Amidst his electoral campaigning spree in the North-East, Prime Minister Modi adressed two huge rallies in Assam followed by a similar one in Arunachal Pradesh earlier today.
Addressing the large crowd of workers and supporters in Dibrugarh, PM Modi said that the overwhelming support of the Assamese people made it possible for him to take bold reforms and decisions. He further added, “When we took over in 2014, only 40% of Assamese households had access to electricity, now five years later, it gives me immense happiness to share that nearly every household has access to electricity now. A similar story is true for access to gas cylinders and other social security schemes.” In this regard, PM Modi listed out several key statistics to demonstrate the scale and pace of development taking place in Assam. He explained that his government believes in taking everybody along and so every section of society had benefitted in one way or other during the last five years.
Lashing out at the Opposition parties, particularly the Congress for their opportunism and decades of neglect towards the people, Prime Minister Modi asserted that the upcoming voting day will be a fine opportunity for the people to give a befitting reply to the petty politics of the Congress and its allies. He also remarked upon the lack of strong anti-terror responses from India during Congress rule as responsible for bringing a great nation as India down to the perception of a weak state in the world. He contrasted the Congress tenure of weak responses with that of his government and said that today’s India is an emerging power, excelling in its abilities and matching up to global superpowers.
Highlighting the significance of voting in the upcoming General elections in another rally at Gohpur, PM Modi asked his supporters to celbrate the grand festival of democracy and vote in large numbers to show their support for the inclusive model of development of the BJP-led NDA. He added, “The choice in these elections is between a decisive government or a dynastic government. The choice to the voters is between a government that puts the nation first or a government that puts family first. The Assamese people well know how the Congress and its allies have decieved the people of Assam time and again for their selfish gains and not for strengthening national security or improving the lives of the people. So, they will never support such ‘Maha-milawati’ people in the future.”
5 सालों में आप जिस मजबूती से मेरे साथ खड़े रहे हैं, मुझे आशीर्वाद देते रहे हैं, उसी का परिणाम है कि आज एक नए विश्वास के साथ यहां खड़ा हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
आज़ादी के इतने दशकों के बाद भी असम के 40 प्रतिशत घरों तक ही बिजली पहुंची थी, आज करीब-करीब हर घर तक बिजली पहुंच पाई है, तो इसका कारण आपका आशीर्वाद है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
आज़ादी के इतने दशकों के बाद भी असम के 40 प्रतिशत घरों तक ही बिजली पहुंची थी, आज करीब-करीब हर घर तक बिजली पहुंच पाई है, तो इसका कारण आपका आशीर्वाद है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
इतने वर्षों बाद भी असम के करीब 40 प्रतिशत घरों में ही गैस का कनेक्शन था, आज ये दायरा 85 प्रतिशत तक पहुंच पाया है, तो इसके पीछे भी आपका ही भरोसा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
असम के 27 लाख परिवारों को अगर हर वर्ष 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का भरोसा मिल पाया है तो ये भी आपके साथ के कारण संभव हो पाया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
असम में लगभग 50 लाख मुद्रा लोन देकर, लाखों युवा साथियों को स्वरोज़गार से जोड़ पाया हूं, तो ये भी आपके विश्वास का परिणाम है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
असम के 5 लाख से अधिक गरीब परिवारों को अपना पक्का घर दे पाया हूं तो इसके पीछे भी आपके विश्वास की ताकत है: PM @narendramodi
आप ने मुझपर विश्वास किया, मुझे इतना सम्मान दिया, इसी का परिणाम है कि आज असम के किसानों के लिए मैं कुछ सार्थक कर पाया हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
डिब्रुगढ़ और जोरहट सहित असम के करीब 24 लाख किसान परिवारों के खाते में हर वर्ष हज़ारों करोड़ रुपए जमा किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें अपनी छोटी-छोटी ज़रूरतों के लिए किसी की चौखट पर ना जाना पड़े, कर्ज में ना डूबना पड़े: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
असम के लाखों श्रमिक साथियों, चौकीदारों, ड्राइविंग का काम करने वालों, घरों में सेवा करने वालों, खेतों और बगानों में काम करने वालों के लिए 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हज़ार रुपए की नियमित पेंशन का प्रावधान भी आपके विश्वास के कारण मैं कर पाया हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
आप खुश हैं, हिन्दुस्तान खुश है लेकिन दो जगह लोग परेशान हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
एक कांग्रेस का परिवार और दूसरा आतंकियों का घरबार। आप 11 अप्रैल को जब कमल के फूल के सामने बटन दबाएंगे तो, इन्हीं दो जगहों में सन्नाटा छाने वाला है: PM @narendramodi in Assam
भारत ने पहली बार आतंकियों के घर में घुसकर मारा, लेकिन कांग्रेस परेशान है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
भारत के साथ पूरी दुनिया खड़ी हो गई, लेकिन कांग्रेस परेशान है: PM @narendramodi
भारत ने अंतरिक्ष में अपनी क्षमताओं को विस्तार दिया, लेकिन कांग्रेस परेशान है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
भारत आज महाशक्तियों के साथ कदम मिला रहा है, लेकिन कांग्रेस परेशान है: PM @narendramodi
कांग्रेस ने ऐसी सरकार चलाई है, जिसने भारत जैसे विराट देश की पहचान एक पीड़ित देश की बना दी थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
अब आपको तय करना है, दमदार सरकार चाहिए या फिर दागदार सरकार।
निर्णायक सरकार चाहिए या फिर सिर्फ नारे लगाने वाली, झूठे वायदे करने वाली सरकार चाहिए: PM @narendramodi
भारत मज़बूत तभी हो सकता है, जब असम मजबूत होगा, नॉर्थ ईस्ट मजबूत होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
यही प्रयास केंद्र और असम की एनडीए सरकार ने किया है, यहां के ये हमारे तमाम साथी कर रहे हैं: PM @narendramodi
उन लोगों को चौकीदार से तो नफरत है ही, चायवालों से भी ये तिलमिलाए हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
पहले मुझे लगता था कि सिर्फ ये एक चायवाला ही इनके निशाने पर है।
लेकिन देशभर में घूमा तो पता चला कि असम हो या बंगाल चाय उगाने से लेकर बनाने तक, जो भी चाय से जुड़ा है उसकी तरफ ये देखना भी पसंद नहीं करते: PM
चायवालों का दर्द ये चायवाला ही समझ सकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
इसी का परिणाम है कि दशकों के इंतजार के बाद, पहली बार यहां के चायवालों के बैंक खाते खुले।
‘चाय जनजाति’ के लाखों परिवारों को दो किश्तों में 5 हजार रुपये की मदद दी गई: PM @narendramodi
चाय बगान के 4 लाख परिवारों को मुफ्त में चावल और 2 रुपए किलो चीनी देने का फैसला भी NDA की सरकार ने ही किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
चाय बगानों में काम कर रही प्रसूता माताओं को एक मुश्त 12 हजार रुपये दिए जा रहे हैं: PM @narendramodi
मैं आपको ये भी भरोसा दिलाता हूं कि ये सुविधाएं आपसे अब कोई छीन नहीं सकता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
इसलिए किसी भी तरह के भ्रम में मत आइएगा।
आपका ये चायवाला, आपके जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है: PM @narendramodi
नॉर्थ ईस्ट में नए भारत की नई ऊर्जा का केंद्र बनने की ताकत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
यही कारण है कि 5 वर्षों में यहां के दूर-दराज के इलाकों को आपस में जोड़ने के लिए, यहां के जीवन को सुगम बनाने के लिए व्यापक प्रयास किया गया है: PM @narendramodi
लटकाने और भटकाने में तो कांग्रेस को मास्टरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
गैस क्रैकर प्रोजेक्ट, ढोला-सादिया पुल हो या फिर बोगीबील पुल, दशकों से लटके ऐसे अनेक काम आपके इस चौकीदार की सरकार ने ही पूरे कराए हैं: PM @narendramodi
असम के विकास के साथ-साथ यहां की पहचान, यहां की संस्कृति को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
जिस असम अकॉर्ड को कांग्रेस ने लटकाए रखा, उसको लागू करने का हम पूरा प्रयास कर रहे हैं: PM @narendramodi
जो प्यार और विश्वास बीते 5 वर्षों में आपने मुझे दिया है वो मेरा सौभाग्य है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
मैंने भी पूरी ईमानदारी के साथ, पूरी निष्ठा के साथ आपकी सेवा करने की कोशिश की है: PM @narendramodi
असम को, हिन्दुस्तान को घुसपैठियों से, आतंकियों से, मुक्त कराने का काम कौन कर सकता है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
एक तरफ दमदार चौकीदार है और दूसरी तरफ महामिलावट वाले परिवार हैं
एक तरफ असम हित और राष्ट्रहित का विचार है और दूसरी तरफ वोट के लिए किसी भी हद तक जाने वालों का कारोबार है: PM @narendramodi
बहुत से वीरों ने अपने बलिदान से असम को मजबूत किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
इनकी प्रेरणा से बीते 5 वर्षों में घुसपैठियों और आतंकियों पर जिस तरह का नियंत्रण लगाया गया है, वैसे पहले कभी नहीं हुआ: PM @narendramodi
लेकिन महामिलावट करने वालों के अतीत और वर्तमान को देखें तो इतना तय है कि अगर ये लोग मजबूत हुए, तो असम को फिर पुराने दौर में ले जाएंगे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
बुजुर्ग लोग याद करें, युवा साथी बुज़ुर्गों से पता करें, कि कांग्रेस ने कैसे असम को हर बार ठगा है,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
धोखा दिया है, असम के लोगों के विश्वास को तोड़ा है।
क्या ये सच नहीं है कि अगर सरदार पटेल ना होते, अगर श्रद्धेय गोपीनाथ बोरदोलोई ना होते तो असम की वो पहचान नहीं होती, जो आज है: PM
इनकी नीति तो ऐसी रही है कि तेज़पुर सहित देश का एक बड़ा हिस्सा सिर्फ और सिर्फ हमारे वीर सैनिकों और हमारे लोगों के हौसले के दम पर ही बच पाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
70 के दशक में घुसपैठ को रोकने के लिए तब की सरकार ने जिस तरह का काम किया उसका परिणाम तो असम और पूरा नॉर्थ ईस्ट भुगत ही रहा है: PM
ये जनसंघ ही था, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे हमारे तमाम बड़े नेता ही थे, जिन्होंने बांग्लादेश की आज़ादी के समय हर मुद्दे, हर समस्या का समाधान करने के लिए आवाज़ उठाई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
हमने राष्ट्रहित में बांग्लादेश की आज़ादी के लिए तब की सरकार के उठाए कदमों का समर्थन किया था: PM @narendramodi
आज की स्थिति देखिए, आज भारत अपना दम दिखा रहा है, हमारे वीरजवान अपना दम दिखा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
पुरानी नीति और रीति को भारत बदल रहा है।
पूरी दुनिया भारत के साथ है, लेकिन महामिलावटी ही हिन्दुस्तान के साथ नहीं है।
चौकीदार का विरोध करते-करते, भारत का विरोध करने लगे हैं: PM @narendramodi
भारत का विरोध करने वालों का साथ असम देगा क्या?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
भारत का विरोध करने वाले असम का हित कर सकते हैं क्या?
ऐसे लोग घुसपैठ की समस्या हल कर सकते हैं क्या?
लड़ाई चाहे घुसपैठ और आतंकवाद से हो या फिर भ्रष्टाचारियों और दलालों के खिलाफ, आपका ये चौकीदार पूरी ताकत से डटा है: PM
असम और भारत का हित सिर्फ वही लोग कर सकते हैं जिनके दिल में असम बसता है, भारत बसता है: PM @narendramodi at Gohpur, Assam https://t.co/55cRJqOj1y
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
चाय के बगान में काम कर रहे कामगारों के लिए भी पूरी संवेदना के साथ काम किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
आने वाले समय में इसको और विस्तार दिया जाएगा: PM @narendramodi
चाय बगान में काम करने वाले साथियों के लिए ही इस चौकीदार ने पीएम श्रमयोगी मानधन योजना बनाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
इस योजना से जुड़े लोगों को 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने 3 हज़ार रुपए की नियमित पेंशन सुनिश्चित होगी: PM @narendramodi
असम के हित और असम की अस्मिता की रक्षा ये चौकीदार ही कर सकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
कांग्रेस की नीयत होती तो इतने वर्षों में वो तमाम समस्याओं का समाधान कर सकती थी।
आपने तो यहां से प्रधानमंत्री तक दिया था: PM @narendramodi
यहां की महान संतान लासित बोरफूकन ने एक बात कही थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019
"देहोतकोइ मोमाइ डाँगर न होइ"
मतलब ‘कोई भी मामा देश से बड़ा नहीं होता’।
लेकिन कांग्रेस के लिए हर वो मामा देश हित से बड़ा है जो उनके स्वार्थ में उनका साथ देता है: PM @narendramodi
मिशेल मामा, क्वात्रोची मामा, ऐसे अनेक मामा हैं, जिनके लिए इन्होंने देश तक को दांव पर लगा दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 30, 2019