Prime Minister Narendra Modi addressed a large rally in Asansol in West Bengal this afternoon. Speaking about the ongoing Lok Sabha elections, PM Modi said that West Bengal was all set to create history by overwhelmingly voting for the BJP in the 2019 Lok Sabha elections.
Encouraging his supporters to stand firmly with the BJP in order to revive West Bengal’s ailing economy, PM Modi said, “I appeal to my voters to ensure maximum turnout from your state during these elections and give the BJP a resounding majority so that we can revive the economy here and also put an end to widespread crime, violence and corruption that has gripped Bengal for a long time now. With the support that I witness here, I am certain that the people of West Bengal are all set to give a major jolt to the TMC and its Mahamilawati allies in these elections.”
Taking on the ruling TMC for its endemic corruption and for indulging in political violence against the BJP, Prime Minister Modi said, “Prior to 2014, Congress had created a record in the number of scandals that happens under its nose. Now, the TMC is following the Congress’ footsteps in both widespread corruption and crime. The TMC has even gone a step further by endemic political violence and bullying unleashed by TMC goons on the BJP workers and supporters. However, they must know that all these tactics are not going to discourage the BJP in its pursuit to strength democracy in West Bengal.”
पश्चिम बंगाल के लोग इस बार महामिलावटी दलों को जो झटका देने जा रहे हैं, वो एक नया इतिहास बनाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
जो लोकतंत्र को हाइजैक करने की कोशिश करती हो, ऐसी तृणमूल को सबक सिखाने का मन पश्चिम बंगाल ने बना लिया है: PM @narendramodi in Asansol, West Bengal
जो खुलेआम बूथ लूटने के लिए, केंद्रीय सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को भड़काते हैं, उनको यहां की जनता ने ठीक करना शुरु कर दिया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
स्पीड ब्रेकर दीदी की बौखलाहट, चुनाव आयोग पर भड़कना और मोदी को गालियां देना। ये सब आप देख रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
दीदी की ये बौखलाहट तब और बढ़ जाती है, जब मैं कहता हूं- जो भ्रष्ट है, उसी को मोदी से कष्ट है: PM @narendramodi in Asansol, West Bengal
दल से बड़ा देश, इस भावना के साथ आप जिस समर्पण भाव से यहां तृणमूल के अत्याचार के खिलाफ लड़ रहे हैं, उसका परिणाम मिल रहा है: PM @narendramodi in Asansol, West Bengal
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
आपका पसीना, आपका बलिदान, पश्चिम बंगाल के हर उस व्यक्ति को शक्ति देने वाला है, जिसकी आवाज़ को दशकों से दबाया गया, जिसके हक को गुंडों ने छीन लिया, जिसकी कमाई को जगाई-मथाई के गठबंधन ने लूट लिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
2014 से पहले कांग्रेस की सरकार ने देश के इतिहास में घोटालों के रिकॉर्ड बना दिए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
आज टीएमसी की सरकार कांग्रेस को पूरी टक्कर दे रही है।
करप्शन हो या क्राइम, ये दो ही ऐसी चीजें हैं जो टीएमसी के राज में नॉनस्टॉप हैं।
बाकी हर चीज़ के लिए स्पीड ब्रेकर दीदी तो हैं हीं: PM
नारदा, सारदा, रोज़वैली सिर्फ घोटाले नहीं हैं, गरीब के जीवन के साथ किया गया बहुत बड़ा अपराध है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
इसके तार कहां तक पहुंच रहे हैं, ये भी आप जानते हैं।
एक राज्य का मुख्यमंत्री जब सरेआम गरीबों को लूटने वालों के पक्ष में खड़ा हो जाए, तो स्थिति आप समझ ही सकते हैं: PM @narendramodi
आज दीदी जगह-जगह कहती फिर रही हैं कि वो देश को अपनी पार्टी वाला डवलपमेंट मॉडल देने वाली हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
आखिर क्या है दीदी का डवलपमेंट मॉडल: PM @narendramodi
स्पीड ब्रेकर दीदी का ये म़ॉडल आधारित है तृणमूल टोलाबाज़ी टैक्स पर।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
उनका मॉडल आधारित है कोल माफिया, बालू माफिया, आयरन माफिया और जमीन माफिया पर।
उनका मॉडल है, पहले घुसपैठियों को आने का रास्ता दो और फिर पश्चिम बंगाल के संसाधनों में उन्हें लूट का हिस्सा दो: PM @narendramodi
नौजवानों के लिए भी स्पीड ब्रेकर दीदी ने एक डवलपमेंट मॉडल विकसित किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
पहले तो यहां नौकरी की मुश्किल है।
नौकरी मिलती है तो वेतन नहीं मिलता।
जिनको वेतन मिलता है, उन्हें इंक्रीमेंट नहीं मिलता, वेतन में बढोतरी नहीं होती: PM @narendramodi
जिनकी तनख्वाह कुछ बढ़ती है, उन्हें DA का लाभ नहीं मिलता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
ममता दीदी के राज में यही हो रहा है: PM @narendramodi
मुट्ठी भर सीटों पर लड़कर हमारी दीदी प्रधानमंत्री बनने का सपना भी देख रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
लेकिन दीदी, आपको ये भी तो बताना चाहिए कि पाकिस्तान से आप अपनी रोज वैली से लाए फूल देकर निपटेंगी?
आतंकियों से कहेंगी कि अपने अपने आतंकी होने का सबूत लाओ: PM @narendramodi
ममता दीदी की जमीन खिसक चुकी है, इस बात का अंदाज़ा उन्हें भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
टीएमसी की आज ये स्थिति आ गई है कि रैलियों में लोग नहीं आ रहे तो विदेशों से फिल्मी कलाकार बुलाने पड़े रहे हैं: PM @narendramodi in Asansol, West Bengal
दीदी ने पहले घुसपैठ कराकर अपना काडर बनाया और अब प्रचारक भी विदेश से बुला रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
लेकिन आपका ये चौकीदार दो टूक कहना चाहता है- घुसपैठियों के दम पर पश्चिम बंगाल की राजनीति अब नहीं चलेगी: PM @narendramodi
दीदी ने भाड़े के गुंडों के दम पर शासन की जो परंपरा चलाई है, वो अब बंद होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
अब पश्चिम बंगाल का भाग्य और देश की दिशा भारत माता की जय कहने वाला ही तय करेगा: PM @narendramodi
नया हिदुस्तान सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला नेतृत्व चाहता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
नया हिंदुस्तान, एक विजन वाली सरकार चाहता है, डिविजन वाले परिवार नहीं चाहता।
नया हिन्दुस्तान, सुरक्षा की गारंटी चाहता है, सम्मान चाहता है, अपने त्योहार के समय पूजा की, यात्राएं निकालने की आज़ादी चाहता है: PM
नया हिन्दुस्तान, दुनिया में भारत का दबदबा चाहता है, बुलंद आवाज़ वाला देश चाहता है, अपनी बात दुनिया में मजबूती से रख सके ऐसी लीडरशिप चाहता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
नया हिन्दुस्तान, आतंकवाद पर प्रहार चाहता है, राष्ट्रहित में फैसले लेने वाली सरकार चाहता है: PM @narendramodi
हमने ही गरीब समान्य वर्ग के लोगों को 10% का आरक्षण देने के लिए संवैधानिक संशोधन किया, जिसका लाभ सभी को मिलेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
हमने ही दलितों के हित की रक्षा के लिए कदम उठाए।
हमने ही OBC के लिए पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा भी दिलाया: PM @narendramodi
ये हमारी ही सरकार है जो देश में विकास की दौड़ में पिछड़ चुके उत्तरपूर्वी और पूर्वी भारत के लिए विशेष योजनाएं तेजी से पूरा कर रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
एक संवेदनशील सरकार, लोगों की अपेक्षाओं, लोगों की आशाओं को ध्यान में रखते हुए काम करती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
ये हमारी ही सरकार है जिसने बेटियों के साथ रेप जैसे अपराध में फांसी तक का प्रावधान किया: PM @narendramodi
बेटियों की तस्करी रोकने के लिए सख्त कानून बनाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के चुगंल से आजाद करने के लिए भी हम प्रतिबद्ध हैं: PM @narendramodi
हम सभी चौकीदारों को अत्याचारियों का डटकर मुकाबला करना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है।
यहां कांग्रेस-टीएमसी और लेफ्ट मिलकर जो अफवाहें उड़ा रहे हैं, उससे भी सतर्क रहिए।
खुलकर बूथ तक आइए और अपना वोट डालिए: PM @narendramodi in Asansol, West Bengal