The Prime Minister, Shri Narendra Modi, dedicated the National Police Memorial to the nation, on Police Commemoration Day, today.

The Prime Minister announced an award in the name of Netaji Subash Chandra Bose, to honour the police and paramilitary personnel, involved in disaster response operations. The award would be announced every year, recognizing the bravery and courage displayed in saving lives of people, in the wake of a disaster.

Shri Narendra Modi, laid wreath and paid homage to the martyrs at the National Police Memorial. He honoured the three surviving members of Hot Springs incident. He also inaugurated the Museum of National Police memorial and signed the visitor’s book.

Speaking on the occasion, Prime Minister saluted the courage and sacrifice of policemen who laid down their lives for the service of the nation. He recalled the sacrifices of the brave police personnel who fought valiantly at Hot Springs, Ladakh and paid respects to their family and loved ones.

Expressing happiness in dedicating the National Police Memorial, Prime Minister said that the Central Sculpture of the memorial represents capability, courage and service orientation of the police forces. He added that very object associated with the National Police Memorial would inspire the citizens and educate them about the bravery of police and para military personnel. He added the peace, security and prosperity presently enjoyed by the nation has been possible due to the sacrifices and consistent efforts of police, paramilitary and armed forces. Prime Minister also evoked the contributions and sacrifices of National Disaster Response Forces and State Disaster Response Forces.


Talking about the National Police Memorial, Prime Minister said that Memorial was accorded priority by the NDA Government and was finished on time. He said that the memorial underlines the vision of the government to accord maximum respect to people who played a vital role in nation building.

Stressing on the importance of technology, Prime Minister urged the police forces to adopt technology and innovation in their daily discharge of duties. In this context, Prime Minister mentioned about the Modernization of Police Forces Scheme (MPF), which is modernizing the police forces through technology, modern communication systems and modern weapons.

Prime Minister said that police forces have a big role to play in strengthening the bond between police and society. In this regard, Prime Minister urged the Police forces to make Police Stations more citizen friendly.

The National Police Memorial consists of Central Sculpture, a Wall of Valour-engraved with the names of police personnel who laid down their lives in the line of duty and a State of Art Museum dedicated to the memory of the martyred police personnel.
देश की सुरक्षा में समर्पित प्रत्येक व्यक्ति को, यहां उपस्थित शहीदों के परिवारों को मैं पुलिस स्मृति दिवस पर नमन करता हूं। आज का ये दिन आप सभी की सेवा के साथ-साथ, आपके शौर्य और उस सर्वोच्च बलिदान को याद करने का है, जो हमारी पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की परिपाटी रही है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
आज पुलिस बल से जुड़े उन हज़ारों शहीदों को याद करने का भी अवसर है जिन्होंने आज़ादी से लेकर अब तक कर्तव्य पथ पर चलते हुए अपना सर्वस्व, अपना जीवन न्योछावर कर दिया। ऐसे हर वीर-वीरांगना को मैं शत-शत नमन करता हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे राष्ट्र सेवा और समर्पण की अमर गाथा के प्रतीक,राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल को देश को समर्पित करने का अवसर मिला है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
The Wall of Valor, पर उन 34 हजार 844 पुलिसकर्मियों का नाम है, जिन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों में, अलग-अलग चुनौतियों से निपटते हुए, अपना सर्वोच्च बलिदान दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
ये आप सभी की सजगता का ही परिणाम है कि देश को अशांत करने वाले तत्वों को निराशा हाथ लगती है। देश में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा करने की अनेक साजिशों को आपने नाकाम किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
देश के नक्सल प्रभावित जिलों में जो जवान अभी ड्यूटी पर तैनात हैं, उनसे भी मैं यही कहूंगा कि आप बेहतरीन काम कर रहे हैं और शांति स्थापना की दिशा में आप तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
अगर आज नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या कम हो रही है, उन इलाकों के ज्यादा नौजवान मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं, तो इसमें आपके प्रयासों भी बड़ी भूमिका है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
नॉर्थ ईस्ट में डटे हमारे साथियों काशौर्य और बलिदान भी अब शांति के रूप में दिखने लगा है। शांति और समृद्धि का प्रतीक बन रहे हमारे उत्तर-पूर्व के विकास में आपका भी योगदान है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
आज का ये दिन देश में आपदा प्रबंधन में जुटे, किसी प्राकृतिक संकट के समय या हादसे के समय, राहत के काम में जुटने वाले उन जवानों को भी याद करने का है, जिनकी सेवा की बहुत चर्चा नहीं की जाती: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
बहुतों को तो ये पता तक नहीं होता कि कोई इमारत गिरने पर, नाव हादसा होने पर, आग लगने पर, रेल हादसा होने पर, राहत के काम की कमान संभालने वाले ये लोग कौन हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
देश के हर राज्य में, हर पुलिस स्टेशन, हर पुलिस चौकी में तैनात, राष्ट्र की हर संपदा की सुरक्षा में जुटे साथियों को, राहत के काम में जुटे साथियों को, आप सभी को, भी मैं बधाई देता हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
आज मुझे राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल पर गर्व है, लेकिन कुछ सवाल भी हैं। आखिर इस मेमोरियल को अस्तित्व में आने में आज़ादी के 70 वर्ष क्यों लग गए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
जिस Hot Spring Incident के बाद पुलिसस्मृति दिवस मनाया जाता है, वो भी तो 60 वर्ष पहले की घटना है। फिर इतने वर्ष का इंतजार क्यों: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
मैं मानता हूं कि कानूनी वजहों से कुछ वर्ष काम रुका, लेकिन पहले की सरकार की इच्छा होती, उसने दिल से प्रयास किया होता, तो ये मेमोरियल कई वर्ष पहले ही बनगया होता। लेकिन पहले की सरकार ने आडवाणी जी द्वारा स्थापित पत्थर पर धूल जमने दी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
2014 में जब फिर NDA की सरकार बनी तो हमने बजट आवंटन किया और आज ये भव्य स्मारक देश को समर्पित की जा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
ये हमारी सरकार के काम करनेका तरीका है। आज समय पर लक्ष्यों को प्राप्त करने की कार्यसंस्कृति विकसित की गई है: PM @narendramodi
यहीं दिल्ली में पिछले साल आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण किया गया है। इस सेंटर पर चर्चा भी 1992 के आसपास शुरू हुई थी, लेकिन दो दशक तक इसकी भी फाइल दबी रही। इस सरकार के आने के बाद फाइल खोजी गई, सेंटर का शिलान्यास हुआ और लोकार्पण भी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
ऐसे ही बाबा साहेब के घर, 26 अलीपुर रोड पर नेशनल मेमोरियल बनाने का काम अटल जी के समय शुरू हुआ था। उनकी सरकार के जाने के बाद इस प्रोजेक्ट पर भी काम रुक गया। हमारी सरकार आने के बाद शिलान्यास हुआ और इसी साल अप्रैल में लोकार्पण भी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
मुझे गर्व है कि बीते चार वर्षों से हम फिर उस परंपरा को स्थापित करने में सफल हुए हैं, जहां हर उस व्यक्ति का सम्मान सुनिश्चित हुआ है, जिसने राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया है, और राष्ट्र निर्माण का प्रहरी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
31 अक्तूबर को मुझे गुजरात के केवड़िया में सरदार पटेल जी की भी गगनचुंबी प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य मिलेगा। दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, सरदार साहेब के देश के प्रति किए गए योगदान का प्रतिबिंब होगी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
मेरा तो सुझाव होगा कि देश के लिए त्याग और तप करने वाले हमारे हर शहीद की प्रतिमाएं उन स्कूलों में भी लगें जहां वो पढ़े थे, उन गावों में लगे जहां के वो रहने वाले थे। जब हमारे विद्यार्थी हमारे महावीरों की प्रतिमाओं को देखेंगे तो एक नई प्रेरणा उन्हें प्राप्त होगी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
देश में विपदा की स्थिति में, किसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में सबसे पहले हमारी पुलिस और पैरा मिलेट्री के जवान ही पहुंचते हैं। इनके बिना नेशनल डिसास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की कल्पना भी नहीं की जा सकती: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
आपदा प्रबंधन में दूसरों का जीवन बचाने वाले ऐसे पराक्रमी वीरों के लिए आज मैं एक सम्मान का ऐलान कर रहा हूं। ये सम्मान, भारत माता के वीर सपूत, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के नाम पर प्रतिवर्ष दिया जाएगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
आज तकनीक ने जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है। जाहिर है इसका असर क्राइम के तौर-तरीकों पर भी पड़ा है। अपराधी टेक्नॉलॉजी को हथियार बना रहे हैं। अफवाह औरसाइबर क्राइम एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
ऐसे में दूसरी एजेंसियों के साथ बेहतर तालमेल के अलावा पुलिस तंत्र को Technology और Innovation का समावेश अपने कामकाज में अधिक करना होगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
MPF यानि Modernization of Police Forces स्कीम के तहत करीब 25 हजार करोड़ रुपए 2019-20 तक पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नॉलॉजी और ट्रेनिंग पर खर्च किए जा रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018
इस योजना से आधुनिक हथियार, पुलिस की मूवमेंट तेज़ी से हो इसके लिए जरूरी सामान और टेक्नॉलॉजी, कम्यूनिकेशन सिस्टम का आधुनिकीकरण, ऐसे अनेक कार्य किए जा रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 21, 2018