Prime Minister Narendra Modi today addressed a public meeting in Kolkata. Addressing a massive rally at Brigade Parade Ground, PM Modi said "I have had the privilege of addressing hundreds of rallies in political life, but in such a long tenure I have never been blessed with such a large mass group, I have got to witness such a scene today.”
"This land of Bengal has given energy to our values. This land of Bengal burnt new life in the freedom movement of India. This Brigade Parade Ground has been witness to many great leaders and also witnessed those who have disrupted West Bengal's progress. People of Bengal never left their hopes for change,” he added.
In an all out attack on the TMC, PM Modi asserted, "Bengal relied on Mamata didi for change. But Didi and her cadre broke this trust. These people broke the trust of Bengal. These people humiliated Bengal. Here the sisters and daughters were tortured.”
Hitting out at TMC, Left and Congress, the Prime Minister said, “this time in the Assembly elections, on one side there is TMC, Left-Congress, they have anti-Bengal attitude, and on the other hand the people of Bengal have stood up tightly.”
Addressing the huge gathering, he said, “The next 25 years are very important for the development of Bengal. In 2047, when India will celebrate 100 years of independence, Bengal will lead the country once again. The development here in the next 5 years will lay the foundation for State's development in the next 25 years.”
Talking about the BJP’s agenda, the PM remarked, “The dream of 'sonar bangla' will be fulfilled. Today, I have come here today to assure you of Bengal's development, to increase investment here, to protect Bengal's culture and to bring change. I have come to convince you of this Ashol Poriborton. To convince you of the development of Bengal, of changing the situation in Bengal. I have come here to make you believe that we will work hard for farmers, businessmen and the development of sisters and daughters. We will live every moment to fulfill your dreams.”
“Ashol Poriborton means Bengal, where trade and business flourished, where maximum investment came. Ashol Poriborton means Bengal, which has the modern infrastructure of the 21st century,” he further added.
Launching a tirade against the TMC government, PM Modi stated, “Due to their commission culture, many important projects of Kolkata airport are stuck. BJP will stop this and complete those projects. Kolkata is the city of joy. Kolkata also has a legacy of a rich past and also has future prospects. There is no reason why Kolkata cannot be a city of future while preserving its culture. We have worked very hard to develop Kolkata.”
“You know it very well how the democratic system has been destroyed here. BJP will strengthen this system. We will bring the change to re-establish public belief in government systems, in the police, and the administration,” he said at the Brigade rally.
Continuing the attack at Mamata Government, the Prime Minister asserted that they made promises to work for 'Maa, Maati, Manush'. But you tell me, has TMC been able to bring change in the lives of common people here in the last 10 years? Those talking about Mati handed over every particle of Bengal to middlemen, black marketers and syndicates.
Reminding the people of Bengal about the brutality of the current government, the PM said, “You are well aware of the condition of 'Maa, Maati, Manush'. Mothers are being attacked on streets and in their houses. Recently, the cruelty unleashed on an 80-year-old mother has shown their cruel face to the entire country.”
Questioning Mamata Banerjee over nepotism, PM Modi said, “The people of Bengal had chosen you as Didi but then why did you remain the aunt of a nephew. Why you only concentrated on helping your nephew? The people of Bengal are asking only this one question from you.”
Taking a dig at Didi’s recent scooty ride, he said, “Didi, you are the daughter of India, not only of Bengal. When you took over Scooty a few days ago, everyone was praying that you be safe. It is good that you did not fall, otherwise the state in which the scooty was manufactured would have become her enemy.”
“The BJP believes not only on announcements, but also on rapid implementation of announcements. We try to do what is said within the time limit. Nowadays even our opponents say that I work for friends. Who we grow up with are our best friends. I grew up in poverty hence I understand the plight of poor people living in every corner of India. I work for my friends & will continue to do so,” he said.
“I am also working for my friends from Bengal. I have given nearly 90 lakh gas connections in Bengal to my friends. I have given free electricity connection to my over 7 lakh friends of Bengal living in darkness. I have built more than 60 lakh toilets-Ijjatghar in Bengal for my friends. I have approved more than 32 lakh pucca houses in Bengal for my friends,” added PM Modi while highlighting the schemes of the centre.
He added, “Corona disturbed all over the world, but it was these poor friends of mine who were very upset. When corona came, I gave ration to every friend for free, gave free gas cylinders and deposited crores of rupees in bank account.”
Urging people of Bengal to vote for the BJP, the PM Modi stated, “TMC ka khela khatam, Vikas shuru...vote for BJP fearlessly, vote against bad governance. These people are experienced people and play a lot. They have done innumerable corruption and looted the people of Bengal. They have even looted the relief money sent for Amphan. Vote against ill-governance and for freeing people of fear. Bengal wants development.”
He accused Mamata Government for tolabaazi, syndicate and commission cut. He said, “You have done so many scams that a 'Corruption Olympics' game can be organized. You have played with the hard-earned money of the people and their lives. You have pushed Bengal towards separation instead of development, and thus the lotus is blooming. You have divided people on religious lines, and thus the lotus is blooming in West Bengal.”
बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
बंगाल की इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके।
बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया: PM @narendramodi begins his speech #ModirSatheBrigade
बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
बंगाल की इस धरती ने एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया।
ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
ब्रिगेड ग्राउंड के आसपास, एक तरफ स्वामी विवेकानंद जी का जन्मस्थान है,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
दूसरी तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निवास स्थान है,
एक तरफ महर्षि श्री ऑरोबिन्दों का जन्मस्थान है,
तो दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मस्थान है: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
लेकिन ये ग्राउंड, बंगाल के विकास में रोड़ा अटकाने वालों का भी गवाह रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
बंगाल की भूमि को चौबीसों घंटे हड़ताल और बंद में झोंक देने वालों की नीतियां और साजिशें भी इस ग्राउंड ने देखी हैं: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
बीते दशकों में ब्रिगेड ग्राउंड में अनेकों बार ये नारा गूंजा है- ब्रिगेड चलो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
इस ग्राउंड ने अनेक देशभक्तों को देखा है: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया।
इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा।
इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया।
यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ टीएमसी है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
भारत माता के आशीर्वाद से, शोनार बांग्ला का संकल्प जरूर सिद्ध होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
यहां आया एक एक व्यक्ति, हमारी माताएं-बहनें-बेटियां, बंगाल का युवा, आज बंगाल में आशोल पोरिबोरतोन के लिए आया है: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का, उद्योग बढ़ने का।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का।
विश्वास, बंगाल की संस्कृति और यहां की परंपराओं की रक्षा का: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
मैं इस ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
विश्वास, बंगाल के विकास का।
विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
यहां जो भाजपा की सरकार बनेगी, उसकी नीति, उसके निर्णयों में बंगाल के लोगों का हित सर्वोपरि होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
यहां जो भाजपा की सरकार बनेगी, आशोल पोरिबोरतोन का मंत्र उसकी प्रेरणा होगा, उसके परिश्रम का आधार होगा: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
आशोल पोरिबोरतोन मतलब, ऐसा बंगाल जहां गरीब से गरीब को भी आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिले।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
आशोल पोरिबोरतोन मतलब, ऐसा बंगाल जहां हर क्षेत्र, हर वर्ग की विकास में बराबर की भागीदारी होगी: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
आशोल पोरिबोरतोन मतलब, ऐसा बंगाल जहां व्यापार और कारोबार फले-फूलें, जहां ज्यादा से ज्यादा निवेश आए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
आशोल पोरिबोरतोन मतलब, ऐसा बंगाल जहां 21वीं सदी का आधुनिक Infrastructure हो: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
आशोल पोरिबोरतोन मतलब, ऐसा बंगाल जहां युवाओं को शिक्षा और रोज़गार के पर्याप्त अवसर मिलें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
आशोल पोरिबोरतोन मतलब, ऐसा बंगाल जहां लोगों को पलायन करने पर मजबूर न होना पड़े: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
आज जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश कर रहा है, तो बंगाल एक नई ऊर्जा, एक नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
देश की तरह ही बंगाल के विकास के लिए भी अगले 25 साल बहुत अहम हैं।
इन 25 वर्षों की शुरुआत का पहला पड़ाव, ये विधानसभा चुनाव हैं: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
बंगाल में Port से लेकर Export तक,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
Tea से लेकर Tourism तक,
माछ से लेकर भात तक,
पश्चिम बंगाल की माटी और समंदर में सबकुछ है जो जीवन को बेहतर बनाने के लिए ज़रूरी है: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
कोलकाता तो सिटी ऑफ जॉय है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
कोलकाता के पास समृद्ध अतीत की विरासत भी है और भविष्य की संभावनाएं भी हैं।
ऐसा कोई कारण नहीं है कि कोलकाता के कल्चर को सुरक्षित रखते हुए इसे City of Future ना बनाया जा सके: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकी कमीशनबाजी की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट से जुड़े कई काम तक रुके हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
ऐसे रुके हर काम को भाजपा सरकार में तेज गति दी जाएगी।
यहां के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को भाजपा सरकार में नई ऊर्जा मिलेगी: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
पश्चिम बंगाल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विस्तार को भी बल दिया जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
इंजीनियरिंग, डॉक्टर, टेक्नॉलॉजी, ऐसे विषयों की पढ़ाई, बांग्ला भाषा में भी हो, इस पर भी जोर दिया जाएगा: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
हमारा लक्ष्य सिर्फ पश्चिम बंगाल में सत्ता का परिवर्तन करना ही नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
हम बंगाल की राजनीति को विकास केंद्रित करना चाहते हैं।
इसलिए हम आशोल पोरिबोरतोन की बात कर रहे हैं: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
ऐसे ही नारों के दम पर वामपंथी सत्ता में आए, लगभग 3 दशक तक सत्ता संभाली।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
आज उस काले हाथ का क्या हुआ?
जिस हाथ को वामपंथी तब काला समझते थे, वो आज सफेद कैसे हो गया?
जिस हाथ को तोड़ने की बात करते थे, आज उसी का आशीर्वाद लेकर वो चल रहे हैं: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
आज़ादी के नारे पर कांग्रेस सत्ता में आई थी, आज़ादी के बाद कुछ समय काम हुआ लेकिन फिर बंगाल पर वोटबैंक की राजनीति हावी होती चली गई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
इस राजनीति को वामपंथियों ने और बढ़ाया और नारा दिया-
"कांग्रेसेर कालो हाथ, भेंगे दाओ, गुड़िये दाओ!": PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
क्या बंगाल के युवाओं के रोज़गार की स्थिति में परिवर्तन आया?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
क्या बंगाल के औद्योगीकरण में वो परिवर्तन आया, जितना उसका सामर्थ्य है?
क्या दशकों से चली आ रही खून-खराबे की राजनीति में परिवर्तन आया?: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
क्या किसान के, श्रमिक के, कर्मचारी के, जीवन में वो परिवर्तन आया, जो वो चाहते थे?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
क्या गरीब के जीवन में कोई परिवर्तन आया?
क्या पश्चिम बंगाल के स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में परिवर्तन आया?: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
वामपंथियों के विरुद्ध ममता दीदी ने पोरिबॉर्तन का नारा दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
पश्चिम बंगाल से मां, माटी, मानुष के लिए काम करने का वादा किया था।
पिछले 10 साल से यहां TMC की सरकार है, क्या सामान्य बंगाली परिवार के जीवन में वो परिवर्तन आया जिसकी उसे अपेक्षा थी?: PM #ModirSatheBrigade
आज बंगाल में मां, माटी, मानुष की क्या स्थिति है, ये आप भलीभांति जानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
मां पर गली-गली में हमले होते हैं, घर में घुसकर हमले होते हैं।
अभी हाल में जो अस्सी साल की बूढ़ी मां के साथ हुआ है, जो निर्ममता दिखाई गई है, उसने इन लोगों का क्रूर चेहरा, पूरे भारत को दिखा दिया है: PM
माटी की बात करने वालों ने बंगाल का कण-कण, तिनका-तिनका, बिचौलियों, कालाबाज़ारी करने वालों और सिंडिकेट के हवाले कर दिया: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
वो अपनों को इलाज के अभाव में दम तोड़ते देखता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
वो अवसरों के अभाव में अपनों को पलायन करते देख रहा है।
और पूरा बंगाल अब एक स्वर में कह रहा है- आर नॉय औन्नॉय: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
आज बंगाल का मानुष परेशान है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
वो अपनी आंखों के सामने अपनों का खून बहता देखता है।
वो अपनों को अपनी आंखों से सामने लुटते देखता है: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं?
आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
आज पश्चिम बंगाल के नौजवान, यहां के बेटे-बेटियां आपसे एक ही सवाल पूछ रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
उन्होंने आपको दीदी की भूमिका में चुना था।
लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर दिया?: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
अरे दीदी, आप बंगाल की ही नहीं आप तो भारत की बेटी हैं!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो सभी प्रार्थना कर रहे थे कि आप सकुशल रहें!
अच्छा हुआ आप गिरी नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है, उस राज्य को ही अपना दुश्मन बना लेतीं: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
ये संयोग ही है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से एक दिन पहले मैं बंगाल की उस धरती पर हूं, जिसने माँ शारदा देवी, मातंगिनी हाजरा, रानी राशमोनी, प्रीतिलता वादेदार, सरला देवी चौधरानी, कामिनी राय जैसी अनेक बेटियां भारत को दीं: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
क्या गरीब की चिंता करना, उसकी सेवा करना हमारा कर्तव्य नहीं है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
या हम इस पर भी राजनीति करेंगे?
लेकिन अफसोस, TMC सरकार यही कर रही है।
हर घर जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार जो पैसे भेज रही है, उसका बहुत बड़ा हिस्सा आज तक यहां की सरकार खर्च ही नहीं कर पाई है: PM #ModirSatheBrigade
बंगाल में जल जीवन मिशन इसलिए जरूरी है क्योंकि यहां आज भी डेढ़ करोड़ से ज्यादा घरों में नल से पानी नहीं आता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
बंगाल में जल जीवन मिशन इसलिए जरूरी है क्योंकि अनेकों जिलों में आर्सेनिक युक्त पानी बच्चों का जीवन तबाह कर रहा है, सभी को बीमार कर रहा है: PM #ModirSatheBrigade
मैंने अपने दोस्तों के लिए बंगाल में 60 लाख से ज्यादा शौचालय, इज्जतघर बनवाए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
मैंने अपने दोस्तों के लिए बंगाल में 32 लाख से अधिक पक्के घर स्वीकृत किए हैं।
दलित, पिछड़े, पीड़ित, शोषित, वंचित, सभी दोस्तों को इन योजनाओं का लाभ मिला है: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
मैं भी बंगाल के अपने दोस्तों के लिए काम कर रहा हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
मैंने अपने दोस्तों को बंगाल में लगभग 90 लाख गैस कनेक्शन दिए हैं।
मैंने अंधेरे में जी रहे अपने बंगाल के 7 लाख से अधिक दोस्तों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया है: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
बीजेपी सिर्फ घोषणाओँ पर नहीं, घोषणाओं को तेज़ी से अमल करने पर विश्वास करती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
जो कहा, हम उसको समय सीमा के भीतर करने की कोशिश करते हैं।
आजकल तो हमारे विरोधी भी कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
बंगाल के चायवाले, यहां के टी गार्डन्स में काम करने वाले हमारे भाई-बहन तो मेरे विशेष दोस्त हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
मेरे ऐसे कामों से उनकी भी अनेक परेशानियां कम हो रही हैं।
हमारी सरकार के प्रयासों से मेरे इन चायवाले दोस्तों को सोशल सेक्योरिटी स्कीम्स का भी लाभ मिलना तय हुआ है: PM #ModirSatheBrigade
दुनिया में कोरोना वैक्सीन इतनी महंगी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
लेकिन मैंने अपने दोस्तों के लिए सरकारी अस्पताल में मुफ्त में टीका लगाने का प्रबंध किया: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
कोरोना ने पूरी दुनिया में सबको परेशान किया लेकिन मेरे ये गरीब दोस्त ही थे, जो बहुत परेशान हुए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
जब कोरोना आया तो मैंने अपने हर दोस्त को मुफ्त में राशन दिया, मुफ्त गैस सिलेंडर दिया और करोड़ों रुपए बैंक खाते में जमा करवाए: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
मेरे आप सभी दोस्त बताइए,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
दोस्ती चलेगी या तोलाबाज़ी?
बहनों और भाइयों,
आपके इसी जोश से दीदी और उनके साथियों की नींद उड़ी हुई है।
तभी तो ये लोग कह रहे हैं कि इस बार - खेला होबे: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
यहां भर्ती परीक्षाओं में, किस तरह का खेल होता है, छोटी-छोटी लिस्ट रिलीज होती है, लिस्ट रिलीज करने से पहले किस घर में जाकर मंजूरी ली जाती है, कौन से खास लोगों का चयन होता है, ये किसी से छिपा नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
अब ये नहीं चलेगा, अब ये खेल नहीं चलेगा: PM #ModirSatheBrigade
टोलाबाजी, सिंडीकेट, कमीशन कट, आपने इतने घोटाले किये हैं कि अपने आप में Corruption Olympics का खेल आयोजित हो जाए!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
आपने लोगो की मेहनत की कमाई से, लोगों की ज़िन्दगियों से खेला है।
आपने चाय बागानों को ताला लगा दिया, राज्य को क़र्ज़ में डुबो दिया: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
गुस्से में मुझे भी क्या-क्या कहा जा रहा है...
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
कभी रावण कहा जा रहा है,
कभी दानव कहते हैं,
कभी दैत्य,
तो कभी गुंडा...
दीदी, इतना गुस्सा क्यों?: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
दीदी को मैं बरसों से जानता हूं। ये वो दीदी नहीं है, जिन्होंने वामपंथ के अत्याचार के विरुद्ध आवाज़ उठाई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
दीदी पर अब उनका अपना भी बस नहीं है। दीदी का रिमोट कंट्रोल अब कहीं और है!
इसलिए वो ऐसी बातें कर रही है जो बंगाल की मूल सोच के विरुद्ध है, बंगाल की परंपरा के विरुद्ध हैै: PM
भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के मूल में ही बंगाली चिंतन है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
भाजपा वो पार्टी है जिसकी स्थापना की प्रेरणा, बंगाल के महान सपूत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी हैं।
भाजपा वो पार्टी है जिसके विचारों में बंगाल की महक है: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
भाजपा वो पार्टी है जिस पर बंगाल का कर्ज है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
भाजपा ये कर्ज कभी चुका नहीं सकती लेकिन बंगाल की माटी का तिलक लगाकर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाना चाहती है: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
भाजपा वो पार्टी है जिसके संस्कारों में बंगाल की महक है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
भाजपा वो पार्टी है जिसके डीएनए में बंगाल का सूत्र है।
भाजपा वो पार्टी है जिस पर बंगाल का अधिकार है: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
कमल के फूल में बंगाल की मिट्टी की खुशबू है इसलिए ही कहा जा रहा है - लोकसभा में TMC Half और इस बार पूरी साफ: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
भाजपा के हर कार्यकर्ता के परिवार को, पश्चिम बंगाल में अन्याय का शिकार हुए हर व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
आपके हर प्रयास में, मैं आपके साथ हूं।
आप पूरे जोश और जुनून के साथ एक-एक मतदाता तक पहुंचिए: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मैं कहूंगा-
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
मैं आपके तप, आपके त्याग और आपके बलिदान के सामने शीश झुकाता हूं: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade
लोकसभा चुनाव में आपने- चुप-चाप कॉमल छाप से कमाल किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 7, 2021
आपके एक वोट की ताकत आपने कश्मीर से लेकर अयोध्या तक देखी है।
इस बार आपको जोर से छाप, टीएमसी साफ के इरादे से आगे बढ़ना है: PM @narendramodi #ModirSatheBrigade