QuoteThe Congress Party's appeasement policies come at the highest cost for SC, ST, and BC communities: PM Modi taking a jibe at the Opposition
QuoteHow much black money did Congress receive from Adani & Ambani, asks PM Modi in Karimnagar
QuoteThe BJP has always prioritized Nation First above all else: PM Modi in Telangana

भारत माता की.. भारत माता की.. भारत माता की। ना तेलंगाणा कुटुम्ब सभ्युल्लन्दरिकी नमस्कारालु। दक्षिण काशी के भगवान राज राजेश्वर के चरणों में मेरा प्रणाम। आप सभी लोग अपना समय निकालकर मुझे आशीर्वाद देने आए हैं, मैं अभिभूत हूं, मैं सौभाग्यशाली हूं, मैं हृदय से आपका बहुत-बहुत आभारी हूं।

साथियों,

कल देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया है। तीसरे फेज में कांग्रेस और इंडी अलायंस का तीसरा फ्यूज़ उड़ गया है। अभी, अभी चार चरण के चुनाव बाकी है। जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से बीजेपी और NDA तेजी से विजय रथ को बहुत जनता-जनार्दन आगे ले जा रही है। यहां करीमनगर में तो आपने BJP MP की जीत पहले ही सुनिश्चित कर दी है। कांग्रेस की हार यहां इतनी पक्की है कि बहुत मुश्किल से वो किसी को चुनाव लड़ने के लिए मना पाई और BRS का यहां कोई अता-पता ही नहीं है।

साथियों,

तेलंगाना के आप सभी लोगों ने 10 साल में मेरा काम देखा है। आपके एक वोट से भारत विश्व में फिफ्थ लार्जेस्ट, पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया, आपके एक वोट ने जम्मू-कश्मीर से 370 को खत्म कर दिया, आपके एक वोट से भारत डिफेंस इंपोर्टर से डिफेंस एक्सपोर्टर बन गया, ये सब किसने किया? किसने किया? किसने किया? किसने किया? किसने किया? मोदी ने नहीं किया, ये आपके एक वोट ने किया है। ये आपके वोट की ताकत है इसके कारण देश में ये सबकुछ हो पा रहा है।

|

साथियों,

मैंने बहुत साल तक गुजरात में काम किया। सारे चुनाव मैं वहां जीत जाता... लेकिन गुजरात में भी अगर मोदी को सुबह 10 बजे इतनी बड़ी रैली करनी है तो मैं कभी नहीं कर पाता था। आज आपने इतनी बड़ी रैली और मैं देख रहा हूं आपने जो मैदान तय किया है उससे बाहर भी और अभी भी लोग आ रहे हैं। सुबह 10 बजे इतनी बड़ी रैली मैं गुजरात में भी नहीं कर सकता हूं, मैं आपको सौ-सौ सलाम करता हूं। आपने इतना बड़ा, इतना बड़ा प्यार और आशीर्वाद दिया है।

भाइयों- बहनों,

भारत में, तेलंगाना में, साथियों, चाहे भारत की बात हो, चाहे तेलंगाना की बात हो, हमारे देश में सामर्थ्य की कभी कमी नहीं रही। लेकिन, कांग्रेस सरकारों ने इतने वर्षों तक एक ही काम किया। आप मुझे बताइए, कांग्रेस ने देश के हर सामर्थ्य को तबाह किया कि नहीं किया? कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह किया कि नहीं किया? एग्रीकल्चर और टेक्सटाइल जैसे सेक्टर, ये सदियों से भारत की ताकत थी। कांग्रेस ने उन्हें भी तबाह कर दिया। इसकी सबसे बड़ी वजह है, कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है।

भाइयों- बहनों,

पिछले 10 वर्षों में NDA ने हर सेक्टर को, भाजपा और NDA ने हर सेक्टर को आगे बढ़ाने का काम किया है। हम फार्मिंग सेक्टर को मॉडर्नाइज कर रहे हैं। हमारा जो खेती है, किसानी है, हमारा जो रायथु बंधु है, नैचुरल फार्मिंग, नैनो यूरिया और ड्रोन को प्रमोट कर रहे हैं। आज किसान को किसान सम्मान निधि मिल रही है। किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिल रहा है। हमारी सरकार देश में टेक्सटाइल पार्क्स बना रही है। आज कौशल विकास से लेकर आर्थिक सहायता तक, हर स्तर पर भाजपा सरकार आपके साथ खड़ी है।

साथियों,

बीजेपी हमेशा नेशन फर्स्ट, राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलती है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस और बीआरएस– फैमिली फर्स्ट इस पर चलती है। ये लोग ऐसे हैं, इनकी पॉलिटिकल पार्टी ऐसी है ‘बाय द फैमिली, फोर द फैमिली, ऑफ द फैमिली है’ ये ही इनका खेल है। कांग्रेस और बीआरएस में कोई अंतर नहीं है। ये एक ही चट्टे-बट्टे के लोग हैं, वो एक ही सिक्के की बाजू है। कांग्रेस और बीआरएस को कौन जोड़ता है, कांग्रेस और बीआरएस को करप्शन जोड़ता है, करप्शन। कांग्रेस- बीआरएस को जोड़ती है- अपीजमेंट की पॉलिटिक्स, तुष्टिकरण की राजनीति। कांग्रेस और बीआरएस को जोड़ती है- इनका जीरो गवर्नेंस का मॉडल। इस गठजोड़ से हमें मिलकर के तेलंगाना को बचाना है।

साथियों,

हमारे तेलंगाना का गठन हुआ तो आप सबने बीआरएस पार्टी पर भरोसा किया था, उस समय वो टीआरएस थी। अपनी फैमिली के लिए बीआरएस ने तेलंगाना की सारी फैमिलीज के सपने तोड़ दिए। कांग्रेस का भी ये ही इतिहास है। आज़ादी के बाद देश को कांग्रेस पार्टी से उम्मीदें थीं। लेकिन, कांग्रेस ने भी रास्ता क्या चुना- फैमिली फर्स्ट, देश तो डूब गया और वे देश डूबे तो डूब जाए लेकिन, इनकी फैमिली को कोई फर्क नहीं पड़ता। फैमिली फर्स्ट की इसी नीति की वजह से कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव जी का भी अपमान किया। उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर का भी अपमान किया। कांग्रेस दफ्तर में एंट्री तक नहीं दी। ये बीजेपी- NDA सरकार है जिसने पीवी नरसिम्हा राव जी को भारत रत्न से सम्मानित किया और मुझे, मेरे लिए बहुत सुखद है कि कल ही मुझे उनके पूरे परिवार के साथ मुलाकात करने का, पीवी नरसिम्हा राव जी के बारे में बहुत कुछ सुनने का सौभाग्य मिला। बहुत देर तक उनके परिवार के दो-दो, तीन-तीन पीढ़ी के साथ मैं बैठा, मैं गर्व महसूस कर रहा था कि एक परिवार ने, नरसिम्हा राव जी ने देश के लिए कितना कुछ किया और कांग्रेस ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया।

|

साथियों,

करप्शन, ये करप्शन एक ऐसी फेविकोल है, जो कांग्रेस-बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर है। ये दोनों एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। लेकिन, बैकडोर से दोनों ही एक ही करप्शन सिंडीकेट का हिस्सा हैं। आप मुझे बताइये, बीआरएस वाले कांग्रेस पर ‘कैश फॉर वोट’ का आरोप लगाते थे न? लेकिन, जब तक वो सत्ता में रहे, कभी जांच करवाई क्या? कांग्रेस विपक्ष में थी तो बीआरएस पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी। लगाती थी या नहीं लगाती थी? ये आए दिन हंगामा भी करते थे। लेकिन, इतने दिन से तेलंगाना में कांग्रेस सरकार है। इन्होंने कालेश्वरम घोटाले की कोई जांच अभी तक नहीं करवाई क्योंकि, दोनों एक ही करप्शन सिंडीकेट का हिस्सा है।

साथियों,

इन दिनों तेलंगाना से लेकर दिल्ली तक, ‘डबल आर टैक्स’, ‘डबल आर टैक्स’ की बहुत चर्चा हो रही है। ये डबल आर टैक्स माने आज तो तेलंगाना का बच्चा-बच्चा जानता है। इसके पहले तेलुगु भाषा में ‘ट्रिपल आर’ फिल्म आई थी। मुझे लोगों ने बताया कि इस ‘डबल आर टैक्स’ ने मिलकर के कलेक्शन में भी ‘ट्रिपल आर’ को भी पीछे छोड़ दिया है। आप जानते हैं न ‘ट्रिपल आर’ का कितना कलेक्शन था? वन थाउजेंड करोड़ से ज्यादा, लाइफटाइम कलेक्शन, कहने वाले कहते हैं इतना तो ‘डबल आर टैक्स’ का सिर्फ कुछ दिन का कलेक्शन होता है। ऐसी लूट मचा रखी है इन्होंने। ये ‘डबल आर’, एक R तेलंगाना को लूटता है और लूटकर के दिल्ली में दूसरे R को देता है। ये डबल आर का खेल तेलंगाना को देखते ही देखते तबाह कर देगा।

साथियों,

आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू कर देते हैं, जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया तब से उन्होंने एक नई माला जपना शुरू किया। पांच साल से एक ही माला जपते थे, पांच उद्योगपति.. पांच उद्योगपति.. पांच उद्योगपति फिर धीरे-धीरे कहने लगे अंबानी- अडानी, अंबानी- अडानी, अंबानी- अडानी पांच साल से। लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है इन्होंने अंबानी- अडानी को गाली देना बंद कर दिया। मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं, जरा ये शहजादे घोषित करें इस चुनाव में कि अंबानी- अडानी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे भरकर के रुपये मारे हैं? क्या टेंपो भरकर के नोटे कांग्रेस के लिए पहुंची है क्या? क्या सौदा हुआ है, आपने रातों-रात अंबानी-अडानी इनको गाली देना बंद कर दिया, जरूर दाल में कुछ काला है। पांच साल तक अंबानी- अडानी को गाली दी और रातों-रात गालियां बंद हो गई, मतलब चोरी का माल टेंपो भर- भरकर के आपने पाया है। ये जवाब देना पड़ेगा देश को।

साथियों,

कांग्रेस और बीआरएस के बीच जो अपीजमेंट का बॉन्ड है वो बहुत मजबूत है। इतने वर्षों से इन दोनों ने जैसे हैदराबाद को MIM को लीज़ पर दे रखा था। पहली बार किसी ने MIM को चुनौती दी, तो बीजेपी ने दी। बीजेपी की चुनौती से MIM तो घबराई हुई है, उससे ज्यादा कांग्रेस और बीआरएस घबड़ाए हुए हैं। हैदराबाद में दोनों पार्टियां MIM को जितवाने में लगी है। दोनों उनको साथ दे रही है।

|

साथियों,

करप्शन, ये करप्शन एक ऐसी फेविकोल है, जो कांग्रेस-बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर है। ये दोनों एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। लेकिन, बैकडोर से दोनों ही एक ही करप्शन सिंडीकेट का हिस्सा हैं। आप मुझे बताइये, बीआरएस वाले कांग्रेस पर ‘कैश फॉर वोट’ का आरोप लगाते थे न? लेकिन, जब तक वो सत्ता में रहे, कभी जांच करवाई क्या? कांग्रेस विपक्ष में थी तो बीआरएस पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी। लगाती थी या नहीं लगाती थी? ये आए दिन हंगामा भी करते थे। लेकिन, इतने दिन से तेलंगाना में कांग्रेस सरकार है। इन्होंने कालेश्वरम घोटाले की कोई जांच अभी तक नहीं करवाई क्योंकि, दोनों एक ही करप्शन सिंडीकेट का हिस्सा है।

साथियों,

इन दिनों तेलंगाना से लेकर दिल्ली तक, ‘डबल आर टैक्स’, ‘डबल आर टैक्स’ की बहुत चर्चा हो रही है। ये डबल आर टैक्स माने आज तो तेलंगाना का बच्चा-बच्चा जानता है। इसके पहले तेलुगु भाषा में ‘ट्रिपल आर’ फिल्म आई थी। मुझे लोगों ने बताया कि इस ‘डबल आर टैक्स’ ने मिलकर के कलेक्शन में भी ‘ट्रिपल आर’ को भी पीछे छोड़ दिया है। आप जानते हैं न ‘ट्रिपल आर’ का कितना कलेक्शन था? वन थाउजेंड करोड़ से ज्यादा, लाइफटाइम कलेक्शन, कहने वाले कहते हैं इतना तो ‘डबल आर टैक्स’ का सिर्फ कुछ दिन का कलेक्शन होता है। ऐसी लूट मचा रखी है इन्होंने। ये ‘डबल आर’, एक R तेलंगाना को लूटता है और लूटकर के दिल्ली में दूसरे R को देता है। ये डबल आर का खेल तेलंगाना को देखते ही देखते तबाह कर देगा।

साथियों,

आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू कर देते हैं, जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया तब से उन्होंने एक नई माला जपना शुरू किया। पांच साल से एक ही माला जपते थे, पांच उद्योगपति.. पांच उद्योगपति.. पांच उद्योगपति फिर धीरे-धीरे कहने लगे अंबानी- अडानी, अंबानी- अडानी, अंबानी- अडानी पांच साल से। लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है इन्होंने अंबानी- अडानी को गाली देना बंद कर दिया। मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं, जरा ये शहजादे घोषित करें इस चुनाव में कि अंबानी- अडानी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे भरकर के रुपये मारे हैं? क्या टेंपो भरकर के नोटे कांग्रेस के लिए पहुंची है क्या? क्या सौदा हुआ है, आपने रातों-रात अंबानी-अडानी इनको गाली देना बंद कर दिया, जरूर दाल में कुछ काला है। पांच साल तक अंबानी- अडानी को गाली दी और रातों-रात गालियां बंद हो गई, मतलब चोरी का माल टेंपो भर- भरकर के आपने पाया है। ये जवाब देना पड़ेगा देश को।

साथियों,

कांग्रेस और बीआरएस के बीच जो अपीजमेंट का बॉन्ड है वो बहुत मजबूत है। इतने वर्षों से इन दोनों ने जैसे हैदराबाद को MIM को लीज़ पर दे रखा था। पहली बार किसी ने MIM को चुनौती दी, तो बीजेपी ने दी। बीजेपी की चुनौती से MIM तो घबराई हुई है, उससे ज्यादा कांग्रेस और बीआरएस घबड़ाए हुए हैं। हैदराबाद में दोनों पार्टियां MIM को जितवाने में लगी है। दोनों उनको साथ दे रही है।

|

साथियों,

आने वाली 13 मई, 13 मई कांग्रेस-बीआरएस के पापों का हिसाब लेना है। करीमनगर से बंदी संजय कुमार, पेद्दापल्ली से गोमासा श्रीनिवास और अदीलाबाद से गोदाम नागेश, ये मेरे तीन साथी आप इनको जिताकर दिल्ली में मेरी मदद कीजिए, ये दिल्ली आएंगे तो मोदी को मजबूत करेंगे और आप जब इनको एक वोट देंगे ना तो वो सीधा-सीधा मोदी को जाएगा। आप, आप ये तीनों कमल भेजेंगे। मुझे जवाब दीजिए आप ये तीनों कमल भेजेंगे। मतदान ज्यादा से ज्यादा कराएंगे, पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे, हर पोलिंग बूथ जीतेंगे, भाजपा को संपूर्ण विजय दिलाएंगे। अच्छा मेरा एक और काम करेंगे, करेंगे। मेरा पर्सनल काम है करेंगे, देखिए घर-घर जाना, ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलना और घर में जाकर के बताना मोदी करीमनगर आए थे, उनको बताना मोदी करीमनगर आए थे और मोदी ने उन्हें नमस्कारम बोला है। मेरा नमस्कारम पहुंचा दोगे, हर घर में मेरा नमस्कार पहुंचा दोगे, हर बुजुर्ग को मेरा नमस्कारम कहोगे, हर माता को मेरा नमस्कारम कहोगे। बोलिए, भारत माता की..

भारत माता की..

भारत माता की।

बहुत- बहुत धन्यवाद।

Explore More
78వ స్వాతంత్ర్య దినోత్సవ వేళ ఎర్రకోట ప్రాకారం నుంచి ప్రధాన మంత్రి శ్రీ నరేంద్ర మోదీ ప్రసంగం

ప్రముఖ ప్రసంగాలు

78వ స్వాతంత్ర్య దినోత్సవ వేళ ఎర్రకోట ప్రాకారం నుంచి ప్రధాన మంత్రి శ్రీ నరేంద్ర మోదీ ప్రసంగం

Media Coverage

"Huge opportunity": Japan delegation meets PM Modi, expressing their eagerness to invest in India
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister expresses concern over earthquake in Myanmar and Thailand
March 28, 2025

The Prime Minister Shri Narendra Modi expressed concern over the devastating earthquakes that struck Myanmar and Thailand earlier today.

He extended his heartfelt prayers for the safety and well-being of those impacted by the calamity. He assured that India stands ready to provide all possible assistance to the governments and people of Myanmar and Thailand during this difficult time.

In a post on X, he wrote:

“Concerned by the situation in the wake of the Earthquake in Myanmar and Thailand. Praying for the safety and wellbeing of everyone. India stands ready to offer all possible assistance. In this regard, asked our authorities to be on standby. Also asked the MEA to remain in touch with the Governments of Myanmar and Thailand.”