My profuse thanks to men & women of Indian Navy for their tireless dedication for making Fleet Review historic success: PM
Pleasure to welcome 50 foreign Navies from every corner of the globe at India's 2nd International Fleet review: PM
India would host the first ever Global Maritime Summit in April this year: PM Modi
Vasudhaiva Kutumbakam– concept of whole world as a family – is perhaps most vividly witnessed on oceans: PM
The oceans are the lifelines of global prosperity: PM Modi
Threat of sea borne terror, of which India has been direct victim, continues to endanger regional and global peace: PM
A peaceful & stable maritime environment is, therefore, critical for the regional and global security: PM Modi
India is, and has always been, a maritime nation: PM Modi
SAGAR stands for – Security And Growth for All in the Region: PM Modi
India’s quest for economic prosperity through oceans is a part of our larger efforts to transform India: PM
#MakeInIndia: Defence manufacturing and ship building are among its focus areas, says PM
Blue Chakra in our National Flag, represents the potential of the Blue Economy: PM Modi
I see youth in the coastal areas as our true assets: PM Modi

Honourable Governor of Andhra Pradesh and Chief Ministers

My Cabinet colleagues;

Delegates of Foreign Navies;

Brave and proud men and women of the Indian Navy; and

The resolute people of this great city- Visakhapatnam.

I am privileged to visit Visakhapatnam. The city has a special place in the heart of all Indians.

My last visit to Vishakhapatnam was in October of 2014.

At that time, Cyclone Hudhud had left the city shattered in pieces.

But, the people of Vishakhapatnam smiled in the face of adversity.

It is a tribute to the city that within 14 months, you have risen against all odds to welcome the Navies from across the continents in this International Fleet Review.

A little over a year ago, we saw the full fury of the ocean. Today, thanks to the spirit of the people of Visakhapatnam, we are discussing how the oceans can be a source of economic prosperity for all of us.

For its courage and resolve, we all salute the city of Visakhapatnam.

My profuse thanks to the men and women of the Indian Navy for their tireless dedication for making this Fleet Review a truly historic success.

My sincere gratitude also to Chief Minister Chandrababu Naiduji for his strong support for this international event.

For me personally, witnessing the harmony among the best of International Navies here has been a rewarding experience.

Just over three months earlier in October, we welcomed in Delhi, for the first time ever, all the 54 African nations, including over 40 Heads of State for the 3rd India-Africa Summit.

A few weeks earlier in August 2015, India had hosted in Jaipur 14 Heads of the State for the Second Forum for India-Pacific Island Cooperation.

Just day before yesterday, we welcomed all the SAARC countries for the 12th South Asian Games in Guwahati.

And today it is our pleasure to welcome 50 foreign Navies from every corner of the globe at India's second International Fleet review- the first one on India's East Coast.

Your participation is a message of cooperation and friendship that we deeply cherish.

On behalf of my countrymen, I thank you all for accepting our invitation and joining in this event with such spirit.

To build on the gains from today's gathering, India would host the first ever Global Maritime Summit in April this year.

Its priority would be to scale up and strengthen the vibrant trade / investment / technology and commercial linkages between India and other maritime nations.

Friends,

The oceans and world’s waterways are global commons. Vasudhaiva Kutumbakam– the concept of whole world as a family – is perhaps most vividly witnessed on the oceans of the planet, that connect us all.

The last time India hosted the International Fleet Review was in the year 2001, in the city of Mumbai.

The world of 2016 is vastly different.

Its politics is turbulent, and its challenges complex.

At the same time, the oceans are the lifelines of global prosperity. They present us with great economic opportunities to build our nations.

Over 90% of global merchandise trade is carried on the oceans.

Over the last 15 years, its value has grown from about 6 trillion dollars to about 20 trillion dollars.

Oceans are critical for the global energy security as over 60% of world’s oil production moves through sea routes.

Our ability to reap economic benefits from the oceans rests on our capacity to respond to the challenges in the maritime domain.

The threat of sea borne terror, of which India has been a direct victim, continues to endanger the regional and global peace and stability.

Piracy too remains a strong challenge.

The threat of natural disasters like tsunamis and cyclones is ever present.

Manmade problems such as oil spills, climate change continue to risk the stability of the maritime domain.

A peaceful and stable maritime environment is, therefore, critical for the regional and global security. It is also a must to harvest the riches of the oceanic ecosystems.

Given the scale and complexity of modern day challenges, the international maritime stability cannot be the preserve of a single nation.

It has to be a shared goal and responsibility of all the seafaring countries.

To this end, the Navies and maritime agencies of the world need to work together, and engineer virtuous cycles of cooperation.

But, where necessary, they also need to act to secure the international sea lanes of communication.

I believe that if oceans were to propel our economies, then we must:

• Use seas to build peace, friendship and trust, and curb conflict;

• respect and ensure freedom of navigation; and

• cooperate, not compete in responding to the challenges in the seas.

The large presence of foreign Navies at this Fleet Review is a confirmation of our shared urge to walk the pathways of peace and cooperation to keep the maritime domain safe and secure.

Friends,

India is, and has always been, a maritime nation.

India's ancient Sanskrit texts also refer to the oceans as the storehouse of Chaturdashanam Ratnanam, the 14 gems.

Surrounded by sea from three sides, India has a long coastline of over 7500 kilometres.

We have been blessed with a rich maritime heritage ever since .Lothal in Gujarat became one of the earliest sea ports of the world.

India’s central location in the Indian Ocean has connected us with other cultures, shaped our maritime trade routes, influenced India’s strategic thought, and defined our maritime character.

Since the days of the Indus Valley Civilization, India has maintained an extensive network of maritime links, including with Africa, Western Asia, the Mediterranean region, the West, South East Asia and the Far East.

We are delighted that the Navies from all these regions have joined in this Fleet Review.

The Photo Essay book on the ‘Maritime Heritage of India’, that I have just released, showcases this glorious maritime tradition.

Friends, 

In moderntimes too, the oceans, especially the Indian Ocean, occupy a vital place in India’s national security and economic prosperity.The waters of the Indian Ocean touch the shores of over 40 countries.

About half of world's container traffic; and close to one-third of world's cargo traffic passes through this region.

90% of our trade by volume and 90% of our oil imports are carried on the seas.

India’s 1200 island territories, and our huge Exclusive Economic Zone of 2.4 million square kilometers makes clear the economic significance of the Indian Ocean.

For us, it also serves as a strategic bridge with the nations in our immediate and extended maritime neighbourhood.

In March last year, in Mauritius,I had spelt out our vision for the Indian Ocean.

The Indian Ocean Region is one of my foremost policy priorities. Our approach is evident in our vision of “Sagar”, which means “Ocean” and stands for – Security And Growth for All in the Region.

We would continue to actively pursue and promote our geo-political, strategic and economic interests on the seas, in particular the Indian Ocean.

To this end, India's modern and multi-dimensional Navy leads from the front. It is a force for peace and good.

A network of growing political and economic maritime partnerships, and strengthening of regional frameworksalso helps us pursue our goals.

Friends,

India’s quest for economic prosperity through oceans is a part of our larger efforts to transform India. 

We are not just a bright spot in the global economy. Regionally and internationally, we are a pillar of stability and an important growth centre.

India's rise is in harmony with the goal of maintaining the regional and global peace and security.

Within the country, there is great optimism, enthusiasm and a “can do” mindset.

This optimism comes from the energy and enterprise of our confident youth.

It also comes from our bold and sustained measures to transform our country, improve our laws, processes and institutions.

We are launching new initiatives and creating opportunities to empower people, and give them a sense of ownership in nation's progress.

“Make in India”

Defence manufacturing and ship building are among its focus areas.

In a week from now, on 13 February, we would hold 7 days of global engagement under "Make in India" in Mumbai.

During this time, the best in the global industry would link up with the innovation, design and manufacturing opportunities of India- the world's fastest growing economy.

We want to invite the world to Make in India, Make for India, and Make for the World.

We take pride in the fact that of all the Indian Naval ships participating in this Fleet Review, at least 37 are “Made in India” – a number that will surely rise in the coming years.

Our “Skill India” program is building institutions that train, support, encourage and guide our 800 million youth on the path of entrepreneurship.

Our skilled youth are ready to respond to the national and global manpower demands of the 21st century.

An important part of India’s transformation is my vision of “Blue Economy”
The Blue Chakra – or the wheel – in our National Flag, represents the potential of the Blue Economy.

An essential part of this pursuit is the development of India's coastal and island territories: but, not just for tourism.

We want to build new pillars of economic activity in the coastal areas and in linked hinterlands through sustainable tapping of oceanic resources.

Strengthening our marine research, development of eco-friendly, marine industrial and technology base, and fisheries are other elements of our goal.

In this endeavour, I see youth in the coastal areas as our true assets. They have a natural and deep understanding of the Oceans.

They could lead the way in the development of blue economy in India.

In partnership with all the coastal states of India, I want to shape a special program of skilling India's youth in the coastal areas of the country.

Friends,

In the end, let me once again congratulate the Indian Navy for the flawless conduct of this grand event.

For the homeward journey of all our Naval friends from across the world, may you always have fair winds, following seas, and many a fathom below your keel.

Thank You.

Jai Hind!

Explore More
78-வது சுதந்திர தின விழாவையொட்டி செங்கோட்டை கொத்தளத்தில் இருந்து பிரதமர் திரு நரேந்திர மோடி நிகழ்த்திய உரையின் தமிழாக்கம்

பிரபலமான பேச்சுகள்

78-வது சுதந்திர தின விழாவையொட்டி செங்கோட்டை கொத்தளத்தில் இருந்து பிரதமர் திரு நரேந்திர மோடி நிகழ்த்திய உரையின் தமிழாக்கம்
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text of PM Modi's address at the Parliament of Guyana
November 21, 2024

Hon’ble Speaker, मंज़ूर नादिर जी,
Hon’ble Prime Minister,मार्क एंथनी फिलिप्स जी,
Hon’ble, वाइस प्रेसिडेंट भरत जगदेव जी,
Hon’ble Leader of the Opposition,
Hon’ble Ministers,
Members of the Parliament,
Hon’ble The चांसलर ऑफ द ज्यूडिशियरी,
अन्य महानुभाव,
देवियों और सज्जनों,

गयाना की इस ऐतिहासिक पार्लियामेंट में, आप सभी ने मुझे अपने बीच आने के लिए निमंत्रित किया, मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। कल ही गयाना ने मुझे अपना सर्वोच्च सम्मान दिया है। मैं इस सम्मान के लिए भी आप सभी का, गयाना के हर नागरिक का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। गयाना का हर नागरिक मेरे लिए ‘स्टार बाई’ है। यहां के सभी नागरिकों को धन्यवाद! ये सम्मान मैं भारत के प्रत्येक नागरिक को समर्पित करता हूं।

साथियों,

भारत और गयाना का नाता बहुत गहरा है। ये रिश्ता, मिट्टी का है, पसीने का है,परिश्रम का है करीब 180 साल पहले, किसी भारतीय का पहली बार गयाना की धरती पर कदम पड़ा था। उसके बाद दुख में,सुख में,कोई भी परिस्थिति हो, भारत और गयाना का रिश्ता, आत्मीयता से भरा रहा है। India Arrival Monument इसी आत्मीय जुड़ाव का प्रतीक है। अब से कुछ देर बाद, मैं वहां जाने वाला हूं,

साथियों,

आज मैं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में आपके बीच हूं, लेकिन 24 साल पहले एक जिज्ञासु के रूप में मुझे इस खूबसूरत देश में आने का अवसर मिला था। आमतौर पर लोग ऐसे देशों में जाना पसंद करते हैं, जहां तामझाम हो, चकाचौंध हो। लेकिन मुझे गयाना की विरासत को, यहां के इतिहास को जानना था,समझना था, आज भी गयाना में कई लोग मिल जाएंगे, जिन्हें मुझसे हुई मुलाकातें याद होंगीं, मेरी तब की यात्रा से बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं, यहां क्रिकेट का पैशन, यहां का गीत-संगीत, और जो बात मैं कभी नहीं भूल सकता, वो है चटनी, चटनी भारत की हो या फिर गयाना की, वाकई कमाल की होती है,

साथियों,

बहुत कम ऐसा होता है, जब आप किसी दूसरे देश में जाएं,और वहां का इतिहास आपको अपने देश के इतिहास जैसा लगे,पिछले दो-ढाई सौ साल में भारत और गयाना ने एक जैसी गुलामी देखी, एक जैसा संघर्ष देखा, दोनों ही देशों में गुलामी से मुक्ति की एक जैसी ही छटपटाहट भी थी, आजादी की लड़ाई में यहां भी,औऱ वहां भी, कितने ही लोगों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया, यहां गांधी जी के करीबी सी एफ एंड्रूज हों, ईस्ट इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह हों, सभी ने गुलामी से मुक्ति की ये लड़ाई मिलकर लड़ी,आजादी पाई। औऱ आज हम दोनों ही देश,दुनिया में डेमोक्रेसी को मज़बूत कर रहे हैं। इसलिए आज गयाना की संसद में, मैं आप सभी का,140 करोड़ भारतवासियों की तरफ से अभिनंदन करता हूं, मैं गयाना संसद के हर प्रतिनिधि को बधाई देता हूं। गयाना में डेमोक्रेसी को मजबूत करने के लिए आपका हर प्रयास, दुनिया के विकास को मजबूत कर रहा है।

साथियों,

डेमोक्रेसी को मजबूत बनाने के प्रयासों के बीच, हमें आज वैश्विक परिस्थितियों पर भी लगातार नजर ऱखनी है। जब भारत और गयाना आजाद हुए थे, तो दुनिया के सामने अलग तरह की चुनौतियां थीं। आज 21वीं सदी की दुनिया के सामने, अलग तरह की चुनौतियां हैं।
दूसरे विश्व युद्ध के बाद बनी व्यवस्थाएं और संस्थाएं,ध्वस्त हो रही हैं, कोरोना के बाद जहां एक नए वर्ल्ड ऑर्डर की तरफ बढ़ना था, दुनिया दूसरी ही चीजों में उलझ गई, इन परिस्थितियों में,आज विश्व के सामने, आगे बढ़ने का सबसे मजबूत मंत्र है-"Democracy First- Humanity First” "Democracy First की भावना हमें सिखाती है कि सबको साथ लेकर चलो,सबको साथ लेकर सबके विकास में सहभागी बनो। Humanity First” की भावना हमारे निर्णयों की दिशा तय करती है, जब हम Humanity First को अपने निर्णयों का आधार बनाते हैं, तो नतीजे भी मानवता का हित करने वाले होते हैं।

साथियों,

हमारी डेमोक्रेटिक वैल्यूज इतनी मजबूत हैं कि विकास के रास्ते पर चलते हुए हर उतार-चढ़ाव में हमारा संबल बनती हैं। एक इंक्लूसिव सोसायटी के निर्माण में डेमोक्रेसी से बड़ा कोई माध्यम नहीं। नागरिकों का कोई भी मत-पंथ हो, उसका कोई भी बैकग्राउंड हो, डेमोक्रेसी हर नागरिक को उसके अधिकारों की रक्षा की,उसके उज्जवल भविष्य की गारंटी देती है। और हम दोनों देशों ने मिलकर दिखाया है कि डेमोक्रेसी सिर्फ एक कानून नहीं है,सिर्फ एक व्यवस्था नहीं है, हमने दिखाया है कि डेमोक्रेसी हमारे DNA में है, हमारे विजन में है, हमारे आचार-व्यवहार में है।

साथियों,

हमारी ह्यूमन सेंट्रिक अप्रोच,हमें सिखाती है कि हर देश,हर देश के नागरिक उतने ही अहम हैं, इसलिए, जब विश्व को एकजुट करने की बात आई, तब भारत ने अपनी G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान One Earth, One Family, One Future का मंत्र दिया। जब कोरोना का संकट आया, पूरी मानवता के सामने चुनौती आई, तब भारत ने One Earth, One Health का संदेश दिया। जब क्लाइमेट से जुड़े challenges में हर देश के प्रयासों को जोड़ना था, तब भारत ने वन वर्ल्ड, वन सन, वन ग्रिड का विजन रखा, जब दुनिया को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हुए, तब भारत ने CDRI यानि कोएलिशन फॉर डिज़ास्टर रज़ीलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर का initiative लिया। जब दुनिया में pro-planet people का एक बड़ा नेटवर्क तैयार करना था, तब भारत ने मिशन LiFE जैसा एक global movement शुरु किया,

साथियों,

"Democracy First- Humanity First” की इसी भावना पर चलते हुए, आज भारत विश्वबंधु के रूप में विश्व के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहा है। दुनिया के किसी भी देश में कोई भी संकट हो, हमारा ईमानदार प्रयास होता है कि हम फर्स्ट रिस्पॉन्डर बनकर वहां पहुंचे। आपने कोरोना का वो दौर देखा है, जब हर देश अपने-अपने बचाव में ही जुटा था। तब भारत ने दुनिया के डेढ़ सौ से अधिक देशों के साथ दवाएं और वैक्सीन्स शेयर कीं। मुझे संतोष है कि भारत, उस मुश्किल दौर में गयाना की जनता को भी मदद पहुंचा सका। दुनिया में जहां-जहां युद्ध की स्थिति आई,भारत राहत और बचाव के लिए आगे आया। श्रीलंका हो, मालदीव हो, जिन भी देशों में संकट आया, भारत ने आगे बढ़कर बिना स्वार्थ के मदद की, नेपाल से लेकर तुर्की और सीरिया तक, जहां-जहां भूकंप आए, भारत सबसे पहले पहुंचा है। यही तो हमारे संस्कार हैं, हम कभी भी स्वार्थ के साथ आगे नहीं बढ़े, हम कभी भी विस्तारवाद की भावना से आगे नहीं बढ़े। हम Resources पर कब्जे की, Resources को हड़पने की भावना से हमेशा दूर रहे हैं। मैं मानता हूं,स्पेस हो,Sea हो, ये यूनीवर्सल कन्फ्लिक्ट के नहीं बल्कि यूनिवर्सल को-ऑपरेशन के विषय होने चाहिए। दुनिया के लिए भी ये समय,Conflict का नहीं है, ये समय, Conflict पैदा करने वाली Conditions को पहचानने और उनको दूर करने का है। आज टेरेरिज्म, ड्रग्स, सायबर क्राइम, ऐसी कितनी ही चुनौतियां हैं, जिनसे मुकाबला करके ही हम अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवार पाएंगे। और ये तभी संभव है, जब हम Democracy First- Humanity First को सेंटर स्टेज देंगे।

साथियों,

भारत ने हमेशा principles के आधार पर, trust और transparency के आधार पर ही अपनी बात की है। एक भी देश, एक भी रीजन पीछे रह गया, तो हमारे global goals कभी हासिल नहीं हो पाएंगे। तभी भारत कहता है – Every Nation Matters ! इसलिए भारत, आयलैंड नेशन्स को Small Island Nations नहीं बल्कि Large ओशिन कंट्रीज़ मानता है। इसी भाव के तहत हमने इंडियन ओशन से जुड़े आयलैंड देशों के लिए सागर Platform बनाया। हमने पैसिफिक ओशन के देशों को जोड़ने के लिए भी विशेष फोरम बनाया है। इसी नेक नीयत से भारत ने जी-20 की प्रेसिडेंसी के दौरान अफ्रीकन यूनियन को जी-20 में शामिल कराकर अपना कर्तव्य निभाया।

साथियों,

आज भारत, हर तरह से वैश्विक विकास के पक्ष में खड़ा है,शांति के पक्ष में खड़ा है, इसी भावना के साथ आज भारत, ग्लोबल साउथ की भी आवाज बना है। भारत का मत है कि ग्लोबल साउथ ने अतीत में बहुत कुछ भुगता है। हमने अतीत में अपने स्वभाव औऱ संस्कारों के मुताबिक प्रकृति को सुरक्षित रखते हुए प्रगति की। लेकिन कई देशों ने Environment को नुकसान पहुंचाते हुए अपना विकास किया। आज क्लाइमेट चेंज की सबसे बड़ी कीमत, ग्लोबल साउथ के देशों को चुकानी पड़ रही है। इस असंतुलन से दुनिया को निकालना बहुत आवश्यक है।

साथियों,

भारत हो, गयाना हो, हमारी भी विकास की आकांक्षाएं हैं, हमारे सामने अपने लोगों के लिए बेहतर जीवन देने के सपने हैं। इसके लिए ग्लोबल साउथ की एकजुट आवाज़ बहुत ज़रूरी है। ये समय ग्लोबल साउथ के देशों की Awakening का समय है। ये समय हमें एक Opportunity दे रहा है कि हम एक साथ मिलकर एक नया ग्लोबल ऑर्डर बनाएं। और मैं इसमें गयाना की,आप सभी जनप्रतिनिधियों की भी बड़ी भूमिका देख रहा हूं।

साथियों,

यहां अनेक women members मौजूद हैं। दुनिया के फ्यूचर को, फ्यूचर ग्रोथ को, प्रभावित करने वाला एक बहुत बड़ा फैक्टर दुनिया की आधी आबादी है। बीती सदियों में महिलाओं को Global growth में कंट्रीब्यूट करने का पूरा मौका नहीं मिल पाया। इसके कई कारण रहे हैं। ये किसी एक देश की नहीं,सिर्फ ग्लोबल साउथ की नहीं,बल्कि ये पूरी दुनिया की कहानी है।
लेकिन 21st सेंचुरी में, global prosperity सुनिश्चित करने में महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है। इसलिए, अपनी G-20 प्रेसीडेंसी के दौरान, भारत ने Women Led Development को एक बड़ा एजेंडा बनाया था।

साथियों,

भारत में हमने हर सेक्टर में, हर स्तर पर, लीडरशिप की भूमिका देने का एक बड़ा अभियान चलाया है। भारत में हर सेक्टर में आज महिलाएं आगे आ रही हैं। पूरी दुनिया में जितने पायलट्स हैं, उनमें से सिर्फ 5 परसेंट महिलाएं हैं। जबकि भारत में जितने पायलट्स हैं, उनमें से 15 परसेंट महिलाएं हैं। भारत में बड़ी संख्या में फाइटर पायलट्स महिलाएं हैं। दुनिया के विकसित देशों में भी साइंस, टेक्नॉलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स यानि STEM graduates में 30-35 परसेंट ही women हैं। भारत में ये संख्या फोर्टी परसेंट से भी ऊपर पहुंच चुकी है। आज भारत के बड़े-बड़े स्पेस मिशन की कमान महिला वैज्ञानिक संभाल रही हैं। आपको ये जानकर भी खुशी होगी कि भारत ने अपनी पार्लियामेंट में महिलाओं को रिजर्वेशन देने का भी कानून पास किया है। आज भारत में डेमोक्रेटिक गवर्नेंस के अलग-अलग लेवल्स पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व है। हमारे यहां लोकल लेवल पर पंचायती राज है, लोकल बॉड़ीज़ हैं। हमारे पंचायती राज सिस्टम में 14 लाख से ज्यादा यानि One point four five मिलियन Elected Representatives, महिलाएं हैं। आप कल्पना कर सकते हैं, गयाना की कुल आबादी से भी करीब-करीब दोगुनी आबादी में हमारे यहां महिलाएं लोकल गवर्नेंट को री-प्रजेंट कर रही हैं।

साथियों,

गयाना Latin America के विशाल महाद्वीप का Gateway है। आप भारत और इस विशाल महाद्वीप के बीच अवसरों और संभावनाओं का एक ब्रिज बन सकते हैं। हम एक साथ मिलकर, भारत और Caricom की Partnership को और बेहतर बना सकते हैं। कल ही गयाना में India-Caricom Summit का आयोजन हुआ है। हमने अपनी साझेदारी के हर पहलू को और मजबूत करने का फैसला लिया है।

साथियों,

गयाना के विकास के लिए भी भारत हर संभव सहयोग दे रहा है। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश हो, यहां की कैपेसिटी बिल्डिंग में निवेश हो भारत और गयाना मिलकर काम कर रहे हैं। भारत द्वारा दी गई ferry हो, एयरक्राफ्ट हों, ये आज गयाना के बहुत काम आ रहे हैं। रीन्युएबल एनर्जी के सेक्टर में, सोलर पावर के क्षेत्र में भी भारत बड़ी मदद कर रहा है। आपने t-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का शानदार आयोजन किया है। भारत को खुशी है कि स्टेडियम के निर्माण में हम भी सहयोग दे पाए।

साथियों,

डवलपमेंट से जुड़ी हमारी ये पार्टनरशिप अब नए दौर में प्रवेश कर रही है। भारत की Energy डिमांड तेज़ी से बढ़ रही हैं, और भारत अपने Sources को Diversify भी कर रहा है। इसमें गयाना को हम एक महत्वपूर्ण Energy Source के रूप में देख रहे हैं। हमारे Businesses, गयाना में और अधिक Invest करें, इसके लिए भी हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

साथियों,

आप सभी ये भी जानते हैं, भारत के पास एक बहुत बड़ी Youth Capital है। भारत में Quality Education और Skill Development Ecosystem है। भारत को, गयाना के ज्यादा से ज्यादा Students को Host करने में खुशी होगी। मैं आज गयाना की संसद के माध्यम से,गयाना के युवाओं को, भारतीय इनोवेटर्स और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर काम करने के लिए भी आमंत्रित करता हूँ। Collaborate Globally And Act Locally, हम अपने युवाओं को इसके लिए Inspire कर सकते हैं। हम Creative Collaboration के जरिए Global Challenges के Solutions ढूंढ सकते हैं।

साथियों,

गयाना के महान सपूत श्री छेदी जगन ने कहा था, हमें अतीत से सबक लेते हुए अपना वर्तमान सुधारना होगा और भविष्य की मजबूत नींव तैयार करनी होगी। हम दोनों देशों का साझा अतीत, हमारे सबक,हमारा वर्तमान, हमें जरूर उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएंगे। इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं, मैं आप सभी को भारत आने के लिए भी निमंत्रित करूंगा, मुझे गयाना के ज्यादा से ज्यादा जनप्रतिनिधियों का भारत में स्वागत करते हुए खुशी होगी। मैं एक बार फिर गयाना की संसद का, आप सभी जनप्रतिनिधियों का, बहुत-बहुत आभार, बहुत बहुत धन्यवाद।