Prime Minister Narendra Modi addressed a major rally in Cooch Behar, West Bengal this morning.
Criticising the TMC government of Bengal, PM Modi said, “Didi’s (Mamata Bannerjee) frustration and anger against me is a sign of her fading political influence in Bengal and the country and that is why she is abusing me and the BJP day in and out as she knows people of Bengal have rejected her opportunist politics and now she is scared of losing the support of the people. “
Describing how the BJP government has won the trust of millions of people across the country, PM Modi said, “Our good and clean governance is one of the big reasons that people trust us. They know that now nothing is impossible as long as the ‘Chowkidar’ (PM Modi) is in power. Earlier, it seemed impossible that nearly every Indian household will have a bank account but we have made it possible. Similarly, it seemed impossible that almost every Indian household will have access to clean cooking fuel but we made it possible. The last five years have demonstrated what our great country is capable of achieving with a strong and decisive government in power.”
Lashing out at the previous governments for compromising stands on national security, Prime Minister Modi said, “Terrorist attacks across the country had become common before 2014. The government at that time was completely aware of the perpetrators and their sources yet they never gave strong response to such attacks because of fear of losing votebanks and a lack of political will. However, ever since we took office, we decided that such a policy needs to change. Now India responds strongly to any attack that is done against us. We hit these terrorists where it hurts them the most, even if it means going inside a country to destroy their terror camps. This is a ‘New India’ which does not tolerate any attacks against its people and has an uncompromising stance on national security.”
Concluding his address among the large crowd of supporters, PM Modi took on the TMC government in Bengal for inciting political violence against BJP workers in a bid to silence criticism and said that such acts have further strengthened the resolve of the BJP workers to ensure that democracy returns to Bengal and urged his supporters to vote for the BJP and put an end to this culture of violence against political opponents that has become so endemic in Bengal under the TMC government. He said that the cultural heritage of Bengal is one of tolerance, knowledge and respect for democratic values and that the TMC government led by Mamata Bannerjee was totally eroding the cultural ethos of Bengal by indulging in political violence.
राजनीति में जमीन खिसकना क्या होता है, अगर किसी को समझना हो, तो दीदी की बौखलाहट, दीदी का गुस्सा, देखकर समझ सकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
मुझे पर आजकल गालियों की जो बौछार हो रही है, चुनाव आयोग पर वो जिस तरह भड़ रही हैं, उससे भी पता चलता है कि दीदी कितनी डरी हुई हैं।
ये सब उनके डर की निशानियां हैं: PM
आज इस चौकीदार पर देश को इसलिए इतना विश्वास हुआ है, क्योंकि लोगों को लगने लगा है कि नामुमकिन भी अब मुमकिन है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
गरीब से गरीब के पास भी अपना बैंक खाता, अपना रुपे डेबिट कार्ड होगा, ये कभी नामुमकिन लगता था, लेकिन अब मुमकिन है: PM @narendramodi https://t.co/reB7u1IAkt
गरीब से गरीब की रसोई में भी गैस पर खाना बनेगा, ये भी पहले नामुमकिन लगता था, लेकिन अब मुमकिन है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
भारत में टेलीफोन पर बात करना लगभग मुफ्त हो जाएगा और इंटरनेट दुनिया में सबसे सस्ता हो जाएगा, ये नामुमकिन लगता था, लेकिन ये भी मुमकिन हुआ: PM @narendramodi
बांग्लादेश के साथ जमीन समझौता दशकों से लटका हुआ था। कूच बिहार के लिए ये कितना महत्वपूर्ण था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
इस समझौते पर कभी अमल होगा, ये भी नामुमकिन लगता था। लेकिन ये भी मुमकिन हुआ: PM @narendramodi
भारत कभी आतंकवादियों के घर में घुसकर मारेगा, ये भी नामुमकिन लगता था, लेकिन अब ये भी मुमकिन है: PM @narendramodi in Cooch Behar, West Bengal https://t.co/reB7u1IAkt
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
2014 से पहले आए दिन आतंकवादी हमले होते थे, वो कहां से आते थे, कौन उनको भेजता था, ये तब की सरकार को भी पता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
हमारे जांबाज़ सपूत तब की सरकार से बदला लेने के लिए कहते थे लेकिन सरकार के कदम फैसला लेने से पहले ही कांप जाते थे: PM @narendramodi
पाकिस्तान आए दिन धमकी देता था, ये किया तो ऐसा कर देंगे और दिल्ली में बैठी सरकार गीदड़ भभकी से ही हिल जाती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
लेकिन जब से आपने दिल्ली में इस चौकीदार को बिठाया है, अब कोई गीदड़ भभकी से नहीं डरता: PM @narendramodi
नया हिंदुस्तान अब अपनी सुरक्षा के लिए आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारने के लिए तैयार है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
मजबूत होते भारत से कुछ लोगों को कष्ट हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
जब भारत अंतरिक्ष में महाशक्ति बन रहा है, तो दीदी को ये परेशान करता है।
जब भारत आतंक पर सख्ती दिखाता है, तब दीदी को ये परेशान करता है।
अब दीदी इतनी परेशान हैं कि दिन-रात एक ही बात कर रही हैं- मोदी हटाओ-मोदी हटाओ: PM @narendramodi
मां, माटी, मानुष का वादा एक तरफ है और तृणमूल की सच्चाई दूसरी तरफ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
वोटबैंक की पॉलिटिक्स के लिए दीदी, मां को भुलाकर भारत के टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगाने वालों के साथ खड़ी हो गई हैं: PM @narendramodi in Cooch Behar https://t.co/reB7u1IAkt
अपने राजनीतिक फायदे के लिए घुसपैठियों को बचाकर दीदी ने माटी के साथ भी विश्वासघात किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
पश्चिम बंगाल के लोगों को टीएमसी के गुंडों के हवाले करके उन्होंने मानुष की सारी उम्मीदें तोड़ दी हैं, उसका जीवन मुश्किल में डाल दिया है: PM @narendramodi in Cooch Behar, West Bengal
दीदी अब ऐसे लोगों का साथ दे रही हैं जो भारत में दो प्रधानमंत्री चाहते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
क्या भारत में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए?
लेकिन दीदी ने मोदी विरोध में अपने ऐसे साथियों पर भी चुप्पी साध ली है: PM @narendramodi in Cooch Behar
दीदी पर आपने बहुत भरोसा किया था। लेकिन उन्होंने आपका वो भरोसा चकनाचूर कर दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
पश्चिम बंगाल में बुआ-भतीजे का गठजोड़ इस महान धरती को गुंडों, घुसपैठियों, जानवरों और इंसानों के तस्करों, टोलाबाज़ों का गढ़ बनाने पर तुला हुआ है: PM @narendramodi
स्पीड ब्रेकर दीदी ने अगर केंद्र सरकार की योजनाओं को रोका नहीं होता, तो आज बहुत सी सुविधाओं का लाभ आपको भी मिलता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
अब 2019 का ये लोकसभा चुनाव आया है दीदी को सबक सिखाने के लिए: PM @narendramodi
पश्चिम बंगाल में जितना ज्यादा कमल खिलेगा, आप की आवाज उतनी ज्यादा ही मजबूत होगी, आपके हक की लड़ाई उतनी ही ज्यादा आगे बढ़ेगी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
दीदी का असली चेहरा दुनिया के सामने लाना जरूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
ये धरती इतने सामर्थ्य से भरी हुई है लेकिन वो पश्चिम बंगाल की संस्कृति को, यहां के गौरव को, यहां के नागरिकों के जीवन को तबाह करने पर तुली हुई हैं: PM @narendramodi in Cooch Behar https://t.co/reB7u1IAkt
क्या दीदी ने आपको बताया कि क्यों पश्चिम बंगाल में 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू नहीं की जा रही हैं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
क्या दीदी ने आपको बताया कि क्यों परीक्षा पास करने के बावजूद, हज़ारों युवाओं की नौकरी पर ब्रेक लगा दिया गया है: PM @narendramodi in Cooch Behar https://t.co/reB7u1IAkt
क्या दीदी ने आपको बताया कि यहां के चाय बगानों में शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं को रोकने का काम क्यों किया जा रहा है: PM @narendramodi in Cooch Behar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
त्रिपुरा में भी कम्यूनिस्टों ने वैसे ही अराजक शासन चलाया, जैसे यहां पश्चिम बंगाल में चला रहे थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
दोनों ही राज्यों में बदलाव की पुकार उठी।
पश्चिम बंगाल के लोगों ने दीदी पर भरोसा किया और त्रिपुरा के लोगों ने कुछ इंतजार के बाद बीजेपी पर।
दोनों का फर्क आज पूरा देश देख रहा है: PM
दीदी ने यहां लेफ्ट की तमाम कमियों को तो अपने साथ जोड़ ही लिया, राजनीति और अपराध का एक खतरनाक मॉडल भी खड़ा कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
पश्चिम बंगाल में कम्यूनिस्टों के शासन के बाद इस तरह सरकार चलाई जाएगी, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी: PM @narendramodi
मां शारदा को पूरा देश पूजता है, उनसे हम ज्ञान, सद्-बुद्धि मांगते हैं, लेकिन इन्होंने बंगाल को सारदा स्कैम से बदनाम कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
Rose का नाम सुनते ही लोग फूलों की बात करते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में ‘Rose’ सुनते ही गरीबों को कांटा चुभने की याद आने लगती है: PM @narendramodi
नारद मुनि तीनों लोकों में नारायण का जाप करते थे, लेकिन इन्होंने पश्चिम बंगाल की पहचान नारदा घोटाले से जोड़ दी: PM @narendramodi in Cooch Behar, West Bengal https://t.co/reB7u1IAkt
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
आपका ये चौकीदार आपके हितों की रक्षा के लिए, देश के लोगों की रक्षा के लिए पूरी तरह चौकन्ना है, समर्पित है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
आपका ये चौकीदार घुसपैठियों की पहचान करने के लिए असम में NRC लेकर आया।
दीदी ने वहां भी इस पर ब्रेक लगाने का प्रयास किया: PM @narendramodi
चौकीदार सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल भी लेकर आया। हमारी कोशिश मां भारती की संतानों को, मां भारती में आस्था रखने वालों को सुरक्षा देने की थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
दीदी अपने महामिलावटी साथियों के साथ मिलकर इस पर भी ब्रेक लगाने के चक्कर में है। लेकिन ये चौकीदार इस विषय में भी पूरी तरह से चौकन्ना है: PM
हमारी सरकार यहां विकास के अनेक काम शुरू करवाना चाहती है लेकिन जब तक गुंडागर्दी रहेगी, तस्करों का आतंक रहेगा, घुसपैठियों का दबदबा रहेगा, तबतक यहां ना तो टूरिज्म का विकास होगा, ना ही उद्योग लग पाएंगे और ना ही बेटियां सुरक्षित रह पाएंगी: PM @narendramodi in Cooch Behar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
बंगाल की जनता ने मन बना लिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
अब बंगाल में ना टोलागिरी चलेगी ना गुंडागिरी।
आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है।
कोई आपका वोट छीन नहीं पाएगा: PM @narendramodi in Cooch Behar, West Bengal https://t.co/reB7u1IAkt