Continuing his election campaigning spree, Prime Minister Narendra Modi addressed a public meeting in Bokakhat, Assam. He said, “It is now decided that Assam will get 'double engine ki sarkar', 'doosri baar, BJP sarkar’, ‘doosri baar, NDA sarkar’.
“Today I can respectfully say to all our mothers, sisters and daughters sitting here that we have worked hard to fulfill the responsibility and expectations with which you elected the BJP government,” he added.
The 'double engine sarkaar' of the NDA government ensured the availability of free gas cylinders, LPG, electricity and free healthcare to the people of the state, he said while attacking the Congress government. “During Congress' reign, the main question was to save the loot of Assam from Congress.
Under the NDA, Assam is heading to touch new highs,” the PM said.
Under the NDA government, Prime Minister said the NDA government saved the rhinos of the state that the earlier Congress-led government failed to do. The NDA government has put the rhino hunters in jails. We are working on both safety of animals as well as facilities for the people of Assam.
“All our sanctuaries, including Kaziranga, are our heritage, our responsibility towards the environment and also the means of livelihood. I am happy that the forest area in Assam has increased in the last 5 years,” he added.
Listing developmental schemes undertaken in Assam, PM Modi shared that in the last 5 years, Assam had witnessed a growth in forest cover. It increased the opportunities for tourism and economic activities. We wanted India to be included in one of the leading nations in natural, spiritual, cultural and heritage tourisms, and Assam has all of this.
“More than 90 years ago, the British had made a law and put Bamboo in the category of trees. This law prohibited the transportation, cutting of bamboo grown on private land. Even after independence, this law existed for 70 years. Because of this, farmers, traders, bamboo industries had to face many problems. Our government understood your problems and changed this law. Its huge benefit has been to the people associated with the Bamboo Craft in Assam, to the farmers, to the entrepreneurs,” PM Modi shared.
Hitting out at the opposition, PM Modi stated, “In Congress Raj, the question was how to increase the connectivity between the two sides of the Brahmaputra? Modern bridges are being built on the Brahmaputra during the service of NDA, old incomplete bridges are being completed.”
Addressing the rally, Prime Minister Modi asserted, “When Congress was in power at the Centre and in Assam, there was double negligence and double corruption. You have to remember that Congress means instability, corruption. They have no vision or intention to do any good.”
He exuded confidence of a clean sweep in upcoming assembly elections, said, “Seeing the massive crowd in today’s meeting, I am sure that we are winning the elections in the state of Assam.”
अब ये तय हो गया है-
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
असम में दूसरी बार- बीजेपी की सरकार।
असम में दूसरी बार- एनडीए की सरकार।
असम में दूसरी बार- डबल इंजन की सरकार: PM @narendramodi begins speech in Bokakhat
कांग्रेस राज में सवाल था कि ब्रह्मपुत्र के दोनों किनारों के बीच आपस में कनेक्टेविटी कैसे बढ़े?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
NDA के सेवाकाल में ब्रह्मपुत्र पर आधुनिक पुल बन रहे हैं, पुराने अधूरे पुलों को पूरा किया जा रहा है: PM @narendramodi
कांग्रेस राज में असम के सामने सवाल था कि असम को लुटने से कैसे बचाएं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
NDA के सेवाकाल में आज असम पूरे सामर्थ्य के साथ नई बुलंदियां छूने के लिए आगे बढ़ रहा है: PM @narendramodi
कांग्रेस राज में सवाल था कि दशकों से अशांत चल रहे असम में कभी स्थाई शांति आ पाएगी या नहीं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
NDA के सेवाकाल में आज असम में शांति स्थापित हुई है, स्थिरता आई है: PM @narendramodi
कांग्रेस के राज में एक और सवाल था कि असम और देश की शान, यहां राइनो को कांग्रेस द्वारा पाले-पोसे गए शिकारी गिरोहों से कैसे बचाया जाएगा?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
ये सवाल था या नहीं?
यहां भाजपा की, एनडीए की सरकार ने राइनो के दुश्मन शिकारियों को जेल के पीछे पहुंचाया है: PM @narendramodi
काज़ीरंगा सहित हमारे तमाम अभ्यारण्य, हमारे वनक्षेत्र, हमारी धरोहर भी हैं, पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी हैं और रोज़ी रोटी के साधन भी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
मुझे खुशी है कि बीते 5 साल में असम में वनक्षेत्र में वृद्धि हुई है: PM @narendramodi
उन्होंने ब्रह्मपुत्र की जलशक्ति का अपनी सैन्य ताकत के रूप में उपयोग किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
आज भारत भी सैन्य साजो-सामान के मामले में आत्मनिर्भर होने की राह पर चल रहा है: PM @narendramodi
हमारी सरकार अपने काम से भी लचित बोरफुकन जी के सपने को पूरा कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
लचित बोरफुकन जी की मिलिट्री स्ट्रैटेजी स्वदेशी थी, आत्मनिर्भर थी: PM @narendramodi
असम की एक और बहुत बड़ी ताकत है, पेट्रोयिम और इससे जुड़े उद्योग।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
लेकिन दशकों तक कांग्रेस असम के इस सामर्थ्य पर भी बैठी रही।
बीते 6 साल में सिर्फ ऑयल एंड गैस के सेक्टर में ही असम में 40 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया गया है: PM @narendramodi
इस वजह से किसानों को, ट्रेडर्स को, बैंबू इंडस्ट्रीज को अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
हमारी सरकार ने आपकी इन परेशानियों को समझा और ये कानून बदल दिया।
इसका बहुत बड़ा लाभ असम में बैंबू क्राफ्ट से जुड़े लोगों को, किसानों को, उद्यमियों को हुआ है: PM @narendramodi
आज से 90 साल से भी पहले अग्रेजों ने एक कानून बनाकर बैंबू को वृक्ष की कैटेगरी में डाल दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
ये कानून प्राइवेट जमीन पर उगाए गए बैंबू को काटने, उनके ट्रांसपोर्टेशन पर रोक लगाता था।
आजादी के बाद भी 70 साल तक ये कानून ऐसे ही चला: PM @narendramodi
तब करप्शन भी डबल था क्योंकि कांग्रेस के स्थानीय नेता को भी कट देना होता था और केंद्र के नेता को भी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
तब घुसपैठिये भी डबल थे, क्योंकि राज्य सरकार को भी वोट बैंक खड़ा करना था और केंद्र सरकार को भी: PM @narendramodi
वो दिन कौन भूल सकता है जब कांग्रेस सेंटर में भी थी और असम में भी, तब नेग्लेक्ट भी डबल था क्योंकि असम के लोगों की ना राज्य में सुनवाई थी, ना केंद्र में सुनवाई थी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
अब इंफ्रास्ट्रक्चर की स्पीड भी डबल है, क्यूंकि राज्य सरकार भी विकास में जुटी है और केंद्र सरकार भी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
अब 'हर सिर को छत' और 'हर घर जल 'जैसे काम भी डबल फोर्स से हो रहे हैं: PM @narendramodi
अब जब केंद्र में एनडीए सरकार है और राज्य में भी एनडीए सरकार है, तो डबल इंजन की ताकत असम को तेजी से आगे बढ़ा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
अब हाईवे बनाने पर डबल ताकत से काम हो रहा है क्योंकि राज्य सरकार भी असम को देश से जोड़ रही है और केंद्र सरकार भी: PM @narendramodi
50 साल से ज्यादा असम पर राज करने वाले लोग आजकल असम को 5 गारंटी दे रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
असम के लोग इनकी रग-रग से वाकिफ हैं।
इन लोगों को झूठे वायदे करने की, झूठे घोषणापत्र बनाने की आदत पड़ गई है: PM @narendramodi
कांग्रेस मतलब झूठे घोषणापत्र की गारंटी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
कांग्रेस मतलब कंफ्यूजन की गारंटी।
कांग्रेस मतलब अस्थिरता की गारंटी।
कांग्रेस मतलब, बम, बंदूक और ब्लॉकेड की गारंटी।
कांग्रेस मतलब हिंसा और अलगाववाद की गारंटी।
कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी, घोटालों की गारंटी: PM @narendramodi
भाजपा के नेतृत्व में NDA सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
लेकिन आज के कांग्रेस नेताओं को तो सिर्फ सत्ता से मतलब है, वो चाहे कैसे भी मिले।
असल में कांग्रेस का खज़ाना अब खाली हो गया है, उसे भरने के लिए इन्हें किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए: PM
खुद को सेकुलर बताते हैं, लेकिन असम, पश्चिम बंगाल और केरल में संप्रदाय के आधार पर बने दलों के साथ दोस्ती करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
सत्ता के सामने इनको कुछ नहीं दिखता।
इसी कारण अब कांग्रेस के लोगों की बातों पर देश में कोई भरोसा नहीं कर रहा: PM @narendramodi
अब देखिए, झारखंड में, बिहार में, महाराष्ट्र में, जिनके साथ इनका गठबंधन है, वो पश्चिम बंगाल में इनके खिलाफ प्रचार कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
केरल में लेफ्ट को गाली देते हैं, पश्चिम बंगाल में कुर्सी की आस में लेफ्ट को गले लगाते हैं: PM @narendramodi
चाय जनजाति के साथियों और इस जनजाति से निकली महान विभूतियों को मान-सम्मान और स्वाभिमान का जीवन देने के लिए NDA प्रतिबद्ध हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
टी गार्डन्स में काम करने वाले श्रमिक साथियों की दैनिक मजदूरी बढ़े इसके लिए भी असम सरकार पूरी तरह गंभीर है: PM @narendramodi
बीते 5 साल में हमने असम के विकास को नई रफ्तार दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 21, 2021
इस बार NDA के उम्मीदवारों को, इन सभी साथियों को पड़ा हर वोट असम के तेज विकास के लिए वोट होगा।
NDA को मिलने वाली ताकत असम की आत्मनिर्भरता को ऊर्जा देगी।
NDA को मिलने वाला हर वोट, यहां उद्योग रोजगार के अवसरों को और बढ़ाएगा: PM