He said, “The way the BJP government has broken the back of Naxalism, it has been reduced to a very small area, it has reduced the atmosphere of fear, and has created an atmosphere of development.” Naxalism flourished under the non-BJP governments due to political instability, he said while addressing the huge gathering in Jamshedpur.
Addressing the poll meeting, PM Modi asserted that It has been made clear after the voting in first phase of election concluded that the people of Jharkhand have a feeling of trust towards BJP and the lotus symbol.
Mounting a blistering attack on the Congress-JMM alliance in Jharkhand, PM Modi alleged that their self-seeking past governments had exploited the state's resources while neglecting its people. PM Modi asked the people to remember the situation that existed five years ago, said that there were only stories of corruption when the Congress-JMM alliance was in power.
He urged the people of the state to vote the BJP to power for a second successive term, the PM said the double-engine growth of Jharkhand became possible because the party was in power both at Delhi and in Ranchi.
Elaborating on the benefits of 'double-engine' growth, the Prime Minister said due to this we were able to make the lives of farmers and tribals easier. Under the 'PM Kisan Samman Nidhi' scheme, direct fund was deposited in the bank account of all the farmers and tribals here.
Raising the issue of forest rights of tribals, Prime Minister Modi remarked," The BJP is committed to protecting your right to 'Jal, Jungle, Jameen'.
The Prime Minister blamed previous governments for not making efforts to promote the production of tussar silk in the state. “BJP government is moving forward with a vision to make Jharkhand a hub of tussar silk production,” he said.
PM Modi also raked up the issues of repeal of special status granted to the state of Jammu and Kashmir, and the Ayodhya verdict.
Talking about the Tribal community’s role in Lord Ram’s life, he said, “A prince leaves from Ayodhya and after 14 years of vanvaas, on his return, he becomes 'Maryada Purushottam Ram' because Prince Ram spent those years with adivasis.”
PM Modi urged voters in Jharkhand to vote for the BJP in the upcoming assembly elections. Several BJP leaders and karyakartas were present in the event.
कुछ दिन पहले ही देश ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंति मनाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
आज जब उनकी धरती पर मैं आप सभी के बीच आया हूं, तो एक बार फिर भगवान बिरसा मुंडा को नमन करता हूं: PM @narendramodi begins speech in Khunti, Jharkhand
पहले चरण के मतदान से तीन बातें स्पष्ट हुई हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
पहली- लोकतंत्र को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के प्रति झारखंड के लोगों की आस्था अभूतपूर्व है: PM @narendramodi
दूसरी- जिस प्रकार भाजपा सरकार ने नक्सलवाद की कमर तोड़ी है, उसे बहुत ही छोटे इलाके तक समेट दिया है, उससे डर का माहौल कम हुआ है, विकास का माहौल बना है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
पहले चरण के मतदान के बाद तीसरी बात ये भी स्पष्ट हुई है कि, झारखंड के लोगों में भाजपा सरकार के प्रति एक विश्वास की भावना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
ये भाव है कि झारखंड का विकास कोई दल कर सकता है, तो वो सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है: PM @narendramodi
आज झारखंड के हर व्यक्ति को केंद्र और झारखंड सरकार की किसी ना किसी योजना का सीधा लाभ पहुंच रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
बिना किसी वर्ग के भेदभाव के, बिना किसी जाति के भेदभाव के, बिना किसी पंथ के भेदभाव, हर झारखंड वासी के विकास के लिए समान भावना से हम काम कर रहे हैं: PM @narendramodi
आज उन क्षेत्रों में भी बिजली का तार पहुंचा है, जिन गांव में पहुंचना तक मुश्किल था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
आज वो क्षेत्र भी सड़क से जुड़ रहे हैं, जहां कभी विरोधी दल के नेता झांकते भी नहीं थे: PM @narendramodi in Khunti, Jharkhand
आज उन जनजातीय क्षेत्रों में भी पानी की पाइप पहुंच रही है, जिनको कांग्रेस-JMM की सरकारों ने अपने हाल पर छोड़ दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
आज उन गरीब, पिछड़ों और आदिवासी परिवारों को भी अपना घर मिल पा रहा है, जिनको कांग्रेस-JMM की सरकारों ने झोंपड़ियों में रहने के लिए मजबूर कर रखा था: PM @narendramodi
दिल्ली और रांची में भाजपा का डबल इंजन, किसानों और आदिवासियों का जीवन आसान बनाने का काम कर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
यहां के सभी किसान और खेती से जुड़े आदिवासी परिवारों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सीधी मदद जमा की जा रही है: PM @narendramodi
वरना आपके पड़ोस में जहां भाजपा की सरकारें नहीं है, वहां की स्थिति आप देख लीजिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
वहां किसानों के साथ, आदिवासियों के साथ, पिछड़ों के साथ झूठे वायदे करके कांग्रेस और उसके साथी दलों ने सरकार तो बना ली, लेकिन अब वादा पूरा करने से दूर भाग रहे हैं: PM @narendramodi
झारखंड ये भली-भांति जानता है कि कांग्रेस-JMM की राजनीति छल और स्वार्थ की है, जबकि भाजपा कर्म और सेवा भाव से काम करती है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 अब हट चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
अब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर को विकास और विश्वास के पथ पर ले जाने की जिम्मेदारी आदिवासी अंचल में ही जन्मे, पले-बढ़े, उपराज्यपाल जी के कंधे पर है: PM @narendramodi in Jharkhand
रामजन्मभूमि को लेकर जिस विवाद को कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकारों ने लगातार लटकाए रखा, वो भी शांतिपूर्ण ढंग से हल हो गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
ऐसे अनेक वादे जो हमने आपसे किए थे, वो आज जमीन पर उतर चुके हैं: PM @narendramodi in Khunti, Jharkhand
झारखंड देश के उन राज्यों में है, जहां बहनों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ तेज़ी से भी मिला है और डबल लाभ भी मिला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
जैसे उज्जवला योजना के तहत बाकी देश में एक मुफ्त सिलेंडर मिला है, वहीं झारखंड में दो सिलेंडर दिए गए हैं।
यहां की भाजपा सरकार ने आपको डबल बेनिफिट दिया है: PM
भाजपा सरकार आदिवासी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही है, क्योंकि आदिवासी हितों की रक्षा में भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
ये अटल जी की ही भाजपा सरकार थी, जिसने जनजातीय समुदाय के लिए अलग झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों का गठन किया: PM @narendramodi
ये भाजपा की सरकार ने जिसने पहली बार आदिवासी क्षेत्रों में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड की व्यवस्था की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
जिसके तहत अब यहां से निकलने वाले खनिज का एक हिस्सा यहीं के विकास में लगाना पड़ता है: PM @narendramodi
70 साल में अधिकतर समय तक केंद्र में कांग्रेस की सरकारें रही हैं, JMM सहयोगी के रूप में रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
लेकिन ऐसी व्यवस्था करने की याद उनको नहीं आई: PM @narendramodi
जमशेदपुर की ये धरती श्रम की धरती है, उद्यम की धरती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
ये धरती लाखों लोगों के सपनों को साकार करने वाली धरती है, दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाली धरती है: PM @narendramodi begins his speech in Jamshedpur
भाजपा की सरकार ने केंद्र सरकार को दिल्ली से बाहर निकालकर देश के कोने-कोने तक पहुंचाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
दशकों से चली आ रही इस व्यवस्था में परिवर्तन का बहुत बड़ा लाभ झारखंड को मिला है।
आज झारखंड भारत के इतिहास की कुछ क्रांतिकारी योजनाओं की गंगोत्री बना है, उद्गम स्थली बना है: PM @narendramodi
आज झारखंड की बुलंद पहचान देश और दुनिया में है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
लेकिन ज़रा एक बार 5 साल पहले क्या स्थिति थी, उसको याद कीजिए।
कांग्रेस और JMM के राज में यहां से सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार की खबरें आती थीं, लूट की खबरें आती थीं: PM @narendramodi
इन दलों के अनेक शीर्ष नेताओं पर आज भी भ्रष्टाचार के केस अदालतों में चल रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
अपने स्वार्थ के लिए, भ्रष्टाचार के लिए, इन्होंने मुख्यमंत्री पद की कुर्सी तक का सौदा कर दिया था।
उस दौरान यहां क्या-क्या खेल खेले गए, इसकी जानकारी आप सभी को है: PM @narendramodi
5 वर्ष पहले तक झारखंड राजनीतिक अस्थिरता के लिए भी चर्चा में रहता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
सिर्फ 15 साल में झारखंड ने 10 बार मुख्यमंत्रियों को बदलते देखा है।
यानि जितनी तेज़ी से झारखंड का मौसम नहीं बदलता था, उतनी तेजी से यहां मुख्यमंत्री बदल जाते थे: PM @narendramodi
भाजपा ने अस्थिरता के इस दौर पर रोक भी लगाई और पहली बार 5 वर्ष तक एक ही मुख्यमंत्री झारखंड को दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
इसी स्थिरता का परिणाम है कि नक्सलवाद पर प्रभावी कार्रवाई हो पा रही है, बिजनेस के लिए अनुकूल माहौल बन पाया है: PM @narendramodi in Jamshedpur, Jharkhand
कांग्रेस-JMM के अवसरवादी गठबंधन को यहां की स्थिरता रास नहीं आती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
इसलिए वो एक अस्थिर व्यवस्था यहां चाहते हैं। एक ऐसी व्यवस्था जिसमें इनका कारोबार फलता-फूलता रहे: PM @narendramodi
कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने अपनी सरकार के पाँच साल में झारखंड के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2 हज़ार करोड़ रुपए आवंटित किए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
जबकि भाजपा सरकार के दौरान बीते 5 वर्ष में इसका 5 गुना यानि 10 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक झारखंड को मिला है: PM @narendramodi
इसका परिणाम ये हुआ कि 2014 से पहले के 5 वर्ष में जहां 300 किलोमीटर से कम की रेल लाइनें चालू हुईं, वहीं केंद्र में भाजपा शासन के दौरान करीब 700 किलोमीटर लाइनें खोली गईं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
यहां CNG जैसी प्रदूषण रहित आधुनिक व्यवस्था भी झारखंड के अनेक शहरों में विकसित की जा रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
इसके लिए गैस पाइपलाइन से झारखंड को जोड़ा जा रहा है।
प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना का भी बहुत बड़ा लाभार्थी झारखंड है, जमशेदपुर है: PM @narendramodi
उज्जवला योजना के तहत यहां के लाखों गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
अब मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए भी पाइप से सस्ती गैस देने का काम तेज़ी से चल रहा है: PM @narendramodi
जब इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होता है, सरकार स्थिर होती है, तब उद्योग के लिए माहौल बनता है, निवेश के लिए माहौल बनता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
यहां की भाजपा सरकार ने भरपूर कोशिश की है कि झारखंड में निवेश को आकर्षित किया जाए, ताकि यहां के युवाओं को यहीं पर रोज़गार मिल सके: PM @narendramodi
भाजपा की सरकार झारखंड को रेशम का, कपड़े का एक हब बनाने के विजन के साथ आगे बढ़ रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
इसी सोच के साथ बीते 5 वर्षों में करोड़ों रुपए की मदद झारखंड को दी गई है: PM @narendramodi in Jamshedpur
आज भारत में ही बना स्टील 'मेक इन इंडिया' के हमारे विजन को सशक्त कर रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
भारत में ही बने स्टील से आज रेलवे ट्रैक बन रहे हैं, मेट्रो ट्रैक बन रहे हैं, वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें बन रही हैं: PM @narendramodi
हमारे जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिक साथी हैं, जो सड़कों पर काम करते हैं, घरों में, दुकानों में काम करते हैं, रिक्शा-ठेला चलाते हैं, ऐसे श्रमिक साथियों की चिंता पहली बार भाजपा सरकार ने की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
श्रमयोगी मानधन योजना से ऐसे साथियों को 60 वर्ष के बाद पेंशन की सुविधा दी गई है: PM
संवेदनशीलता हो या फिर मुश्किल फैसले लेने का साहस ये सिर्फ भाजपा की सरकारों ने करके दिखाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 3, 2019
लेकिन दिल्ली में जो कांग्रेस की सरकार रही, जिसमें JMM की भी भागीदारी रही है, उसने समस्याओं को उलझाया है: PM @narendramodi