Prime Minister Narendra Modi today addressed the BJP Karyakartas on the occasion of 'Samarpan Diwas' to commemorate the contributions of his party's founder leader Deendayal Upadhyaya on his death anniversary.
Speaking at the event, the Prime Minister said, “All of you have read about Deendayal Ji and have designed your lives around his ideals. All of you know fully well his sacrifices. The more we think, talk and hear about him, we feel a new ray of freshness and a new point of view in his thoughts. His thoughts are very contemporary and will forever be.”
Reminiscing Deendayal Ji, PM Narendra Modi said, “In 1965, during the Indo-Pak war, India had to depend on foreign countries for weapons. Deendayal Ji had said at that time that we need to build an India that is self-reliant not just in agriculture, but also in defence and weaponry. Today, India is witnessing defence corridors being made, Made in India weapons and fighter jets like Tejas.”
PM Modi remarked, “In our party, we put karyakartas over family. That's exactly why the country is getting associated with us and every karyakarta is treating every India like his/her family. Whenever a situation arises in any part of the country, our karyakartas go there to serve the people.”
Talking on India’s Infrastructural development, he asserted, “The transformational changes taking place in the field of infrastructure will make lives of citizens easier. India will get a new modern image. When India's stature is rising rapidly globally today, every Indian will be proud of today's India.”
“We took the decisions that were deemed difficult in the country, and we took them with everyone. For example, BJP formed the Ministry for Tribal Affairs. It is the BJP govt which has given reservation to economically weaker sections,” he added.
Drawing attention towards Digital India, the Prime Minister said, “In the last few years, we've been able to bring changes in lives of people at a massive scale by the usage of technology. India has broken several old proverbs to do digital transactions at a record level. Every month, India is doing transactions worth over Rs 4 lakh crore digitally. It has become a part of their life. Due to technology, the poor and needy and getting their rightful money directly into their bank accounts.”
“The entire country is awakened to the idea of Aatmanirbhar Bharat today, now that we're on the verge of reaching 75 years of Independence. I call upon every unit to do 75 works that serve the society as a tribute to 75 years of our Independence,” he urged BJP karyakartas.
मेरा अनुभव है और आपने भी महसूस किया होगा कि हम जैसे जैसे दीनदयाल जी के बारे में सोचते हैं, बोलते हैं, सुनते हैं, उनके विचारों में हमें हर बार एक नवीनता का अनुभव होता है: PM @narendramodi #SamarpanDiwas
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
एकात्म मानव दर्शन का उनका विचार मानव मात्र के लिए था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
इसलिए, जहां भी मानवता की सेवा का प्रश्न होगा, मानवता के कल्याण की बात होगी, दीनदयाल जी का एकात्म मानव दर्शन प्रासंगिक रहेगा: PM @narendramodi #SamarpanDiwas
हमारे यहाँ कहा जाता है- “स्वदेशे पूज्यते राजा विद्वान सर्वत्र पूज्यते”
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
अर्थात, सत्ता की ताकत से आपको सीमित सम्मान ही मिल सकता है।
जहां सत्ता की ताकत प्रभावी होगी वहीं सम्मान मिलेगा। लेकिन विद्वान का सम्मान हर जगह होता है।
दीनदयाल जी इस विचार के साक्षात उदाहरण हैं: PM
एक ओर वो भारतीय राजनीति में एक नए विचार को लेकर आगे बढ़ रहे थे, वहीं दूसरी ओर, वो हर एक पार्टी, हर एक विचारधारा के नेताओं के साथ भी उतने ही सहज रहते थे। हर किसी से उनके आत्मीय संबंध थे: PM @narendramodi #SamarpanDiwas
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
दीनदयाल उपाध्याय जी भी यही कहते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
उन्होंने अपने लिखा था- “एक सबल राष्ट्र ही विश्व को योगदान दे सकता है।”
यही संकल्प आज आत्मनिर्भर भारत की मूल अवधारणा है।
इसी आदर्श को लेकर ही देश आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है: PM @narendramodi #SamarpanDiwas
कोरोनाकाल में देश ने अंत्योदय की भावना को सामने रखा, और अंतिम पायदान पर खड़े हर गरीब की चिंता की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
आत्मनिर्भरता की शक्ति से देश ने एकात्म मानव दर्शन को भी सिद्ध किया, पूरी दुनिया को दवाएं पहुंचाईं, और आज वैक्सीन पहुंचा रहा है: PM @narendramodi #SamarpanDiwas
उनके इस विज़न को पूरा करने के लिए भारत आगे बढ़ रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
आज भारत में डिफेंस कॉरिडॉर बन रहे हैं, स्वदेशी हथियार बन रहे हैं, और तेजस जैसे फाइटर जेट्स भी बन रहे हैं: PM @narendramodi #SamarpanDiwas
हथियार के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता से अगर भारत की ताकत और भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है, तो विचार की आत्मनिर्भरता से भारत आज दुनिया के कई क्षेत्रों में नेतृत्व दे रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
आज भारत की विदेश नीति दबाव और प्रभाव से मुक्त होकर, राष्ट्र प्रथम के नियम से चल रही है: PM
लोकल इकॉनमी पर विज़न इस बात का प्रमाण है कि उस दौर में भी उनकी सोच कितनी practical और व्यापक थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
आज ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र से देश इसी विज़न को साकार कर रहा है।
आज आत्मनिर्भर भारत अभियान देश के गाँव-गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग के भविष्य निर्माण का माध्यम बन रहा है: PM
हमें गर्व होता है कि हम अपने महापुरुषों के सपनों को पूरा कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
हमें गर्व है कि हमारी विचारधारा देशभक्ति को ही अपना सब कुछ मानती है।
हमारी विचारधारा राष्ट्र प्रथम, nation first की बात करती है: PM @narendramodi #SamarpanDiwas
हमें गर्व होता है कि हम अपने महापुरुषों के सपनों को पूरा कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
हमें गर्व है कि हमारी विचारधारा देशभक्ति को ही अपना सब कुछ मानती है।
हमारी विचारधारा राष्ट्र प्रथम, nation first की बात करती है: PM @narendramodi #SamarpanDiwas
हमारी पार्टी ने अपनी सरकारों में ऐसी कितनी ही उपलब्धियां हासिल की हैं जिन पर आपको गर्व होगा, आने वाली पीढ़ियों को गर्व होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
जो निर्णय देश में बहुत कठिन माने जाते थे, राजनीतिक रूप से मुश्किल माने जाते थे, हमने वो निर्णय लिए, और सबको साथ लेकर लिए: PM @narendramodi #SamarpanDiwas
देश में नए जनजाति कार्य मंत्रालय का गठन भाजपा की ही सरकार में हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
ये भाजपा सरकार की ही देन है कि पिछड़ा आयोग को देश में संवैधानिक दर्जा मिल सका है।
और ये भाजपा की सरकार है जिसने सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को भी आरक्षण देने का काम किया है: PM @narendramodi #SamarpanDiwas
उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड का निर्माण हुआ
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
झारखंड बिहार से बनाया गया
और छत्तीसगढ़ को मध्य प्रदेश से अलग आकार दिया गया,
लेकिन उस समय हर राज्य में उत्सव का माहौल था: PM @narendramodi #SamarpanDiwas
प्रणव मुखर्जी, तरुण गोगोई, एस.सी.जमीर इनमें से कोई भी राजनेता हमारी पार्टी या फिर गठबंधन का हिस्सा कभी नहीं रहे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
लेकिन राष्ट्र के प्रति उनके योगदान का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है: PM @narendramodi #SamarpanDiwas
राजनीतिक अस्पृश्यता का विचार हमारा संस्कार नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
आज देश भी इस विचार को अस्वीकार कर चुका है।
हाँ, ये बात जरूर है कि हमारी पार्टी में वंशवाद को नहीं कार्यकर्ता को महत्व दिया जाता है: PM @narendramodi #SamarpanDiwas
हमारी पार्टी, हमारी सरकार आज महात्मा गाँधी के उन सिद्धांतों पर चल रही है जो हमें प्रेम और करुणा के पाठ पढ़ाते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
हमने बापू की 150वीं जन्मजयंती भी मनाई, और उनके आदर्शों को अपनी राजनीति में, अपने जीवन में भी उतारा: PM @narendramodi #SamarpanDiwas
ये हमारी ही सरकार है जिसने थी नेताजी को वो सम्मान दिया जिसके वो हकदार थे, उनसे जुड़ी हुई फाइल्स को खोला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
सरदार पटेल की दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा बनवाकर हमने उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।
बाबा साहब अंबेडकर को भी भारत रत्न तब मिला जब बीजेपी के समर्थन से सरकार बनी थी: PM
डिजिटल लेन-देन करना अब लोगों के व्यवहार का हिस्सा बनता जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
टेक्नोलॉजी के बेहतर इस्तेमाल की वजह से अब गरीब से गरीब व्यक्ति अपना हक़ बिना किसी भ्रष्ट्राचार के पा रहा है: PM @narendramodi #SamarpanDiwas
नमो एप पर जो Tools हैं, वो आपको जनता जनार्दन से संवाद में सहायता कर सकते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 11, 2021
औऱ इसकी अच्छी एक बड़ी ताकत ये है कि ये Two-Way Communication का भी बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है।
आप लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं और लोग भी उतनी आसानी से अपनी बात आप तक पहुंचा सकते हैं: PM