Addressing the gathering, PM Modi talked at length about this government’s first Budget introduced yesterday in the nation’s Parliament. He said, “This Budget is a budget for the ‘New India’ that we aspire to build, an India which is a 5 trillion US Dollar economy, where the rich and the poor work together for the progress of the country and where there is social equality for everyone.”
Describing some specific areas which will provide impetus to the government’s vision of ‘5-trillion dollar economy’, PM Modi said that the role of farmers and traders will be the most crucial in realising India’s 5-trillion dream. He added that this is why the latest Budget includes measures that will facilitate agricultural exports as well greater social security for small traders and firms through pensions and other benefits.
Prime Minister Modi further emphasised the role of blue economy, food processing and water security for the sustainable economic progress of the country and enlisted major government initiatives in this regard such as the creation of separate department of fisheries as well as a ministry for ‘Jal Shakti.’
PM Modi later urged his supporters and party workers present there to continuously strive towards contributing more for the nation’s development in whatever ways possible. He asked them to always put the nation before their party and selflessly work for its prosperity and security.
आज मुझे काशी से भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को आरंभ करने का भी अवसर मिला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
हमारे प्रेरणा पुंज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंति के अवसर पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ होना सोने में सुहागा है: PM @narendramodi
कल आपने बजट में, उसके बाद टीवी पर और आज अखबारों में एक बात पढ़ी-सुनी-देखी होगी- फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
आखिर फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य का मतलब क्या है, एक आम भारतीय की जिंदगी का इससे क्या लेना-देना है, ये आपके लिए, सबके लिए जानना बहुत जरूरी है: PM @narendramodi
जरूरी इसलिए भी है क्योंकि कुछ लोग हैं जो हम भारतीयों के सामर्थ्य पर शक कर रहे हैं, वो कह रहे हैं कि भारत के लिए ये लक्ष्य प्राप्त करना बहुत मुश्किल है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
वो जो सामने मुश्किलों का अंबार है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
उसी से तो मेरे हौसलों की मीनार है।
चुनौतियों को देखकर, घबराना कैसा
इन्हीं में तो छिपी संभावना अपार है।
विकास के यज्ञ में जन-जन के परिश्रम की आहुति
यही तो मां भारती का अनुपम श्रृंगार है: PM @narendramodi
गरीब-अमीर बनें नए हिंद की भुजाएं
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
बदलते भारत की, यही तो पुकार है।
देश पहले भी चला, और आगे भी बढ़ा
अब न्यू इंडिया दौड़ने को तैयार है,
दौड़ना ही तो न्यू इंडिया का सरोकार है: PM @narendramodi
अंग्रेजी में एक कहावत होती है कि size of the cake matters यानि जितना बड़ा केक होगा उसका उतना ही बड़ा हिस्सा लोगों को मिलेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
इसलिए हमने भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने पर जोर दिया है: PM @narendramodi
आज जितने भी विकसित देश हैं, उनमें ज्यादातर के इतिहास को देखें, तो एक समय में वहां भी प्रति व्यक्ति आय बहुत ज्यादा नहीं होती थी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
लेकिन इन देशों के इतिहास में, एक दौर ऐसा आया, जब कुछ ही समय में प्रति व्यक्ति आय ने जबरदस्त छलांग लगाई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
यही वो समय था, जब वो देश विकासशील से विकसित यानि Developing से developed nation की श्रेणी में आ गए: PM @narendramodi
जब किसी भी देश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ती है तो वो खरीद की क्षमता बढ़ाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
खरीद की क्षमता बढ़ती है तो डिमांड बढ़ती है: PM @narendramodi
डिमांड बढ़ती है तो सामान का उत्पादन बढ़ता है, सेवा का विस्तार होता है और इसी क्रम में रोजगार के नए अवसर बनते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
यही प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि, उस परिवार की बचत या सेविंग को भी बढ़ाती है: PM @narendramodi
आने वाले 5 वर्ष में 5 ट्रिलियन डॉलर की विकास यात्रा में अहम हिस्सेदारी होगी किसान और खेती की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
आज देश खाने-पीने के मामले में आत्मनिर्भर है, तो इसके पीछे सिर्फ और सिर्फ देश के किसानों का पसीना है, सतत परिश्रम है: PM @narendramodi
अब हम किसान को पोषक से आगे निर्यातक यानि Exporter के रूप में देख रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
अन्न हो, दूध हो, फल-सब्जी, शहद या फिर ऑर्गेनिक उत्पाद, हमारे पास निर्यात की भरपूर क्षमता है।
इसलिए बजट में कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए माहौल बनाने पर बल दिया गया है: PM @narendramodi
खेती के साथ-साथ ब्लू इकॉनॉमी पर भी हमारा विशेष बल है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
समुद्री संसाधनों, तटीय क्षेत्रों में पानी के भीतर जितने भी संसाधन है, उनके विकास के लिए बजट में विस्तार से बात की गई है: PM @narendramodi
इन संसाधनों का एक बहुत बड़ा हिस्सा है मछली के व्यापार का।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
बीते 5 वर्षों में इस दिशा में हमने बहुत प्रगति की है लेकिन फिर भी इस क्षेत्र में पूरी क्षमता से काम करने की अनेक संभावनाएं बनी हुई हैं: PM @narendramodi
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत गहरे समंदर में मछली पकड़ना, स्टोरेज, उनकी वैल्यू एडिशन को बढ़ावा दिया जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
इससे मछली के एक्सपोर्ट में हमारी भागीदारी कई गुणा बढ़ेगी। जिससे देश को विदेशी मुद्रा भी मिलेगी और मछुआरों को अधिक दाम भी मिल पाएंगे: PM @narendramodi
विकास की एक और ज़रूरी शर्त है पानी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
इसलिए जल संरक्षण और जल संचयन के लिए पूरे देश को एकजुट होकर खड़ा करने की कोशिश की जा रही है: PM @narendramodi
हमारे सामने पानी की उपलब्धता से भी अधिक पानी की फिजुलखर्ची और बर्बादी बहुत बड़ी समस्या है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
लिहाजा घर में उपयोग हो या फिर सिंचाई में, पानी की बर्बादी को रोकना आवश्यक है: PM @narendramodi
पानी के संरक्षण और संचयन के साथ-साथ घर-घर पानी पहुंचाना भी ज़रूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
देश के हर घर को जल मिल सके इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय तो हम बना ही चुके हैं, जल शक्ति अभियान भी शुरू किया गया है।
इसका बहुत बड़ा लाभ हमारी माताओं-बहनों को मिलेगा जो पानी जुटाने के लिए अनेक कष्ट उठाती हैं: PM
अब बजट में राष्ट्रीय स्तर पर जल ग्रिड बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
मुझे विश्वास है कि इस प्रकार की व्यवस्था से देश के हर उस क्षेत्र को पर्याप्त जल मिल पाएगा जिसको पानी के अभाव का सामना करना पड़ता है: PM @narendramodi
5 ट्रिलियन डॉलर के इस सफर को आसान बनाने के लिए हम स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, सुंदर भारत बनाने पर भी फोकस कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
बीते वर्षों में स्वच्छता के लिए देश के हर नागरिक ने जो योगदान दिया है उससे स्वस्थ भारत बनाने के हमारी कोशिश को बल मिला है: PM @narendramodi
स्वस्थ भारत बनाने के लिए आयुष्मान भारत योजना भी बहुत मददगार सिद्ध हो रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
देश के करीब 50 करोड़ गरीबों को हर वर्ष 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज सुनिश्चित हो रहा है।
अब तक लगभग 32 लाख गरीब मरीज़ों को अस्पतालों में इसका लाभ मिल चुका है: PM @narendramodi
यहां काशी में भी स्वच्छता और सुंदरता का लाभ हम सभी को देखने को मिल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
गंगा घाट से लेकर सड़कों और गलियों तक में साफ-सफाई के कारण यहां आने वाले पर्यटक बेहतर अनुभव कर रहे हैं: PM @narendramodi
अर्थव्यवस्था में गति तब तक संभव नहीं है, जब तक इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर ना हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
यही कारण है कि 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुसार हम पूरे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहे हैं: PM @narendramodi
गांव में उपज के भंडारण के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर हो या फिर शहरों आधुनिक सुविधाओं का निर्माण, हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
हाईवेज, रेलवेज, एयरवेज, वॉटरवेज, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, गांव में ब्रॉड बैंड की सुविधा, आने वाले 5 वर्षों में 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा: PM
साल 2022 तक हर गरीब बेघर के सिर पर पक्की छत हो इसके लिए सिर्फ गांव में ही लगभग दो करोड़ घरों का निर्माण किया जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
गरीबों के साथ-साथ मध्यम वर्ग के घर के सपने को पूरा करने के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है: PM @narendramodi
सस्ते घरों के लिए मिडिल क्लास जो होम लोन लेता है उसके ब्याज पर इनकम टैक्स की छूट में डेढ़ लाख रुपए की वृद्धि की गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
यानि अब होम लोन के ब्याज पर साढ़े 3 लाख रुपए तक की छूट मिल पाएगी।
इससे 15 वर्ष की लोन अवधि तक 7 लाख रुपए तक का लाभ एक परिवार उठा सकता है: PM @narendramodi
इतना ही नहीं किराए पर घर खोजने में जो असुविधा होती है, उसके समाधान के लिए भी कदम उठाए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
रेंटल हाउसिंग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार एक Model Tenancy कानून राज्य सरकारों को बनाकर भेजने वाली है: PM @narendramodi
बजट में स्टार्ट अप इकोसिस्टम को बहुत बल दिया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
चाहे टैक्स में छूट हो या फिर फंडिंग से जुड़े मुद्दे, हर पहलु के समाधान का प्रयास किया गया है: PM @narendramodi
बिजली से चलने वाली गाड़ियां बनाने, खरीदने और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
Electric Vehicle बनाने वालों को टैक्स में छूट दी गई है: PM @narendramodi
हमारे पास कोयला भी है, सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा मौजूद है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
इनसे बिजली उत्पादन की क्षमता को आधुनिक तकनीक के उपयोग से हम बढ़ा सकते हैं: PM @narendramodi
ऐसे ही कचरे से ऊर्जा पैदा करने के अभियान को मजबूती देने के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
खेती से निकले अवशेषों को बायोफ्यूल में बदलने के लिए व्यापक प्रयास हो रहे हैं: PM @narendramodi
कृषि हो, स्वास्थ हो, शिक्षा हो, कौशल हो, ऐसे हर क्षेत्र में मानव सेवा और जनकल्याण की भावना के साथ ये संगठन काम करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
हमारा प्रयास है कि इन संस्थाओं को अपने काम के लिए पूंजी जुटाने का एक माध्यम दिया जाए: PM @narendramodi
यही कारण है कि बजट में स्टॉक एक्सचेंज की तर्ज पर ही, एक इलेक्ट्रॉनिक फंड रेजिंग प्लेटफॉर्म, यानि एक सोशल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना की घोषणा की गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
इस माध्यम से ये स्वयंसेवी संस्थान अपनी लिस्टिंग कर पाएंगे और ज़रूरत के मुताबिक पूंजी जुटा सकेंगे: PM @narendramodi
मुझे पूरा विश्वास है कि एक राष्ट्र के तौर पर हमारे सामूहिक प्रयास 5 वर्ष में 5 ट्रिलियन डॉलर के आर्थिक पड़ाव तक हमें ज़रूर पहुंचाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
लेकिन साथियों, कुछ लोग कहते हैं कि इसकी क्या जरूरत है। ये सब क्यों किया जा रहा है: PM @narendramodi
ये वो वर्ग है जिन्हें हम ‘Professional Pessimists’ भी कह सकते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
ये पेशेवर निराशावादी सामान्य लोगों से बिलकुल अलग होते है।
मैं आपको बताता हूं, कैसे: PM @narendramodi
ये वो वर्ग है जिन्हें हम ‘Professional Pessimists’ भी कह सकते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
ये पेशेवर निराशावादी सामान्य लोगों से बिलकुल अलग होते है।
मैं आपको बताता हूं, कैसे: PM @narendramodi
जनता की ताकत असंभव को संभव बना सकती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
याद करिए, एक समय था जब देश अनाज के संकट से जूझता था।
देश को अनाज बाहर से मंगवाना पड़ता था।
लेकिन उसी दौर में शास्त्री जी ने जय जवान-जय किसान का आह्वान किया और देश के किसानों ने अनाज के भंडार भर दिए: PM @narendramodi
आखिर क्यों हमारा देश बाहर से, खाने वाला तेल मंगवाए?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
मैं जानता हूं, अगर देश का किसान ठान ले, अपनी जमीन के दसवें हिस्से को भी तिलहन के लिए समर्पित कर दें, तो तेल आयात में बहुत बड़ा फर्क आ जाएगा: PM @narendramodi
पिछले पांच साल में भी जनभागीदारी की ताकत देश ने देखी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
चाहे स्वच्छ भारत अभियान हो, गैस सब्सिडी छोड़ने की बात हो, या फिर सीनियर सिटिजन्स द्वारा रेलवे में कन्शेसन का त्याग, ये जनभागीदारी के ही उदाहरण हैं।
ऐसे ही देश बनता है, ऐसे ही देश बन रहा है: PM @narendramodi
चाहे एक हजार दिन में देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाने का संकल्प हो, सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन देना हो, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों का निर्माण हो, जनधन योजना के तहत गरीबों के बैंक अकाउंट खोलना हो, हमारी सरकार की पहचान, संकल्प से सिद्धि की रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
पिछले पांच वर्षों में डेढ़ करोड़ से ज्यादा गरीबों को हमारी सरकार ने पक्के घर दिए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
अगर पहले की सरकारों के समय वाली रफ्तार रहती तो एक-दो पीढ़ी और इन घरों को बनाने में निकल जाती: PM @narendramodi
लेकिन हमने दिखाया कि तेज गति से काम कैसे किया जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
अब सरकार 2022 तक हर गरीब को घर देने की दिशा में आगे बढ़ रही है: PM @narendramodi
एक और उदाहरण रसोई गैस का है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
जितने गैस कनेक्शन 2014 से पहले 60-70 सालों में देश में दिए गए थे, उससे ज्यादा गैस कनेक्शन हमने पिछले 5 साल में देकर दिखाए हैं: PM @narendramodi
कुछ साल पहले क्या किसी व्यक्ति ने सोचा था कि Ease of Doing Business की ranking में भारत का जो 142वां स्थान था वह 77 हो जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
इसी तरह FDI को लेकर भी हमने लक्ष्यों को प्राप्त करके दिखाया: PM @narendramodi
आपने सुना होगा-
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
उद्यमेन हि सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथैः।
न हि सुप्तस्य सिंहस्य प्रवि-शन्ति मुखे मृगाः।।
यानि, उद्यम से ही कार्य पूर्ण होते हैं, केवल इच्छा करने से नहीं।
सोते हुए शेर के मुख में मृग स्वयं प्रवेश नहीं करते हैं: PM @narendramodi
भारतीय जनता पार्टी की शक्ति सादगी और सदाचार की रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
भारतीय परंपरा के ये चिरस्थायी मूल्य हमें विरासत में मिले हैं।
अटल जी, आडवाणी जी, जोशी जी, सहित अनेकों ने नेतृत्व दिया है, हर व्यक्ति ने इन मूल्यों को अपने जीवन का हिस्सा बनाया है: PM @narendramodi
एक कार्यकर्ता के तौर पर, भाजपा के सदस्य के नाते अपने आपको हमें कभी कम नहीं आंकना चाहिए। भाजपा का कार्यकर्ता कमाल कर सकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
आज अगर हमें विजय मिल रही है तो इसके पीछे कार्यकर्ताओं का खून पसीना ही है: PM @narendramodi
जहां कभी हमारा आधार भी नहीं था, वहां भी संगठन को मजबूत करने के लिए हमारे कार्यकर्ता निरंतर लगे रहे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
इसी का परिणाम है कि आज पूर्व, उत्तर पूर्व और दक्षिण भारत में भी सबसे बड़े दल के रूप में उभरे हैं: PM @narendramodi
हमें अपने जीवन में एक और मंत्र कभी नहीं भूलना चाहिए कि हम देश के लिए काम कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 6, 2019
और हमारा दल, देश के लिए ज्यादा से ज्यादा उपयोगी हो, हमें उस दिशा में निरंतर काम करते रहना चाहिए: PM @narendramodi