Text of PM’s Address to the Sri Lankan Parliament

Published By : Admin | March 13, 2015 | 16:04 IST

Honourable Speaker of Parliament, Mr. Chamal Rajapaksa ji,

Honourable Prime Minister of Sri Lanka, Shrimaan Ranil Wickremesinghe ji,

Honourable Leader of the Opposition, Mr. Nimal Siripala De Silva,

Honourable Members of Parliament,

Distinguished Guests,

30 PM Modi to Address Sri Lankan Parliament (4)

I am truly delighted to visit Sri Lanka - a land of beauty, culture and friendship.

I am deeply honoured to be in this Parliament. I am conscious of its rich history.

This Parliament represents one of Asia`s oldest democracies; and, one of its most vibrant.

Long before many others in the world, Sri Lanka gave every individual a vote and voice.

To the people of Sri Lanka, ayubuvan, Vanakkam.

I bring the greetings of 1.25 billion friends; and millions of fans of Sri Lankan cricket.

I bring the blessings from the land of Bodh Gaya to the land of Anuradhapura.

I stand here in respect for our shared heritage; and, in commitment to our shared future.

Last May, when I took the oath of office, I was honoured by the presence of South Asian leaders at the ceremony.

Their presence was a celebration of democracy`s march in our region. It was also recognition of our common destiny.

I am convinced that the future of any country is influenced by the state of its neighbourhood.

The future that I dream for India is also the future that I wish for our neighbours.

We in this region are on the same journey: to transform the lives of our people.

30 PM Modi to Address Sri Lankan Parliament (3)

Our path will be easier, the journey quicker and destination nearer when we walk step in step.

As I stand here in Colombo and look north towards the Himalaya, I marvel at our region`s uniqueness – of our rich diversity and our common civilisational links.

We have been formed from the same elements; and, from our interconnected histories.

Today, we stand together as proud independent nations – sovereign and equal.

India and Sri Lanka do not have a land boundary, but we are the closest neighbours in every sense.

No matter where you look in India or Sri Lanka, the many strands of our links - religion, language, culture, food, customs, traditions and epics - come together into a deep and strong bond of familiarity and friendship.

Ours is a relationship that is beautifully defined by the journey of Mahindra and Sanghamitra. They carried the message of peace, tolerance and friendship more than two millenniums ago.

It is evoked by Kannagi, the central character of the great Tamil epic Silapathikaram, who is worshipped as goddess the Pattini in Sri Lanka.

It lives in the Ramayan trail in Sri Lanka.

It expresses itself in devotion at the dargah of the Nagore Andavar and the Christian shrine of Velankanni.

It is reflected in the friendship of Swami Vivekananda and Anagarika Dharmapala, the founder of the Maha Bodhi Society in Sri Lanka and India.

It lives in the work of Mahatma Gandhi`s followers in India and Sri Lanka.

Above all, our relationship thrives through the inter-woven lives of ordinary Indians and Sri Lankans.

Our independent life began at about the same time.

Sri Lanka has made remarkable progress since then.

The nation is an inspiration for our region in human development. Sri Lanka is home to enterprise and skill; and extraordinary intellectual heritage.

There are businesses of global class here.

Sri Lanka is a leader in advancing cooperation in South Asia.

And, it is important for the future of the Indian Ocean Region.

Sri Lanka`s progress and prosperity is also a source of strength for India.

So, Sri Lanka`s success is of great significance to India.

And, as a friend, our good wishes, and our support and solidarity have always been with Sri Lanka.

And, it will always be there for you.

For all of us in our region, our success depends on how we define ourselves as a nation.

All of us in this region, indeed every nation of diversity, have dealt with the issues of identities and inclusion, of rights and claims, of dignity and opportunity for different sections of our societies.

We have all seen its diverse expressions. We have faced tragic violence. We have encountered brutal terrorism. We have also seen successful examples of peaceful settlements.

Each of us has sought to address these complex issues in our own ways.

However we choose to reconcile them, to me something is obvious:

Diversity can be a source of strength for nations.

When we accommodate the aspirations of all sections of our society, the nation gets the strength of every individual.

And, when we empower states, districts and villages, we make our country stronger and stronger.

You can call this my bias. I have been a Chief Minister for 13 years; a Prime Minister for less than a year!

Today, my top priority is to make the states in India stronger. I am a firm believer in cooperative federalism.

So, we are devolving more power and more resources to the states. And, we are making them formal partners in national decision making processes.

Sri Lanka has lived through decades of tragic violence and conflict. You have successfully defeated terrorism and brought the conflict to an end.

You now stand at a moment of historic opportunity to win the hearts and heal the wounds across all sections of society.

Recent elections in Sri Lanka have reflected the collective voice of the nation – the hope for change, reconciliation and unity.

The steps that you have taken in recent times are bold and admirable. They represent a new beginning.

I am confident of a future of Sri Lanka, defined by unity and integrity; peace and harmony; and, opportunity and dignity for everyone.

I believe in Sri Lanka`s ability to achieve it.

It is rooted in our common civilisational heritage.

The path ahead is a choice that Sri Lanka has to make. And, it is a collective responsibility of all sections of the society; and, of all political streams in the country.

But, I can assure you of this:

For India, the unity and integrity of Sri Lanka are paramount.

It is rooted in our interest. It stems from our own fundamental beliefs in this principle.

Hon`ble Speaker and Distinguished Members,

My vision of an ideal neighbourhood is one in which trade, investments, technology, ideas and people flow easily across borders; when partnerships in the region are formed with the ease of routine.

In India, the growth momentum has been restored. India has become the fastest growing major economy in the world.

The world sees India as the new frontier of economic opportunity.

But, our neighbours should have the first claim on India. And I again repeat, the first claim on India is of our neighbours – of Sri Lanka.

I will be happy if India serves a catalyst in the progress of our neighbours.

In our region, Sri Lanka has the potential to be our strongest economic partner.

We will work with you to boost trade and make it more balanced.

India`s trade environment is becoming more open. Sri Lanka should not fall behind others in this competitive world.

That is why we should conclude an ambitious Comprehensive Economic Partnership Agreement.

30 PM Modi to Address Sri Lankan Parliament (10)

India can also be a natural source of investments – for exports to India and elsewhere; and to build your infrastructure. We have made good progress today. Let us get together to harness the vast potential of the Ocean Economy.

Our two nations must also take the lead in increasing cooperation in the South Asian Region and the linked BIMSTEC Region.

Connecting this vast region by land and sea, our two countries can become engines of regional prosperity.

I also assure you of India`s full commitment to development partnership with Sri Lanka. We see this as a responsibility of a friend and neighbour.

India has committed 1.6 billion U.S. dollars in development assistance. Today, we have committed further assistance of up to 318 million dollars to the railway sector.

We will continue our development partnership. We will be guided by your Government. And, we will do so with the same level of transparency that we expect in our own country.

Last month we signed the agreement on cooperation in peaceful uses of nuclear energy.

More than anywhere else in the region, I see enormous potential to expand cooperation with Sri Lanka in areas like agriculture, education, health, science and technology, and space. Indeed, we are limited only by our imagination.

We hope that Sri Lanka will take full benefit of India`s satellite for the SAARC Region. This should be in Space by December 2016.

People are at the heart of our relationship. When we connect people, bonds between nations become stronger. That is why we have decided to extend the visa-on-arrival facility to Sri Lankan citizens.

We will also increase connectivity between our countries. We will strengthen ties of culture and religion. Last month we announced reduction in fees for Sri Lankan nationals visiting National Museum in Delhi to see the Kapilavastu Relics. We will bring our shared Buddhist heritage closer to you through an exhibition. Together, we will develop our Buddhist and Ramayana Trails. My birth place Varnagarh was an international centre of Buddhist learning in ancient times. Excavations have revealed a hostel for 2000 students and in plans to redevelop the centre.

Mr Speaker,

A future of prosperity requires a strong foundation of security for our countries and peace and stability in the region.

The security of our two countries is indivisible. Equally, our shared responsibility for our maritime neighbourhood is clear.

India and Sri Lanka are too close to look away from each other. Nor can we be insulated from one another.

Our recent histories have shown that we suffer together; and we are more effective when we work with each other.

Our cooperation helped deal with the devastation of Tsunami in 2004. As a Chief Minister, I was pleased to share our experience in reconstruction after the Bhuj earthquake in 2001.

Our cooperation is also integral to our success in combating terrorism and extremism.

For both of us, local threats remain. But, we see threats arising in new forms and from new sources. We are witnessing globalisation of terrorism. The need for our cooperation has never been stronger than today.

The Indian Ocean is critical to the security and prosperity of our two countries. And, we can be more successful in achieving these goals if we work together; build a climate of trust and confidence; and we remain sensitive to each other`s interest.

We deeply value our security cooperation with Sri Lanka. We should expand the maritime security cooperation between India, Sri Lanka and Maldives to include others in the Indian Ocean area.

I often say that the course of the 21st century would be determined by the currents of the Indian Ocean. Shaping its direction is a responsibility for the countries in the region.

We are two countries at the crossroads of the Indian Ocean. Your leadership and our partnership will be vital for building a peaceful, secure, stable and prosperous maritime neighbourhood.

30 PM Modi to Address Sri Lankan Parliament (8)

In our deeply interconnected lives, it is natural to have differences. Sometimes, it touches the lives of ordinary people. We have the openness in our dialogue, the strength of our human values and, the goodwill in our relationship to resolve them.

Mr.Speaker,

Sri Lanka and India are at a moment of a great opportunity and responsibility – for realising the dreams of our people.

This is also a time for renewal in our relationship; for a new beginning and new vigour in our partnership.

We have to ensure that our proximity always translates into closeness.

We were honoured that President Sirisena chose India as his first destination last month. I am honoured to be his first guest here.

This is how it should be between neighbours.

Tomorrow I will go to Talaimannar to flag off the train to Madhu Road. This is part of the old India –Lanka rail link.

I recall the lines of a famous song ‘Sindu Nadiyin Misai’ composed by the great nationalist poet Subramanian Bharati in the early 20th century:

‘Singalatheevukkinor paalam ameippom’(we shall construct a bridge to Sri Lanka)

I have come with the hope of building this bridge – a bridge that rests on strong pillars of our shared inheritance; of shared values and vision; of mutual support and solidarity; of friendly exchanges and productive cooperation; and, above all, belief in each other and our shared destiny. Thank you once again for the honour to be with you.

Thank you very much.

Explore More
140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day

Popular Speeches

140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day
Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season

Media Coverage

Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
The relationship between India and Kuwait is one of civilizations, seas and commerce: PM Modi
December 21, 2024
The warmth and affection of the Indian diaspora in Kuwait is extraordinary: PM
After 43 years, an Indian Prime Minister is visiting Kuwait: PM
The relationship between India and Kuwait is one of civilizations, seas and commerce: PM
India and Kuwait have consistently stood by each other:PM
India is well-equipped to meet the world's demand for skilled talent: PM
In India, smart digital systems are no longer a luxury, but have become an integral part of the everyday life of the common man: PM
The India of the future will be the hub of global development, the growth engine of the world: PM
India, as a Vishwa Mitra, is moving forward with a vision for the greater good of the world: PM

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

नमस्कार,

अभी दो ढाई घंटे पहले ही मैं कुवैत पहुंचा हूं और जबसे यहां कदम रखा है तबसे ही चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं। आप सब भारत क अलग अलग राज्यों से आए हैं। लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिन्दुस्तान उमड़ आया है। यहां पर नार्थ साउथ ईस्ट वेस्ट हर क्षेत्र के अलग अलग भाषा बोली बोलने वाले लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं। लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है। सबके दिल में एक ही गूंज है - भारत माता की जय, भारत माता की जय I

यहां हल कल्चर की festivity है। अभी आप क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारी कर रहे हैं। फिर पोंगल आने वाला है। मकर सक्रांति हो, लोहड़ी हो, बिहू हो, ऐसे अनेक त्यौहार बहुत दूर नहीं है। मैं आप सभी को क्रिसमस की, न्यू ईयर की और देश के कोने कोने में मनाये जाने वाले सभी त्योहारों की बहुत बहुत शुभकानाएं देता हूं।

साथियों,

आज निजी रूप से मेरे लिए ये पल बहुत खास है। 43 years, चार दशक से भी ज्यादा समय, 43 years के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। आपको हिन्दुस्तान से यहां आना है तो चार घंटे लगते हैं, प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए। आपमे से कितने ही साथी तो पीढ़ियों से कुवैत में ही रह रहे हैं। बहुतों का तो जन्म ही यहीं हुआ है। और हर साल सैकड़ों भारतीय आपके समूह में जुड़ते जाते हैं। आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है, आपने कुवैत के केनवास पर भारतीय हुनर का रंग भरा है। आपने कुवैत में भारत के टेलेंट, टेक्नॉलोजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है। और इसलिए मैं आज यहां सिर्फ आपसे मिलने ही नहीं आया हूं, आप सभी की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए आया हूं।

साथियों,

थोड़ी देर पहले ही मेरे यहां काम करने वाले भारतीय श्रमिकों प्रोफेशनल्श् से मुलाकात हुई है। ये साथी यहां कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े हैं। अन्य अनेक सेक्टर्स में भी अपना पसीना बहा रहे हैं। भारतीय समुदाय के डॉक्टर्स, नर्सज पेरामेडिस के रूप में कुवैत के medical infrastructure की बहुत बड़ी शक्ति है। आपमें से जो टीचर्स हैं वो कुवैत की अगली पीढ़ी को मजबूत बनाने में सहयोग कर रही है। आपमें से जो engineers हैं, architects हैं, वे कुवैत के next generation infrastructure का निर्माण कर रहे हैं।

और साथियों,

जब भी मैं कुवैत की लीडरशिप से बात करता हूं। तो वो आप सभी की बहुत प्रशंसा करते हैं। कुवैत के नागरिक भी आप सभी भारतीयों की मेहनत, आपकी ईमानदारी, आपकी स्किल की वजह से आपका बहुत मान करते हैं। आज भारत रेमिटंस के मामले में दुनिया में सबसे आगे है, तो इसका बहुत बड़ा श्रेय भी आप सभी मेहनतकश साथियों को जाता है। देशवासी भी आपके इस योगदान का सम्मान करते हैं।

साथियों,

भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है, सागर का है, स्नेह का है, व्यापार कारोबार का है। भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं। हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ही नहीं बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है। हमारा वर्तमान ही नहीं बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है। एक समय था जब कुवैत से मोती, खजूर और शानदार नस्ल के घोड़े भारत जाते थे। और भारत से भी बहुत सारा सामान यहां आता रहा है। भारत के चावल, भारत की चाय, भारत के मसाले,कपड़े, लकड़ी यहां आती थी। भारत की टीक वुड से बनी नौकाओं में सवार होकर कुवैत के नाविक लंबी यात्राएं करते थे। कुवैत के मोती भारत के लिए किसी हीरे से कम नहीं रहे हैं। आज भारत की ज्वेलरी की पूरी दुनिया में धूम है, तो उसमें कुवैत के मोतियों का भी योगदान है। गुजरात में तो हम बड़े-बुजुर्गों से सुनते आए हैं, कि पिछली शताब्दियों में कुवैत से कैसे लोगों का, व्यापारी-कारोबारियों का आना-जाना रहता था। खासतौर पर नाइनटीन्थ सेंचुरी में ही, कुवैत से व्यापारी सूरत आने लगे थे। तब सूरत, कुवैत के मोतियों के लिए इंटरनेशनल मार्केट हुआ करता था। सूरत हो, पोरबंदर हो, वेरावल हो, गुजरात के बंदरगाह इन पुराने संबंधों के साक्षी हैं।

कुवैती व्यापारियों ने गुजराती भाषा में अनेक किताबें भी पब्लिश की हैं। गुजरात के बाद कुवैत के व्यापारियों ने मुंबई और दूसरे बाज़ारों में भी उन्होंने अलग पहचान बनाई थी। यहां के प्रसिद्ध व्यापारी अब्दुल लतीफ अल् अब्दुल रज्जाक की किताब, How To Calculate Pearl Weight मुंबई में छपी थी। कुवैत के बहुत सारे व्यापारियों ने, एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के लिए मुंबई, कोलकाता, पोरबंदर, वेरावल और गोवा में अपने ऑफिस खोले हैं। कुवैत के बहुत सारे परिवार आज भी मुंबई की मोहम्मद अली स्ट्रीट में रहते हैं। बहुत सारे लोगों को ये जानकर हैरानी होगी। 60-65 साल पहले कुवैत में भारतीय रुपए वैसे ही चलते थे, जैसे भारत में चलते हैं। यानि यहां किसी दुकान से कुछ खरीदने पर, भारतीय रुपए ही स्वीकार किए जाते थे। तब भारतीय करेंसी की जो शब्दाबली थी, जैसे रुपया, पैसा, आना, ये भी कुवैत के लोगों के लिए बहुत ही सामान्य था।

साथियों,

भारत दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी। और इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं, जिससे हमारा वर्तमान जुड़ा है। वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है। मैं कुवैत के लोगों का, यहां की सरकार का बहुत आभारी हूं। मैं His Highness The Amir का उनके Invitation के लिए विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं।

साथियों,

अतीत में कल्चर और कॉमर्स ने जो रिश्ता बनाया था, वो आज नई सदी में, नई बुलंदी की तरफ आगे बढ़ रहा है। आज कुवैत भारत का बहुत अहम Energy और Trade Partner है। कुवैत की कंपनियों के लिए भी भारत एक बड़ा Investment Destination है। मुझे याद है, His Highness, The Crown Prince Of Kuwait ने न्यूयॉर्क में हमारी मुलाकात के दौरान एक कहावत का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था- “When You Are In Need, India Is Your Destination”. भारत और कुवैत के नागरिकों ने दुख के समय में, संकटकाल में भी एक दूसरे की हमेशा मदद की है। कोरोना महामारी के दौरान दोनों देशों ने हर स्तर पर एक-दूसरे की मदद की। जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी, तो कुवैत ने हिंदुस्तान को Liquid Oxygen की सप्लाई दी। His Highness The Crown Prince ने खुद आगे आकर सबको तेजी से काम करने के लिए प्रेरित किया। मुझे संतोष है कि भारत ने भी कुवैत को वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजकर इस संकट से लड़ने का साहस दिया। भारत ने अपने पोर्ट्स खुले रखे, ताकि कुवैत और इसके आसपास के क्षेत्रों में खाने पीने की चीजों का कोई अभाव ना हो। अभी इसी साल जून में यहां कुवैत में कितना हृदय विदारक हादसा हुआ। मंगफ में जो अग्निकांड हुआ, उसमें अनेक भारतीय लोगों ने अपना जीवन खोया। मुझे जब ये खबर मिली, तो बहुत चिंता हुई थी। लेकिन उस समय कुवैत सरकार ने जिस तरह का सहयोग किया, वो एक भाई ही कर सकता है। मैं कुवैत के इस जज्बे को सलाम करूंगा।

साथियों,

हर सुख-दुख में साथ रहने की ये परंपरा, हमारे आपसी रिश्ते, आपसी भरोसे की बुनियाद है। आने वाले दशकों में हम अपनी समृद्धि के भी बड़े पार्टनर बनेंगे। हमारे लक्ष्य भी बहुत अलग नहीं है। कुवैत के लोग, न्यू कुवैत के निर्माण में जुटे हैं। भारत के लोग भी, साल 2047 तक, देश को एक डवलप्ड नेशन बनाने में जुटे हैं। कुवैत Trade और Innovation के जरिए एक Dynamic Economy बनना चाहता है। भारत भी आज Innovation पर बल दे रहा है, अपनी Economy को लगातार मजबूत कर रहा है। ये दोनों लक्ष्य एक दूसरे को सपोर्ट करने वाले हैं। न्यू कुवैत के निर्माण के लिए, जो इनोवेशन, जो स्किल, जो टेक्नॉलॉजी, जो मैनपावर चाहिए, वो भारत के पास है। भारत के स्टार्ट अप्स, फिनटेक से हेल्थकेयर तक, स्मार्ट सिटी से ग्रीन टेक्नॉलजी तक कुवैत की हर जरूरत के लिए Cutting Edge Solutions बना सकते हैं। भारत का स्किल्ड यूथ कुवैत की फ्यूचर जर्नी को भी नई स्ट्रेंथ दे सकता है।

साथियों,

भारत में दुनिया की स्किल कैपिटल बनने का भी सामर्थ्य है। आने वाले कई दशकों तक भारत दुनिया का सबसे युवा देश रहने वाला है। ऐसे में भारत दुनिया की स्किल डिमांड को पूरा करने का सामर्थ्य रखता है। और इसके लिए भारत दुनिया की जरूरतों को देखते हुए, अपने युवाओं का स्किल डवलपमेंट कर रहा है, स्किल अपग्रेडेशन कर रहा है। भारत ने हाल के वर्षों में करीब दो दर्जन देशों के साथ Migration और रोजगार से जुड़े समझौते किए हैं। इनमें गल्फ कंट्रीज के अलावा जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, मॉरिशस, यूके और इटली जैसे देश शामिल हैं। दुनिया के देश भी भारत की स्किल्ड मैनपावर के लिए दरवाज़े खोल रहे हैं।

साथियों,

विदेशों में जो भारतीय काम कर रहे हैं, उनके वेलफेयर और सुविधाओं के लिए भी अनेक देशों से समझौते किए जा रहे हैं। आप ई-माइग्रेट पोर्टल से परिचित होंगे। इसके ज़रिए, विदेशी कंपनियों और रजिस्टर्ड एजेंटों को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। इससे मैनपावर की कहां जरूरत है, किस तरह की मैनपावर चाहिए, किस कंपनी को चाहिए, ये सब आसानी से पता चल जाता है। इस पोर्टल की मदद से बीते 4-5 साल में ही लाखों साथी, यहां खाड़ी देशों में भी आए हैं। ऐसे हर प्रयास के पीछे एक ही लक्ष्य है। भारत के टैलेंट से दुनिया की तरक्की हो और जो बाहर कामकाज के लिए गए हैं, उनको हमेशा सहूलियत रहे। कुवैत में भी आप सभी को भारत के इन प्रयासों से बहुत फायदा होने वाला है।

साथियों,

हम दुनिया में कहीं भी रहें, उस देश का सम्मान करते हैं और भारत को नई ऊंचाई छूता देख उतने ही प्रसन्न भी होते हैं। आप सभी भारत से यहां आए, यहां रहे, लेकिन भारतीयता को आपने अपने दिल में संजो कर रखा है। अब आप मुझे बताइए, कौन भारतीय होगा जिसे मंगलयान की सफलता पर गर्व नहीं होगा? कौन भारतीय होगा जिसे चंद्रयान की चंद्रमा पर लैंडिंग की खुशी नहीं हुई होगी? मैं सही कह रहा हूं कि नहीं कह रहा हूं। आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है। आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकॉनॉमी है। आज दुनिया का नंबर वन फिनटेक इकोसिस्टम भारत में है। आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम भारत में है। आज भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है।

मैं आपको एक आंकड़ा देता हूं और सुनकर आपको भी अच्छा लगेगा। बीते 10 साल में भारत ने जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है, भारत में जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है, उसकी लंबाई, वो धरती और चंद्रमा की दूरी से भी आठ गुना अधिक है। आज भारत, दुनिया के सबसे डिजिटल कनेक्टेड देशों में से एक है। छोटे-छोटे शहरों से लेकर गांवों तक हर भारतीय डिजिटल टूल्स का उपयोग कर रहा है। भारत में स्मार्ट डिजिटल सिस्टम अब लग्जरी नहीं, बल्कि कॉमन मैन की रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हो गया है। भारत में चाय पीते हैं, रेहड़ी-पटरी पर फल खरीदते हैं, तो डिजिटली पेमेंट करते हैं। राशन मंगाना है, खाना मंगाना है, फल-सब्जियां मंगानी है, घर का फुटकर सामान मंगाना है, बहुत कम समय में ही डिलिवरी हो जाती है और पेमेंट भी फोन से ही हो जाता है। डॉक्यूमेंट्स रखने के लिए लोगों के पास डिजि लॉकर है, एयरपोर्ट पर सीमलैस ट्रेवेल के लिए लोगों के पास डिजियात्रा है, टोल बूथ पर समय बचाने के लिए लोगों के पास फास्टटैग है, भारत लगातार डिजिटली स्मार्ट हो रहा है और ये तो अभी शुरुआत है। भविष्य का भारत ऐसे इनोवेशन्स की तरफ बढ़ने वाला है, जो पूरी दुनिया को दिशा दिखाएगा। भविष्य का भारत, दुनिया के विकास का हब होगा, दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा। वो समय दूर नहीं जब भारत दुनिया का Green Energy Hub होगा, Pharma Hub होगा, Electronics Hub होगा, Automobile Hub होगा, Semiconductor Hub होगा, Legal, Insurance Hub होगा, Contracting, Commercial Hub होगा। आप देखेंगे, जब दुनिया के बड़े-बड़े Economy Centres भारत में होंगे। Global Capability Centres हो, Global Technology Centres हो, Global Engineering Centres हो, इनका बहुत बड़ा Hub भारत बनेगा।

साथियों,

हम पूरे विश्व को एक परिवार मानते हैं। भारत एक विश्वबंधु के रूप में दुनिया के भले की सोच के साथ आगे चल रहा है। और दुनिया भी भारत की इस भावना को मान दे रही है। आज 21 दिसंबर, 2024 को दुनिया, अपना पहला World Meditation Day सेलीब्रेट कर रही है। ये भारत की हज़ारों वर्षों की Meditation परंपरा को ही समर्पित है। 2015 से दुनिया 21 जून को इंटरनेशन योगा डे मनाती आ रही है। ये भी भारत की योग परंपरा को समर्पित है। साल 2023 को दुनिया ने इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के रूप में मनाया, ये भी भारत के प्रयासों और प्रस्ताव से ही संभव हो सका। आज भारत का योग, दुनिया के हर रीजन को जोड़ रहा है। आज भारत की ट्रेडिशनल मेडिसिन, हमारा आयुर्वेद, हमारे आयुष प्रोडक्ट, ग्लोबल वेलनेस को समृद्ध कर रहे हैं। आज हमारे सुपरफूड मिलेट्स, हमारे श्री अन्न, न्यूट्रिशन और हेल्दी लाइफस्टाइल का बड़ा आधार बन रहे हैं। आज नालंदा से लेकर IITs तक का, हमारा नॉलेज सिस्टम, ग्लोबल नॉलेज इकोसिस्टम को स्ट्रेंथ दे रहा है। आज भारत ग्लोबल कनेक्टिविटी की भी एक अहम कड़ी बन रहा है। पिछले साल भारत में हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान, भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर की घोषणा हुई थी। ये कॉरिडोर, भविष्य की दुनिया को नई दिशा देने वाला है।

साथियों,

विकसित भारत की यात्रा, आप सभी के सहयोग, भारतीय डायस्पोरा की भागीदारी के बिना अधूरी है। मैं आप सभी को विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं। नए साल का पहला महीना, 2025 का जनवरी, इस बार अनेक राष्ट्रीय उत्सवों का महीना होने वाला है। इसी साल 8 से 10 जनवरी तक, भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा, दुनियाभर के लोग आएंगे। मैं आप सब को, इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करता हूं। इस यात्रा में, आप पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ जी का आशीर्वाद ले सकते हैं। इसके बाद प्रयागराज में आप महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पधारिये। ये 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला है, करीब डेढ़ महीना। 26 जनवरी को आप गणतंत्र दिवस देखकर ही वापस लौटिए। और हां, आप अपने कुवैती दोस्तों को भी भारत लाइए, उनको भारत घुमाइए, यहां पर कभी, एक समय था यहां पर कभी दिलीप कुमार साहेब ने पहले भारतीय रेस्तरां का उद्घाटन किया था। भारत का असली ज़ायका तो वहां जाकर ही पता चलेगा। इसलिए अपने कुवैती दोस्तों को इसके लिए ज़रूर तैयार करना है।

साथियों,

मैं जानता हूं कि आप सभी आज से शुरु हो रहे, अरेबियन गल्फ कप के लिए भी बहुत उत्सुक हैं। आप कुवैत की टीम को चीयर करने के लिए तत्पर हैं। मैं His Highness, The Amir का आभारी हूं, उन्होंने मुझे उद्घाटन समारोह में Guest Of Honour के रूप में Invite किया है। ये दिखाता है कि रॉयल फैमिली, कुवैत की सरकार, आप सभी का, भारत का कितना सम्मान करती है। भारत-कुवैत रिश्तों को आप सभी ऐसे ही सशक्त करते रहें, इसी कामना के साथ, फिर से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय!

बहुत-बहुत धन्यवाद।