PM Modi addressed a high level meeting on Universal Health Coverage. PM Modi highlighted India's focus on preventive healthcare including yoga and ayurveda. The PM spoke about Ayushman Bharat Yojana and shed light on how it benefited over 4.5 million people.
विश्व कल्याण की शुरुआत जनकल्याण से होती है। और स्वास्थ्य उसकी महत्वपूर्ण इकाई है।
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2019
और इसलिए, यह विषय भारत के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है: PM @narendramodi
PM @narendramodi lists out four pillars that would lead to a healthier tomorrow:
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2019
Preventive health.
Affordable healthcare.
Improving supply side.
Mission mode interventions.
हमने योग, आयुर्वेद और फ़िटनेस पर विशेष बल दिया है। हम सवा लाख से अधिक वैलनेस सेंटर बना रहे हैं।
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2019
इससे Life-Style Diseases जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन आदि को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है।
हमारे Clean India मिशन ने लाखों जिंदगियां बचाने में योगदान किया है: PM
इम्यूनाइजेशन पर भी हमारा विशेष जोर है। नई वैक्सीनों को जोड़ने के साथ, हमने दूरदराज़ के इलाकों में एक्सेस को भी सुधारा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2019
हमने विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ अश्योरंस योजना, आयुष्मान भारत, को लागू किया है।
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2019
इसके तहत, 500 मिलियन गरीबों को प्रतिवर्ष 500,000 रूपए तक मुफ़्त इलाज की सुविधा दी गई है।
और पिछले सिर्फ एक वर्ष में 4.5 मिलियन लोगों ने इसका लाभ उठाया है: PM @narendramodi
हमने 5 हजार से अधिक स्पेशल फार्मेसी शुरू की हैं, जहां 800 से अधिक अहम दवाइयां अफोर्डेबल कीमतों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2019
हमने भारत में क्वालिटी मेडिकल एजुकेशन के लिए, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए, कई एतिहासिक कदम उठाए हैं। पूरे सेक्टर में हमने आमूलचूल सुधार किये हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2019
Sustainable Development Goals में T.B. को 2030 तक समाप्त करने का लक्ष्य है। भारत में हमने मिशन मोड में लक्ष्य रखा है 2025 का। और मुझे पूरा विश्वास है कि हम यह लक्ष्य प्राप्त भी करेंगे: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) September 23, 2019