प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शहीदों को समर्पित शौर्य स्मारक का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने देश के सैनिकों के बलिदान को याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'सेना बोलती नहीं है, सेना पराक्रम करती है। हम जब अपनी सेना के बारे में सोचते हैं तो हमें उनके पराक्रम की याद आती है।' शौर्य स्मारक के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री ने पूर्व सैन्य कर्मचारियों से भी मुलाकात की।
Your Excellency राष्ट्रपति धरमबीर गोकुल जी,
First Lady श्रीमती बृंदा गोकुल जी,
उप राष्ट्रपति रोबर्ट हंगली जी,
प्रधान मंत्री रामगुलाम जी,
विशिष्ट अतिथिगण,
मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एक बार फिर शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
इस आतिथ्य सत्कार और सम्मान के लिए मैं राष्ट्रपति जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।
यह केवल भोजन का अवसर नहीं है, बल्कि भारत और मॉरीशस के जीवंत और घनिष्ठ संबंधों का प्रतीक है।
मॉरीशस की थाली में न केवल स्वाद है, बल्कि मॉरीशस की समृद्ध सामाजिक विविधता की झलक भी है।
इसमें भारत और मॉरीशस की साझी विरासत भी समाहित है।
मॉरीशस की मेज़बानी में हमारी मित्रता की मिठास घुली हुई है।
इस अवसर पर, मैं - His Excellency राष्ट्रपति धरमबीर गोकुल जी और श्रीमती बृंदा गोकुल जी के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण; मॉरीशस के लोगों की निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूँ; और, हमारे संबंधों के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराता हूँ
जय हिन्द !
विवे मॉरीस !