Prime Minister Narendra Modi joined the Durga Puja celebrations in West Bengal as he inaugurated a puja pandal in Kolkata via video conferencing today. "The power of maa Durga and devotion of the people of Bengal is making me feel like I am present in the auspicious land of Bengal. Blessed to be able to celebrate with you," PM Modi said as he addressed the people of Bengal.
“We are celebrating Durga Puja in times of COVID-19, all devotees have shown exemplary restrain. Everyone has shown immense control and commitment to the entire arrangements while also ensuring that the flavour remains the same. The number of people might be less but the granduer and devotion are the same. The happiness and joy are still boundless. This is the real Bengal," the PM said.
While taking part in commencement of Durga Puja celebrations in Kolkata via video link, PM Modi paid tribute to various eminent personalities West Bengal, who immensely contributed to the land of West Bengal as well as the entire nation.
PM Modi shed light on several Central Government schemes which benefitted women of the country like the Jan Dhan Yojana, Mudra Yojana Beti Bachao, Beti Padhao, Ujjwala Yojana etc. He said, “Women hold more than 22 crore of Jan Dhan bank accounts and maternity leave has been increased from 12 weeks to 26 weeks.” PM Modi also talked about several central schemes and yojanas related to woman empowerment.
The Prime Minister spoke at length about the infrastructure developmental work in Bengal, he said, “We are continuously working for the fast development of the state of West Bengal, we have approved 8,500 crore for the East-West Metro Corridor. Under Pradhan Mantri Awas Yojana, houses have been constructed for around 30 lakh poor people.”
“The people of Bengal have always been intellectual and made the country proud and I have utmost faith that they will continue to lead India to a brighter future,” he remarked. Also, he asserted, “West Bengal has to play a significant role in ‘Purvodaya.”
जब आस्था अपरम्पार हो, माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो, तो स्थान, स्थिति, परिस्थिति, से आगे बढ़कर पूरा देश ही बंगालमय हो जाता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
दुर्गापूजा का पर्व भारत की एकता का पर्व भी है, भारत की पूर्णता का पर्व भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
बंगाल की दुर्गापूजा भारत की इस पूर्णता को एक नई चमक देती है, नए रंग देती है, नया श्रृंगार देती है।
ये बंगाल की जागृत चेतना का, बंगाल की आध्यात्मिकता का, बंगाल की ऐतिहासिकता का प्रभाव है: PM
बंगाल की माटी को अपने माथे से लगाकर जिन्होंने पूरी मानवता को दिशा दिखाई, उन श्री रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, चैतन्य महाप्रभु, श्री ऑरोबिंदो, बाबा लोकनाथ, श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र, मां आनंदमयी को मैं प्रणाम करता हूँ: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
बंगाल की भूमि से निकले महान व्यक्तित्वों ने जब जैसी आवश्यकता पड़ी, शस्त्र और शास्त्र से, त्याग और तपस्या से मां भारती की सेवा की है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
जिन्होंने भारतीय समाज को नई राह दिखाई, नई चेतना जगाई, उन ईश्वरचन्द्र विद्यासागर, राजा राम मोहन राय, गुरुचंद ठाकुर, हरिचंद ठाकुर, पंचानन बरमा का नाम लेते हुए नयी चेतना जगती है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
जिन्होंने बंगाल ही नहीं पूरे देश के संस्कारों को गढ़ा, उन गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर, बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय, शरद चंद्र चट्टोपाध्याय को मैं प्रणाम करता हूँ: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
जिन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में भारत का परचम पूरी दुनिया में लहराया, ऐसे जगदीश चंद्र बोस, सत्येंद्र नाथ बोस, आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय को मैं नमन करता हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
जिन्होंने मां भारती की सेवा में अपना जीवन लगा दिया, ऐसी मां शारदा, मातंगिनी हाजरा, रानी राशमणी, प्रीतिलता वाद्देदार, सरला देवी चौधरानी, कामिनी राय को मैं प्रणाम करता हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को जीवंत किया, नई ऊर्जा से भर दिया ऐसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, शहीद खुदीराम बोस, शहीद प्रफुल्ल चाकी, मास्टर दा सूर्य सेन, बाघा जतिन को मैं नमन करता हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
कला-संगीत जगत की ही बात करें तो काजी नजरूल इस्लाम, सत्यजीत रे, ऋत्विक घटक, मृणाल सेन, सुचित्रा सेन, उत्तम कुमार, कितने ही नाम हैं जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
वैसे बहुत से लोगों को ये भी पता नहीं होगा कि दुर्गा स्वरूप, मां भारती की जो तस्वीर आज करोड़ों भारतीयों के दिल में बसी है, वो तस्वीर भी सबसे पहले बंगाल में अबनीन्द्रनाथ टैगोर जी ने बनाई थी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
आयोजन भले ही सीमित है, लेकिन उत्सव का रंग, उल्लास-आनंद असीमित है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
यही तो बंगाल की पहचान है, यही तो बंगाल की चेतना है।
यही तो असली बंगाल है: PM @narendramodi
इस बार हम सभी कोरोना के संकट के बीच दुर्गापूजा मना रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
माँ दुर्गा के भक्त, पंडालों के आयोजकों, सबने इस बार अद्भुत संयम दिखाया है।
संख्या पर भले असर पड़ा हो, लेकिन भव्यता वही है, दिव्यता वही है: PM @narendramodi
हमारी माँ दुर्गा ‘दारिद्र्य दु:ख भय हारिणि’ कही जाती हैं, ‘दुर्गति-नाशिनी’ कही जाती हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
अर्थात, वो दुखों को, दरिद्रता को, दुर्गति को दूर करती हैं।
इसलिए, दुर्गापूजा तभी पूरी होती है जब हम किसी के दुख को दूर करते हैं, किसी गरीब की मदद करते हैं: PM @narendramodi
महिषासुर का वध करने के लिए माता का एक अंश ही पर्याप्त था, लेकिन इस कार्य के लिए सभी दैवीय शक्तियाँ संगठित हो गई थीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
वैसे ही नारीशक्ति हमेशा से सभी चुनौतियों को परास्त करने की ताकत रखती है।
ऐसे में ये सभी का दायित्व है कि संगठित रूप से सभी उनके साथ खड़े हों: PM @narendramodi
चाहे गहरी खदानों में भी काम करने की स्वीकृति हो या फिर सेना में परमानेंट कमीशन,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
देश की नारीशक्ति को सशक्त करने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार सजग है: PM @narendramodi (3/3)
चाहे गर्भावस्था के दौरान मुफ्त चेक-अप की सुविधा हो या फिर पोषण अभियान,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
चाहे स्वच्छ भारत के तहत घरों में शौचालय का निर्माण हो या फिर रसोई में धुएं से आजादी,
चाहे नाइट शिफ्ट में काम करने के अधिकार हों या फिर Maternity leave को 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते करना (2/3)
देश में आज महिलाओं के सशक्तिकरण का भी अभियान तेज गति से जारी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
चाहे जनधन योजना के तहत 22 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते खोलना हो या फिर मुद्रा योजना के तहत करोड़ों महिलाओं को आसान ऋण देना,
चाहे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान हो या फिर तीन तलाक के खिलाफ कानून (1/3)
रेप की सजा से जुड़े क़ानूनों को बहुत सख्त किया गया है, दुराचार करने वालों को मृत्युदंड तक का प्रावधान हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
भारत ने जो नया संकल्प लिया है- आत्मनिर्भर भारत के जिन अभियान पर हम निकले हैं, उसमें भी नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है: PM @narendramodi
ये बंगाल की ही धरती थी जिसने आज़ादी के आंदोलन में स्वदेशी को एक संकल्प बनाने का काम किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
बंगाल की ही धरती से गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर और बंकिम चंद्र चटर्जी ने आत्मनिर्भर किसान और आत्मनिर्भर जीवन का संदेश दिया था: PM @narendramodi
उज्जवला योजना के तहत करीब 90 लाख गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
प्रधानमंत्री जनधन योजना के जरिए बंगाल के लगभग चार करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोले गए हैं।
इतना ही नहीं, जल जीवन मिशन योजना के जरिए बंगाल के लगभग 4 लाख घरों में पाइप से साफ पानी पहुंचाने का काम हुआ: PM
बंगाल के तेज विकास के लिए, बंगाल के लोगों को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए निरंतर काम हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बंगाल में करीब-करीब 30 लाख गरीबों के लिए घर बनाए जा चुके हैं: PM @narendramodi
बंगाल के इनफ्रास्ट्रक्चर के लिए, कनेक्टिविटी सुधारने के लिए भी लगातार काम हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
कोलकाता में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना के लिए भी साढ़े 8 हजार करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं: PM @narendramodi
भाजपा की केंद्र सरकार ने पूर्वोदय का मंत्र अपनाया है, पूर्वी भारत के विकास के लिए निरंतर फैसले लिए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
पूर्वोदय के इस मिशन में पश्चिम बंगाल को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
मुझे भरोसा है कि पूर्वोदय का केंद्र बनकर पश्चिम बंगाल जल्द ही एक नई दिशा की तरफ बढ़ेगा: PM @narendramodi
हमारे शास्त्रों में कहा गया है- या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
अर्थात, हर जन में माँ दुर्गा ही शक्ति रूप से स्थित हैं। हमें इसी भाव से पूरी ताकत से काम करना है। जन-जन तक पहुँचना है: PM @narendramodi
हमारे शास्त्रों का कथन है- या देवी सर्वभूतेषु शान्तिरूपेण संस्थिता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
अर्थात, माँ दुर्गा ही जन-जन में शांति रूप से स्थित हैं। इसलिए हमें शांति, प्रेम भाईचारे की भावना से देश की एकता के लिए काम करना है: PM @narendramodi
हमारे शास्त्रों का मंत्र है- या देवी सर्वभूतेषु दयारूपेण संस्थिता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
अर्थात, माँ दुर्गा सभी प्राणियों में दया के रूप में विराजती हैं। इसलिए हमें हिंसा के खिलाफ अहिंसा से जीत हासिल करनी है: PM @narendramodi
हमारी भावना है कि- या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
यानि कि, माँ दुर्गा ही सभी के साथ लक्ष्मी रूप में रहती हैं। इसलिए हमें सबके सुख के लिए, सबके विकास के लिए काम करना है।
हमें सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ना है: PM @narendramodi
हमारी भावना है कि- या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 22, 2020
यानि कि, माँ दुर्गा ही सभी के साथ लक्ष्मी रूप में रहती हैं। इसलिए हमें सबके सुख के लिए, सबके विकास के लिए काम करना है।
हमें सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ना है: PM @narendramodi