PM's letter to the brothers and sisters associated with Khadi Gramudyog industry

Published By : Admin | January 30, 2016 | 10:30 IST
PM Modi pays tribute to Mahatma Gandhi on his Punyatithi
Gandhiji always wished that every Indian becomes ‘Swavalambi’: PM
Gandhiji gave the mantra of Khadi: PM Modi
Extremely happy to note that several Govt organizations have ordered Khadi products for use: PM Modi
Khadi had invaluable role during freedom struggle, but now it is becoming a fashion: PM Modi
Solar charkha and solar looms would help weavers to expand production: PM
We want to establish Khadi Gramudyog network in villages of India: PM

खादी और ग्रामोद्योग से जुड़े मेरे बहनों और भाइयों,

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि। गांधी जी का सपना था कि प्रत्येक भारतवासी स्वावलंबी बने। इस सपने को साकार करने के लिए उन्होंने हमें खादी का मंत्र दिया।

मेरे लिए यह अत्यंत खुशी की बात है कि सरकार के प्रयास फलीभूत हो रहे हैं  और आपके द्वारा तैयार किए गए खादी के उत्पादों का उपयोग करने के लिये विभिन्न सरकारी संस्थान आगे आ रहे हैं। इनमें रेल मंत्रालय, पुलिस विभाग, भारतीय नौ सेना, डाक विभाग सहित अन्य सरकारी संस्थान शामिल हैं। मुझे बताया गया कि इन संस्थानों की माँग को पूरा करने के लिए लगभग 18 लाख मानव दिनों का अतिरिक्त रोज़गार खादी के क्षेत्र में उपलब्ध होगा और प्रत्येक कारीगर की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी।

आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली खादी आज एक फैशन परिधान बन गई है। नवगठित खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग नए अवसरों और चुनौतियों को ध्यान में रखकर कई महत्वपूर्ण पहल कर रहा है। ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे आपको विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ आसानी से मिल सके।

आयोग द्वारा सोलर चरखा और सोलर लूम से उत्पादन के सफल प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि कत्तिन बुनकर पहले से कम मेहनत में अधिक उत्पादन कर सकें और उन्हें दोगुनी आमदनी हो।

हम भारत के गांवों में खादी और ग्रामोद्योग का नेटवर्क तैयार करना चाहते हैं, ताकि लोगों को रोजगार से जोड़कर गांवों के प्रत्येक परिवार को सबल बनाया जा सके।

नरेन्द्र मोदी

 

Explore More
78-வது சுதந்திர தின விழாவையொட்டி செங்கோட்டை கொத்தளத்தில் இருந்து பிரதமர் திரு நரேந்திர மோடி நிகழ்த்திய உரையின் தமிழாக்கம்

பிரபலமான பேச்சுகள்

78-வது சுதந்திர தின விழாவையொட்டி செங்கோட்டை கொத்தளத்தில் இருந்து பிரதமர் திரு நரேந்திர மோடி நிகழ்த்திய உரையின் தமிழாக்கம்
Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait

Media Coverage

Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Prime Minister Narendra Modi to attend Christmas Celebrations hosted by the Catholic Bishops' Conference of India
December 22, 2024
PM to interact with prominent leaders from the Christian community including Cardinals and Bishops
First such instance that a Prime Minister will attend such a programme at the Headquarters of the Catholic Church in India

Prime Minister Shri Narendra Modi will attend the Christmas Celebrations hosted by the Catholic Bishops' Conference of India (CBCI) at the CBCI Centre premises, New Delhi at 6:30 PM on 23rd December.

Prime Minister will interact with key leaders from the Christian community, including Cardinals, Bishops and prominent lay leaders of the Church.

This is the first time a Prime Minister will attend such a programme at the Headquarters of the Catholic Church in India.

Catholic Bishops' Conference of India (CBCI) was established in 1944 and is the body which works closest with all the Catholics across India.