PM Modi addresses civic reception at Kathmandu, Nepal

Published By : Admin | May 12, 2018 | 16:39 IST
Kathmandu is a special city; it is a blend of ancient and modern: PM Modi
Sabka Saath, Sabka Vikaas is as much about global wellbeing as it is about India’s growth: PM Modi
With International Solar Alliance, India has taken the lead to mitigate adverse impacts of climate change: PM Modi
India stands shoulder to shoulder in Nepal’s development journey: PM Modi

 

Shakyaji, you, your colleagues and Kathmandu's municipal corporation have organized this reception for me. I am extremely grateful to you people for this thing. It is not only for me, but it is an honor to entire India. Not only me, but 1.25 billion Indians are also grateful. Every Indian has a relationship of affinity with Kathmandu and Nepal. And I am also fortunate to have got this thing.

Even when I was not in politics… Whenever I visit Nepal, I have this feeling of peace and affection. And the biggest reason for this is your love, your affection and the warm welcome and respect shown by you people.

Yesterday, I was in Janakpur. It gives a very important message to the modern world. What was the uniqueness of Raja Janak? He caused the destruction of weapon and joined all with love and affection. This is the land that destroys the weapons and binds with love and affection.

Friends, whenever I think of Kathmandu then the image that emerges is not just of a city. That image is not of just a geographical valley. It’s not just that Kathmandu is mere capital of our neighbor and inseparable friend Nepal. It is not only the capital of the country of Mt. Everest and Lily Guraj. It is not only the capital of the country of Lord Buddha's birthplace. Kathmandu is a world in itself and the history of this world is as old, as majestic and as vast as the Himalayas.

Kathmandu has always attracted me. Because this city is as deep as it is fast moving. It is a precious jewel in the lap of the Himalayas. Kathmandu, is not just a canopy made of wood. This is a divine and grand palace of our shared culture and heritage. The city's diversity gives a glimpse of Nepal's great heritage and its large heart. Whether it is the forest of Nagarjuna or the hills of Shivpuri, whether it is calmness of hundreds of waterfalls and streams or the origins of Baghmati, this city of thousands of temples, Manjushree caves and Buddhist monasteries is unique in the world in itself.

From the roof of the buildings here one can see Dhaulagiri and Annapurna on one side and Sagarmatha on the other side which are known to the world as Everest and Kanchan Jangha. Where else this kind of view is possible? And if it is possible then it’s only and only in Kathmandu.

The patterns of Basantpur, the reputation of Patan, the magnificence of Bharatpur, the art of Keertipur and the elegance of Lalitpur; it seems Kathmandu has gathered all the colors of a rainbow in itself. So many traditions are mixed in its air just as Roli mixes with sandalwood. Prayers at Pashupatinath; gathering of devotees; spirituality walking on the stairs of the Sovereign Lord; chanting of 'Om Mani Padme Hum' echoing at the every step taken by the pilgrims performing parikrma of Lord Buddha. It seems as if all the musical notes of a tune have embraced each other on the threads.

I have been told that certain festivals, such as the festivals of Nevari community, are such that have an unprecedented confluence of Buddhists and Hindu beliefs and practices. Tradition and culture have made the artisans and handicraft of Kathmandu unmatched. Whether it is handmade paper or statues like Tara and Buddha; whether it is utensils made of clay from Bharatpur or stone, wood and metal work of Patan, Kathmandu is the great amalgamation of Nepal's unique art and craftsmanship. And I am glad that the new generation of Nepal have been following very well this tradition. And it is also bringing a newness to it by modifying it as per the youth.

Friends, I have had the privilege of visiting Pashupatinath in both of my visits to Nepal so far. In this visit, I was fortunate to visit Janakpur Dham and Muktinath in addition to Pashupati Nath, to all the three holy shrines. These three places are not only important pilgrim centers, they are India and Nepal's unshakable and unbreakable relation like Mt. Everest. In future whenever there will be an opportunity for me to visit Nepal, I will certainly make a programme to visit Lord Buddha's birth place Lumbini.

Friends, peace, and balance with nature, and value systems of both of our countries which are filled with spiritual values, these are a legacy for all the mankind and for the entire world. And, therefore, it is not surprising thing that people from all over the world are drawn towards India and Nepal in search of peace.

Some people go to Banaras and some other visit Bodh Gaya, while some go and stay in the lap of the Himalayas, while some other people live like ascetics in the monasteries of Buddha, but the quest is the same. The solution to the malaise of modern life will be found in the shared values ​​of India and Nepal.

Friends, Pashupatinath located on the bank of river Bagmati in Kathmandu and Kashi Vishwanath located on the banks of river Ganges, Buddha's birthplace Lumbini, Bodh Gaya - the place for hermitage, and Sarnath – the region from where the message was delivered.

Friends, we all of us have a rich and common heritage which is thousands of years old. Our shared heritage is the property of youth of both the countries. It has the roots of their past, the seeds of the present and the shoots of their future.

Friends, the entire world is passing through an era of several types of changes. Global environment is full of several fluctuations and uncertainties.

Friends, for thousands of years this belief that the whole world is one family has been the philosophy of India. We have been taking forward our philosophy of Sabka Sath-Sabka Vikas (Together with all, development for all) in our foreign cooperation policy with the same piousness. There is a prayer in Indian scriptures:

सर्वे भवन्‍तु सुखिन: सर्वे सन्‍तु निरामया:। सर्वे भद्राणि पश्‍यन्‍तु मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्।

Which means: May all be happy, may all be healthy. May there is wellbeing for everyone, may no one suffer. Indian seers have always dreamed of this thing. To achieve this ideal, our foreign policy is based on taking everyone along with us and we particularly share the experiences and opportunities of India with our neighborhood. In our culture ‘Neighborhood First’ is not just foreign policy but it is a way of living. There are many examples. While being a developing country itself, India has been cooperating for more than 50 years for capacity building in more than 160 countries under the Indian Technical and Economic Cooperation Program, and we have been extending our cooperation as per the requirements of those countries.

Last year India launched South Asia satellite. As a result of this, our neighboring countries are receiving its services as a gift from our space capabilities. And when I had come here at the same platform for SAARC Summit then I had announced this thing from the same platform. At the same time, we are also focusing on how we can forge international partnerships to face the major challenges of the modern world which no one country can handle on its own. For example, in 2016, India and France together conceived a new international treaty based organization in the context of climate change. This revolutionary step has now been converted into a successful experiment.

In March this year, French President Macron and the leaders of nearly 50 other countries participated in the first summit of this International Solar Alliance in Delhi. Such efforts will help in forging technological and economic partnerships to meet the challenges of climate change, I am confident that this will particularly help in meeting the needs of small developing countries.

Friends, when Indians look at Nepal then we become very happy to see the environment and people here. The atmosphere in Nepal is full of optimism and of desire to have a bright future, and for strengthening the democracy, and also of the vision of a ‘Prosperous Nepal, Happy Nepalese’, and all of you have contributed in a very big way in creating this environment.

After the massive tragedy of the earthquake of 2015, the patience and indomitable courage exhibited by the people of Nepal and especially in Kathmandu is an example for the entire world. This is a testimony to the firm commitment and hard work of your society that a new system has been created in Nepal in such a short time while handling the disaster. After the earthquake, not just the buildings, in a way the whole country and society were rebuilt. Today there are democratic governments at all the three levels in Nepal - federal, provincial and local. And the elections for all three levels have been successfully conducted within one year. This power is inherent in all of you therefore I sincerely congratulate all of you.

Friends, Nepal has come a long way from the war to Lord Buddha. Bullet was dominant power but Nepal has opted for ballot after giving up bullet. This is journey from the war to Buddha. However, the destination is still far away, you still have to go a long distance. In a way, now we have reached the base camp of Mount Everest, but we still need to climb to the summit of Mt. Everest. And as mountaineers get a very strong support and company from the Sherpas of Nepal, India is ready to do the work of a Sherpa for you people in this developmental journey of Nepal.

This was the message that I have delivered in different words, this was the feeling that I have expressed yesterday and today during my Nepal visit, and also during the Prime Minister Oli’s visit to India last month. I am saying this thing with a lot of responsibility that Nepal must march ahead according to its own needs and priorities. India will always walk shoulder to shoulder with Nepal for its success. India’s success lies in your success. India’s happiness lies in Nepal’s happiness.

Whether it is the work of constructing railway lines or laying roads or the work of hydropower or of transmission lines or of Integrated Check Post or of oil pipeline or whether it is the job of further strengthening the cultural and people to people ties between the people of Nepal and India, we are always with you in your every need and will continue to do so in future also. We have started the work on DPR (detailed project report) for connecting Kathmandu with India through railway. And, now, perhaps it is…I don’t know how much discussion it has received here in Nepal, these days IPL cricket matches are being organsied in India and Nepal has also connected with IPL.

You are familiar with several recent initiatives of this journey. I have been told that for the first time a Nepalese player Sandeep Lamichane has been participating in the IPL. I hope that in future our people-to-people relationship will continue to be strengthened not only through cricket but also through other sports as well.

Friends, with these words, I once again express my heartfelt gratitude to the mayor of Kathmandu Shri Shakya ji, to the administration of Kathmandu, to the Government of Nepal, to the respected chief minister, to the respected foreign minister and to all of you. And I have the same feelings in my heart as you have in your hearts, the same feeling is there in my heart which is there in the heart of every Nepali, and the same feeling is there in the heart of every Indian and that is:

Long Live, Nepal-India Friendship,

Long Live, Nepal-India Friendship,

Long Live, Nepal-India Friendship,

Thanks a lot.

 

 

Explore More
78వ స్వాతంత్ర్య దినోత్సవ వేళ ఎర్రకోట ప్రాకారం నుంచి ప్రధాన మంత్రి శ్రీ నరేంద్ర మోదీ ప్రసంగం

ప్రముఖ ప్రసంగాలు

78వ స్వాతంత్ర్య దినోత్సవ వేళ ఎర్రకోట ప్రాకారం నుంచి ప్రధాన మంత్రి శ్రీ నరేంద్ర మోదీ ప్రసంగం
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text of PM Modi's address at the Parliament of Guyana
November 21, 2024

Hon’ble Speaker, मंज़ूर नादिर जी,
Hon’ble Prime Minister,मार्क एंथनी फिलिप्स जी,
Hon’ble, वाइस प्रेसिडेंट भरत जगदेव जी,
Hon’ble Leader of the Opposition,
Hon’ble Ministers,
Members of the Parliament,
Hon’ble The चांसलर ऑफ द ज्यूडिशियरी,
अन्य महानुभाव,
देवियों और सज्जनों,

गयाना की इस ऐतिहासिक पार्लियामेंट में, आप सभी ने मुझे अपने बीच आने के लिए निमंत्रित किया, मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। कल ही गयाना ने मुझे अपना सर्वोच्च सम्मान दिया है। मैं इस सम्मान के लिए भी आप सभी का, गयाना के हर नागरिक का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। गयाना का हर नागरिक मेरे लिए ‘स्टार बाई’ है। यहां के सभी नागरिकों को धन्यवाद! ये सम्मान मैं भारत के प्रत्येक नागरिक को समर्पित करता हूं।

साथियों,

भारत और गयाना का नाता बहुत गहरा है। ये रिश्ता, मिट्टी का है, पसीने का है,परिश्रम का है करीब 180 साल पहले, किसी भारतीय का पहली बार गयाना की धरती पर कदम पड़ा था। उसके बाद दुख में,सुख में,कोई भी परिस्थिति हो, भारत और गयाना का रिश्ता, आत्मीयता से भरा रहा है। India Arrival Monument इसी आत्मीय जुड़ाव का प्रतीक है। अब से कुछ देर बाद, मैं वहां जाने वाला हूं,

साथियों,

आज मैं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में आपके बीच हूं, लेकिन 24 साल पहले एक जिज्ञासु के रूप में मुझे इस खूबसूरत देश में आने का अवसर मिला था। आमतौर पर लोग ऐसे देशों में जाना पसंद करते हैं, जहां तामझाम हो, चकाचौंध हो। लेकिन मुझे गयाना की विरासत को, यहां के इतिहास को जानना था,समझना था, आज भी गयाना में कई लोग मिल जाएंगे, जिन्हें मुझसे हुई मुलाकातें याद होंगीं, मेरी तब की यात्रा से बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं, यहां क्रिकेट का पैशन, यहां का गीत-संगीत, और जो बात मैं कभी नहीं भूल सकता, वो है चटनी, चटनी भारत की हो या फिर गयाना की, वाकई कमाल की होती है,

साथियों,

बहुत कम ऐसा होता है, जब आप किसी दूसरे देश में जाएं,और वहां का इतिहास आपको अपने देश के इतिहास जैसा लगे,पिछले दो-ढाई सौ साल में भारत और गयाना ने एक जैसी गुलामी देखी, एक जैसा संघर्ष देखा, दोनों ही देशों में गुलामी से मुक्ति की एक जैसी ही छटपटाहट भी थी, आजादी की लड़ाई में यहां भी,औऱ वहां भी, कितने ही लोगों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया, यहां गांधी जी के करीबी सी एफ एंड्रूज हों, ईस्ट इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह हों, सभी ने गुलामी से मुक्ति की ये लड़ाई मिलकर लड़ी,आजादी पाई। औऱ आज हम दोनों ही देश,दुनिया में डेमोक्रेसी को मज़बूत कर रहे हैं। इसलिए आज गयाना की संसद में, मैं आप सभी का,140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से अभिनंदन करता हूं, मैं गयाना संसद के हर प्रतिनिधि को बधाई देता हूं। गयाना में डेमोक्रेसी को मजबूत करने के लिए आपका हर प्रयास, दुनिया के विकास को मजबूत कर रहा है।

साथियों,

डेमोक्रेसी को मजबूत बनाने के प्रयासों के बीच, हमें आज वैश्विक परिस्थितियों पर भी लगातार नजर ऱखनी है। जब भारत और गयाना आजाद हुए थे, तो दुनिया के सामने अलग तरह की चुनौतियां थीं। आज 21वीं सदी की दुनिया के सामने, अलग तरह की चुनौतियां हैं।
दूसरे विश्व युद्ध के बाद बनी व्यवस्थाएं और संस्थाएं,ध्वस्त हो रही हैं, कोरोना के बाद जहां एक नए वर्ल्ड ऑर्डर की तरफ बढ़ना था, दुनिया दूसरी ही चीजों में उलझ गई, इन परिस्थितियों में,आज विश्व के सामने, आगे बढ़ने का सबसे मजबूत मंत्र है-"Democracy First- Humanity First” "Democracy First की भावना हमें सिखाती है कि सबको साथ लेकर चलो,सबको साथ लेकर सबके विकास में सहभागी बनो। Humanity First” की भावना हमारे निर्णयों की दिशा तय करती है, जब हम Humanity First को अपने निर्णयों का आधार बनाते हैं, तो नतीजे भी मानवता का हित करने वाले होते हैं।

साथियों,

हमारी डेमोक्रेटिक वैल्यूज इतनी मजबूत हैं कि विकास के रास्ते पर चलते हुए हर उतार-चढ़ाव में हमारा संबल बनती हैं। एक इंक्लूसिव सोसायटी के निर्माण में डेमोक्रेसी से बड़ा कोई माध्यम नहीं। नागरिकों का कोई भी मत-पंथ हो, उसका कोई भी बैकग्राउंड हो, डेमोक्रेसी हर नागरिक को उसके अधिकारों की रक्षा की,उसके उज्जवल भविष्य की गारंटी देती है। और हम दोनों देशों ने मिलकर दिखाया है कि डेमोक्रेसी सिर्फ एक कानून नहीं है,सिर्फ एक व्यवस्था नहीं है, हमने दिखाया है कि डेमोक्रेसी हमारे DNA में है, हमारे विजन में है, हमारे आचार-व्यवहार में है।

साथियों,

हमारी ह्यूमन सेंट्रिक अप्रोच,हमें सिखाती है कि हर देश,हर देश के नागरिक उतने ही अहम हैं, इसलिए, जब विश्व को एकजुट करने की बात आई, तब भारत ने अपनी G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान One Earth, One Family, One Future का मंत्र दिया। जब कोरोना का संकट आया, पूरी मानवता के सामने चुनौती आई, तब भारत ने One Earth, One Health का संदेश दिया। जब क्लाइमेट से जुड़े challenges में हर देश के प्रयासों को जोड़ना था, तब भारत ने वन वर्ल्ड, वन सन, वन ग्रिड का विजन रखा, जब दुनिया को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हुए, तब भारत ने CDRI यानि कोएलिशन फॉर डिज़ास्टर रज़ीलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर का initiative लिया। जब दुनिया में pro-planet people का एक बड़ा नेटवर्क तैयार करना था, तब भारत ने मिशन LiFE जैसा एक global movement शुरु किया,

साथियों,

"Democracy First- Humanity First” की इसी भावना पर चलते हुए, आज भारत विश्वबंधु के रूप में विश्व के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहा है। दुनिया के किसी भी देश में कोई भी संकट हो, हमारा ईमानदार प्रयास होता है कि हम फर्स्ट रिस्पॉन्डर बनकर वहां पहुंचे। आपने कोरोना का वो दौर देखा है, जब हर देश अपने-अपने बचाव में ही जुटा था। तब भारत ने दुनिया के डेढ़ सौ से अधिक देशों के साथ दवाएं और वैक्सीन्स शेयर कीं। मुझे संतोष है कि भारत, उस मुश्किल दौर में गयाना की जनता को भी मदद पहुंचा सका। दुनिया में जहां-जहां युद्ध की स्थिति आई,भारत राहत और बचाव के लिए आगे आया। श्रीलंका हो, मालदीव हो, जिन भी देशों में संकट आया, भारत ने आगे बढ़कर बिना स्वार्थ के मदद की, नेपाल से लेकर तुर्की और सीरिया तक, जहां-जहां भूकंप आए, भारत सबसे पहले पहुंचा है। यही तो हमारे संस्कार हैं, हम कभी भी स्वार्थ के साथ आगे नहीं बढ़े, हम कभी भी विस्तारवाद की भावना से आगे नहीं बढ़े। हम Resources पर कब्जे की, Resources को हड़पने की भावना से हमेशा दूर रहे हैं। मैं मानता हूं,स्पेस हो,Sea हो, ये यूनीवर्सल कन्फ्लिक्ट के नहीं बल्कि यूनिवर्सल को-ऑपरेशन के विषय होने चाहिए। दुनिया के लिए भी ये समय,Conflict का नहीं है, ये समय, Conflict पैदा करने वाली Conditions को पहचानने और उनको दूर करने का है। आज टेरेरिज्म, ड्रग्स, सायबर क्राइम, ऐसी कितनी ही चुनौतियां हैं, जिनसे मुकाबला करके ही हम अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवार पाएंगे। और ये तभी संभव है, जब हम Democracy First- Humanity First को सेंटर स्टेज देंगे।

साथियों,

भारत ने हमेशा principles के आधार पर, trust और transparency के आधार पर ही अपनी बात की है। एक भी देश, एक भी रीजन पीछे रह गया, तो हमारे global goals कभी हासिल नहीं हो पाएंगे। तभी भारत कहता है – Every Nation Matters ! इसलिए भारत, आयलैंड नेशन्स को Small Island Nations नहीं बल्कि Large ओशिन कंट्रीज़ मानता है। इसी भाव के तहत हमने इंडियन ओशन से जुड़े आयलैंड देशों के लिए सागर Platform बनाया। हमने पैसिफिक ओशन के देशों को जोड़ने के लिए भी विशेष फोरम बनाया है। इसी नेक नीयत से भारत ने जी-20 की प्रेसिडेंसी के दौरान अफ्रीकन यूनियन को जी-20 में शामिल कराकर अपना कर्तव्य निभाया।

साथियों,

आज भारत, हर तरह से वैश्विक विकास के पक्ष में खड़ा है,शांति के पक्ष में खड़ा है, इसी भावना के साथ आज भारत, ग्लोबल साउथ की भी आवाज बना है। भारत का मत है कि ग्लोबल साउथ ने अतीत में बहुत कुछ भुगता है। हमने अतीत में अपने स्वभाव औऱ संस्कारों के मुताबिक प्रकृति को सुरक्षित रखते हुए प्रगति की। लेकिन कई देशों ने Environment को नुकसान पहुंचाते हुए अपना विकास किया। आज क्लाइमेट चेंज की सबसे बड़ी कीमत, ग्लोबल साउथ के देशों को चुकानी पड़ रही है। इस असंतुलन से दुनिया को निकालना बहुत आवश्यक है।

साथियों,

भारत हो, गयाना हो, हमारी भी विकास की आकांक्षाएं हैं, हमारे सामने अपने लोगों के लिए बेहतर जीवन देने के सपने हैं। इसके लिए ग्लोबल साउथ की एकजुट आवाज़ बहुत ज़रूरी है। ये समय ग्लोबल साउथ के देशों की Awakening का समय है। ये समय हमें एक Opportunity दे रहा है कि हम एक साथ मिलकर एक नया ग्लोबल ऑर्डर बनाएं। और मैं इसमें गयाना की,आप सभी जनप्रतिनिधियों की भी बड़ी भूमिका देख रहा हूं।

साथियों,

यहां अनेक women members मौजूद हैं। दुनिया के फ्यूचर को, फ्यूचर ग्रोथ को, प्रभावित करने वाला एक बहुत बड़ा फैक्टर दुनिया की आधी आबादी है। बीती सदियों में महिलाओं को Global growth में कंट्रीब्यूट करने का पूरा मौका नहीं मिल पाया। इसके कई कारण रहे हैं। ये किसी एक देश की नहीं,सिर्फ ग्लोबल साउथ की नहीं,बल्कि ये पूरी दुनिया की कहानी है।
लेकिन 21st सेंचुरी में, global prosperity सुनिश्चित करने में महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। इसलिए, अपनी G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान, भारत ने Women Led Development को एक बड़ा एजेंडा बनाया था।

साथियों,

भारत में हमने हर सेक्टर में, हर स्तर पर, लीडरशिप की भूमिका देने का एक बड़ा अभियान चलाया है। भारत में हर सेक्टर में आज महिलाएं आगे आ रही हैं। पूरी दुनिया में जितने पायलट्स हैं, उनमें से सिर्फ 5 परसेंट महिलाएं हैं। जबकि भारत में जितने पायलट्स हैं, उनमें से 15 परसेंट महिलाएं हैं। भारत में बड़ी संख्या में फाइटर पायलट्स महिलाएं हैं। दुनिया के विकसित देशों में भी साइंस, टेक्नॉलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स यानि STEM graduates में 30-35 परसेंट ही women हैं। भारत में ये संख्या फोर्टी परसेंट से भी ऊपर पहुंच चुकी है। आज भारत के बड़े-बड़े स्पेस मिशन की कमान महिला वैज्ञानिक संभाल रही हैं। आपको ये जानकर भी खुशी होगी कि भारत ने अपनी पार्लियामेंट में महिलाओं को रिजर्वेशन देने का भी कानून पास किया है। आज भारत में डेमोक्रेटिक गवर्नेंस के अलग-अलग लेवल्स पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व है। हमारे यहां लोकल लेवल पर पंचायती राज है, लोकल बॉड़ीज़ हैं। हमारे पंचायती राज सिस्टम में 14 लाख से ज्यादा यानि One point four five मिलियन Elected Representatives, महिलाएं हैं। आप कल्पना कर सकते हैं, गयाना की कुल आबादी से भी करीब-करीब दोगुनी आबादी में हमारे यहां महिलाएं लोकल गवर्नेंट को री-प्रजेंट कर रही हैं।

साथियों,

गयाना Latin America के विशाल महाद्वीप का Gateway है। आप भारत और इस विशाल महाद्वीप के बीच अवसरों और संभावनाओं का एक ब्रिज बन सकते हैं। हम एक साथ मिलकर, भारत और Caricom की Partnership को और बेहतर बना सकते हैं। कल ही गयाना में India-Caricom Summit का आयोजन हुआ है। हमने अपनी साझेदारी के हर पहलू को और मजबूत करने का फैसला लिया है।

साथियों,

गयाना के विकास के लिए भी भारत हर संभव सहयोग दे रहा है। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश हो, यहां की कैपेसिटी बिल्डिंग में निवेश हो भारत और गयाना मिलकर काम कर रहे हैं। भारत द्वारा दी गई ferry हो, एयरक्राफ्ट हों, ये आज गयाना के बहुत काम आ रहे हैं। रीन्युएबल एनर्जी के सेक्टर में, सोलर पावर के क्षेत्र में भी भारत बड़ी मदद कर रहा है। आपने t-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का शानदार आयोजन किया है। भारत को खुशी है कि स्टेडियम के निर्माण में हम भी सहयोग दे पाए।

साथियों,

डवलपमेंट से जुड़ी हमारी ये पार्टनरशिप अब नए दौर में प्रवेश कर रही है। भारत की Energy डिमांड तेज़ी से बढ़ रही हैं, और भारत अपने Sources को Diversify भी कर रहा है। इसमें गयाना को हम एक महत्वपूर्ण Energy Source के रूप में देख रहे हैं। हमारे Businesses, गयाना में और अधिक Invest करें, इसके लिए भी हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

साथियों,

आप सभी ये भी जानते हैं, भारत के पास एक बहुत बड़ी Youth Capital है। भारत में Quality Education और Skill Development Ecosystem है। भारत को, गयाना के ज्यादा से ज्यादा Students को Host करने में खुशी होगी। मैं आज गयाना की संसद के माध्यम से,गयाना के युवाओं को, भारतीय इनोवेटर्स और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर काम करने के लिए भी आमंत्रित करता हूँ। Collaborate Globally And Act Locally, हम अपने युवाओं को इसके लिए Inspire कर सकते हैं। हम Creative Collaboration के जरिए Global Challenges के Solutions ढूंढ सकते हैं।

साथियों,

गयाना के महान सपूत श्री छेदी जगन ने कहा था, हमें अतीत से सबक लेते हुए अपना वर्तमान सुधारना होगा और भविष्य की मजबूत नींव तैयार करनी होगी। हम दोनों देशों का साझा अतीत, हमारे सबक,हमारा वर्तमान, हमें जरूर उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएंगे। इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं, मैं आप सभी को भारत आने के लिए भी निमंत्रित करूंगा, मुझे गयाना के ज्यादा से ज्यादा जनप्रतिनिधियों का भारत में स्वागत करते हुए खुशी होगी। मैं एक बार फिर गयाना की संसद का, आप सभी जनप्रतिनिधियों का, बहुत-बहुत आभार, बहुत बहुत धन्यवाद।