Addressing the fourth large rally for the day in Chandigarh, PM Modi said, “These elections are about the people of the country electing a strong government by choosing ‘India First’ over ‘Dynasty First’ and ‘Development’ over ‘Dynasty’ as it takes giant leaps into the 21st century.”
PM Modi described the rapid strides taken by the nation during the last five years owing to the clean, efficient and strong policies of the BJP-led NDA government and said, “Be it implementing ‘One Nation, One Tax’ or ‘One Nation, One Card’ we have greatly enhanced uniformity in governance which have been further complemented by the major push for digitisation under this government. As a result, India today has a very strong digital payments system as well as the JAM trinity through which we have rooted out ghost beneficiaries of government schemes. Milestones like these happen when a government makes ‘people’ its priority rather than ‘power’ and when it is committed to ensuring equal opportunities for all Indians.”
Lashing out at the Congress party for its role in inciting the anti-Sikh riots in 1984, PM Modi said, “Thanks to the arrogance of the Congress party, the victims of the gruesome 1984 anti-Sikh riots are still awaiting justice as many of the perpetrators have not been punished for their crimes. The Congress party even went further and rewarded those accused in these riots with ministerial posts and their recent statement trying to justify their historical wrongs has yet again revealed that the true face of the Congress party is anti-Sikh. It is because of their arrogance and such statements that the people no longer associate themselves with the divisive politics of the Congress.”
देश मजबूर सरकार के लिए नहीं, बुलंद हौसले वाली मजबूत सरकार को चुन रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
देश Family First के बजाय India First को चुन रहा है।
देश Dynasty के बजाय Development को चुन रहा है।
देश आतंकी हमलों के बाद दुबकने वालों को नहीं, आतंकियों को घुसकर मारने वालो को चुन रहा है: PM @narendramodi
2014 में चंडीगढ़ सहित पूरे हिन्दुस्तान ने जो मैंडेट, जो आदेश अपने इस प्रधानसेवक को दिया, उसको कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथी आज तक बर्दाश्त नहीं कर पाए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
इन्होंने बीते 5 वर्ष में मेरे हर फैसले, हर योजना को अपमानित करने की कोशिश की है: PM @narendramodi
आपको याद होगा, कांग्रेस और उसके रागदरबारियों का ये वही गैंग है, जो कहता था की भारत की जनता अनपढ़ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
ये लोग कहते थे कि भारत में तो बैंक नहीं हैं, ऐसे में डिजिटल लेनदेन कैसे संभव है?
लेकिन इनकी तमाम साजिशों औऱ सवालों के बावजूद हम डटे रहे: PM @narendramodi
आज भारत के पास रुपे क्रेडिट कार्ड और BHIM app के रूप में एक बहुत बड़ा नेटवर्क है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
भारत आज डिजिटल पेमेंट्स का एक बहुत बड़ा डेस्टिनेशन है।
वहीं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से देशभर के पोस्ट ऑफिस को अब बैंकिंग सर्विस प्रोवाइडर बनाया जा रहा है: PM @narendramodi
हमने एक डिजिटल त्रिशक्ति खड़ी की है- JAM यानि J से जनधन बैंक खाते, A से आधार कार्ड और M से मोबाइल।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
JAM की त्रिशक्ति से हमने सुनिश्चित किया है कि सरकारी योजनाओं के लाभ, सही लाभार्थियों को ही मिले: PM @narendramodi
भारतीय जनता पार्टी का DBT है Direct Benefit Transfer
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
कांग्रेस और महामिलावटियों का DBT है Direct Bicholiya Transfer: PM @narendramodi
मैं टेक्नोलॉजी के माध्यम से ट्रांसपेरेंसी लाने की कोशिश कर रहा हूं, नए कानून बनाकर, पुराने कानून खत्म करके सिस्टम में जो कमियां हैं, उसे दूर करने का प्रयास कर रहा हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
और यही बात इनको खटक रही है: PM @narendramodi
एक चायवाला 21वीं सदी की, नेक्स्ट जेनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कैसे कर सकता है, इसी से इनको चिढ़ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
मोदी इंटरनेश्नल सोलर अलायंस, वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड के विजन की बात कैसे कर सकता है, इससे इनको चिढ़ है: PM @narendramodi
मोदी वन नेशन, वन टैक्स के सपने को कैसे साकार कर सकता है, ये इनको परेशान कर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
मोदी पूरे देश के लिए एक ही मोबिलिटी कार्ड यानि वन नेशन, वन कार्ड कैसे लागू कर सकता है, इससे इनको दिक्कत है: PM @narendramodi
जिन्होंने पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों से डर-डर कर देश चलाया हो, उनके पास नेशनल सिक्योरिटी पर कहने के लिए कुछ नहीं है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
इसी तरह इन्होंने स्पेस में स्ट्राइक करने की जो क्षमता हमने हासिल की है, उस पर भी सवाल खड़े किए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
हमारे पास दशकों से ये क्षमता थी लेकिन international pressure में कांग्रेस के पैर कांप रहे थे: PM @narendramodi