Addressing a massive gathering today in West Bengal’s Purulia, PM Modi said, “This land is a witness to Lord Ram and Goddess Sita's exile. This land has Sitakund. It is also said that when goddess Sita was thirsty, Lord Ram got water from the ground by hitting it with an arrow. It is an irony that Purulia faces water crisis today.”
He said, “These people have given Purulia a life riddled with water crisis. They have given Purulia, migration. They have given the poor of Purulia, discriminatory governance. Left Front and TMC governments have not done enough for irrigation in Purulia. BJP government in Bengal will address issues of water and connectivity in Purulia on priority.”
“I know the problems faced in rearing livestock due to less water. TMC government was busy in its 'khel' by leaving farming on its own. First the Left government and then TMC government didn't let industries develop here. Purulia ranks among the backward regions in Purulia due to lackadaisical attitude of TMC government,” he added.
Playing on Mamata Banerjee’s slogan – Khela Hobe, Prime Minister Modi, in Purulia, said, "Didi bole khela hobe, BJP bole chaakri hobe. Didi bole khela hobe, BJP bole vikas hobe. Didi bole khela hobe, BJP bole shiksha hobe.... Khela shesh hobe, vikas aarambh hobe."
Wishing Mamata Banerjee a fast recovery from injury, the PM said, “Bengal made up its mind long back. It's been saying 'Lok Sabha mein TMC half aur iss baar poori saaf'. Seeing this determination, Didi is taking out her frustration on me. But for us, she's a daughter like crores of daughters of India. Respect for them is part of our culture. That is why we were concerned when didi got injured. I pray to God that her leg injury heals soon.”
Taking a dig at Mamata Didi, PM Modi stated, “You have played around for 10 years. Now it's time to begin development. Didi more concerned with games than with development of the state's people. People of Bengal will punish the current regime for 10 years of corruption and misrule.”
Launching an attack against the TMC government, he asserted, “West Bengal can only develop when all sectors come together. Mamata didi, however, never brought together the dalits, tribals, SCs/STs and other such classes. Centre has stressed on education, health and income generation of tribal people.”
“Didi has not had a change of heats, it is the fear of defeat that has crept in. People of Bengal have a strong memory,” the PM added. He raised Batla House encounter, said, “Mamata had stood with the terrorists and questioned the operation. Infiltration being encouraged with the sole objective of appeasement and vote bank politics.”
Continuing the attack at Mamata Government, Prime Minister Modi remarked, “The central government's policy of the BJP is DBT- ie 'Direct Benefit Transfer' while TMC means 'transfer my commission'. TMC extortionists do not even spare ration for the poor that Centre provides. TMC has created a new breed of Maoists in Bengal who loot public money. Countdown has begun for the exit of TMC. The violence, mafia raj, atrocities will not be allowed now.”
“I can assure you, action will be taken against every criminal after BJP forms government on May 2. We will have to live up to the 'Sonar Bangla' dream of Gurudev Rabindranath Tagore, Netaji and Vivekananda. On May 2 Didi jachhe, asol paribarton asche,” PM Modi said while urging to vote for the BJP in upcoming assembly elections.
सोचिए, तब पुरुलिया में भूजल की क्या स्थिति रही होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
और ये विडंबना है कि आज पुरुलिया में पानी का संकट, बहुत बड़ी समस्या है।
यहां के किसानों को, मेरे आदिवासी-वनवासी भाई-बहनों को इतना पानी भी नहीं मिलता कि वो सही से खेती कर सकें: PM @narendramodi
ये धरती भगवान राम और मां सीता के वनवास की भी साक्षी रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
यहां अजुध्या पर्बत है, सीता कुंड है और अजुध्या नाम से ग्राम पंचायत भी है।
कहते हैं कि वनवास के दौरान जब मां सीता को प्यास लगी थी, तो राम जी ने जमीन पर बाण मारकर पानी की धारा निकाल दी थी: PM @narendramodi
टीएमसी सरकार सिर्फ अपने खेल में लगी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
इन लोगों ने पुरुलिया को दिया है- जल संकट
इन लोगों ने पुरुलिया को दिया है- पलायन
इन लोगों ने पुरुलिया के गरीबों को दिया है- भेदभाव भरा शासन
इन लोगों ने पुरुलिया की पहचान बनाई है देश के सबसे पिछड़े क्षेत्र के रूप में: PM @narendramodi
ये लोग कैसे काम करते हैं, इसका बहुत बड़ा उदाहरण है पुरुलिया पाइप्ड वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
आठ साल हो गए, ये अब तक अधूरा है।
साहेब बांध सरोवर की स्थिति भी आपके सामने है।
यहां के किसानों को, यहां के लोगों को इसका जवाब कौन देगा दीदी: PM @narendramodi
पुरुलिया सहित इस पूरे क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
इसके लिए इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को सुधारना बहुत जरूरी है।
पश्चिम बंगाल के हर हिस्से को रेल सेवा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता में है: PM @narendramodi
दलित, आदिवासी, पिछड़े इलाकों के हमारे युवा भी रोज़गार के अवसरों से जुड़ सकें, इसके लिए कौशल विकास पर और ज्यादा फोकस किया जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
यहां के छाऊ कलाकारों, यहां के हस्तशिल्पियों को कमाई और मान सम्मान से जुड़ी दूसरी सुविधाएं मिले, ये सुनिश्चित किया जाएगा: PM @narendramodi in Purulia
मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी को अगर दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, वनवासियों के प्रति ममता होती, तो वो ऐसा नहीं करतीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
यहां तो दीदी की निर्मम सरकार ने माओवादियों की एक नई नस्ल बना दी है जो टीएमसी के माध्यम से गरीबों का पैसा लूटती है: PM @narendramodi
पूरा बंगाल जानता है कि कोयला माफिया, बालू माफिया को यहां किसका संरक्षण मिला हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
अपने राजनीतिक लाभ के लिए दीदी की सरकार, माओवादी हिंसा को भी बढ़ावा देती है: PM @narendramodi
इस बार बंगाल के चुनाव में सिंडिकेट वालों की पराजय होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
इस बार बंगाल के चुनाव में कट मनी वालों की पराजय होगी।
इस बार बंगाल के चुनाव में तोलाबाजों की पराजय होगी: PM @narendramodi
पश्चिम बंगाल में टीएमसी के दिन अब गिनती के रह गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
और ये बात ममता दीदी भी अच्छी तरह समझ रही हैं।
इसलिए वो कह रही हैं, खैला हौबे।
जब जनता की सेवा की प्रतिबद्धता हो, जब बंगाल के विकास के लिए दिन-रात एक करने का संकल्प हो, तो खेला नहीं खेला जाता, दीदी: PM @narendramodi
दीदी को बंगाल के लोगों के हितों से ज्यादा खेल की चिंता पड़ी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
लेकिन दीदी ये भूल रही हैं, कि इस बार खुद बंगाल की जनता उनके विरोध में खड़ी है: PM @narendramodi
दस साल के तुष्टिकरण के बाद, लोगों पर लाठियां-डंडे चलवाने के बाद, अब ममता दीदी अचानक बदली-बदली सी दिख रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
ये हृदय परिवर्तन नहीं है, ये हारने का डर है।
ये बंगाल की जनता की नाराजगी है, जो दीदी से ये सब करवा रही है: PM @narendramodi
बंगाल की जनता को याद है कि गाड़ी से उतर-उतर कर आपने कितने लोगों को डांटा-फटकारा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
तुष्टिकरण के लिए आपकी हर कार्रवाई बंगाल के लोगों को याद है।
बंगाल की जनता को याद है जब आपने देश की सेना पर तख्तापलट की कोशिश का आरोप लगाया था: PM @narendramodi
बंगाल के लोग बहुत पहले से मन बना चुके हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
बंगाल के लोग बहुत पहले से कह रहे हैं- लोकसभा में TMC Half और इस बार पूरी साफ: PM @narendramodi
इसलिए, जब दीदी को चोट लगी तो हमें चिंता हुई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
मेरी भगवान से प्रार्थना है कि उनके पैरों की चोट जल्द से जल्द ठीक हो: PM @narendramodi
दीदी अपनी खीज मुझ पर निकाल रही हैं। वो क्या-क्या नहीं कह रहीं! वो भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी भड़की हुई हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
लेकिन हमारे लिए तो देश की करोड़ों बेटियों की तरह दीदी भी भारत की एक बेटी हैं, जिनका सम्मान हमारे संस्कारों में रचा-बसा है: PM @narendramodi
बीते 10 सालों में कट, कमीशन और तोलाबाज़ी कल्चर का सबसे बड़ा नुकसान बंगाल के गरीब, दलित, वंचित, आदिवासी को ही हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
यहां जो लाखों गरीबों को पक्के घर मिल रहे हैं, उसमें भी टीएमसी के तोलाबाज हर कदम पर अड़ंगा लगाते हैं: PM @narendramodi
जब अम्फान साइक्लोन आया और बंगाल की जनता राज्य सरकार की ओर उम्मीद लगाए देख रही थी तो दीदी ने क्या किया था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
अगर सहायता राशि चाहिए तो एक हिस्सा पार्टी ऑफिस में जमा करवाइए।
नुकसान न भी हुआ हो तो भी आपको सहायता राशि मिल सकती है, बस एक ही शर्त है पार्टी ऑफिस में पैसा जमा कर दीजिए: PM
खेती और वन उत्पादों पर निर्भर रहने वाले हमारे आदिवासी साथियों को ममता दीदी ने अपने हाल पर छोड़ दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
जबकि भाजपा सरकार, कहीं भी हो, केंद्र में हो या राज्य में, आदिवासी हितों की रक्षा, उनके बच्चों का कल्याण, हमेशा हमारी प्राथमिकता में रहा है: PM @narendramodi
युवाओं को रोजगार, यहां बनने वाली भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
यहां की भर्ती परीक्षाओं में जो खेल टीएमसी सरकार ने खेले हैं, वो सारे खेल बंद किए जाएंगे।
जो युवा, शिक्षक परीक्षा देने के बाद बरसों से इंतजार कर रहे हैं, उनकी मुश्किलें भी दूर की जाएंगी: PM
भाजपा की केंद्र सरकार की नीति है- DBT- यानि 'डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर'।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
पश्चिम बंगाल में दीदी सरकार की दुर्नीति है- TMC- यानि 'ट्रांसफर माय कमीशन': PM @narendramodi
क्या हालत बना दी है दीदी ने बंगाल की?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
क्राइम है, क्रिमिनल है, लेकिन जेल में नहीं है!
माफिया हैं, घुसपैठिए हैं, लेकिन खुलेआम घूम रहे हैं!
सिंडिकेट है, स्कैम है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है: PM @narendramodi
खबर है कि 24 उत्तर परगना में दर्जन से ज्यादा जगहों पर बमबाजी हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है।
ये स्थिति ठीक नहीं है।
ये बदले की हिंसा, ये अत्याचार, ये माफियाराज और नहीं चलेगा: PM @narendramodi
मैं बंगाल के लोगों को विश्वास दिलाता हूं, हर भाजपा कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि 2 मई को बीजेपी की सरकार बनने के बाद, हर अत्याचारी पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
बीजेपी की सरकार में, कानून का राज फिर से स्थापित किया जाएगा: PM @narendramodi
वो सोनार बांग्ला जहाँ उद्योगों की कोई कमी न हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
वो सोनार बांग्ला जहाँ तोलाबाजी, कटमनी, सिंडिकेट जैसे भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह न हो।
वो सोनार बांग्ला जहाँ गुंडे-अपराधी, उग्रवादियों की जगह जेल में हो, सड़कों पर नहीं: PM @narendramodi
हम सब को मिलकर गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, स्वामी विवेकानंद जैसे महान व्यक्तित्वों के सपनों के सोनार बांग्ला का फिर से निर्माण करना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
वो सोनार बांग्ला, जहां बंगाल के स्वर्णिम गौरव का समावेश होगा और आत्मनिर्भर का सामर्थ्य होगा: PM @narendramodi
बंगाल के एक-एक व्यक्ति को याद रखना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 18, 2021
ये समय अपनी मातृभूमि के लिए कुछ कर गुजरने का समय है,
ये हमारे बंगाल को कुशासन से मुक्त करने का समय है,
ये दमनकारी और अत्याचारी शासन से बंगाल को मुक्त करने का समय है,
ये अपने आदर्शों और विचारों के लिए पूरी ताकत लगा देने का समय है: PM