Prime Minister Narendra Modi addressed a massive rally in Koraput in the state of Odisha this morning.
Urging his supporters to come out in large numbers on the voting day, PM Modi also asked them to vote with a clear choice in mind about the kind of governance they expect from their elected leaders. He said, “Your vote will decide if a strong and decisive government is formed after these elections or a government that only shouts hollow slogans. It is for the people to decide how they want themselves to be governed in the coming years because even after decades of rule by parties like the Congress and BJD, the potential of the state of Odisha is greatly under-utilised.”
Speaking at length about the BJP’s vision of a ‘New India,’ Prime Minister Modi said, “With our vision of building a ‘New India’ in the coming years, a BJP government at the state level in Odisha will ensure that we build a ‘New Odisha’ as well. A strong Odisha will provide strength to East India which will further promote a strong India. Only a BJP government at the state and Centre level can promote equitable progress for everybody; the poor, the youth, the farmers, the tribals of Odisha, the soldiers and the women, with a double-engine of growth striving to improve the lives of people.”
Concluding his wide-ranging address to his enthusiastic supporters, PM Modi reminded the people about the rampant corruption and ill-governance that became endemic in the country after years of rule by parties like Congress and greatly hindered India’s progress. He further added that the time was ripe for the state to elect a strong, stable and decisive government that rises above petty politics to improve the lives of its people.
आज मैं पूरे देश का भ्रमण देशवासियों का धन्यवाद करने के लिए निकला हूं क्योंकि देशवासियों ने मुझे आशीर्वाद न दिया होता तो आज जो काम दिख रहा है वो मैं कैसे कर पाता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
मैं देशवासियों और ओडिशावासियों को धन्यवाद करता हूं: PM @narendramodi
अगर हमारी सरकार की 5 साल की सफलता का कोई हकदार है तो वो भारत की जनता है... भारत का मतदाता है... ओडिशा की जनता है... ओडिशा का मतदाता है: PM @narendramodi in Koraput
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
आप तक विकास की पंचधारा पहुंचे यानि बच्चों को पढ़ाई, बुजुर्गों को दवाई, युवाओं को कमाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन को सुनवाई, इसके लिए मैने पूरा प्रयास किया है: PM @narendramodi in Koraput, Odisha https://t.co/R273uIGaMD
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
दो दिन पहले ही, ओडिशा एक ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धि का गवाह बना है, जिसने पूरी दुनिया को भारत के सामर्थ्य से परिचित कराया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
भारत अब अंतरिक्ष में भी चौकीदारी करने में सक्षम है: PM @narendramodi
सात दशकों से गरीबों के साथ गद्दारी कर रहे लोग, अब इतना बौखला गए हैं कि देश के वैज्ञानिकों, देश की सेना, देश के नौजवानों के सामर्थ्य, सबका अपमान करने लगे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
जब भारत आतंकियों पर कार्रवाई करता है, उन्हें घर में घुसकर मारता है, तो भी ये लोग सबूत मांगते हैं: PM @narendramodi
मतदान के दिन जब आप पोलिंग बूथ जाएंगे तो एक स्पष्ट मन बनाकर जाइएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
आपको ये तय करना है कि आतंक के ठिकानों में घुसकर मारने वाली सरकार चाहिए,
या फिर घबराकर बैठ जाने वाली सरकार।
आपको ये तय करना है कि निर्णय करने वाली सरकार चाहिए या सिर्फ नारे देने वाली सरकार: PM @narendramodi
आपको तय करना है कि जिस कांग्रेस को आपने दशकों तक ओडिशा का विकास करने की जिम्मेदारी सौंपी, जिस BJD को विकास के लिए इतना लंबा समय दिया, उसे आपका भरोसा तोड़ने की क्या सज़ा दी जाए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
आपको तय करना है कि जो सरकारें नक्सली हिंसा पर काबू नहीं पा सकतीं, जो उसके आगे कमजोर नजर आती हैं, उन्हें क्या सज़ा देनी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
2019 का ये चुनाव सिर्फ एक सांसद का चुनाव नहीं है, सिर्फ एक विधायक का चुनाव नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
ये चुनाव केंद्र और राज्य में विकास का डबल इंजन लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के चुनाव का समय है।
ये आने वाले 5 वर्षों में नए ओडिशा और नए भारत के निर्माण का चुनाव है: PM in Koraput
ओडिशा मजबूत तब बनेगा जब यहां का आदिवासी, यहां का किसान, यहां का नौजवान, आगे बढ़ेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
जब यहां राज्य में और केंद्र में, दोनों ही जगहों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी।
जब सबका साथ, सबका विकास होगा, तभी ओडिशा मजबूत होगा, पूर्वी भारत मजबूत होगा, पूरा भारत मजबूत होगा: PM
क्या चिटफंड में घोटाला करने वाले, गरीबों की पाई-पाई अपनी तिजोरी में भरने वाले ओडिशा को मजबूत बना पाएंगे?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
क्या आदिवासियों की संपदा, आपके संसाधनों पर, कोरापुट, रायगढ़ यहां के तमाम आदिवासी अंचलों में खनन माफिया को बढ़ावा देने वाले, ऐसे लोग ओडिशा को मजबूत बना सकते हैं क्या: PM
क्या जिनके राज में बेटियां सुरक्षित नहीं है, बेटियों पर अत्याचार करने वालों को सज़ा देने में जो नाकाम रहे हैं, ऐसे लोग ओडिशा को सुरक्षित और मजबूत बना पाएंगे क्या: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
जब हम और आप चौकस होकर चौकीदारी करेंगे, तभी भ्रष्टाचारी और अत्याचारी डरेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
आपके इस काम के लिए, आपके इस अभियान के लिए आपका ये चौकीदार आपके साथ है: PM @narendramodi in Koraput, Odisha https://t.co/R273uIGaMD
बीते 7 दशकों में जिन्होंने यहां सरकारें चलाई हैं, उन्होंने ओडिशा को गरीबी और भुखमरी के अलावा क्या दिया?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
गरीबों और आदिवासियों के नाम पर योजनाएं बनती हैं लेकिन बिचौलिए और दलाल उसका फायदा लूट ले जाते हैं, और असली लाभार्थी हाथ मलता रह जाता है।
यही इनकी योजनाओं का हाल रहा है: PM
हम देशभर की बड़ी पंचायतों में अस्पताल खोलने पर काम कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
देशभर में डेढ़ लाख वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं।
गांव-गांव में बच्चों और प्रसूता माताओं को टीके लगाने का काम हमने तेज़ किया है: PM @narendramodi
लेकिन दुर्भाग्य से ओडिशा के गरीब, आदिवासी परिवारों को हमारे इन प्रयासों का उस तेज़ी से लाभ नहीं हो पा रहा, क्योंकि यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के जिन 12 करोड़ किसान परिवारों को हम सीधी मदद बैंक खाते में दे रहे हैं, हर वर्ष 75 हज़ार करोड़ रुपए बैंक खाते में जमा कर रहे हैं, उनमें से एक भी ओडिशा का नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2019
क्योंकि यहां की सरकार ने लाभार्थियों की सूची ही अबतक नहीं दी: PM @narendramodi