Addressing his last rally in Assam’s Tamulpur ahead of last phase of assembly elections in the state, Prime Minister Narendra Modi said, “People of Assam have decided 'Phir ek baar, NDA sarkar'. People who have insulted Assam's identity repeatedly, the people of Assam will not tolerate them. People who have established violence and instability in Assam for decades, are not accepted. The people of Assam are with development and peace.”
“The double-engine government of NDA has given double benefits to the people of Assam in the last five years. The development taking place is improving connectivity, making lives easier for women and increasing opportunities for the youth,” he added.
Attacking the grand alliance of Congress and AIUDF, the Prime Minister asserted, “The games of secularism-communism has done a lot of damage to the country. We are working hard, day in and out to serve the society with honesty for development." PM Modi further added, "The 'Mahajhooth' of 'Mahajot' has been disclosed. On the basis of my political experience, and audience love, I can say that people have decided to form NDA government in Assam. They can't bear those who insult Assam's identity and propagate violence.”
Talking about the aspirational districts, he stated, “For the first time, a government is working on 100 districts that had been left behind in the race of development under the 'Aspirational Districts' programme. These districts are now aspiring for development and 7 of Assam's districts are under this programme.”
“The way we have solved long-standing problems, we will continue to find solutions for the current problems. There's a lot of scope for tourism and employment in Assam,” he said while addressing a public meeting Tamulpur.
PM Modi said that his Government had always worked without discrimination. He remarked, “It is country's misfortune that working for a particular section is called secularism while working for everyone gets you called communal.”
The Prime Minister urged everyone especially the youth to vote in large numbers in favour of the NDA. He also thanked women from the state who turned out in record numbers in the rallies.
असम की पहचान का बार-बार अपमान करने वाले लोग, असम के लोगों को बर्दाश्त नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
असम को दशकों तक हिंसा और अस्थिरता देने वाले, असम के लोगों को स्वीकार नहीं।
असम के लोग विकास के साथ हैं।
असम के लोग स्थिरता के साथ हैं: PM @narendramodi
असम में हो रहा विकास यहां पर कनेक्टिविटी बढ़ा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
असम में हो रहा विकास यहां पर लोगों का, महिलाओं का जीवन आसान बना रहा है।
असम में हो रहा विकास, यहां पर नए अवसर बना रहा है, नौजवानों के लिए अवसर बढ़ा रहा है: PM @narendramodi
हम जब भी कोई योजना बनाते हैं, तो सबके लिए बनाते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
हर क्षेत्र के लोगों को, हर वर्ग के लोगों तक, बिना भेदभाव, बिना पक्षपात, उस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए हम कड़ी मेहनत करते हैं: PM @narendramodi
सेक्यूलरिज्म-कम्यूनिज्म के इस खेल ने देश का बहुत नुकसान किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
हम परिश्रम करने वाले लोग हैं, समाज की सेवा के लिए दिन-रात एक करने वाले लोग हैं, विकास के लिए ईमानदारी से काम करने वाले लोग हैं: PM @narendramodi
असम के लोग आज देख रहे हैं कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास हमारी नीति में भी है और नीयत में भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
गरीबों को पक्का घर मिल रहा है, तो हर वर्ग, हर जनजाति के गरीबों को मिल रहा है।
शौचालय मिला, तो सभी को मिला।
गैस कनेक्शन मिला, तो सभी को मिला: PM @narendramodi
पहली बार देश में 100 से ज्यादा ऐसे जिलों पर नई ताकत से काम हो रहा है जो विकास की दौड़ में पीछे रह गए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
ये जिले अब विकास के लिए आकांक्षी हैं।
बक्सा और बारपेटा सहित असम के 7 जिले इसमें शामिल हैं।
इसमें भी अधिकतर लोअर असम में हैं: PM @narendramodi
NDA सरकार मानती है कि किसी भी क्षेत्र के लोगों का विकास भेदभाव से नहीं, सद्भाव से होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
इसी सद्भावना का परिणाम है कि लंबे इंतज़ार के बाद ऐतिहासिक बोडो अकॉर्ड तक हम पहुंच पाए।
अनेक माताओं के आंसू पोंछनें, अनेक बहनों की पीड़ा को दूर करने के लिए हम सभी ने मिलकर प्रयास किया: PM
कांग्रेस सरकार ने अपने समय में असम को हिंसा, बम-बंदूक का लंबा दौर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
वहीं एनडीए सरकार असम के हर साथी को साथ लेकर शांति और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रही है: PM @narendramodi
यहां के चाय बागान में काम करने वाले साथियों को भी कांग्रेस ने लंबे समय तक मुसीबत में, अभाव में रखा था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
चाय बागान में काम करने वाले लोगों के लिए सबसे ज्यादा काम एनडीए सरकार ने ही किया है: PM @narendramodi
मेरा उन युवा साथियों से विशेष आग्रह है जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
देश की आज़ादी के 75वें वर्ष का पर्व मनाते हुए आप जो वोट डालेंगे, वो इस बात को भी तय करेगा कि जब हम आजादी के 100 वर्ष मनाएंगे, तो असम कितना आगे होगा।
भाजपा के संकल्प पत्र में इसके लिए स्पष्ट रोडमैप है: PM
महाजोत के महाझूठ को आपको सिरे से नकारते चलना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2021
जिस तरह पहले दो चरणों में आपने बीजेपी की, एनडीए की ज्यादा से ज्यादा सीटों पर विजय सुनिश्चित की है, वैसे ही आपको तीसरे चरण में भी करना है: PM @narendramodi