Congress-DMK has deprived the SC-ST-OBC for decades: PM Modi in Mettupalayam

Published By : Admin | April 10, 2024 | 15:00 IST
The neglect of Katchatheevu Island, a big blunder of Congress, has perpetually threatened the lives of fishermen in Tamil Nadu
Congress-DMK has deprived the SC-ST-OBC for decades
DMK-Congress is founded on discrimination and division

एन अन्बारंद तमिल सगोदर सगोदरिगले, वणक्कम
मेट्टूपालयम की इस धरती से मैं सबसे पहले मरुधामलाई मुरुगन और कोनिअम्मन को नमन करता हूं। मेट्टूपालयम में कोयंबटूर जिले की Energy भी है और नीलगिरीस हिल्स की सुंदरता भी है। नीलगिरी की Tea पूरे देश में प्रसिद्ध है। और, Tea Garden की इतनी सुंदर जगह से एक चाय वाले का दिल का रिश्ता न हो, ये तो हो ही नहीं सकता!

साथियों,

कुछ ही दिन में तमिलनाडु, ‘तमिळ् पुत्ताण्डु’ को सेलीब्रेट करने जा रहा है। मेरी आपको advance में बहुत सारी शुभकामनाएं हैं।

अनईवरुक्कुम् इनिया तमिळ् पुत्ताण्डु नलवाळतुक्कळ् मेरी कामना है कि ये नव वर्ष, हर तमिल भाई-बहन के जीवन में progress, health और prosperity को new height पर लेकर जाए। कोंगू और नीलगिरी की ये भूमि बीजेपी के लिए हमेशा ही खास रही है।
अटल जी के समय में नीलगिरी constituency के लोगों ने बीजेपी को जबरदस्त समर्थन देकर यहां बीजेपी का सांसद बनाया था।

आज मैं देख रहा हूं, पूरे तमिलनाडु में बीजेपी ही छाई हुई है। हर कोई कह रहा है, DMK की विदाई बीजेपी और NDA के द्वारा ही होगी। आज पूरा तमिलनाडु कह रहा है- फिर एक बार, मोदी सरकार!

साथियों,

DMK और काँग्रेस जैसी Family पार्टियों का एक ही एजेंडा रहता है- किसी भी तरह झूठ बोलकर सरकार में रहो। काँग्रेस ने इतने दशकों तक गरीबी हटाओ का नारा दिया। लेकिन, गरीबी नहीं हटी। ये NDA सरकार है जिसने twenty five crore लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। कांग्रेस-DMK के इंडी अलांयस ने दशकों तक SC-ST-OBC समाज के करोड़ों लोगों को मकान, बिजली, पानी के लिए तरसाकर रखा। क्योंकि इनकी सोच थी कि सबको मकान, बिजली नहीं मिल सकता। लेकिन, बीजेपी सरकार ने करोड़ों गरीबों को पीएम आवास दिया, हर गाँव तक बिजली पहुंचाई, 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दिया। इनमें अधिकांश SC-ST-OBC समाज के लोग हैं। इन Family पार्टियों को लगता है कि इनके बेटे-बेटियों के अलावा कोई गरीब Tribal बड़े पद पर नहीं बैठ सकता। लेकिन, बीजेपी ने पहली बार एक Tribal महिला को प्रेसिडेंट बनाया। और उस समय भी इंडी अलायंस वालों ने उनका विरोध किया।

साथियों,

इंडी अलायंस वालों को भारत के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है। दुनिया में कोरोना की इतनी बड़ी पेंडेमिक आई। इंडी अलायंस के लोग कहते थे भारत वैक्सीन बना ही नहीं सकता। हमने कहा हम मेड इन इंडिया वैक्सीन बनाएँगे। भारत ने ना केवल मेड इन इंडिया वैक्सीन बनाई बल्कि फ्री वैक्सीन देकर करोड़ों लोगों की जान बचाई।

साथियों

इंडी अलायंस के लोग ये भी कहते थे कि पेंडेमिक में हमारी इकॉनॉमी ठप्प हो जाएगी। लेकिन, केंद्र सरकार ने MSMEs को उसी दौर में Two lakh crore रूपीज की तुरंत सहायता दी। उसकी वजह से कोयम्बटूर जैसी जगहों पर काम करने वाली हजारों MSMEs बंद होने से बचीं, लाखों युवाओं के रोजगार बचे। तमिलनाडु में इतना potential है, talent है। लेकिन जब से DMK सरकार आई है, इन सबको ignore किया जा रहा है। Coimbatore region की textile industry कितनी famous है। DMK सरकार power tariff को बढ़ाकर इस इंडस्ट्री को तबाह करने में, weavers की जिंदगी तबाह करने में जुटी है। इनके करप्शन से भी तमिलनाडु की हर इंडस्ट्री परेशान है। देश आज ‘मेक इन इंडिया’ की ओर बढ़ रहा है। लेकिन, DMK उन लोगों के साथ खड़ी है जो देश में investment को खत्म करना चाहते हैं। अपनी इस राजनीति से ये लोग सबसे ज्यादा नुकसान तमिलनाडु का कर रहे हैं। बीजेपी सरकार तमिलनाडु में, इस रीजन में, डिफेंस कॉरिडॉर बना रही है। इसका लाभ कोयम्बटूर को भी मिलेगा। क्या इंडी अलायंस की मानसिकता से कभी डिफेंस कॉरिडॉर बन पाता? क्या कोई investor देश में आता?

साथियों,

देश में जब काँग्रेस सरकार थी, राज्यों के साथ इस आधार पर भेदभाव होता था कि कहाँ किस पार्टी की सरकार है। लेकिन, NDA सरकार सबका साथ, सबका विकास के विज़न पर काम कर रही है। हम कहते हैं, विकसित भारत के लिए विकसित तमिलनाडु! इसीलिए, हमने पिछले 10 साल में तमिलनाडु के development के लिए लाखों करोड़ रुपए दिये। हम कोयम्बटूर सहित तमिलनाडु में दो शहरों में multi-model logistics park बना रहे हैं। NDA सरकार ने देश में वंदेभारत ट्रेनें चलाईं, तो कोयम्बटूर को भी दो वंदेभारत ट्रेनें दीं। यहाँ employment opportunities के लिए, लोगों की सुविधा के लिए पोल्लाची से कोयंबटूर तक नेशनल हाइवे भी बनाया गया है।

साथियों,

Discrimination और division का जो खतरनाक खेल कांग्रेस देश में खेलती है, वही खेल DMK तमिलनाडु में खेलती है। आप जल-जीवन मिशन का उदाहरण देखिए! केंद्र सरकार ने ये योजना शुरू की, हमने देश के करोड़ों घरों को वॉटर कनेक्शन दिया। लेकिन, DMK सरकार पानी कनेक्शन देने में भी पहले ये देखती कि कौन इनकी पार्टी का कार्यकर्ता और वोटर है! कोयम्बटूर जैसे शहर में कई जगहों पर आज भी कई दिन में केवल एक बार पानी आता है। DMK हमेशा से hate और division वाली राजनीति करती है। DMK का फोकस कभी भी तमिलनाडु का विकास नहीं रहा है। लेकिन मैं ये विश्वास दिलाता हूँ, NDA सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में कोंगू रीजन और नीलगिरीज के विकास के लिए और तेजी से काम करेगी। इदु मोदियिन् गारंटी!

साथियों,

DMK और इंडी अलायंस के लोग तुष्टिकरण के अलावा और कुछ नहीं कर सकते। यहीं कोयम्बटूर में हमारे पवित्र संगमेश्वरा मंदिर में आतंकवादी हमला हुआ था। लेकिन DMK सरकार कट्टरपंथियों पर लगाम लगाने की जगह उन्हें बढ़ावा दे रही है।

साथियों,

अयोध्या में राममंदिर का भव्य निर्माण होता है, ये लोग उसका भी विरोध करते हैं। मैं तमिलनाडु में भगवान राम से जुड़े स्थानों पर आता हूँ, इन्हें उससे भी तकलीफ होती है। ये लोग तो सनातन धर्म को समाप्त करने की धमकी दे रहे हैं। नए संसद भवन में तमिलनाडु की संस्कृति से जुड़े पवित्र सेंगोल की स्थापना होती है, DMK उसका बॉयकॉट करती है। DMK करप्शन और स्कैम का दूसरा नाम है। आज देश 5 जी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहा है लेकिन इसी DMK ने 2जी में स्कैम करके देश को बदनाम किया था। भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए DMK और काँग्रेस सबसे आगे खड़े नज़र आते हैं। मैं कहता हूँ- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं-भ्रष्टाचारी बचाओ।

साथियों,

एक हफ़्ते पहले हमने कच्चातीवू का मुद्दा उठाया। सरकारी दस्तावेज़ों से ये बात खुली कि कैसे कॉंग्रेस और DMK ने मिलकर तमिलनाडु का एक हिस्सा दूसरे देश को दे दिया। भारत की संप्रभुता से हुए इस खिलवाड़ की क़ीमत हमारे ग़रीब मछुआरे चुकाते रहे हैं। 19 अप्रैल को मतदान के समय DMK और कांग्रेस के इन पापों का हिसाब जरूर होना चाहिए।

साथियों,

DMK सत्ता के अहंकार में डूबी हुई पार्टी है। जब DMK के एक बड़े नेता से हमारे युवा नेता, अन्नामलाई जी के बारे में पूछा गया तो DMK नेता ने अहंकार में कहा कौन है वो औऱ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। ये अहंकार तमिलनाडु के महान कल्चर के खिलाफ है। ये अहंकार तमिलनाडु के लोगों को कभी पसंद नहीं आएगा। एक पूर्व पुलिस ऑफिसर के लिए, backward Class से आने वाले एक युवा के लिए, ग्राउंड पर इतना काम करने वाले युवा के लिए जो शब्द DMK ने कहे हैं, वही उसका असली कैरेक्टर है। ये Family Politics करने वाले लोग, हर युवा को इसलिए आगे बढ़ने से रोकते हैं।

DMK के एक बड़े नेता ने कुछ दिन पहले कहा कि ये चुनाव इसलिए है ताकि मोदी भारत छोड़ दे। मैं उन्हें और उनकी पार्टी को बताना चाहता हूँ, ये चुनाव इसलिए है ताकि करप्शन भारत छोड़ दे। ये चुनाव इसलिए है ताकि परिवारवाद भारत छोड़ दे। ये चुनाव इसलिए है ताकि ड्रग्स भारत छोड़ दे। ये चुनाव इसलिए है ताकि हर वो देशविरोधी विचार जिसका DMK संरक्षण करती है वो भारत छोड़ दे।

साथियों,

कोयम्बटूर से तमिलनाडु बीजेपी के प्रेसिडेंट, ऊर्जावान के अन्नामलाई आपके कैंडिडेट हैं। निलगिरी से केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर एल. मुरुगन जी चुनाव लड़ रहे हैं। ये लोग आपकी आवाज़ सीधे मुझ तक पहुंचाएंगे। इनके साथ ही, पोल्लाची से के वसंतराजन जी और तिरुप्पुर लोकसभा से एपी मुरुगाननंदम जी बीजेपी प्रत्याशी हैं। इनकी जीत तमिलनाडु के लिए विकास के नए रास्ते खोलेगी। इदु मोदियिन् गारंटी! मुझे विश्वास है, आप मेरा ये संदेश जन-जन तक जरूर पहुंचाएंगे।

मेरे साथ बोलिए,

भारत माता की जय
भारत माता की जय
भारत माता की जय
वंदे मातरम्...

बहुत-बहुत धन्यवाद!

Explore More
78-வது சுதந்திர தின விழாவையொட்டி செங்கோட்டை கொத்தளத்தில் இருந்து பிரதமர் திரு நரேந்திர மோடி நிகழ்த்திய உரையின் தமிழாக்கம்

பிரபலமான பேச்சுகள்

78-வது சுதந்திர தின விழாவையொட்டி செங்கோட்டை கொத்தளத்தில் இருந்து பிரதமர் திரு நரேந்திர மோடி நிகழ்த்திய உரையின் தமிழாக்கம்
'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'

Media Coverage

'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM Modi condoles loss of lives due to stampede at New Delhi Railway Station
February 16, 2025

The Prime Minister, Shri Narendra Modi has condoled the loss of lives due to stampede at New Delhi Railway Station. Shri Modi also wished a speedy recovery for the injured.

In a X post, the Prime Minister said;

“Distressed by the stampede at New Delhi Railway Station. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that the injured have a speedy recovery. The authorities are assisting all those who have been affected by this stampede.”