Prime Minister Narendra Modi today launched a massive employment -cum- rural public works Campaign named ‘Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan’ to empower and provide livelihood opportunities in areas/ villages witnessing large number of returnee migrant workers affected by the devastating COVID-19. The Abhiyaan was flagged off from village Telihar, Block Beldaur, district Khagaria, Bihar on June 20 (Saturday) through Video-Conference attended by the CMs and Representatives of the 6 Participating States, Various Union Ministers and others.
Prime Minister interacted through remote video conferencing with the villagers of Telihar in the Khagaria District of Bihar from where the Prime Minister Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan was formally launched.
The Prime Minister inquired from some of the migrants their current state of employment and also whether the various welfare schemes launched during the Lockdown period were available to them.
Shri Modi expressed satisfaction after his interaction and pointed out how rural India stood its ground in the fight against COVID-19 and how it is providing an inspiration to the whole country and the world in this moment of crisis.
PM said that both the Center and the State Governments were concerned about the welfare of the poor and the migrants.
The Prime Minister said the AatmaNirbhar Bharat Campaign itself was launched with a 1.75 Lakh Crore package under PM Garib Kalyan Yojana.
He said the Central and State Government also ran special Shramik Express Trains for the migrant labour who wished to return homes.
PM termed this day as a historic day as a massive campaign kickstarted for the welfare of the poor, for their employment.
This campaign is dedicated for our labor brothers and sisters, for the youth, sisters and daughters living in our villages. It is our endeavor that through this campaign workers and workers are given work near home, he said
The Prime Minister announced that an amount of Rs 50,000 Crores would be spent for building durable rural infrastructure under the Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan.
He said 25 work areas have been identified for employment in villages, for development of various works. These 25 works or projects are related to meet the needs of the villages like rural housing for the poor, Plantations, provision of drinking water through Jal Jeevan mission, Panchayat Bhavans, community toilets, rural mandis, rural roads, other infrastructure like Cattle Sheds, Anganwadi Bhavans etc.
The Prime Minister said that Abhiyan shall also provide modern facilities in rural areas. He said it is of great necessity that high speed and cheap internet be provided in every rural household to help the youth and children. The Prime Minister said it is the first time that the rural areas are using more internet than the urban areas. Hence the laying of fibre cable and provision of internet are also made a part of the Abhiyan.
These works will be done while staying in his own village, while staying with his family.
The Prime Minister said that Self-Reliant (AatmaNirbhar) farmers are equally essential for a Self-Reliant India (AatmaNirbhar) Bharat. He said the Government took a major step by removing various shackles of unwanted rules and regulations so that the farmer can freely sell his produce anywhere in the country and connect directly with traders who offer a better price for his produce.
Shri Modi said the farmers are being directly linked to the market and that the Government has provided an investment of Rs 1,00,000 Crore for linkages like cold storage etc.
This Abhiyaan of 125 days, will work in mission mode, will involve focused implementation of 25 categories of works/ activities in 116 districts, each with a large concentration of returnee migrant workers in 6 states of Bihar, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Jharkhand and Odisha. Public works to be undertaken during this campaign will have a resource envelope of Rs. 50,000 crores.
The Abhiyaan will be a convergent effort between 12 different Ministries/Departments, namely; Rural Development, Panchayati Raj, Road Transport & Highways, Mines, Drinking Water & Sanitation, Environment, Railways, Petroleum & Natural Gas, New & Renewable Energy, Border Roads, Telecom and Agriculture, to expedite implementation of 25 public infrastructure works and works relating to augmentation of livelihood opportunities. The major objectives of the initiative include:
Provide livelihood opportunity to returning migrants and similarly affected rural citizens
Saturate villages with public infrastructure and create livelihood opportunities viz. Roads, Housing, Anganwadis, Panchayat Bhavans, various livelihood assets and Community Complexes among others
The basket of a wide variety of works will ensure that each migrant worker is able to get an opportunity of employment according to his skill, in the coming 125 days. The Program will also prepare for expansion and development of livelihoods over a longer term.
The Ministry of Rural Development is the nodal Ministry for this campaign and the campaign will be implemented in close coordination with the State Governments. Central Nodal Officers of the rank of Joint Secretary and above will be appointed to oversee the effective and timely implementation of various schemes in the identified districts.
List of states, where the GKRA will be undertaken
S. No. |
State Name |
#Districts |
Aspirational Districts |
1 |
Bihar |
32 |
12 |
2 |
Uttar Pradesh |
31 |
5 |
3 |
Madhya Pradesh |
24 |
4 |
4 |
Rajasthan |
22 |
2 |
5 |
Odisha |
4 |
1 |
6 |
Jharkhand |
3 |
3 |
Total Districts |
116 |
27 |
The list of 25 works & activities targeted to be taken up on priority are mentioned in the following table:
S.No. |
Work/ Activity |
S.No. |
Work/ Activity |
1 |
Construction of Community sanitation centre (CSC) |
14 |
Construction of cattle sheds |
2 |
Construction of Gram Panchayat Bhawan |
15 |
Construction of poultry sheds |
3 |
Works under 14th FC funds |
16 |
Construction of Goat Shed |
4 |
Construction of National Highway works |
17 |
Construction of Vermi-compost structures |
5 |
Water conservation & Harvesting works |
18 |
Railway |
6 |
Construction of Wells |
19 |
RURBAN |
7 |
Plantation works |
20 |
PM Kusum |
8 |
Horticulture |
21 |
Bharat Net |
9 |
Construction of Anganwadi Centers |
22 |
CAMPA plantation |
10 |
Construction of rural housing works |
23 |
PM Urja Ganga Project |
11 |
Rural connectivity works |
24 |
KVK training for Livelihoods |
12 |
Solid and liquid waste management works |
25 |
District Mineral Foundation Trust (DMFT) works |
13 |
Construction of farm ponds |
|
|
श्री अनिल सिंह,
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
मुखिया, ग्राम पंचायत राज-तेलिहार begins the interaction by discussing local prevailing conditions with PM @narendramodi during the midst of COVID lockdown and the work done by Gram Panchayat.
PM @narendramodi now hearing the views of श्रीमती स्मिता कुमारी, a returnee from Delhi to the village. PM asks Smita ji to share her views and comments, including on her plans for the future.
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
PM @narendramodi chatting with श्री जर्नादन शर्मा, a returner from Gurugram, Haryana who was engaged in the profession of carpentry in the city. Sh. Sharma expresses his happiness about return to the village and the opportunities in the village.
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
श्री चंदन साह, who was working till recently in Ajmer, Rajasthan on tower construction, now shares his personal experiences with PM @narendramodi and shares his plans for the future.
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
PM @narendramodi now greets श्रीमती सुनीला कुमारी and congratulates her on her stellar work as ‘Jeevika Didi’ where she is working for the empowerment of her village and community.
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
Next up, श्रीमती रीता देवी, a beneficiary of
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
‘प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थी’ narrating her experiences and benefits from the scheme of building a pucca house to PM @narendramodi
PM @narendramodi now launches “Gareeb Kalyan Rojgar Abhiyaan” to boost employment and livelihood opportunities for migrant workers returning to villages, in the wake of COVID-19 outbreak.
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
आज आप सभी से बात करके कुछ राहत भी मिली है और संतोष भी मिला है।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
जब कोरोना महामारी का संकट बढ़ना शुरू हुआ था, तो आप सभी, केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों की चिंताओं में बने हुए थे: PM @narendramodi
इस दौरान जो जहां था वहाँ उसे मदद पहुंचाने की कोशिश की गई।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
हमने अपने श्रमिक भाई-बहनों के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेनें भी चलाईं !
वाकई,
आपसे बात करके आज आपकी ऊर्जा भी महसूस कर रहा हूं: PM @narendramodi
कोरोना का इतना बड़ा संकट, पूरी दुनिया जिसके सामने हिल गई, सहम गई, लेकिन आप डटकर खड़े रहे।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
भारत के गावों में तो कोरोना का जिस तरह मुकाबला किया है, उसने शहरों को भी बहुत बड़ा सबक दिया है: PM @narendramodi
सोचिए, 6 लाख से ज्यादा गांवों वाला हमारा देश, जिनमें भारत की दो-तिहाई से ज्यादा आबादी, करीब-करीब 80-85 करोड़ लोग जहां रहते हैं, उस ग्रामीण भारत में कोरोना के संक्रमण को आपने बहुत ही प्रभावी तरीके से रोका है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
ये जनसंख्या यूरोप के सारे देशों को मिला दें, तो भी उससे कहीं ज्यादा है।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
ये जनसंख्या, पूरे अमेरिका को मिला दें, रूस को मिला दें, ऑस्ट्रेलिया को मिला दें, तो भी उससे कहीं ज्यादा है: PM @narendramodi
इतनी बड़ी जनसंख्या का कोरोना का इतने साहस से मुकाबला करना, इतनी सफलता से मुकाबला करना, बहुत बड़ी बात है।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
इस सफलता के पीछे हमारे ग्रामीण भारत की जागरूकता ने काम किया है: PM @narendramodi
लेकिन इसमें भी ग्राउंड पर काम करने वाले हमारे साथी, ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी वर्कर, आशावर्कर्स, जीविका दीदी, इन सभी ने बहुत बेहतरीन काम किया है।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
ये सभी वाहवाही के पात्र हैं, प्रशंसा के पात्र हैं: PM @narendramodi
लेकिन इसमें भी ग्राउंड पर काम करने वाले हमारे साथी, ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी वर्कर, आशावर्कर्स, जीविका दीदी, इन सभी ने बहुत बेहतरीन काम किया है।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
ये सभी वाहवाही के पात्र हैं, प्रशंसा के पात्र हैं: PM @narendramodi
वैसे मुझे बताया गया है कि परसो से पटना में कोरोना टेस्टिंग के एक बड़ी आधुनिक टेस्टिंग मशीन भी काम शुरू करने वाली है।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
इस मशीन से करीब-करीब 1500 टेस्ट एक ही दिन में करने संभव होंगे: PM @narendramodi
आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
आज गरीब के कल्याण के लिए, उसके रोजगार के लिए एक बहुत बड़ा अभियान शुरू हुआ है।
ये अभियान समर्पित है हमारे श्रमिक भाई-बहनों के लिए, हमारे गांवों में रहने वाले नौजवानों-बहनों-बेटियों के लिए: PM @narendramodi
इनमें से ज्यादातर वो श्रमिक हैं जो लॉकडाउन के दौरान अपने घर वापस लौटे हैं।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
वो अपनी मेहनत और हुनर से अपने गाँव के विकास के लिए कुछ करना चाहते हैं !
वो जब तक अपने गांव में हैं, अपने गांव को आगे बढ़ाना चाहते हैं: PM @narendramodi
मेरे श्रमिक साथियों,
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
देश आपकी भावनाओं को भी समझता है और आपकी जरूरतों को भी।
आज खगड़िया से शुरू हो रहा गरीब कल्याण रोज़गार अभियान इसी भावना, इसी जरूरत को पूरा करने का बहुत बड़ा साधन है: PM @narendramodi
हमारा प्रयास है कि इस अभियान के जरिए श्रमिकों और कामगारों को घर के पास ही काम दिया जाए।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
अभी तक आप अपने हुनर और मेहनत से शहरों को आगे बढ़ा रहे थे, अब अपने गाँव को, अपने इलाके को आगे बढ़ाएँगे: PM @narendramodi
सरकारी स्कूल में रहते हुए, इन श्रमिकों ने अपने हुनर से, स्कूल का ही कायाकल्प कर दिया।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
मेरे श्रमिक भाई-बहनों के इस काम ने, उनकी देशभक्ति ने, उनके कौशल ने, मुझे इस अभियान का आइडिया दिया, प्रेरणा दी: PM @narendramodi
आप सोचिए,
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
कितना टैलेंट इन दिनों वापस अपने गांव लौटा है।
देश के हर शहर को गति और प्रगति देने वाला श्रम और हुनर जब खगड़िया जैसे ग्रामीण इलाकों में लगेगा, तो इससे बिहार के विकास को भी कितनी गति मिलेगी: PM @narendramodi
गरीब कल्याण रोज़गार अभियान के तहत आपके गांवों के विकास के लिए, आपको रोजगार देने के लिए 50 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं!
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
इस राशि से गांवों में रोजगार के लिए, विकास के कामों के लिए करीब 25 कार्यक्षेत्रों की पहचान की गई है: PM @narendramodi
ये 25 काम या प्रोजेक्ट्स ऐसे हैं, जो गांव की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े हैं, जो गांव के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हैं।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
ये काम अपने ही गांव में रहते हुए, अपने परिवार के साथ रहते हुए ही किए जाएंगे: PM @narendramodi
अब जैसे, खगड़िया के तेलिहार गांव में आज से आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक शौचालय, ग्रामीण मंडी और कुआं बनाने का काम शुरू किया किया जा रहा है।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
इसी तरह हर गांव की अपनी-अपनी जरूरतें हैं।
इन जरूरतों को अब गरीब कल्याण रोज़गार अभियान के माध्यम से पूरा किया जाएगा: PM @narendramodi
इसके तहत अलग-अलग गांवों में कहीं गरीबों के लिए पक्के घर भी बनेंगे, कहीं वृक्षारोपण भी होगा, कहीं पशुओं को रखने के लिए Shed भी बनाए जाएंगे।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
पीने के पानी के लिए, ग्राम सभाओं के सहयोग से जल जीवन मिशन को भी आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा: PM @narendramodi
ये तो वो काम हैं जो गांव में होने ही चाहिए।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
लेकिन, इसके साथ-साथ इस अभियान के तहत आधुनिक सुविधाओं से भी गांवों को जोड़ा जाएगा।
अब जैसे, शहरों की तरह ही गांव में भी हर घर में सस्ता और तेज़ इंटरनेट होना ज़रूरी है: PM @narendramodi
देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब गांव में, शहरों से ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल हो रहा है। गांवों में इटंरनेट की स्पीड बढ़े, फाइबर केबल पहुंचे, इससे जुड़े कार्य भी होंगे: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
जो हमारी बहनें हैं, उनको भी स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी जोड़ा जाएगा, ताकि वो अपने परिवार के लिए अतिरिक्त साधन जुटा सकें: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
यही नहीं, आप सभी श्रमिकों, आप सभी के हुनर की मैपिंग की भी शुरुआत की गई है।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
यानि कि, गांव में ही आपके हुनर की पहचान की जाएगी, ताकि आपके कौशल के मुताबिक आपको काम मिल सके!
आप जो काम करना जानते हैं, उस काम के लिए जरूरतमंद खुद आपके पास पहुंच सकेगा: PM @narendramodi
सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि कोरोना महामारी के इस समय में, आपको गांवों में रहते हुए किसी से कर्ज न लेना पड़े, किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
गरीब के स्वाभिमान को हम समझते हैं: PM @narendramodi
आप श्रमेव जयते, श्रम की पूजा करने वाले लोग हैं, आपको काम चाहिए, रोजगार चाहिए।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
इस भावना को सर्वोपरि रखते हुए ही सरकार ने इस योजना को बनाया है, इस योजना को इतने कम समय में लागू किया है: PM @narendramodi
आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से हुई थी।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
इस योजना पर कुछ ही सप्ताह के भीतर करीब-करीब पौने 2 लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए।
इन तीन महीनों में 80 करोड़ गरीबों की थाली तक राशन-दाल पहुंचाने का काम हुआ है: PM @narendramodi
सोचिए,
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
अगर घर घर जाकर आपके जन धन खाते न खुलवाए गए होते, मोबाइल से इन खातों और आधार कार्ड को जोड़ा नहीं होता, तो ये कैसे हो पाता?
पहले का समय तो आपको याद ही होगा: PM @narendramodi
पैसा ऊपर से चलता तो था, आपके नाम से ही चलता था, लेकिन आप तक आता नहीं था!
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
अब ये सब बदल रहा है। आपको सरकारी दुकान से अनाज की दिक्कत न हो इसके लिए ‘एक देश एक राशन कार्ड योजना’ भी शुरू की गई है: PM @narendramodi
आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर किसान भी उतना ही जरूरी है।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
लेकिन इतने वर्षों से हमारे देश में कृषि और किसान को बेवजह के नियमों और क़ानूनों से बांधकर रखा गया था।
आप सब किसान साथी जो उधर बैठे हैं, आप तो खुद ही इतने सालों से इस बेबसी को महसूस कर रहे होंगे: PM @narendramodi
अब किसान अपने राज्य के बाहर भी अपनी फसल बेच सकता है, और किसी भी बाज़ार में बेच सकता है!
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
अब आप अपनी उपज का अच्छा दाम देने वाले व्यापारियों से, कंपनियों से सीधे जुड़ सकते हैं, उन्हें सीधे अपनी फसल बेच सकते हैं: PM @narendramodi
आत्मनिर्भर भारत पैकेज में किसानों की फसल रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज बनें, किसानों को सीधे बाज़ार से जोड़ा जाए, इसके लिए भी 1 लाख करोड़ के निवेश की घोषणा की गई है।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
जब किसान बाज़ार से जुड़ेगा, तो अपनी फसल को ज्यादा दामों पर बेचने के रास्ते भी खुलेंगे: PM @narendramodi
आपने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एक और फैसले के बारे में सुना होगा!
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
आपके गांवों के पास, कस्बों और छोटे शहरों में स्थानीय उपज से अलग अलग उत्पाद बने, पैकिंग वाली चीजें बने, इसके लिए उद्योग समूह बनाए जाएंगे: PM @narendramodi
बिहार में मखाना है, लीची है, केला है! यूपी में आंवला है, आम है, राजस्थान में मिर्च है, मध्य प्रदेश की दालें हैं, ओडिशा में-झारखंड में वनों की उपज हैं,
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
हर जिले में ऐसे अनेक लोकल उत्पाद हैं, जिनसे जुड़े उद्योग पास में ही लगाए जाने की योजना है: PM @narendramodi
बीते 6 वर्षों से लगातार चल रहे इन सभी प्रयासों का एक ही उद्देश्य है, हमारा गांव, हमारा गरीब अपने दम पर खड़ा हो, सशक्त हो।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
हमारे किसी गरीब, मजदूर, किसान को किसी के सहारे की ज़रूरत ना पड़े!
आखिर, हम वो लोग हैं जो सहारे से नहीं, श्रम के सम्मान से जीते हैं: PM @narendramodi
गरीब कल्याण रोज़गार अभियान से आपके इस आत्मसम्मान की सुरक्षा भी होगी, और आपके श्रम से आपके गाँव का विकास भी होगा।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
आज आपका ये सेवक, और पूरा देश, इसी सोच के साथ, इसी संकल्प के साथ आपके मान और सम्मान के लिए काम कर रहा है: PM @narendramodi
आप काम पर निकलें, लेकिन मेरा ये भी अनुरोध है कि ज़रूरी सावधानी भी रखें।
— PMO India (@PMOIndia) June 20, 2020
मास्क लगाने का, गमछा या चेहरे को कपड़े से ढकने का, स्वच्छता का, और दो गज़ की दूरी के नियम का पालन करना ना भूलें: PM @narendramodi