Today, people of the country are working towards creating a strong India, in line with Netaji's vision: PM Modi
Ross Island would now be named Netaji Subhas Chandra Bose Dweep; Neil Island would be known as Shaheed Dweep; Havelock Island would be renamed as Swaraj Dweep: PM
Efforts are being made to make the Andaman and Nicobar Islands, as self-sufficient as possible: PM Modi

Victory to Mother India!

Vande Mataram!

Vande Mataram!

Vande Mataram!

On this day Netaji had visited this place. I urge all of you to take out your mobile phones and commemorating him, switch on the flash lights of your phones in order to pay tribute to him. Say along with me -

Netaji Zindabad!

Netaji Zindabad!

Netaji Zindabad!

Subhas Babu Zindabad!

Subhas Babu Zindabad!

Subhas Babu Zindabad!

 

Vande Mataram!

Vande Mataram!

Vande Mataram!

Thank you so much!

All the dignitaries present on stage, the family members of Subhas Babu who have specially come here today and my dear brothers and sisters who have gathered here in large numbers.

I salute this land that had been purified by the sacrifice and heroism of innumerable patriots who had put their lives at stake for freedom. The Andaman and Nicobar group of islands are not only a symbol of natural beauty but also like a pilgrimage centre for the Indians. The greatness of this land remains in the golden history that illuminates not only its geography but also its past. This group of islands is a symbol of our struggle for freedom and of the heroism and resolutions of each and every Indian.

Friends,

Our government is committed to empower this group of islands that is significant in terms of the country's past, present and the future and to ensure that it becomes an important part of the country's development story. In order to put this idea on ground, today, projects worth thousands of crores of rupees are being launched or foundation stones laid to connect every corner of Andaman with the facilities. These projects are associated with education, health, connectivity, tourism and Industrial employment. I congratulate all my dear brothers and sisters for the various development projects.

Friends,

I got the opportunity to visit two important monuments associated with the country's freedom. Firstly, I visited the Cellular jail and then went to the place where 75 years ago Netaji Subhas Chandra Bose had unfurled the flag while declaring the country's independence.

 

Friends,

A completely different feeling fills the mind while entering the campus of the Cellular jail. I really don't know what those people were made up of as they happily suffered all the atrocities. While walking inside the campus of the Cellular jail, one feels that the valiant sons of Mother India are writing 'Bharat Mata ki Jai' with their blood and sweat on the waves of the sea; burning themselves and their lives every moment so that the rays of freedom are emanated.

Each and every event associated with the life of Veer Savarkar that we have read and heard comes to life in front of our eyes. Those cells where thousands of revolutionaries like Savarkar, Baba Bhan Singh, Mahavir Singh, Indradhanush Ray had to spend so many years and were tortured, are no less than temples for all of us. Several heroes of freedom like Barindra Kumar Ghosh, Ullaskar Dutt, Prithvi Singh Azad, Trilokya Nath Chakraborty and Bhai Parmanand have glorified every corner of the Cellular jail. The grateful nation can never forget these anonymous heroes of freedom.

Say along with me -

Let the Martyrs be immortal!

Let the Martyrs be immortal!

Friends,

When it comes to the heroes of freedom, the name of Subhas Chandra Bose fills us with pride and a new zeal. The first Prime Minister of the Azad Hind government had made this land of Andaman, the land of Indian freedom. On Netaji's call, several heroes of Andaman had dedicated their lives for the country's freedom after which the Azad Hind Fauj had unfurled the flag of independence here.

Today 75 years have passed since that historic event of 30 December 1943. In the memory of that event, we are hoisting a 150 feet high flag to etch this event in memory of our citizens for eternity. Fortunately, I had also got a similar opportunity just a few months back in the Red Fort. At that time, the Azad Hind Fauj had completed 75 years.

Brothers and sisters,

A coin and postal stamp have also been released in the memory of this proud moment of history. Moreover, an important decision has been taken by the government so as to ensure that the memory of the freedom fighters including Netaji remains indelible in every corner of Andaman and the entire nation keeps seeking inspiration. Today, while I am talking to you, a notification is being issued.  I am about to make that announcement before you with a great pride! From now onwards, the Ross Island will be known as Netaji Subhas Chandra Bose Island, the Neil Island will be known as Shaheed Island and the Havelock Island will be known as Swaraj Island.

Brothers and sisters,

Netaji himself had declared India free from the British rule by waving the Indian flag on the land of this group of islands. On this day, he had addressed a large public gathering of Indians in this very ground, which has now become Netaji Stadium. Then he had said that by occupying this area, the interim government had become a reality. After four years of that utterance, Mother India was freed from the bondage of slavery.

Friends,

If doubts and questions were ever raised regarding India's unity during the long period of colonial rule, that was a question of mindset not values. Subhas Babu too believed that we all were one since the ancient times. One cannot deny the fact that there had been attempts to break this unity during colonial rule. Netaji had a firm belief that by emphasizing upon our identity as one nation, that mentality could also be changed. Today I am glad that while walking on the path of 'Ek Bharat Shrestha Bharat', we are all trying to move forward in line with the sentiments of Netaji.

Friends,

Often, a few people, knowingly or unknowingly talk about mainland and island during discussions. This has become a part of our vocabulary.

My dear brothers and sisters,

For me, the entire India, every corner and part of it is Mainland. Port Blair is equally a Mainland as much as Delhi, Mumbai and Chennai are. This is the reason why our government is focusing on connectivity in those areas which were left behind for whichever reason. Our determination to strengthen the country's physical and emotional integration remains firm.

Brothers and sisters,

The feeling of integration strengthens when we commemorate our heroes from the past. Time and again I say that the nation that fails to recognize its real heroes, its history and honour, can never progress. The country that preserves its history and heritage has a strong development trajectory.

The Central Government has been trying to revive every small part of its magnificent history for the last four and a half years. It is also trying to place it before the countrymen as a source of inspiration because history is not only a phenomenon but also a jewel. History is the day gone by as well as a realization of tomorrow. History not only enshrines courage, might and pain but is also an inspiration for the courage and might. History is the test of our efforts as well as a reflection of our hard work. History forewarns us  and teaches us to stay alert.

History is tied in time and also the energy for a new resolution. History gives us the courage to have new hopes, new dreams and also gives us the courage to dedicate ourselves to the future.

Friends,

With this idea, the government has fulfilled the dream of the Police Memorial that was in limbo for several years. The government has constructed the Panchteerth of Baba Saheb Bhimrao Ambedkar. Our government has built the tallest statue of the world i.e. the Statue of Unity to pay tribute to the pioneer of national unity and peasant movements Sardar Vallabh Bhai Patel. The country is proud of it today. The various monuments are meant not only for preserving the history but also to pay tribute to the valiant sons who united the country.

Moreover, we have declared National honours and awards named after Netaji Subhas Chandra Bose and Sardar Patel. Today I am also announcing to open Netaji Subhas Chandra Bose deemed University.

Brothers and sisters,

The main element in the building of a New India inspired from the various national leaders is development. We are trying to ensure that both our resources and culture develop simultaneously; every corner and every person of the country develops with the mantra of 'Sabka Sath Sabka Vikas'. When it comes to the development of the resources, industrial development is an important dimension of it.

The government is committed to industrial development that is conducive for the conditions and environment of this region. All the efforts such as the use of solar power, LNG, electric cars, the traffic system of this place, are for creating a balance between development and environment.

Friends,

The government has come up with a major scheme for industrial development in this area and I am going to announce it amidst you all today in this historic moment. It is called the Lakshadweep and Andaman and Nicobar Island Industrial Development Scheme. Under this, the government will provide financial assistance and concessions to the entrepreneurs who set up eco-friendly industries. With the help of this scheme, several industries will come up here in the future that will provide employment opportunities to the youth here.

This scheme will benefit thousands of enterprises associated with tourism, food processing and Information Technology. A policy book for startups has been released here today. With all these efforts, the young friends here are sure to benefit. Attempts are being made to develop tourism by preserving its identity and culture of this area. Today several projects related to tourism infrastructure have been launched and their foundation stones laid. Possibilities in the field of high-end tourism will increase with the Passenger Terminal to be constructed in Havelock port or with the expansion of Yard Marina. We are working on a scheme to extend it up to 100 yards instead of 20 yards.

Friends,

Industries and tourism develop only when connectivity is good. This year four ships have been included in the transport sector of this place in order to strengthen its connectivity. Besides, under the Make in India programme, 4 ships are being rapidly built in Kochi Shipyard. We are striving to make this group of islands more and more self-reliant. Large vessels are maintained in other parts of the country today. Now, Port Blair's Dock Yard too is being expanded.

Friends,

I was told that it used to take a lot of time to travel from Chatham to Bombooflat. Now approval has been given for constructing a bridge between the two places. In the meeting that was held today with the local representatives, the issue of roads was also raised. I was told that there was a problem of repair and maintenance of roads in rural areas here. I urge the Lieutenant Governor to assess and review the condition of the roads. The report should be sent to the Central Government within two weeks. And after the study of the report, the Central Government will provide all possible help.

Besides, to boost air connectivity, a new integrated terminal building is being built at Veer Savarkar International Airport. This building will be completed very soon. Chartered flights from Port Blair to Chennai and Kolkata will be made available to you all on subsidized rate. 

Friends,

Along with the waterways, airways and roadways, I-ways too are extremely important. Phone and internet connectivity are also being improved. The under-sea Optical Fibre coming from Chennai, will provide a good quality internet connection to Port Blair as is available in cities of Delhi and Chennai.

Moreover, the SWAN i.e. the State Wide Area Network too has been started today. Under this, in the first phase, 12 locations of the major islands, the habitable areas will be connected. This will provide high speed internet to the government offices at district and block levels that will facilitate online delivery of government services. In a way, it will boost Digital India in the various islands along with Andaman and Nicobar.

Friends,

19 Fish landing centres are being set up so that the youngsters get employment in their traditional occupation as well along with the jobs in new enterprises and tourism sector. Nine have already been completed and the work on the rest of the 10 is progressing at a rapid pace. In addition, financial assistance of Rs.200 crores is being provided to boost agriculture, pisciculture and animal husbandry.

Brothers and sisters,

Today crucial projects have been launched and their foundation stones have been laid to fulfil the needs of electricity and water supply. The height of the Dhanikari dam is being increased so that Port Blair and nearby areas do not face water problems for at least the next 20 years.

When it comes to electricity, solar power plants of 7 MW have been approved in the last 6 months. Besides, the LNG power plant, the foundation stone of which has been laid today, will help in meeting the needs of electricity for the next 25 years.

Port Blair is playing an important role in the direction of the waste to energy programme. The new Plasma Gas Plant that will be set up here will provide you with clean drinking water as well as clean energy and green fuel.

Brothers and sisters,

Your resolution in terms of cleanliness is also commendable! I congratulate the people for the same. I am really glad that the people of this island have declared the island group as Open Defecation Free. Cleanliness is not only enhancing its beauty but also improving the health of the people. 

Brothers and sisters,

Our government is prioritizing the health of the people of our country. You too are benefitting from it. Two years ago, the Andaman and Nicobar Island Institute of Medical Sciences started in Port Blair. More than 2500 poor and retired people have got their treatment done under the government's Andaman and Nicobar Island Scheme of Health Insurance. Similarly, several poor families here are getting the benefits of the Ayushman Bharat Yojana. Free treatment of up to Rs.5 lakhs for serious ailments in the most advanced hospitals of the country is now possible here as well.

Friends,

With the expansion of health services here, the two PHCs and CHCs are being upgraded to district hospital. Besides, the foundation stone of an AYUSH hospital has also been laid today. After these facilities are well in place here, you will not be required to travel to far-off places to get treatment.

Brothers and sisters,

The government is also focusing on education besides healthcare. Four years back, a new degree college was opened here and in 2016, a new Law college had also been started. Now you also have the facility of Netaji Subhas Chandra Bose Deemed University. Polytechnic College has also been started in Diglipur and just a short while ago, I have dedicated an ITI in Nicobar to you all.

Brothers and sisters,

The government has been making honest efforts relentlessly to ensure the 5 streams of development throughout the country - education for children, income for the youth, medicines for the elderly, irrigation for the farmers and addressing the people's grievances. All the schemes that have been launched and their foundation stones laid today are associated with the same idea.

Moreover, we are also committed to ensure that our glorious history, culture and our heroes receive the honour for their valour and sacrifices.

Once again, I congratulate all my dear brothers and sisters for this historic occasion and for the projects that aim at making your lives better.

Tomorrow is the last day of the year 2018. Day after tomorrow will be the first day of the New Year 2019. I wish that may the New Year bring new enthusiasm, zeal and energy as well as best health to the people of Andaman and Nicobar, Lakshadweep islands and the whole country. I would like to urge you all once again - to take out your mobile phones, turn on the flash lights and say aloud with me ….

The place where Subhas Babu had laid the foundation stone of Swaraj, we are pledging to start a strong journey with the resolution of 'Suraaj' on this occasion of 75th anniversary. Turn on the flash lights of your mobile phones and say along with me with all your strength-

Vande Mataram!

Vande Mataram!

Vande Mataram! 

Thanks a lot.

Explore More
78వ స్వాతంత్ర్య దినోత్సవ వేళ ఎర్రకోట ప్రాకారం నుంచి ప్రధాన మంత్రి శ్రీ నరేంద్ర మోదీ ప్రసంగం

ప్రముఖ ప్రసంగాలు

78వ స్వాతంత్ర్య దినోత్సవ వేళ ఎర్రకోట ప్రాకారం నుంచి ప్రధాన మంత్రి శ్రీ నరేంద్ర మోదీ ప్రసంగం
Modi blends diplomacy with India’s cultural showcase

Media Coverage

Modi blends diplomacy with India’s cultural showcase
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text Of Prime Minister Narendra Modi addresses BJP Karyakartas at Party Headquarters
November 23, 2024
Today, Maharashtra has witnessed the triumph of development, good governance, and genuine social justice: PM Modi to BJP Karyakartas
The people of Maharashtra have given the BJP many more seats than the Congress and its allies combined, says PM Modi at BJP HQ
Maharashtra has broken all records. It is the biggest win for any party or pre-poll alliance in the last 50 years, says PM Modi
‘Ek Hain Toh Safe Hain’ has become the 'maha-mantra' of the country, says PM Modi while addressing the BJP Karyakartas at party HQ
Maharashtra has become sixth state in the country that has given mandate to BJP for third consecutive time: PM Modi

जो लोग महाराष्ट्र से परिचित होंगे, उन्हें पता होगा, तो वहां पर जब जय भवानी कहते हैं तो जय शिवाजी का बुलंद नारा लगता है।

जय भवानी...जय भवानी...जय भवानी...जय भवानी...

आज हम यहां पर एक और ऐतिहासिक महाविजय का उत्सव मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। आज महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है। महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है। महाराष्ट्र में सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है। और साथियों, आज महाराष्ट्र में झूठ, छल, फरेब बुरी तरह हारा है, विभाजनकारी ताकतें हारी हैं। आज नेगेटिव पॉलिटिक्स की हार हुई है। आज परिवारवाद की हार हुई है। आज महाराष्ट्र ने विकसित भारत के संकल्प को और मज़बूत किया है। मैं देशभर के भाजपा के, NDA के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, उन सबका अभिनंदन करता हूं। मैं श्री एकनाथ शिंदे जी, मेरे परम मित्र देवेंद्र फडणवीस जी, भाई अजित पवार जी, उन सबकी की भी भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं।

साथियों,

आज देश के अनेक राज्यों में उपचुनाव के भी नतीजे आए हैं। नड्डा जी ने विस्तार से बताया है, इसलिए मैं विस्तार में नहीं जा रहा हूं। लोकसभा की भी हमारी एक सीट और बढ़ गई है। यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान ने भाजपा को जमकर समर्थन दिया है। असम के लोगों ने भाजपा पर फिर एक बार भरोसा जताया है। मध्य प्रदेश में भी हमें सफलता मिली है। बिहार में भी एनडीए का समर्थन बढ़ा है। ये दिखाता है कि देश अब सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है। मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं का, हमारे युवाओं का, विशेषकर माताओं-बहनों का, किसान भाई-बहनों का, देश की जनता का आदरपूर्वक नमन करता हूं।

साथियों,

मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं। झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे। और इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा।

साथियों,

छत्रपति शिवाजी महाराजांच्या // महाराष्ट्राने // आज दाखवून दिले// तुष्टीकरणाचा सामना // कसा करायच। छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहुजी महाराज, महात्मा फुले-सावित्रीबाई फुले, बाबासाहेब आंबेडकर, वीर सावरकर, बाला साहेब ठाकरे, ऐसे महान व्यक्तित्वों की धरती ने इस बार पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। और साथियों, बीते 50 साल में किसी भी पार्टी या किसी प्री-पोल अलायंस के लिए ये सबसे बड़ी जीत है। और एक महत्वपूर्ण बात मैं बताता हूं। ये लगातार तीसरी बार है, जब भाजपा के नेतृत्व में किसी गठबंधन को लगातार महाराष्ट्र ने आशीर्वाद दिए हैं, विजयी बनाया है। और ये लगातार तीसरी बार है, जब भाजपा महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

साथियों,

ये निश्चित रूप से ऐतिहासिक है। ये भाजपा के गवर्नंस मॉडल पर मुहर है। अकेले भाजपा को ही, कांग्रेस और उसके सभी सहयोगियों से कहीं अधिक सीटें महाराष्ट्र के लोगों ने दी हैं। ये दिखाता है कि जब सुशासन की बात आती है, तो देश सिर्फ और सिर्फ भाजपा पर और NDA पर ही भरोसा करता है। साथियों, एक और बात है जो आपको और खुश कर देगी। महाराष्ट्र देश का छठा राज्य है, जिसने भाजपा को लगातार 3 बार जनादेश दिया है। इससे पहले गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा, और मध्य प्रदेश में हम लगातार तीन बार जीत चुके हैं। बिहार में भी NDA को 3 बार से ज्यादा बार लगातार जनादेश मिला है। और 60 साल के बाद आपने मुझे तीसरी बार मौका दिया, ये तो है ही। ये जनता का हमारे सुशासन के मॉडल पर विश्वास है औऱ इस विश्वास को बनाए रखने में हम कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।

साथियों,

मैं आज महाराष्ट्र की जनता-जनार्दन का विशेष अभिनंदन करना चाहता हूं। लगातार तीसरी बार स्थिरता को चुनना ये महाराष्ट्र के लोगों की सूझबूझ को दिखाता है। हां, बीच में जैसा अभी नड्डा जी ने विस्तार से कहा था, कुछ लोगों ने धोखा करके अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की, लेकिन महाराष्ट्र ने उनको नकार दिया है। और उस पाप की सजा मौका मिलते ही दे दी है। महाराष्ट्र इस देश के लिए एक तरह से बहुत महत्वपूर्ण ग्रोथ इंजन है, इसलिए महाराष्ट्र के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वो विकसित भारत के लिए बहुत बड़ा आधार बनेगा, वो विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि का आधार बनेगा।



साथियों,

हरियाणा के बाद महाराष्ट्र के चुनाव का भी सबसे बड़ा संदेश है- एकजुटता। एक हैं, तो सेफ हैं- ये आज देश का महामंत्र बन चुका है। कांग्रेस और उसके ecosystem ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ बोलकर, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर, SC/ST/OBC को छोटे-छोटे समूहों में बांट देंगे। वो सोच रहे थे बिखर जाएंगे। कांग्रेस और उसके साथियों की इस साजिश को महाराष्ट्र ने सिरे से खारिज कर दिया है। महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है- एक हैं, तो सेफ हैं। एक हैं तो सेफ हैं के भाव ने जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर लड़ाने वालों को सबक सिखाया है, सजा की है। आदिवासी भाई-बहनों ने भी भाजपा-NDA को वोट दिया, ओबीसी भाई-बहनों ने भी भाजपा-NDA को वोट दिया, मेरे दलित भाई-बहनों ने भी भाजपा-NDA को वोट दिया, समाज के हर वर्ग ने भाजपा-NDA को वोट दिया। ये कांग्रेस और इंडी-गठबंधन के उस पूरे इकोसिस्टम की सोच पर करारा प्रहार है, जो समाज को बांटने का एजेंडा चला रहे थे।

साथियों,

महाराष्ट्र ने NDA को इसलिए भी प्रचंड जनादेश दिया है, क्योंकि हम विकास और विरासत, दोनों को साथ लेकर चलते हैं। महाराष्ट्र की धरती पर इतनी विभूतियां जन्मी हैं। बीजेपी और मेरे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आराध्य पुरुष हैं। धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज हमारी प्रेरणा हैं। हमने हमेशा बाबा साहब आंबेडकर, महात्मा फुले-सावित्री बाई फुले, इनके सामाजिक न्याय के विचार को माना है। यही हमारे आचार में है, यही हमारे व्यवहार में है।

साथियों,

लोगों ने मराठी भाषा के प्रति भी हमारा प्रेम देखा है। कांग्रेस को वर्षों तक मराठी भाषा की सेवा का मौका मिला, लेकिन इन लोगों ने इसके लिए कुछ नहीं किया। हमारी सरकार ने मराठी को Classical Language का दर्जा दिया। मातृ भाषा का सम्मान, संस्कृतियों का सम्मान और इतिहास का सम्मान हमारे संस्कार में है, हमारे स्वभाव में है। और मैं तो हमेशा कहता हूं, मातृभाषा का सम्मान मतलब अपनी मां का सम्मान। और इसीलिए मैंने विकसित भारत के निर्माण के लिए लालकिले की प्राचीर से पंच प्राणों की बात की। हमने इसमें विरासत पर गर्व को भी शामिल किया। जब भारत विकास भी और विरासत भी का संकल्प लेता है, तो पूरी दुनिया इसे देखती है। आज विश्व हमारी संस्कृति का सम्मान करता है, क्योंकि हम इसका सम्मान करते हैं। अब अगले पांच साल में महाराष्ट्र विकास भी विरासत भी के इसी मंत्र के साथ तेज गति से आगे बढ़ेगा।

साथियों,

इंडी वाले देश के बदले मिजाज को नहीं समझ पा रहे हैं। ये लोग सच्चाई को स्वीकार करना ही नहीं चाहते। ये लोग आज भी भारत के सामान्य वोटर के विवेक को कम करके आंकते हैं। देश का वोटर, देश का मतदाता अस्थिरता नहीं चाहता। देश का वोटर, नेशन फर्स्ट की भावना के साथ है। जो कुर्सी फर्स्ट का सपना देखते हैं, उन्हें देश का वोटर पसंद नहीं करता।

साथियों,

देश के हर राज्य का वोटर, दूसरे राज्यों की सरकारों का भी आकलन करता है। वो देखता है कि जो एक राज्य में बड़े-बड़े Promise करते हैं, उनकी Performance दूसरे राज्य में कैसी है। महाराष्ट्र की जनता ने भी देखा कि कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में कांग्रेस सरकारें कैसे जनता से विश्वासघात कर रही हैं। ये आपको पंजाब में भी देखने को मिलेगा। जो वादे महाराष्ट्र में किए गए, उनका हाल दूसरे राज्यों में क्या है? इसलिए कांग्रेस के पाखंड को जनता ने खारिज कर दिया है। कांग्रेस ने जनता को गुमराह करने के लिए दूसरे राज्यों के अपने मुख्यमंत्री तक मैदान में उतारे। तब भी इनकी चाल सफल नहीं हो पाई। इनके ना तो झूठे वादे चले और ना ही खतरनाक एजेंडा चला।

साथियों,

आज महाराष्ट्र के जनादेश का एक और संदेश है, पूरे देश में सिर्फ और सिर्फ एक ही संविधान चलेगा। वो संविधान है, बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान, भारत का संविधान। जो भी सामने या पर्दे के पीछे, देश में दो संविधान की बात करेगा, उसको देश पूरी तरह से नकार देगा। कांग्रेस और उसके साथियों ने जम्मू-कश्मीर में फिर से आर्टिकल-370 की दीवार बनाने का प्रयास किया। वो संविधान का भी अपमान है। महाराष्ट्र ने उनको साफ-साफ बता दिया कि ये नहीं चलेगा। अब दुनिया की कोई भी ताकत, और मैं कांग्रेस वालों को कहता हूं, कान खोलकर सुन लो, उनके साथियों को भी कहता हूं, अब दुनिया की कोई भी ताकत 370 को वापस नहीं ला सकती।



साथियों,

महाराष्ट्र के इस चुनाव ने इंडी वालों का, ये अघाड़ी वालों का दोमुंहा चेहरा भी देश के सामने खोलकर रख दिया है। हम सब जानते हैं, बाला साहेब ठाकरे का इस देश के लिए, समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा है। कांग्रेस ने सत्ता के लालच में उनकी पार्टी के एक धड़े को साथ में तो ले लिया, तस्वीरें भी निकाल दी, लेकिन कांग्रेस, कांग्रेस का कोई नेता बाला साहेब ठाकरे की नीतियों की कभी प्रशंसा नहीं कर सकती। इसलिए मैंने अघाड़ी में कांग्रेस के साथी दलों को चुनौती दी थी, कि वो कांग्रेस से बाला साहेब की नीतियों की तारीफ में कुछ शब्द बुलवाकर दिखाएं। आज तक वो ये नहीं कर पाए हैं। मैंने दूसरी चुनौती वीर सावरकर जी को लेकर दी थी। कांग्रेस के नेतृत्व ने लगातार पूरे देश में वीर सावरकर का अपमान किया है, उन्हें गालियां दीं हैं। महाराष्ट्र में वोट पाने के लिए इन लोगों ने टेंपरेरी वीर सावरकर जी को जरा टेंपरेरी गाली देना उन्होंने बंद किया है। लेकिन वीर सावरकर के तप-त्याग के लिए इनके मुंह से एक बार भी सत्य नहीं निकला। यही इनका दोमुंहापन है। ये दिखाता है कि उनकी बातों में कोई दम नहीं है, उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ वीर सावरकर को बदनाम करना है।

साथियों,

भारत की राजनीति में अब कांग्रेस पार्टी, परजीवी बनकर रह गई है। कांग्रेस पार्टी के लिए अब अपने दम पर सरकार बनाना लगातार मुश्किल हो रहा है। हाल ही के चुनावों में जैसे आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हरियाणा और आज महाराष्ट्र में उनका सूपड़ा साफ हो गया। कांग्रेस की घिसी-पिटी, विभाजनकारी राजनीति फेल हो रही है, लेकिन फिर भी कांग्रेस का अहंकार देखिए, उसका अहंकार सातवें आसमान पर है। सच्चाई ये है कि कांग्रेस अब एक परजीवी पार्टी बन चुकी है। कांग्रेस सिर्फ अपनी ही नहीं, बल्कि अपने साथियों की नाव को भी डुबो देती है। आज महाराष्ट्र में भी हमने यही देखा है। महाराष्ट्र में कांग्रेस और उसके गठबंधन ने महाराष्ट्र की हर 5 में से 4 सीट हार गई। अघाड़ी के हर घटक का स्ट्राइक रेट 20 परसेंट से नीचे है। ये दिखाता है कि कांग्रेस खुद भी डूबती है और दूसरों को भी डुबोती है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ी, उतनी ही बड़ी हार इनके सहयोगियों को भी मिली। वो तो अच्छा है, यूपी जैसे राज्यों में कांग्रेस के सहयोगियों ने उससे जान छुड़ा ली, वर्ना वहां भी कांग्रेस के सहयोगियों को लेने के देने पड़ जाते।

साथियों,

सत्ता-भूख में कांग्रेस के परिवार ने, संविधान की पंथ-निरपेक्षता की भावना को चूर-चूर कर दिया है। हमारे संविधान निर्माताओं ने उस समय 47 में, विभाजन के बीच भी, हिंदू संस्कार और परंपरा को जीते हुए पंथनिरपेक्षता की राह को चुना था। तब देश के महापुरुषों ने संविधान सभा में जो डिबेट्स की थी, उसमें भी इसके बारे में बहुत विस्तार से चर्चा हुई थी। लेकिन कांग्रेस के इस परिवार ने झूठे सेक्यूलरिज्म के नाम पर उस महान परंपरा को तबाह करके रख दिया। कांग्रेस ने तुष्टिकरण का जो बीज बोया, वो संविधान निर्माताओं के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है। और ये विश्वासघात मैं बहुत जिम्मेवारी के साथ बोल रहा हूं। संविधान के साथ इस परिवार का विश्वासघात है। दशकों तक कांग्रेस ने देश में यही खेल खेला। कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए कानून बनाए, सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक की परवाह नहीं की। इसका एक उदाहरण वक्फ बोर्ड है। दिल्ली के लोग तो चौंक जाएंगे, हालात ये थी कि 2014 में इन लोगों ने सरकार से जाते-जाते, दिल्ली के आसपास की अनेक संपत्तियां वक्फ बोर्ड को सौंप दी थीं। बाबा साहेब आंबेडकर जी ने जो संविधान हमें दिया है न, जिस संविधान की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। संविधान में वक्फ कानून का कोई स्थान ही नहीं है। लेकिन फिर भी कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए वक्फ बोर्ड जैसी व्यवस्था पैदा कर दी। ये इसलिए किया गया ताकि कांग्रेस के परिवार का वोटबैंक बढ़ सके। सच्ची पंथ-निरपेक्षता को कांग्रेस ने एक तरह से मृत्युदंड देने की कोशिश की है।

साथियों,

कांग्रेस के शाही परिवार की सत्ता-भूख इतनी विकृति हो गई है, कि उन्होंने सामाजिक न्याय की भावना को भी चूर-चूर कर दिया है। एक समय था जब के कांग्रेस नेता, इंदिरा जी समेत, खुद जात-पात के खिलाफ बोलते थे। पब्लिकली लोगों को समझाते थे। एडवरटाइजमेंट छापते थे। लेकिन आज यही कांग्रेस और कांग्रेस का ये परिवार खुद की सत्ता-भूख को शांत करने के लिए जातिवाद का जहर फैला रहा है। इन लोगों ने सामाजिक न्याय का गला काट दिया है।

साथियों,

एक परिवार की सत्ता-भूख इतने चरम पर है, कि उन्होंने खुद की पार्टी को ही खा लिया है। देश के अलग-अलग भागों में कई पुराने जमाने के कांग्रेस कार्यकर्ता है, पुरानी पीढ़ी के लोग हैं, जो अपने ज़माने की कांग्रेस को ढूंढ रहे हैं। लेकिन आज की कांग्रेस के विचार से, व्यवहार से, आदत से उनको ये साफ पता चल रहा है, कि ये वो कांग्रेस नहीं है। इसलिए कांग्रेस में, आंतरिक रूप से असंतोष बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। उनकी आरती उतारने वाले भले आज इन खबरों को दबाकर रखे, लेकिन भीतर आग बहुत बड़ी है, असंतोष की ज्वाला भड़क चुकी है। सिर्फ एक परिवार के ही लोगों को कांग्रेस चलाने का हक है। सिर्फ वही परिवार काबिल है दूसरे नाकाबिल हैं। परिवार की इस सोच ने, इस जिद ने कांग्रेस में एक ऐसा माहौल बना दिया कि किसी भी समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए वहां काम करना मुश्किल हो गया है। आप सोचिए, कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता आज सिर्फ और सिर्फ परिवार है। देश की जनता उनकी प्राथमिकता नहीं है। और जिस पार्टी की प्राथमिकता जनता ना हो, वो लोकतंत्र के लिए बहुत ही नुकसानदायी होती है।

साथियों,

कांग्रेस का परिवार, सत्ता के बिना जी ही नहीं सकता। चुनाव जीतने के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। दक्षिण में जाकर उत्तर को गाली देना, उत्तर में जाकर दक्षिण को गाली देना, विदेश में जाकर देश को गाली देना। और अहंकार इतना कि ना किसी का मान, ना किसी की मर्यादा और खुलेआम झूठ बोलते रहना, हर दिन एक नया झूठ बोलते रहना, यही कांग्रेस और उसके परिवार की सच्चाई बन गई है। आज कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद, भारत के सामने एक नई चुनौती बनकर खड़ा हो गया है। इन अर्बन नक्सलियों का रिमोट कंट्रोल, देश के बाहर है। और इसलिए सभी को इस अर्बन नक्सलवाद से बहुत सावधान रहना है। आज देश के युवाओं को, हर प्रोफेशनल को कांग्रेस की हकीकत को समझना बहुत ज़रूरी है।

साथियों,

जब मैं पिछली बार भाजपा मुख्यालय आया था, तो मैंने हरियाणा से मिले आशीर्वाद पर आपसे बात की थी। तब हमें गुरूग्राम जैसे शहरी क्षेत्र के लोगों ने भी अपना आशीर्वाद दिया था। अब आज मुंबई ने, पुणे ने, नागपुर ने, महाराष्ट्र के ऐसे बड़े शहरों ने अपनी स्पष्ट राय रखी है। शहरी क्षेत्रों के गरीब हों, शहरी क्षेत्रों के मिडिल क्लास हो, हर किसी ने भाजपा का समर्थन किया है और एक स्पष्ट संदेश दिया है। यह संदेश है आधुनिक भारत का, विश्वस्तरीय शहरों का, हमारे महानगरों ने विकास को चुना है, आधुनिक Infrastructure को चुना है। और सबसे बड़ी बात, उन्होंने विकास में रोडे अटकाने वाली राजनीति को नकार दिया है। आज बीजेपी हमारे शहरों में ग्लोबल स्टैंडर्ड के इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। चाहे मेट्रो नेटवर्क का विस्तार हो, आधुनिक इलेक्ट्रिक बसे हों, कोस्टल रोड और समृद्धि महामार्ग जैसे शानदार प्रोजेक्ट्स हों, एयरपोर्ट्स का आधुनिकीकरण हो, शहरों को स्वच्छ बनाने की मुहिम हो, इन सभी पर बीजेपी का बहुत ज्यादा जोर है। आज का शहरी भारत ईज़ ऑफ़ लिविंग चाहता है। और इन सब के लिये उसका भरोसा बीजेपी पर है, एनडीए पर है।

साथियों,

आज बीजेपी देश के युवाओं को नए-नए सेक्टर्स में अवसर देने का प्रयास कर रही है। हमारी नई पीढ़ी इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए माहौल चाहती है। बीजेपी इसे ध्यान में रखकर नीतियां बना रही है, निर्णय ले रही है। हमारा मानना है कि भारत के शहर विकास के इंजन हैं। शहरी विकास से गांवों को भी ताकत मिलती है। आधुनिक शहर नए अवसर पैदा करते हैं। हमारा लक्ष्य है कि हमारे शहर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों की श्रेणी में आएं और बीजेपी, एनडीए सरकारें, इसी लक्ष्य के साथ काम कर रही हैं।


साथियों,

मैंने लाल किले से कहा था कि मैं एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लाना चाहता हूं, जिनके परिवार का राजनीति से कोई संबंध नहीं। आज NDA के अनेक ऐसे उम्मीदवारों को मतदाताओं ने समर्थन दिया है। मैं इसे बहुत शुभ संकेत मानता हूं। चुनाव आएंगे- जाएंगे, लोकतंत्र में जय-पराजय भी चलती रहेगी। लेकिन भाजपा का, NDA का ध्येय सिर्फ चुनाव जीतने तक सीमित नहीं है, हमारा ध्येय सिर्फ सरकारें बनाने तक सीमित नहीं है। हम देश बनाने के लिए निकले हैं। हम भारत को विकसित बनाने के लिए निकले हैं। भारत का हर नागरिक, NDA का हर कार्यकर्ता, भाजपा का हर कार्यकर्ता दिन-रात इसमें जुटा है। हमारी जीत का उत्साह, हमारे इस संकल्प को और मजबूत करता है। हमारे जो प्रतिनिधि चुनकर आए हैं, वो इसी संकल्प के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें देश के हर परिवार का जीवन आसान बनाना है। हमें सेवक बनकर, और ये मेरे जीवन का मंत्र है। देश के हर नागरिक की सेवा करनी है। हमें उन सपनों को पूरा करना है, जो देश की आजादी के मतवालों ने, भारत के लिए देखे थे। हमें मिलकर विकसित भारत का सपना साकार करना है। सिर्फ 10 साल में हमने भारत को दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी इकॉनॉमी से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनॉमी बना दिया है। किसी को भी लगता, अरे मोदी जी 10 से पांच पर पहुंच गया, अब तो बैठो आराम से। आराम से बैठने के लिए मैं पैदा नहीं हुआ। वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर रहेगा। हम मिलकर आगे बढ़ेंगे, एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे तो हर लक्ष्य पाकर रहेंगे। इसी भाव के साथ, एक हैं तो...एक हैं तो...एक हैं तो...। मैं एक बार फिर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, देशवासियों को बधाई देता हूं, महाराष्ट्र के लोगों को विशेष बधाई देता हूं।

मेरे साथ बोलिए,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय!

वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम ।

बहुत-बहुत धन्यवाद।