Continuing his election campaigning spree, PM Modi addressed a rally in Jharkhand's Barhait district. He said, “Here is only one voice in the state - 'Jharkhad pukara BJP dobara'. This voice has strengthened because Lotus has ensured development in the state. When Lotus blossoms youth, women, old, tribals, the backward areas are benefitted.”
Saluting the tribal heroes of the state, PM Modi said, “India should always remember the contribution of the tribal heroes in India's freedom struggle, in the creation of India. It is our wish that generations to come be inspired by it.”
PM Modi talked about the several central schemes which are benefiting the people of Jharkhand at large. He said, “Ever since the BJP, the NDA government formed in the centre, since then we have worked only in the interest of every class and every sect.”
“In past five years, almost 8 crore free gas connections have been given to the women of the state under Ujjwala Yojana. More than 67 lakh poor families of the entire country and more than 2 lakh poor families of Jharkhand have got free treatment under Ayushman Bharat,” he added further more.
Citing the Citizenship Amendment Act as a humanitatrian gesture, PM Modi at a poll rally in Jharkhand assured the people that people of no religion will face any threat under this act. "I have said this before and I say it again, CAA will have no affect on the citizenship of any person of any religion."
Accusing the Congress of spreading lies, PM Modi added, "They are spreading lies, they are spreading violence. Congress is instigating Muslims for political gains." He blamed the Congress and its allies of raising a storm over citizenship law and asserted that the opposition parties were behind the unrest and arson in parts of the country.
Prime Minister Modi launched his poll blitz in Jharkhand by daring the opposition parties to accept his challenge. He said, “I challenge Congress and their allies if they have the guts they should openly declare that they will give Indian citizenship to every Pakistani citizen, that they will bring back Article 370 in Jammu-Kashmir & Ladakh and that they will abolish Triple Talaq law.”
Speaking about the violent protests at Jamia University, PM Modi appealed to the students to not get played in the hands of Congress. He said, "You should understand your importance and your institutions. Government decisions should be discussed and should raise their voice in a democratic manner, our government understands your concerns. I appeal to youth in colleges to debate our policies, protest democratically.”
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में, भारत के निर्माण में, हिंदुस्तान के हर कोने में इन आदिवासी वीरों के योगदान को भारत हमेशा याद रखे, आने वाली पीढ़ियां इनसे प्रेरित हों, यही हमारी कामना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
मैं ऐसी तमाम पुण्य आत्माओं को नमन करता हूं, उनके संघर्ष को प्रणाम करता हूं: PM @narendramodi
झारखंड में 4 चरणों का मतदान हो चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
हर चरण में भारी मतदान हुआ है, शांतिपूर्ण मतदान हुआ है।
झारखंड के मतदाताओं ने डर और भय से मुक्त होकर मतदान किया है।
इस बार भी हर तरफ एक ही आवाज़ है - झारखंड पुकारा, भाजपा दोबारा: PM @narendramodi
जब से भाजपा की, NDA की सरकार देश में है, तब से हर वर्ग, हर संप्रदाय के हित में ही हमने काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
झारखंड सहित पूरे देश के करोड़ों किसान परिवारों के बैंक खाते में अगर 36 हज़ार करोड़ रुपए सीधे जमा हो चुके हैं, तो ये हर वर्ग, हर संप्रदाय के किसान हैं: PM @narendramodi
देशभर के करोड़ों गरीब किसानों, खेत मजदूरों, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, दुकानदारों को 3 हजार रुपए की पेंशन की सुविधा मिली है, तो ये भी बिना भेदभाव के सभी के लिए है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
झारखंड सहित देशभर की 8 करोड़ से अधिक बहनों को पहली बार मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
ये आदिवासी को भी मिला, पिछड़े को भी मिला, दलित को भी मिला, सामान्य वर्ग को भी मिला।
हर पंथ, हर संप्रदाय के गरीबों को इसका लाभ मिला: PM @narendramodi
आयुष्मान भारत के तहत हर वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज भी हर गरीब को मिल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
इस योजना से पूरे देश के करीब 67 लाख और झारखंड के 2 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों का मुफ्त इलाज हो भी चुका है: PM @narendramodi
आपका यही स्नेह, आपका यही आशीर्वाद तो JMM, कांग्रेस, RJD, और देशभर के वामपंथियों को परेशान करता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
मोदी को, भाजपा को मिल रहा, देश का प्यार इनको पच नहीं रहा है: PM @narendramodi in Barhait, Jharkhand
यहां बरहेट में राम-जानकी विराजमान हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
आप मुझे बताइए, अयोध्या में राम जन्मभूमि का मामला इतने सालों से लटकता रहा इसका समाधान होना चाहिये था या नहीं?
ये मसला शांति से सुलझना चाइये था या नहीं?
सत्य के मार्ग पर सबको चलना था या नहीं: PM @narendramodi
वो राजनीति करते रहे, सबको डराते रहे, देश अयोध्या में राम मंदिर का इंतजार करता रहा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
हम राष्ट्र नीति पर चले और अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर के निर्माण का रास्ता बन गया: PM @narendramodi
आर्टिकल-370 को लेकर भी इन्होंने यही डर दिखाया, कि बवाल हो जाएगा, देश के टुकड़े हो जाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
इन्होंने जम्मू कश्मीर में अलगाव बढ़ने दिया, आतंकवाद बढ़ने दिया, लेकिन ये फैसला नहीं लिया।
आपने जब इस सेवक को फिर आदेश दिया तो, आर्टिकल-370 भी निकल गया: PM @narendramodi
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फिर ये सफेद झूठ बोलने लगे हैं, लोगों को डराने लगे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
कांग्रेस, उसके जैसे दलों और उसके वामपंथी इकोसिस्टम ने पूरी ताकत झोंक दी है भारत के मुसलमानों को डराने के लिए: PM @narendramodi
मैं पूरे देश को, देश के प्रत्येक नागरिक को चाहे हिंदू हो या मुस्लिम को फिर ये कहना चाहता हूं कि इस कानून से किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता पर कोई असर नहीं होगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
हमने जो कानून बनाया है वो तो हमारे पड़ोस के तीन देशों में, धार्मिक अत्याचार की वजह से भारत आने वाले लोगों के लिए बनाया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
ये उन लोगों के लिए बनाया गया है जो बरसों से बहुत दयनीय स्थिति में हैं, जिनके पास वापसी का कोई रास्ता नहीं है: PM @narendramodi
मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर इसमें भारतीय मुसलमानों, या किसी भी भारतीय नागरिक के अधिकारों का हनन कहां होता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
कांग्रेस और उसके साथी, इस मुद्दे पर मुसलमानों को भड़काने का, डराने का भयभीत करने का प्रयास करके अपनी राजनितिक खिचड़ी पकाना चाहते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
मैं कांग्रेस सहित उन तमाम दलों को खुली चुनौती देता हूं, अगर उनमें हिम्मत है, तो वो खुलकर घोषणा करें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
कांग्रेस और उसके सारे साथी खुलकर घोषणा करे कि वो पाकिस्तान के हर नागरिक को भारत की नागरिकता देने को तैयार हैं: PM @narendramodi
कांग्रेस में साहस है तो खुलकर ये भी घोषणा करे कि वो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फिर से आर्टिकल 370 को लागू करेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
कांग्रेस में हिम्मत है, तो वो ये भी खुलकर घोषणा करे कि तीन तलाक के खिलाफ जो कानून बना है, उसे रद्द कर देगी: PM @narendramodi
कांग्रेस इस चुनौती को स्वीकार करे, खुलकर ये ऐलान करे वरना देश से झूठ बोलना, देश में भ्रम फैलाना, दूसरों को अपनी ढाल बनाकर ये गुरिल्ला राजनीति करना बंद कर दे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
मैं कांग्रेस औऱ उसके साथियों को ये भी कहना चाहता हूं कि वो देश के युवाओं को बर्बाद करने ये खेल खेलना बंद कर दे: PM
भारत की सरकार का एक ही पवित्र ग्रंथ है - बाबासाहेब आंबेडकर का दिया हुआ भारत का संविधान।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
हमारे लिए एक ही मंत्र सर्वोपरि है, एक ही मंत्र हमारी प्रेरणा है - भारत माता की जय: PM @narendramodi
मेरा देश के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के युवा साथियों से भी आग्रह है कि आप अपने महत्व को समझें, जहां आप पढ़ रहे हैं उन संस्थानों का महत्व समझें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
सरकार के फैसलों और नीतियों को लेकर चर्चा करें, डिबेट करें: PM @narendramodi
आपको कुछ गलत लगता है तो लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करें, सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
ये सरकार आपकी हर बात, हर भावना को सुनती, समझती है: PM @narendramodi
JMM, कांग्रेस, RJD और वामपंथियों के सिर्फ नाम अलग हैं, इनकी सोच और कारनामे एक जैसे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
इन्होंने झारखंड के निर्माण को लेकर भी तो इसी तरह झूठ और डर की राजनीति की थी: PM @narendramodi
झारखंड जब बिहार का हिस्सा था, तब इन्होंने वहां के लोगों से झूठ बोला, उनको डराया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
लेकिन आपके संघर्ष और भाजपा की प्रतिबद्धता के कारण ही आज झारखंड देश के विकास में अहम भागीदारी निभा रहा है: PM @narendramodi
आदिवासियों को, पिछड़ों को, दलितों को डराने का काम आज भी कांग्रेस, JMM और आरजेडी वाले पहले की ही तरह कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
फिर यहां झूठा प्रचार किया जा रहा है, कहीं पिछड़ों को डरा रहे हैं तो कहीं आदिवासियों को डरा रहे हैं: PM @narendramodi in Barhait, Jharkhand
मैं सिद्धो-कान्हो की इस वीर धरती से पूरे जनजातीय समाज को, आदिवासी साथियों को फिर आश्वस्त करता हूं, आपके जल, जंगल और ज़मीन पर कोई आंच नहीं आएगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
आपके साथ, आपके विश्वास से ही, यहां का विकास होगा: PM @narendramodi in Barhait, Jharkhand
भाजपा आपके हित और आपके सपनों को पूरा करने के लिए समर्पित है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
यही कारण है कि आपकी मूल समस्याओं पर हम ध्यान दे रहे हैं।
बीते 5 वर्षों में सड़क और बिजली जैसे काम पर हमने ध्यान दिया।
बहनों को शौचालय और गैस कनेक्शन की सुविधा दी: PM @narendramodi
आने वाले 5 वर्षों में अब उसी तरह, पूरे समर्पण भाव से हम पानी के लिए काम करने में जुटे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
साल 2024 तक हर घर जल पहुंचे, इसके लिए हम काम कर रहे हैं।
किसान को, हमारी बहनों को पानी के लिए परेशान ना होना पड़े, ये काम भाजपा कर रही है: PM @narendramodi
भाजपा सरकार ने ही गंगा के पानी को परिवहन के लिए, यातायात के लिए उपयोग करने का बीड़ा उठाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
हल्दिया से वाराणसी तक गंगा जी पर जहाज चलने का रास्ता साफ हो चुका है।
यहां साहिबगंज में भी मल्टीमॉडल टर्मिनल बनाने का काम तेजी से चल रहा है: PM @narendramodi
इससे साहिबगंज देश और विदेश के तमाम हिस्सों से पानी के रास्ते जुड़ जाएगा। इसका लाभ यहां कोयला आधारित उद्योगों को भी मिलेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
स्टोन चिप्स, खाद, सीमेंट और चीनी के साथ-साथ अन्य सामानों की ढुलाई भी आसानी से हो पाएगी। यहां नए उद्योगों के लिए व्यापार-कारोबार के लिए नए रास्ते खुलेंगे: PM
भाजपा की सरकार झारखंड को रेशम का, कपड़े का एक हब भी बनाना चाहती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
इसके लिए बीते 5 वर्षों में करोड़ों रुपए की मदद झारखंड को दी गई है।
इसी का परिणाम है कि पहले जहां हर वर्ष 2 हज़ार मीट्रिक टन से भी कम रेशम का उत्पादन होता था, अब करीब 27 सौ मीट्रिक टन उत्पादन हो रहा है: PM
यहां के हज़ारों बुनकर परिवारों को, हस्तशिल्पियों को पहली बार आईडी कार्ड दिए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
उनको मशीनों के लिए, कच्चे माल के लिए, बैंकों से ऋण लेना अब आसान हुआ है।
मुद्रा योजना के तहत उनको बिना गारंटी का ऋण मिल पा रहा है: PM @narendramodi in Barhait, Jharkhand
उज्जवला योजना से सबसे ज्यादा लाभ किसका हुआ? बहनों-बेटियों का।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
शौचालय का सबसे ज्यादा लाभ किसको हुआ? बहनों-बेटियों को।
मुद्रा योजना से सबसे ज्यादा लाभ हुआ, हमारी बहनों-बेटियों को।
यहां तक कि प्रधानमंत्री आवास योजना से भी घर की मालकिन बनने का हक मिला, हमारी बहनों-बेटियों को: PM