Prime Minister Narendra Modi addressed two rallies in West Bengal’s Sreerampur and Barrackpore today. Shri Modi took on the ruling Trinamool Congress for its mis-governance in the state and said that the people of West Bengal were supporting a stable and development oriented Bharatiya Janata Party in the ongoing Lok Sabha elections.
Highlights from PM Modi’s rally at Sreerampur:
Beginning his speech at Sreerampur, PM Modi cautioned the voters against the ‘Maha Milawat’. Shri Modi said that the Maha Milawat’s only agenda was to remove Modi. “BJP-led NDA wants to eradicate corruption, but Maha Milawat wants to remove Modi...Day in and out they are abusing only Modi and lack any vision for the state’s development.”
Accusing Mamata Banerjee’s TMC of using goons to hinder the voting process, PM Modi said, “Didi is using goons to obstruct free and fair elections in West Bengal. TMC goons are preventing people to vote. But Didi people of West Bengal have made up their minds. They are supporting the BJP.”
Responding to Mamata Banerjee’s remark about sending “sweets” made of mud and pebbles, PM Modi said he would humbly accept them as the sweets will be made of the soil and pebbles of Bengal, where greats like Ramakrishna Paramhamsa, Swami Vivekananda, Chaitanya Mahaprabhu, jagadish Chandra Bose, Subhas Chandra Bose and Dr. Syama Prasad Mookerjee were born.
PM Modi said that there were four types of political parties in India:
1) Naampanthi – Those who believe in dynastic politics and hail their leaders even if they do not deserve
2) Vaampanthi – those who keep on trying to impose a rejected ideology
3) Daam Daman panthi – Those who suppress people through money power and muscle power
4) Vikas panthi – Those who believe in development of the nation and keep people’s interest first.
PM Modi said that the BJP was in ‘Vikas Panthi’ while he termed the TMC to be ‘Daam Daman panthi’. He said, “From permission to admission, people have to shell out money. Those who don’t agree with their ideology, they are punished, hanged... A syndicate is flourishing but the teachers and government employees are not given their due by the state government.”
PM Modi further said that with a handful of seats, Didi was dreaming to reach Delhi. He said, “Didi wants to reach Delhi with handful of seats but the real story is something else... The actual reason is Didi wants to establish her nephew.”
Further speaking at the rally, PM Narendra Modi highlighted welfare measures being undertaken by the BJP-led NDA Government at Centre. He spoke about the rapid completion of connectivity projects that would benefit West Bengal. Highlighting the matter of jute industry, PM Modi spoke how previous and incumbent state governments in West Bengal damaged the sector. “We have initiated revolutionary measures so that the jute industry prospers”, he added.
Highlights from PM Modi’s rally at Barrackpore:
At his second rally in Barrackpore today, Prime Minister Narendra Modi said that the Maha Milawat was disturbed if he spoke about nationalism. Shri Modi said, “It was a proud moment for me when I had got the opportunity to hoist the Tricolour at Red Fort while marking the 75th anniversary of the Azad Hind Government. It was a proud moment for the country.” Shri Modi also recalled how after so many years of independence, it was for the first time that the veterans of the Azad Hind Fauj took part in the Republic Day parade in New Delhi.
Prime Minister Modi alleged that the ruling Trinamool Congress believed in ‘Bhaag Karo, Shashon Karo’ (divide and rule) philosophy, while the Bharatiya Janata Party believed in the mantra of ‘Ek Karo, Sheba Karo’ (Sabka Saath, Sabka Vikas, i.e, development for all).
The PM said that the BJP was committed for the stable growth of West Bengal. He shed light on the BJP’s development model and said, “By 2022, we want to ensure a roof over every head. We want to ensure that our farmers prosper. We want to ensure LPG connections to the poor, a toilet in every home, affordable ration. Our focus is on enhancing ease of living.” He also criticised the TMC government for doing sticker job. “The Centre has initiated numerous welfare measures for the poor but the TMC government in West Bengal is labelling them as theirs”, Shri Modi added.
आज सुबह से पश्चिम बंगाल से जिस तरह की खबरें आ रही हैं, वो बता रही हैं कि दीदी का गुस्सा इस समय सातवें आसमान पर है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
मैं उन्हें यही कहूंगा- ममता दीदी, लोकतंत्र ने ही आपको ये पद दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
अब लोकतंत्र को स्वीकारिए, आपने पश्चिम बंगाल के लोगों को धोखा दिया, लेकिन अब लोकतंत्र को धोखा मत दीजिए: PM @narendramodi
आज जो भी खुद को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बता रहा है, उनका एकमात्र एजेंडा है- मोदी को हटाना: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
भाजपा-एनडीए का कहना है कि भ्रष्टाचार हटाएंगे, महामिलावटी कह रहे हैं मोदी को हटाओ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
भाजपा कह रही है कि आतंकवाद और नक्सलवाद से देश को मुक्ति दिलानी है, लेकिन ये कह रहे हैं कि मोदी को हटाना है: PM @narendramodi
भाजपा कह रही है कि 2022 तक किसान की आय दोगुनी करेंगे, महामिलावटी कह रहे हैं कि मोदी को हटाओ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
भाजपा कह रही है कि 2022 तक हर गरीब के पास अपना पक्का घर होगा, लेकिन महामिलावटी कहते हैं- मोदी को हटाओ: PM @narendramodi
भाजपा कह रही है कि किसान, दुकानदार, मजदूर, सबको 60 वर्ष बाद नियमित पेंशन देंगे, लेकिन ये कह रहे हैं कि चौकीदार को हटाना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
भाजपा, यहां के हर गरीब को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देना चाहती है, लेकिन इस पर भी कहा जा रहा है कि मोदी को हटाओ: PM
भाजपा कह रही है कि मुसलिम बहनों को तीन तलाक से बचाना है, उसके खिलाफ कानून बनाना है, तो भी ये लोग कह रहे हैं कि मोदी हटाओ: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
एक सुरक्षित देश में ही विकास की बात की जा सकती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
आज हम सुरक्षा की बात करते हैं, शहीदों की बात करते हैं, राष्ट्रवाद की बात करते हैं तो दीदी और सारे महामिलावटी भड़क जाते हैं: PM @narendramodi in Sreerampur, West Bengal
यहां पश्चिम बंगाल में तो इस बार दीदी सारी सीमाएं पार करने पर तुली हुई हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
टीएमसी के गुंडे, लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं।
भाजपा के नेताओं को प्रचार नहीं करने दे रहे: PM @narendramodi in Sreerampur, West Bengal
दीदी आपने विश्वासघात किया है, आज जो पश्चिम बंगाल में गुस्सा है वो आपके विश्वासघात का है और इस विश्वासघात की कीमत यहां का नौजवान लेकर रहेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
दीदी आपकी जमीन खिसक चुकी है: PM @narendramodi in Sreerampur, West Bengal
दीदी ने घोषणा की है अब वो मुझे बंगाल की मिट्टी-पत्थरों से बना रसगुल्ला खिलाना चाहती हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
बंगाल की मिट्टी का रसगुल्ला मतलब, रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, चैतन्य महाप्रभु, जगदीश चंद्र बोस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की चरण रज: PM
महापुरुषों के पैरों की धूल, वो माटी जिन पर उनके पैर पड़े, वो माटी जिन्होंने देश को बनाने वाले ऐसे महान व्यक्तित्वों को बनाया, मुझे अब उस माटी का प्रसाद मिलेगा तो मेरा जीवन धन्य हो जाएगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
भारत की राजनीति में आज तक 4 प्रकार के दल और पॉलिटिकल कल्चर देखे गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
पहला नामपंथी, दूसरा वामपंथी, तीसरा दाम-दमन पंथी और चौथा- विकास पंथी: PM @narendramodi
नामपंथी यानि जो सिर्फ अपने वंशवादी नेता का नाम जपे, नेता में योग्यता हो न हो, उसे राजा-महाराजा मानकर उसका ही गुणगान करे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
वामपंथी यानि जो नकारी जा चुकी विदेशी विचारधारा को भारत पर थोपने की कोशिश करे, भारतीयता का अपमान करे: PM @narendramodi
दाम-दमन पंथी यानि जो धन और बाहुबल की ताकत पर सत्ता पर कब्जा करे और लोगों को ही अपना गुलाम बनाने की कोशिश करे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
भारत में चौथा राजनीतिक कल्चर है विकास पंथी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
वो विकास पंथ जो भाजपा की संस्कृति है।
जिसके लिए दल से बड़ा देश है।
जिसके लिए देश का विकास, देश के लोगों का विकास ही सर्वोपरि है: PM @narendramodi
आज पश्चिम बंगाल में जो सत्ता में हैं, जो तृणमूल वाले हैं, उसकी विचारधारा पूरी तरह से दाम और दमनपंथी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
दाम की बात करें- तो किसी को घर बनाना है तो टीएमसी के दादाओं से परमिशन चाहिए: PM @narendramodi
घर या ज़मीन बेचनी है तो टोलाबाज़ी होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
किसी को अपना दफ्तर बनाना है, तो सिंडिकेट की इजाजत चाहिए।
परमिशन से एडमिशन तक दाम ही दाम: PM @narendramodi
यहां दमन की स्थिति तो ये है कि विरोधी विचारधारा वालों को फांसी पर लटका दिया जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
दीदी तो चाहती हैं कि पुलिस प्रशासन उनके लिए एक प्राइवेट सिक्योरिटी और प्राइवेट पॉलिटिकल एजेंसी बनकर काम करे: PM @narendramodi
ये दीदी का दमनचक्र ही है कि सरस्वती पूजा, काली पूजा, मनाने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
रामनवमी के जुलूस हमेशा डर के साए में निकलते हैं: PM @narendramodi
ये दीदी का दमनचक्र ही है कि सिंडिकेट फल-फूल रहा है, लेकिन टीचरों को, कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए सरकार पैसा न होने का बहाना करती है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
दीदी के दिल में क्या है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
असल में दिल्ली तो बहाना है, यहां पर भतीजे को जमाना है: PM @narendramodi in Sreerampur, West Bengal
बुआ और भतीजे का ये खेल पश्चिम बंगाल समझ चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
चिटफंड के नाम पर जिन गरीब परिवारों को जीवन खोना पड़ा है, उनके आंसुओं का जवाब इस बार जनता देने वाली है: PM @narendramodi
पश्चिम बंगाल में जूट सेक्टर को भी नई शक्ति प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
हाल में हमने जूट के समर्थन मूल्य में भी बढ़ोतरी की है।
बाहर से आने वाले जूट पर ड्यूटी भी बढ़ाई है: PM @narendramodi
केंद्र सरकार ने पतली प्लास्टिक को धीरे-धीरे पूरी तरह से बंद करने का भी फैसला लिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
इसका भी बहुत बड़ा लाभ जूट इंडस्ट्री को होगा, जूट के थैलों का प्रचलन और बढ़ेगा: PM @narendramodi
अपनी वोटभक्ति के लिए जो लोग राष्ट्रभक्ति की भावनाओं को नकारने लगें, वंदेमातरम् और भारत माता की जय से पहले सौ बार सोचने लगें, ऐसे लोगों से बंगाल के लोगों को सावधान रहना है: PM @narendramodi in Barrackpore, West Bengal https://t.co/cR6B8qApUX
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
वोट बैंक की और वंशवाद की ही जय-जयकार करने की मानसिकता रही है, जिसकी वजह से इतने वर्षों तक आज़ादी के नायकों को भुला दिया गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
अब भाजपा-एनडीए की सरकार वंशवाद की छाया से हमारे वीर-वीरांगनाओं को बाहर निकालने का काम कर रही है: PM @narendramodi
मेरे लिए वो पल अविस्मरणीय हैं, जब आजाद हिंद फौज सरकार के 75 वर्ष पूरे होने पर लाल किले पर तिरंगा फहराने का सौभाग्य मिला था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
नेताजी और आज़ाद हिंद फौज का योगदान भावी पीढ़ी तक पहुंचे, इसके लिए अब लाल किले में ही क्रांति मंदिर का भी निर्माण किया गया है: PM @narendramodi
आजादी के बाद, इतिहास में पहली बार आजाद हिंद फौज के सेनानी, गणतंत्र दिवस की परेड का हिस्सा बने।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
हम सभी का सौभाग्य का था कि उम्र के इस पड़ाव में भी वो हमें आशीर्वाद देने आए: PM @narendramodi https://t.co/cR6B8qApUX
इससे पहले भी दशकों तक हर साल गणतंत्र दिवस मनाया गया, परेड होती रही, लेकिन आजाद हिंद फौज के उन वीरों को याद करने की सुध किसी ने नहीं ली।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
क्या इन लोगों ने अंग्रेजों की गोलियां नहीं खाईं थीं, क्या उन्होंने अत्याचार नहीं सहे थे, जेल नहीं गए थे: PM @narendramodi
लेकिन परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति करने वालों ने इनके त्याग, इनके बलिदान को भुला दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
आज यही दल हमारे सपूतों के शौर्य पर भी सवाल उठाते हैं।
जब हमारे वीर सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं, तो ये पाकिस्तान की बातों पर भरोसा करते हैं: PM @narendramodi
जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंक के सरपरस्तों की झूठी खबरों को यहां बढ़ावा देते हैं, उन पर देश भरोसा कर सकता है क्या?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
जो जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का खुलकर समर्थन करते हों, कहते हों कि उनका बंदूक उठाना गलत नहीं, उन पर देश भरोसा कर सकता है क्या: PM @narendramodi
जो लोग ये मानते हों कि फौज में लोग दो वक्त की रोटी की मजबूरी में भर्ती होते हैं, जो लोग हमारे वीरों की देशभक्ति पर सवाल उठाते हैं, उन पर देश भरोसा कर सकता है क्या: PM @narendramodi https://t.co/cR6B8qApUX
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
अंग्रेजों की तरह दीदी भी ‘भाग कोरो, शासोन कोरो’ (divide and rule) की नीति पर चल रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
जबकि हमारी नीति है 'ऐक कोरो, शेबा कोरो' यानि ‘सबका साथ- सबका विकास’: PM @narendramodi https://t.co/cR6B8qApUX
पहले वाम मोर्चा ने और अब दीदी के दाम और दमन मोर्चा ने जूट की फैक्ट्रियों में ताला लगा दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
ट्रेड यूनियनों की गुंडागर्दी, सिंडिकेट के वसूली गिरोह ने जूट उद्योगों और जूट किसान को बर्बादी के कगार पर लाकर छोड़ दिया है: PM @narendramodi
सबको रसोई गैस, सबको बिजली कनेक्शन, सबको शौचालय, हर गरीब परिवार को सस्ता राशन, ये आपका जीवन आसान बनाने के लिए है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
ये दिल्ली से आपके लिए भेजा जाता है लेकिन यहां पर ममता दीदी, इन योजनाओं पर अपना स्टीकर लगा देती हैं: PM @narendramodi in Barrackpore https://t.co/cR6B8qApUX
केंद्र सरकार ने बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
बेटियों की तस्करी से जुड़े कानून में बहुत ही सख्त प्रावधान किए गए हैं, लेकिन यहां की सरकार उसको ठीक से लागू ही नहीं करती: PM @narendramodi https://t.co/cR6B8qApUX
इसी तरह, रेप जैसे जघन्य अपराध के लिए, फांसी तक की सज़ा आपके इस चौकीदार ने की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 29, 2019
लेकिन यहां की सरकार केस दर्ज करने में और उनको अदालत में पहुंचाने के लिए गंभीरता नहीं दिखाती: PM @narendramodi https://t.co/cR6B8qApUX