Addressing a huge public meeting in Udaipur, Tripura, Prime Minister Shri Narendra Modi said, “The dreams and aspirations of new India's new Tripura are huge. Aspirations and dreams of the nation can be respected only when all the country's resources have equal rights."
Showering praise on Tripura’s Chief Minister Biplab Deb, PM Modi said the state government has improved the law and order situation and developed infrastructure in just one year.
He said that, “Tripura government is directly procuring from the farmers, benefiting the people. We have destroyed the ecosystem of corruption comprising of middlemen.”
Under the Saubhagya scheme, Our government has ensured power connection in almost all homes in the state, the PM noted. "As promised before the assembly election, we have initiated work on broad gauge rail line, built bridges, started train services, connecting Agartala with other parts of the country. Work is also underway to give Maharaja Bir Bikram Airport an international makeover," he added furthermore.
Hitting out at the Congress and the Left Front, Prime Minister Modi said the opposition parties were hell-bent on removing him from power, even if that meant singing paeans to Pakistan.
PM Modi asserted that the opposition parties could stoop to any level to remove him from power. "Am I not doing the right thing by giving a befitting reply to the enemies of the country?" he asked the people who gathered at the rally.
Talking on the opposition’s election manifesto, PM Modi said, “Congress released their manifesto, their 'dhakosla patra' three days ago, not even once 'dhakosla patra' mentions middle class, such hatred towards middle class. They think middle class has made Modi win & that's why they are adamant on punishing middle class.”
Addressing a huge gathering in Udaipur, PM Modi said the people of Tripura has set a precedent for the entire country by ousting the Left Front government after 25 years.
Attacking the Left parties, he said, they consider their party's constitution bigger than that of the country's. "The Left parties don't want to give the country a direction. They are only keen on improving their own condition," PM Modi highlighted.
त्रिपुरा आज देशभर में परिवर्तन का सबसे बड़ा प्रतीक बन चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
पिछले वर्ष जिस तरह आप सभी ने अराजकता, अक्षमता, भ्रष्टाचार को बढाने वाली और विकास विरोधी लेफ्ट फ्रंट की सरकार को उखाड़ फेंका है, वो एक मिसाल बन गया है: PM @narendramodi
भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा में लेफ्ट की सिर्फ सरकार या चेहरा ही नहीं बदला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
बल्कि एक मजबूत विकल्प दिया है, एक मजबूत सरकार दी है, एक सोच दी है, सरकार चलाने का एक संस्कार दिया है: PM @narendramodi
एक ऐसी सरकार दी है जो ईमानदारी से चल रही है, पारदर्शिता के साथ चल रही है, यहां की कानून-व्यवस्था को सुधार रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
भाजपा ने त्रिपुरा में दिखाया है कि अगर इच्छाशक्ति हो, तो परिवर्तन हो सकता है, देश को पीछे धकेलने वाली व्यवस्थाओं को ठीक किया जा सकता है: PM @narendramodi
आप सभी का ये साथ, ये विश्वास ही है कि आज राष्ट्रहित में, जनहित में ये चौकीदार कड़े और बड़े फैसले ले पा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
चाहे गरीबी और बीमारी से लड़ाई हो, भ्रष्टाचार से लड़ाई हो या फिर देश के दुश्मनों को सबक सिखाने की बात, ये चौकीदार आपके भरोसे पर खड़ा है: PM @narendramodi
कांग्रेस और लेफ्ट मिलकर मोदी को हटाने में जुटे हैं, फिर चाहे उन्हें वैसी ही बात क्यों ना करनी पड़े जैसी पाकिस्तान करता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
ये ऐसे महामिलावटी हैं जो त्रिपुरा और केरल में दिखाने के लिए अलग-अलग लड़ते हैं लेकिन दिल्ली में चौकीदार को गाली देने के लिए एक साथ खड़े हो जाते हैं: PM
ये दिखावे के लिए अलग-अलग दिखते हैं, लेकिन भारत के टुकड़े करने की इच्छा रखने वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो जाते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
अगर लेफ्ट की मदद न होती, पर्दे के पीछे का खेल न होता तो कांग्रेस के नामदार केरल की तरफ क्यों जाते?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
आखिर पॉन्डिचेरी में कांग्रेस की सरकार है, वहां से लड़ सकते थे !
कर्नाटक में महामिलावट की सरकार है, वहां से लड़ सकते थे : PM @narendramodi
आंध्र प्रदेश के यू-टर्न बाबू, जिनके साथ उनकी नई-नई दोस्ती हुई है, वहां से लड़ सकते थे !
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ से लड़ सकते थे !
लेकिन वो इन राज्यों से नहीं लड़े: PM @narendramodi
ये ठीक है पंजाब में उन्हें दिक्कत हो सकती थी। एक तो कैप्टन साहब की अलग धारा और दूसरी तरफ 84 के सिख दंगों की आंच, उन्हें पंजाब में जीतने नहीं देती: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
कांग्रेस हो, टीएमसी हो गरीब का कल्याण इनकी प्राथमिकता में कभी नहीं रहा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
लेफ्ट पार्टियां जिस विचारधारा का ढोंग दिखाती हैं, उनका तो नंवर वन एजेंडा होना चाहिए था- गरीब श्रमिकों की भलाई, देश के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों की भलाई: PM @narendramodi
इतने समय तक लेफ्ट केंद्र में कांग्रेस की भागीदार रही, बंगाल में उसने इतने समय तक सरकार चलाई, त्रिपुरा में रही, केरल में काम किया, लेकिन लेफ्ट ने कभी असंगठित क्षेत्र के मेरे मजदूर भाई-बहनों की चिंता नहीं की: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
अब आपके चौकीदार की सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले ऐसे 40 करोड़ से अधिक साथियों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हज़ार रुपए की नियमित पेंशन वाली योजना शुरू की है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
लेफ्ट पार्टियों के लिए अपनी पार्टी का संविधान देश के संविधान से कहीं ज्यादा बड़ा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
ये तानाशाही रवैये के चलते लोगों से और जमीन से कटते जा रहे हैं।
जिन पार्टियों के पास कभी दर्जनों सांसद, कई मुख्यमंत्री और सैकड़ों विधायक होते थे आज वामदल हांफ रहे हैं: PM @narendramodi
जमीन की राजनीति करने वाले उनके नेता अब जमीन पर नहीं बल्कि टेलीविजन के स्टूडियो में ज्यादा नज़र आते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
देश को दिशा देने की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले वामपंथ के ये नेता आज चुनाव ही नहीं लड़ रहे हैं: PM @narendramodi
दरअसल उन्हें देश को दिशा नहीं देनी होती, बल्कि अपनी दशा ठीक करनी होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
इसलिए वामदल जब सत्ता में होते हैं तो राजनीतिक हिंसा और बदले की हर सीमा लांघ जाते हैं: PM @narendramodi
वामदल और उनके सहयोगियों की नीतियों के आप भी गवाह रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
उनकी ज्यादातर नीतियां, अपने स्वार्थ के लिए हैं, लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए नहीं: PM @narendramodi
अब ये पार्टियां, मध्यम वर्ग पर बहुत बड़ा बोझ डालने की तैयारी कर रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
कांग्रेस समेत कुछ दल कहने लगे हैं कि मध्यमवर्ग पर और ज्यादा टैक्स लगाए जाने चाहिए: PM @narendramodi
यहां त्रिपुरा की हमारी सरकार ने पहली बार किसानों से सीधे खरीदारी का काम शुरु किया है, जिससे आप सभी को बहुत लाभ हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 7, 2019
बिचौलियों, कमीशनखोरों, फर्जी लोगों का जो नेटवर्क लेफ्ट के राज में था उसको ध्वस्त कर दिया है: PM @narendramodi