Prime Minister Narendra Modi addressed his third major rally for the day in Valmiki Nagar in Bihar. He said, “The land of Bihar and its people have always been known for their bravery and for standing up to injustice. Similarly, it is extremely satisfying that Bihar’s Champaran is leading the way in making ‘Swachhta Abhiyan’ a mass movement in the country.”
PM Modi severely criticised the Opposition parties and their allies in Bihar for failing to live up to their promises made to people and instead promoting division and nepotism in society. He added, “Be it Congress or be it RJD, opportunistic parties like these have only relied on benefiting their own people by promoting nepotism and corruption in their governance. However, after four phases of voting in the Lok Sabha elections, it has become clear that the people of Bihar are standing strongly in support of the NDA and have decided to not befooled by the false promises and divisive politics of the Mahamilawati parties. Rather than promoting social equality in Bihar, these parties have faciliated casteism, religious division and have spread lies about reservation for decades. They resort to such tactics because they neither have an ideology nor a vision to lead the country into growth in the future.”
Contrasting the UPA’s poor track record at governance with that of NDA’s since 2014, PM Modi asserted that the NDA government in Bihar have been continuously striving to serve the people of Bihar and make their lives easier. He added that the government of Bihar has been emphasising on strengthening electricity infrastructure in the state to ensure that every household in the state gets electrified by as soon as possible. Lastly, PM Modi also spoke at length about the changing policies of the ‘New India’ specially with regards to national security and said that the NDA had ensured greater security for all Indians due to its zero tolerance policy against terrorists and their sympathisers.
बिहार की महान धरती ने, यहाँ के महान लोगों ने अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध हमेशा देश को दिशा दी है, भारत की चेतना को शक्ति दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 4, 2019
आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं, कि देश में स्वच्छता के प्रति जन आंदोलन के लिए भी चंपारण और बिहार की धरती ने राह दिखाई है: PM @narendramodi
चार चरणों के मतदान के बाद, सारे महामिलावटी दलों के झूठे दावों की पोल खुल गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 4, 2019
वंशवाद और भ्रष्टाचार की काली कमाई से इन लोगों में जो अहंकार पैदा हुआ है, उसे बिहार के लोगों ने ठीक करने की ठान ली है।
इसलिए ये हारे हुए लोग, अब इससे बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं: PM
कांग्रेस हो, आरजेडी हो, इनके पास सिर्फ नाम और दाम का ही विजन है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 4, 2019
यही कारण है कि झूठ और प्रपंच की राजनीति इनके लिए वजूद बचाने का एकमात्र जरिया बन गई है: PM @narendramodi
समाज में भेद पैदा करने के लिए ये बरसों से आरक्षण के नाम पर झूठ फैला रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 4, 2019
अटल जी की सरकार ने थारू समाज को उनका हक दिया था और वर्तमान एनडीए सरकार ने गरीब परिवारों को।
हमने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण दिया गया, वो भी किसी दूसरे का हक छीने बगैर: PM @narendramodi
विचार और विजन से दिवालिया हो चुके ये महामिलावटी लोग गरीब, आदिवासी और किसान के साथ धोखे का जो खेल खेलते हैं उससे सावधान होने की जरूरत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 4, 2019
ये ऐसे शातिर हैं कि फर्जी स्कीम भी वोट के लिए बेच देते हैं: PM @narendramodi
सत्ता, इन लोगों के लिए, अपने और अपने परिवार के लिए मेवा जुटाने का जरिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 4, 2019
मेवा नहीं मिलना था, इसलिए इन लोगों ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा मिलने में भी लगातार अड़ंगा लगाया था: PM @narendramodi
इन लोगों की स्वार्थी राजनीति से अलग, हम लोगों के लिए, एनडीए के लोगों के लिए सत्ता, आपकी सेवा का माध्यम है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 4, 2019
हमारी सरकार किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों, मजदूरों, हर वर्ग के लिए व्यापक काम कर रही है: PM @narendramodi
बिहार में बिजली की उपलब्धता पर भी विशेष बल दिया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 4, 2019
वो आपको लालटेन युग की तरफ धकेलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नीतीश जी और उनकी पूरी टीम के सभी साथी, बिहार को LED की दुधिया रोशनी से सराबोर करने में जुटे हुए हैं: PM @narendramodi
साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो, इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 4, 2019
किसान को लागत का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य का वादा हमने पूरा किया है: PM @narendramodi
आपने जो मजबूत सरकार बनाई है, उसने ये स्पष्ट संदेश दुनिया को दिया है कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 4, 2019
हम पर जो बुरी नज़र डालेगा उस पर उतनी ही सख्ती से वार किया जाएगा।
आतंकी हों या फिर आतंक के मददगार, घर में घुसकर मारा जाएगा: PM @narendramodi
आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने के लिए हमारी नीति साफ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 4, 2019
हमारी नीति और रणनीति का दम आज पूरी दुनिया देख रही है: PM @narendramodi