा रहा है, ऑनलाइन बैंकिंग के ज़रिए जोड़ा जा रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
इतना ही नहीं किसान की फसल बाज़ार तक आसानी से पहुंच पाए, दूध, फल-सब्ज़ी का नुकसान ना हो, इसके लिए कोल्ड स्टोरेज की चेन विकसित की जा रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
किसान की आय बढ़ाने के लिए सिर्फ खेती के साथ-साथ इससे जुड़े दूसरे व्यवसायों जैसे पशुपालन, मुर्गीपालन, मधुमखी पालन और मछली पालन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
भारतीय जनता पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर, विकास के विश्वास को लेकर, ओडिशा में एक बड़ी शक्ति के रूप में उभरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 24, 2018
हम मिशन पर निकले हुए लोग हैं, New India के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए जन-जन को जोड़ने में लगे हुए लोग हैं: PM @narendramodi https://t.co/3n7TbKxYNi