NRIs, NRGs, well-wishers all across India celebrate Shri Modi leading BJP to win in Gujarat Election

Local media, other regional media, national and international media take note of Shri Modi’s leadership and his development initiatives that ensured that people of Gujarat place trust in the BJP yet again!

Intellectuals and reputed policy thinkers laud Shri Modi’s record win, call it an emphatic political achievement

Indian political leaders cutting across party lines congratulate Shri Modi

Social media erupts in joy over news of BJP’s win in Gujarat

 

The Bharatiya Janata Party’s tryst with the voters of Gujarat was further enhanced when the party romped home to a resounding mandate in the 2012 Gujarat Assembly Elections. Right from the initial trends till the declaration of the final result on 20th December 2012, it was clear that it is the BJP, under the dynamic leadership of Shri Narendra Modi that would form the next Government in the state.

In the run up to the elections when the campaigning was at its peak, Shri Narendra Modi had stated time and again that it is not only the Indian media but also the global media that has its eyes on the Gujarat elections. Yesterday, as the results poured in, these words of Shri Narendra Modi stood vindicated. From the local Gujarati media, other regional media, the national media to the international media, everyone covered the Gujarat elections.

 

Top leaders across the political spectrum congratulate Shri Modi

To lead a party to a win for three consecutive times is not a small thing and what Shri Modi has achieved is truly phenomenal. With the coming of the results, Shri Modi was not only congratulated by all top BJP leaders, but also leaders from other political parties.

Odisha Chief Minister and leader of the Biju Janata Dal (BJD) Shri Naveen Patnaik congratulated Shri Modi for the win at the hustings.

Tamil Nadu CM and AIADMK leader Dr. J Jayalalithaa extended her greetings to Shri Modi on the historic win.

Shiv Sena leader Shri Uddhav Thackeray congratulated Shri Modi and pointed out that Shri Modi has won the election overcoming all odds and that he has won the hearts of the people!

Shiromani Akali Dal leader and Deputy CM of Punjab Shri Sukhbir Singh Badal extended his good wishes to Shri Modi. Shri Badal said that Shri Modi’s victory marked the victory of development.

 

Charismatic Narendra Modi re-elected as Chief Minister in a decisive victory, says TIME as international media notes Gujarat results

The international media followed the run up to the elections very closely and they covered the results with equal enthusiasm. Noting Shri Modi’s victory, TIME magazine pointed out that the charismatic Shri Modi has been re-elected as CM in a decisive mandate. They also termed Shri Modi as someone who played a pivotal role in setting Gujarat on the path of enviable growth.

About Shri Modi’s popularity, TIME wrote, “Few figures in Indian politics have the kind of devoted following that Modi, 62, enjoys today. The feverishly loyal supporters who gave their chief minister another run in office this week believe he has turned the state around, creating a rare, business-friendly environment that has brought money, infrastructure and much needed jobs to this important coastal state.” The magazine noted the path breaking innovation in Shri Modi’s entire campaign including Shri Modi addressing people across various places of Gujarat through 3D technology. TIME also quoted the Chief Minister’s victory blog in its story.

It may be recalled that in March this year Shri Modi had featured on the TIME cover page. He is the only CM to feature on the cover of TIME.

Writing about Shri Modi leading the BJP to a sweeping victory, the New York Times wrote that Shri Modi is fast emerging as a leading challenger to India’s Nehru-Gandhi family. New York Times also notes that Shri Modi’s importance towards good governance and growth finds resonance in a nation where there are new corruption scandals every month and economic growth has considerably slowed.

Writing about Shri Modi’s leadership that played an anchoring role in the BJP’s victory the Los Angeles Times noted, “In Gujarat, one of India’s most pro-business states, Modi is credited with improving infrastructure, offering attractive corporate tax incentives and streamlining red tape, helping make “Vibrant Gujarat” a darling of foreign investors. The state’s annual economic growth has remained around 10% for much of the past decade. Manufacturing accounts for 28% of the state economy, nearly double the average for other states. Gujarat’s literacy rate is among India’s highest and its poverty rate among the lowest.”

Taking note of the spectacular win in Gujarat, the German Newspaper Deutsche Welle wrote that Gujarat has become one of India’s most successful regions economically and that it is a model state for India.

It is not only the west that has noted the electoral victory in Gujarat. China Daily states, “There was little surprise in the results…. His reputation is forged on Gujarat's impressive economic growth, and supporters see him as the only leader charismatic enough to re-invigorate the BJP.”

The Japanese media has hailed Shri Modi’s win too. Media houses that hailed the victory include Reuters Japan. Bloomberg Japan has said that Shri Modi’s victory is due to the development model, which outshines that of the Congress-led UPA’s. Nikkei reports that many Indians want the Gujarat model to be replicated all over India.

 

Narendra Modi’s victory an emphatic political achievement

Noted intellectual and expert on public policy Mr. Pratap Bhanu Mehta has described Shri Modi’s victory as an emphatic political achievement. Mr. Mehta writes, “He, like a handful of other chief ministers, brilliantly grasped the fact that Indian politics is deeply aspirational. It rewards governance.”

Columnist and avid blogger Mr. Shashi Shekhar cites the above remarks by Mr. Pratap Bhanu Mehta and what he calls a subtle expression of strong endorsement by Professor PV Indiresan (his article dated 14th December 2012 in the Hindu Business Line) to show how the intellectual debate on Shri Narendra Modi has shifted. He calls it a shift that is both real and palpable.

Author and reputed public policy doyen Mr. Bibek Debroy wrote in India Today (issue dated 31st December 2012), “There is no getting away from Narendra Modi’s leadership role in social sector push, empowerment of bureaucracy and insulation from political interference, clamping down on corruption, decentralization, and emphasis on the private sector.” He adds that Gujarat’s growth story was considered as “hype” but since the growth is now reflected in concrete data, it is no longer contested.

Senior fellow at CSDS and founder of Manushi Sangathan Dr. Madhu Purnima Kishwar is all praise for Shri Modi’s victory in the 2012 Gujarat election and she goes a step further to berate the anti-Gujarat elements who have only indulged in negativity for so many years.

Dr. Kishwar lauds Gujarat’s development in agriculture and attributes it extensive irrigation facilities, building of check dams, Khet Talawadi programme, drip irrigation etc. She also notes the success of Jyotigram Yojana and Gujarat’s wonderful roads network. All these factors played a major role in the wide scale support generated for Shri Modi and the BJP, which made the historic victory in 2012 polls possible.

Noted columnist Mr. Swapan Dasgupta opined that Shri Modi’s popularity among the people gave the BJP a cutting edge in the 2012 Gujarat elections. He also writes about Shri Modi’s ability to draw votes from outside the core ideological fold of his party, thus suggesting that people cutting across all communities voted for Shri Modi and the BJP. Mr. Dasgupta concludes by saying that the BJP not only needs Modi but the Modi model to get votes and rejuvenate the party.

Writing about the BJP victory in the 2012 Gujarat polls in the Hindustan Times, Ketaki Ghoghe takes note of role played by the neo-middle class in this victory, arguing that its role was even greater than aspects such as caste and community. She states that Shri Modi stands for this class, which is focused on better living through jobs and enterprise opportunities not food security or employment guarantee schemes offered by the Congress.

It may be recalled that Shri Modi is the first Indian politician to talk about the neo-middle class and is the leader who has spoken about safeguarding the interests and needs of this emerging section of Indian society. The BJP’s Sankalp Patra mentions policies and programmes for this group of society.

 

Social Media erupts with joy on Shri Modi’s win in Gujarat

Shri Narendra Modi is known as the ‘King of Social Media’ and his popularity among netizens is sky high. Thus, it is not surprising that when Shri Modi led the BJP to a win in the elections, social media erupted with joy. Be it Facebook, Twitter or other forums, there were record number of congratulatory messages pouring in.

The people lauded the fact that the politics of development and good governance has outshone votebank politics. Many on social media pointed out how Shri Modi overcame all odds and insults to lead the party to a win and give Gujarat a better future. Many also admired Shri Modi’ philosophy to development and good governance and pointed out that it must be replicated not only in Gujarat but also all over.

Writing on his blog after the results, Shri Modi shared that his agenda in the coming years is to take the development journey of Gujarat to further heights. He assured the people, “We will build a Gujarat where not only you are happy but also where your future generations lead a life of happiness. The journey towards a Bhavya and Divya Gujarat has just begun! The best is yet to come!”

After the election results Shri Modi made 3 posts on Facebook and the 3 posts saw a mammoth 2 lakh likes and over 20,000 comments!

More power to Shri Modi to realize his dream of a Bhavya and Divya Gujarat!

Explore More
وزیراعظم نریندر مودی کا 78 ویں یوم آزادی کے موقع پر لال قلعہ کی فصیل سے خطاب کا متن

Popular Speeches

وزیراعظم نریندر مودی کا 78 ویں یوم آزادی کے موقع پر لال قلعہ کی فصیل سے خطاب کا متن
India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report

Media Coverage

India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text of PM’s address at the Odisha Parba
November 24, 2024
Delighted to take part in the Odisha Parba in Delhi, the state plays a pivotal role in India's growth and is blessed with cultural heritage admired across the country and the world: PM
The culture of Odisha has greatly strengthened the spirit of 'Ek Bharat Shreshtha Bharat', in which the sons and daughters of the state have made huge contributions: PM
We can see many examples of the contribution of Oriya literature to the cultural prosperity of India: PM
Odisha's cultural richness, architecture and science have always been special, We have to constantly take innovative steps to take every identity of this place to the world: PM
We are working fast in every sector for the development of Odisha,it has immense possibilities of port based industrial development: PM
Odisha is India's mining and metal powerhouse making it’s position very strong in the steel, aluminium and energy sectors: PM
Our government is committed to promote ease of doing business in Odisha: PM
Today Odisha has its own vision and roadmap, now investment will be encouraged and new employment opportunities will be created: PM

जय जगन्नाथ!

जय जगन्नाथ!

केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे सहयोगी श्रीमान धर्मेन्द्र प्रधान जी, अश्विनी वैष्णव जी, उड़िया समाज संस्था के अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ प्रधान जी, उड़िया समाज के अन्य अधिकारी, ओडिशा के सभी कलाकार, अन्य महानुभाव, देवियों और सज्जनों।

ओडिशा र सबू भाईओ भउणी मानंकु मोर नमस्कार, एबंग जुहार। ओड़िया संस्कृति के महाकुंभ ‘ओड़िशा पर्व 2024’ कू आसी मँ गर्बित। आपण मानंकु भेटी मूं बहुत आनंदित।

मैं आप सबको और ओडिशा के सभी लोगों को ओडिशा पर्व की बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। इस साल स्वभाव कवि गंगाधर मेहेर की पुण्यतिथि का शताब्दी वर्ष भी है। मैं इस अवसर पर उनका पुण्य स्मरण करता हूं, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूँ। मैं भक्त दासिआ बाउरी जी, भक्त सालबेग जी, उड़िया भागवत की रचना करने वाले श्री जगन्नाथ दास जी को भी आदरपूर्वक नमन करता हूं।

ओडिशा निजर सांस्कृतिक विविधता द्वारा भारतकु जीबन्त रखिबारे बहुत बड़ भूमिका प्रतिपादन करिछि।

साथियों,

ओडिशा हमेशा से संतों और विद्वानों की धरती रही है। सरल महाभारत, उड़िया भागवत...हमारे धर्मग्रन्थों को जिस तरह यहाँ के विद्वानों ने लोकभाषा में घर-घर पहुंचाया, जिस तरह ऋषियों के विचारों से जन-जन को जोड़ा....उसने भारत की सांस्कृतिक समृद्धि में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। उड़िया भाषा में महाप्रभु जगन्नाथ जी से जुड़ा कितना बड़ा साहित्य है। मुझे भी उनकी एक गाथा हमेशा याद रहती है। महाप्रभु अपने श्री मंदिर से बाहर आए थे और उन्होंने स्वयं युद्ध का नेतृत्व किया था। तब युद्धभूमि की ओर जाते समय महाप्रभु श्री जगन्नाथ ने अपनी भक्त ‘माणिका गौउडुणी’ के हाथों से दही खाई थी। ये गाथा हमें बहुत कुछ सिखाती है। ये हमें सिखाती है कि हम नेक नीयत से काम करें, तो उस काम का नेतृत्व खुद ईश्वर करते हैं। हमेशा, हर समय, हर हालात में ये सोचने की जरूरत नहीं है कि हम अकेले हैं, हम हमेशा ‘प्लस वन’ होते हैं, प्रभु हमारे साथ होते हैं, ईश्वर हमेशा हमारे साथ होते हैं।

साथियों,

ओडिशा के संत कवि भीम भोई ने कहा था- मो जीवन पछे नर्के पडिथाउ जगत उद्धार हेउ। भाव ये कि मुझे चाहे जितने ही दुख क्यों ना उठाने पड़ें...लेकिन जगत का उद्धार हो। यही ओडिशा की संस्कृति भी है। ओडिशा सबु जुगरे समग्र राष्ट्र एबं पूरा मानब समाज र सेबा करिछी। यहाँ पुरी धाम ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत बनाया। ओडिशा की वीर संतानों ने आज़ादी की लड़ाई में भी बढ़-चढ़कर देश को दिशा दिखाई थी। पाइका क्रांति के शहीदों का ऋण, हम कभी नहीं चुका सकते। ये मेरी सरकार का सौभाग्य है कि उसे पाइका क्रांति पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करने का अवसर मिला था।

साथियों,

उत्कल केशरी हरे कृष्ण मेहताब जी के योगदान को भी इस समय पूरा देश याद कर रहा है। हम व्यापक स्तर पर उनकी 125वीं जयंती मना रहे हैं। अतीत से लेकर आज तक, ओडिशा ने देश को कितना सक्षम नेतृत्व दिया है, ये भी हमारे सामने है। आज ओडिशा की बेटी...आदिवासी समुदाय की द्रौपदी मुर्मू जी भारत की राष्ट्रपति हैं। ये हम सभी के लिए बहुत ही गर्व की बात है। उनकी प्रेरणा से आज भारत में आदिवासी कल्याण की हजारों करोड़ रुपए की योजनाएं शुरू हुई हैं, और ये योजनाएं सिर्फ ओडिशा के ही नहीं बल्कि पूरे भारत के आदिवासी समाज का हित कर रही हैं।

साथियों,

ओडिशा, माता सुभद्रा के रूप में नारीशक्ति और उसके सामर्थ्य की धरती है। ओडिशा तभी आगे बढ़ेगा, जब ओडिशा की महिलाएं आगे बढ़ेंगी। इसीलिए, कुछ ही दिन पहले मैंने ओडिशा की अपनी माताओं-बहनों के लिए सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया था। इसका बहुत बड़ा लाभ ओडिशा की महिलाओं को मिलेगा। उत्कलर एही महान सुपुत्र मानंकर बिसयरे देश जाणू, एबं सेमानंक जीबन रु प्रेरणा नेउ, एथी निमन्ते एपरी आयौजनर बहुत अधिक गुरुत्व रहिछि ।

साथियों,

इसी उत्कल ने भारत के समुद्री सामर्थ्य को नया विस्तार दिया था। कल ही ओडिशा में बाली जात्रा का समापन हुआ है। इस बार भी 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन से कटक में महानदी के तट पर इसका भव्य आयोजन हो रहा था। बाली जात्रा प्रतीक है कि भारत का, ओडिशा का सामुद्रिक सामर्थ्य क्या था। सैकड़ों वर्ष पहले जब आज जैसी टेक्नोलॉजी नहीं थी, तब भी यहां के नाविकों ने समुद्र को पार करने का साहस दिखाया। हमारे यहां के व्यापारी जहाजों से इंडोनेशिया के बाली, सुमात्रा, जावा जैसे स्थानो की यात्राएं करते थे। इन यात्राओं के माध्यम से व्यापार भी हुआ और संस्कृति भी एक जगह से दूसरी जगह पहुंची। आजी विकसित भारतर संकल्पर सिद्धि निमन्ते ओडिशार सामुद्रिक शक्तिर महत्वपूर्ण भूमिका अछि।

साथियों,

ओडिशा को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए 10 साल से चल रहे अनवरत प्रयास....आज ओडिशा के लिए नए भविष्य की उम्मीद बन रहे हैं। 2024 में ओडिशावासियों के अभूतपूर्व आशीर्वाद ने इस उम्मीद को नया हौसला दिया है। हमने बड़े सपने देखे हैं, बड़े लक्ष्य तय किए हैं। 2036 में ओडिशा, राज्य-स्थापना का शताब्दी वर्ष मनाएगा। हमारा प्रयास है कि ओडिशा की गिनती देश के सशक्त, समृद्ध और तेजी से आगे बढ़ने वाले राज्यों में हो।

साथियों,

एक समय था, जब भारत के पूर्वी हिस्से को...ओडिशा जैसे राज्यों को पिछड़ा कहा जाता था। लेकिन मैं भारत के पूर्वी हिस्से को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानता हूं। इसलिए हमने पूर्वी भारत के विकास को अपनी प्राथमिकता बनाया है। आज पूरे पूर्वी भारत में कनेक्टिविटी के काम हों, स्वास्थ्य के काम हों, शिक्षा के काम हों, सभी में तेजी लाई गई है। 10 साल पहले ओडिशा को केंद्र सरकार जितना बजट देती थी, आज ओडिशा को तीन गुना ज्यादा बजट मिल रहा है। इस साल ओडिशा के विकास के लिए पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा बजट दिया गया है। हम ओडिशा के विकास के लिए हर सेक्टर में तेजी से काम कर रहे हैं।

साथियों,

ओडिशा में पोर्ट आधारित औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए धामरा, गोपालपुर, अस्तारंगा, पलुर, और सुवर्णरेखा पोर्ट्स का विकास करके यहां व्यापार को बढ़ावा दिया जाएगा। ओडिशा भारत का mining और metal powerhouse भी है। इससे स्टील, एल्युमिनियम और एनर्जी सेक्टर में ओडिशा की स्थिति काफी मजबूत हो जाती है। इन सेक्टरों पर फोकस करके ओडिशा में समृद्धि के नए दरवाजे खोले जा सकते हैं।

साथियों,

ओडिशा की धरती पर काजू, जूट, कपास, हल्दी और तिलहन की पैदावार बहुतायत में होती है। हमारा प्रयास है कि इन उत्पादों की पहुंच बड़े बाजारों तक हो और उसका फायदा हमारे किसान भाई-बहनों को मिले। ओडिशा की सी-फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में भी विस्तार की काफी संभावनाएं हैं। हमारा प्रयास है कि ओडिशा सी-फूड एक ऐसा ब्रांड बने, जिसकी मांग ग्लोबल मार्केट में हो।

साथियों,

हमारा प्रयास है कि ओडिशा निवेश करने वालों की पसंदीदा जगहों में से एक हो। हमारी सरकार ओडिशा में इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्कर्ष उत्कल के माध्यम से निवेश को बढ़ाया जा रहा है। ओडिशा में नई सरकार बनते ही, पहले 100 दिनों के भीतर-भीतर, 45 हजार करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी मिली है। आज ओडिशा के पास अपना विज़न भी है, और रोडमैप भी है। अब यहाँ निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा, और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। मैं इन प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री श्रीमान मोहन चरण मांझी जी और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

साथियों,

ओडिशा के सामर्थ्य का सही दिशा में उपयोग करके उसे विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सकता है। मैं मानता हूं, ओडिशा को उसकी strategic location का बहुत बड़ा फायदा मिल सकता है। यहां से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुंचना आसान है। पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए ओडिशा व्यापार का एक महत्वपूर्ण हब है। Global value chains में ओडिशा की अहमियत आने वाले समय में और बढ़ेगी। हमारी सरकार राज्य से export बढ़ाने के लक्ष्य पर भी काम कर रही है।

साथियों,

ओडिशा में urbanization को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं हैं। हमारी सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है। हम ज्यादा संख्या में dynamic और well-connected cities के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम ओडिशा के टियर टू शहरों में भी नई संभावनाएं बनाने का भरपूर हम प्रयास कर रहे हैं। खासतौर पर पश्चिम ओडिशा के इलाकों में जो जिले हैं, वहाँ नए इंफ्रास्ट्रक्चर से नए अवसर पैदा होंगे।

साथियों,

हायर एजुकेशन के क्षेत्र में ओडिशा देशभर के छात्रों के लिए एक नई उम्मीद की तरह है। यहां कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय इंस्टीट्यूट हैं, जो राज्य को एजुकेशन सेक्टर में लीड लेने के लिए प्रेरित करते हैं। इन कोशिशों से राज्य में स्टार्टअप्स इकोसिस्टम को भी बढ़ावा मिल रहा है।

साथियों,

ओडिशा अपनी सांस्कृतिक समृद्धि के कारण हमेशा से ख़ास रहा है। ओडिशा की विधाएँ हर किसी को सम्मोहित करती है, हर किसी को प्रेरित करती हैं। यहाँ का ओड़िशी नृत्य हो...ओडिशा की पेंटिंग्स हों...यहाँ जितनी जीवंतता पट्टचित्रों में देखने को मिलती है...उतनी ही बेमिसाल हमारे आदिवासी कला की प्रतीक सौरा चित्रकारी भी होती है। संबलपुरी, बोमकाई और कोटपाद बुनकरों की कारीगरी भी हमें ओडिशा में देखने को मिलती है। हम इस कला और कारीगरी का जितना प्रसार करेंगे, उतना ही इस कला को संरक्षित करने वाले उड़िया लोगों को सम्मान मिलेगा।

साथियों,

हमारे ओडिशा के पास वास्तु और विज्ञान की भी इतनी बड़ी धरोहर है। कोणार्क का सूर्य मंदिर… इसकी विशालता, इसका विज्ञान...लिंगराज और मुक्तेश्वर जैसे पुरातन मंदिरों का वास्तु.....ये हर किसी को आश्चर्यचकित करता है। आज लोग जब इन्हें देखते हैं...तो सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि सैकड़ों साल पहले भी ओडिशा के लोग विज्ञान में इतने आगे थे।

साथियों,

ओडिशा, पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाओं की धरती है। हमें इन संभावनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कई आयामों में काम करना है। आप देख रहे हैं, आज ओडिशा के साथ-साथ देश में भी ऐसी सरकार है जो ओडिशा की धरोहरों का, उसकी पहचान का सम्मान करती है। आपने देखा होगा, पिछले साल हमारे यहाँ G-20 का सम्मेलन हुआ था। हमने G-20 के दौरान इतने सारे देशों के राष्ट्राध्यक्षों और राजनयिकों के सामने...सूर्यमंदिर की ही भव्य तस्वीर को प्रस्तुत किया था। मुझे खुशी है कि महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर परिसर के सभी चार द्वार खुल चुके हैं। मंदिर का रत्न भंडार भी खोल दिया गया है।

साथियों,

हमें ओडिशा की हर पहचान को दुनिया को बताने के लिए भी और भी इनोवेटिव कदम उठाने हैं। जैसे....हम बाली जात्रा को और पॉपुलर बनाने के लिए बाली जात्रा दिवस घोषित कर सकते हैं, उसका अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रचार कर सकते हैं। हम ओडिशी नृत्य जैसी कलाओं के लिए ओडिशी दिवस मनाने की शुरुआत कर सकते हैं। विभिन्न आदिवासी धरोहरों को सेलिब्रेट करने के लिए भी नई परम्पराएँ शुरू की जा सकती हैं। इसके लिए स्कूल और कॉलेजों में विशेष आयोजन किए जा सकते हैं। इससे लोगों में जागरूकता आएगी, यहाँ पर्यटन और लघु उद्योगों से जुड़े अवसर बढ़ेंगे। कुछ ही दिनों बाद प्रवासी भारतीय सम्मेलन भी, विश्व भर के लोग इस बार ओडिशा में, भुवनेश्वर में आने वाले हैं। प्रवासी भारतीय दिवस पहली बार ओडिशा में हो रहा है। ये सम्मेलन भी ओडिशा के लिए बहुत बड़ा अवसर बनने वाला है।

साथियों,

कई जगह देखा गया है बदलते समय के साथ, लोग अपनी मातृभाषा और संस्कृति को भी भूल जाते हैं। लेकिन मैंने देखा है...उड़िया समाज, चाहे जहां भी रहे, अपनी संस्कृति, अपनी भाषा...अपने पर्व-त्योहारों को लेकर हमेशा से बहुत उत्साहित रहा है। मातृभाषा और संस्कृति की शक्ति कैसे हमें अपनी जमीन से जोड़े रखती है...ये मैंने कुछ दिन पहले ही दक्षिण अमेरिका के देश गयाना में भी देखा। करीब दो सौ साल पहले भारत से सैकड़ों मजदूर गए...लेकिन वो अपने साथ रामचरित मानस ले गए...राम का नाम ले गए...इससे आज भी उनका नाता भारत भूमि से जुड़ा हुआ है। अपनी विरासत को इसी तरह सहेज कर रखते हुए जब विकास होता है...तो उसका लाभ हर किसी तक पहुंचता है। इसी तरह हम ओडिशा को भी नई ऊचाई पर पहुंचा सकते हैं।

साथियों,

आज के आधुनिक युग में हमें आधुनिक बदलावों को आत्मसात भी करना है, और अपनी जड़ों को भी मजबूत बनाना है। ओडिशा पर्व जैसे आयोजन इसका एक माध्यम बन सकते हैं। मैं चाहूँगा, आने वाले वर्षों में इस आयोजन का और ज्यादा विस्तार हो, ये पर्व केवल दिल्ली तक सीमित न रहे। ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ें, स्कूल कॉलेजों का participation भी बढ़े, हमें इसके लिए प्रयास करने चाहिए। दिल्ली में बाकी राज्यों के लोग भी यहाँ आयें, ओडिशा को और करीबी से जानें, ये भी जरूरी है। मुझे भरोसा है, आने वाले समय में इस पर्व के रंग ओडिशा और देश के कोने-कोने तक पहुंचेंगे, ये जनभागीदारी का एक बहुत बड़ा प्रभावी मंच बनेगा। इसी भावना के साथ, मैं एक बार फिर आप सभी को बधाई देता हूं।

आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद।

जय जगन्नाथ!