Prime Minister Narendra Modi addressed three massive rallies in Hindaun, Sikar and Bikaner in Rajasthan today. The rallies saw PM Modi tear apart the Congress’ changing claims of ‘surgical strikes’ in their tenure and said, “First they (Congress) mocked our ‘surgical strikes’ and now are themselves claiming that they conducted six such strikes during their terms. First they mocked, then they protested and now they say Me Too, Me Too.”
Addressing the huge crowd of enthusiastic supporters, PM Modi said, “Two days ago, one of India’s greatest enemies, Mazood Azhar, was designated a global terrorist by the United Nations. This Pakistan-based terrorist had become a huge nuisance threatening our nation’s security for a very long time. However, the Congress governments did not take this issue seriously. Our strong national security policy ensured that we bought this terrorist to his rightful designation by the international community. After Uri and Balakot, this is our third surgical strike against terror.”
Lashing out at the state Congress government in Rajasthan for failing to fulfill the promises made to the people, Prime Minister Modi said, “Congress governments have always been quite ineffective in addressing the concerns of the people and making their lives easier. The people of Rajasthan particularly remember how the Congress even failed to stop India’s share of water that was flowing into Pakistan, which could have been used to reduce water scarcity in Rajasthan. The ineffective and corrupt governance of Congress governments brought our country to a phase where India was known globally as a nation of ‘snake-charmers.’ In contrast, under the NDA government’s good governance, India is now knows internationally as the nation of ‘mouse charmers’ owing to India’s vast and growing IT sector. These elections have clearly demonstrated that the people of Rajasthan are overwhelmingly in favour of bringing the BJP’s good governance back and I am certain that we will continue to make rapid strides in India’s development in the years to come.”
दो दिन पहले ही भारत के बहुत बड़े दुश्मन मसूद अजहर को दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
पाकिस्तान में बैठा आतंकियों का ये आका कई बरसों से भारत को घाव पर घाव दे रहा था।
लेकिन अब इस आतंकी का पाकिस्तान में मौज करना मुश्किल हो गया है: PM @narendramodi
आतंक और आतंकियों से निपटने के कांग्रेसी तरीके और भाजपा के तरीके की तुलना नहीं हो सकती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
याद करिए, यही कांग्रेस थी जो कहती थी कि “हर एक आतंकी हमले को रोकना मुमकिन नहीं है”: PM @narendramodi
जबकि हमने ये साबित किया है कि जम्मू - कश्मीर के दो-तीन जिलों को छोड़कर आतंकी अब अपनी मनमर्जी से सेना और नागरिकों पर कोई हमला नहीं कर सकते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
हमने आतंक के विरूद्ध अपने संकल्प को सिद्ध करके दिखाया है: PM @narendramodi
जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो आतंकी हमले रोजाना की बात हो गए थे। कोई भी शहर, कांग्रेस के कार्यकाल मे सुरक्षित नहीं था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
हर व्यक्ति जानता है कि किस तरह 2008 मे मुंबई में आतंकवादियों ने हमला किया। अगर सिर्फ 2008 की ही बात करे तो वो न तो पहला आतंकी हमला था और न ही आखिरी: PM
याद करिए,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
उन्होंने 2008 जनवरी में उत्तर प्रदेश के रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया।
उन्होंने मई में यहां राजस्थान में, जयपुर में बम धमाके किए।
बाद में उन्होंने, जुलाई में बेंगलुरू में सीरियल बम धमाके किए: PM @narendramodi
फिर उन्होंने दिल्ली में सिर्फ सितंबर महीने में दो अलग अलग आतंकी हमले किए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
इसके बाद अक्टूबर में, पूर्वोत्तर के तीन बड़े शहर गुवाहाटी, अगरतला तथा इंफाल में Serial Blast किए।
इसके बाद नवंबर में 26-11 को मुंबई शहर पर हमला किया: PM @narendramodi
भारत में सुरक्षा की बेहतर स्थिति कांग्रेस को पसंद नहीं आ रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
मसूद अजहर पर हुए फैसले पर वो खुशी मनाने के बजाय, कांग्रेस अपना मजाक उड़वाने में लग गई है।
कांग्रेस अब सवाल उठा रही है कि मसूद अजहर को चुनाव के समय ही आतंकी घोषित क्यों किया: PM @narendramodi
पहले संयुक्त राष्ट्र को कांग्रेस से पूछना चाहिए था कि नामदार जी, आप लोग जिन्हें 'जी' या 'साहब' कहके बुलाते हैं, उन्हें हम अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दें क्या?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
आपको कोई दिक्कत तो नहीं होगी: PM @narendramodi
कांग्रेस अपने फायदे और नुकसान के अलावा और कुछ सोच भी नहीं सकती।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
जिस हेलीकॉप्टर घोटाले में नामदार का परिवार फंसा है, उसके सबसे बड़े राजदार को भारत रातोंरात उठवा कर अपने यहां ले आता है, तो कांग्रेस कहती है कि ये मोदी ने अपने फायदे के लिए किया: PM @narendramodi
जब देश को लूटकर भागने वालों को ब्रिटेन की अदालत जमानत नहीं देती, जेल भेज देती है, तो कांग्रेस कहती है कि ये भी मोदी ने अपने फायदे के लिए करवाया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
जब हजारो करोड़ लूटने वाले को ब्रिटेन की सरकार भारत भेजने के लिए तैयार हो जाती है, तो भी कांग्रेस कहती है कि ये मोदी ने अपने फायदे के लिए करवाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
जब भारत अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मारने वाली मिसाइल का परीक्षण करता है तो भी कांग्रेस कहती है ये मोदी ने अपने फायदे के लिए करवाया: PM
जब इस परीक्षण के बाद दुनिया भारत पर बैन नहीं लगाती, भारत का समर्थन करती है, तो कांग्रेस कहती है कि ये भी मोदी ने मैनेज कर लिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
जब कारोबार की रैंकिंग में भारत 65 अंकों की छलांग लगाता है, तब भी कांग्रेसी कहते हैं मोदी ने विश्व की संस्थाओं तक को खरीद लिया: PM
मैं तो कांग्रेसियों से भी कहूंगा कि वो भी यही नारा लगाएं- नामुमकिन अब मुमकिन है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
कांग्रेस की नीति नकारात्मक है, नेतृत्व में भ्रम है, और नीयत में बेईमानी नहीं है!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
वीरों की इस धरती पर मैं आपको फिर याद दिलाउंगा कि कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन के नाम पर कैसे धोखा दिया था: PM @narendramodi
जनता से झूठ और जनता से विश्वासघात ही कांग्रेस और उसके साथियों की राजनीति का आधार है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
राजस्थान तो इसका ताज़ा-ताज़ा गवाह रहा है: PM @narendramodi
4 महीने पहले ही इन्होंने ये कहकर वोट मांगे थे कि 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर देंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
कर्ज माफ हुआ क्या: PM @narendramodi in Hindaun, Rajasthan
केंद्र सरकार, किसानों के खाते में पैसे जमा कराने के लिए यहां की सरकार से उनके नामों की लिस्ट मांग रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार आनाकानी कर रही है।
क्या ये राजस्थान के किसानों के साथ अन्याय नहीं है: PM @narendramodi
देश के पूर्वी और दक्षिणी तटीय इलाकों में रहने वाले लाखों लोग एक भीषण चक्रवात का मुकाबला कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी की सरकारों के साथ केंद्र सरकार लगातार संपर्क में है: PM @narendramodi
हालात से निपटने के लिए कल भी एक समीक्षा बैठक की गई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
कल ही संबंधित राज्य सरकारों को एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रिलीज किए जा चुके हैं।
NDRF, भारतीय कोस्ट गार्ड, भारतीय नौसेना, वायुसेना, थल सेना, पूरी मुस्तैदी के साथ प्रशासन के साथ जुटी हुई हैं: PM @narendramodi
कांग्रेस के एक नेता सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा कहते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
एक और नेता वायुसेनाध्यक्ष को झूठा कहते हैं।
और सबसे बड़ी बात जब हमारे सपूत जान हथेली पर रखकर आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं, तो कांग्रेस के नेता पूछते हैं कि आतंकियों की लाश दिखाओ: PM @narendramodi
कांग्रेस के नेताओं को हमारे वीर सपूतों का पराक्रम दिखाई ही नहीं देता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
कांग्रेस के इस बर्ताव पर देश पहले चार चरणों में उसे ठीक से सबक सिखा चुका है।
यहां राजस्थान में भी 29 अप्रैल को जब वोट पड़े, तो लोगों ने कांग्रेस को पानी पी-पी कर सज़ा दी है: PM @narendramodi
कल कांग्रेस के नामदारों ने अपना रिमोट कंट्रोल ऑन किया और उसके कुछ ही देर बाद, कांग्रेस के अति वरिष्ठ नेता ने एक बयान दिया कि हमारे समय भी कई बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
ये बयान सामने आते ही कांग्रेस के तमाम नेता बल्लियां उछलने लगे: PM @narendramodi
बस यही तो चाहिए था, इसी घड़ी का तो इंतजार था कांग्रेस को।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
अब कांग्रेस किसी भी तरह ये साबित करने पर तुली है कि हमने भी सर्जिकल स्ट्राइक की थी: PM @narendramodi
एयरकंडीशंड कमरे में बैठकर कागज पर स्ट्राइक करने का काम कांग्रेस ही कर सकती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
मैं पढ़ रहा था कि अभी चार महीने महीने एक और नेता ने दावा किया था कि कांग्रेस ने 3 बार सर्जिकल स्ट्राइक की है: PM @narendramodi
मुझे लगता है, ऐसे लोग उमर के हर पड़ाव में वीडियो गेम्स खेलते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
शायद सर्जिकल स्ट्राइक का कोई वीडियो गेम समझकर आनंद लेते होंगे: PM @narendramodi
ये कांग्रेस, कर्नाटक में जो सरकार चला रही है, उसके मुख्यमंत्री ने एक बयान दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
उन्होंने कहा है कि सेना में वही लोग जाते हैं जिन्हें दो वक्त का खाना नहीं मिलता, जो भूखे होते हैं: PM @narendramodi
क्या राजस्थान की इस धरती के हजारों-लाखों सपूत इसलिए सेना में हैं, क्योंकि राजस्थान उन्हें दो वक्त की रोटी नहीं दे पा रहा?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
कांग्रेस के छोटे-बड़े सब नेताओं का मौन ही, इस निंदनीय बयान का समर्थन करता है: PM @narendramodi
कांग्रेस के मन में कभी देश की रक्षा करने वालों के लिए सम्मान नहीं रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
इसलिए कांग्रेस ने कभी उनके हितों के बारे में नहीं सोचा: PM @narendramodi
ये वही कांग्रेस पार्टी है जिसने 4 दशक तक हमारे लाखों सैनिक परिवारों को वन रैंक वन पेंशन के लिए तरसाया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
हमारे सैनिक दशकों से मांग कर रहे थे कि देश में शहीदों की याद में एक राष्ट्रीय स्मारक होना चाहिए, नेशनल वॉर मेमोरियल होना चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
आजादी के 7 दशक बाद नेशनल वॉर मेमोरियल बनवाने का सौभाग्य इस चौकीदार को मिला: PM @narendramodi
कांग्रेस का पंजा हमेशा मलाई के चक्कर में रहता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
जहां मलाई नहीं, वहां कांग्रेस कभी गई नहीं।
लोगों को चाहे जितनी दिक्कतें हों, कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ता: PM @narendramodi
ये भी एक वजह है कि कांग्रेस के आते ही महंगाई आसमान छूने लगती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
यानि- कांग्रेस आई, महंगाई लाई: PM @narendramodi
एनडीए की सरकार ने बीते 5 वर्ष में महंगाई की दर को नियंत्रित रखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
बीते 5 वर्ष में खाने-पीने के सामान से लेकर जूते, कपड़े, दवाई जैसी हर सामान्य उपयोग के सामान को सस्ता किया गया है: PM @narendramodi
ये पहली ऐसी सरकार है, जिसने टैक्स कम करने के साथ-साथ, विकास की गति दोगुनी की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
जो कर्मचारी, जो व्यापारी इनकम टैक्स भरते हैं उनको बहुत बड़ी राहत सरकार ने दी है।
5 लाख रुपए तक की कर योग्य आय को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया है: PM @narendramodi
हमारे युवा साथी सक्षम हों, साइंस और टेक्नॉलॉजी में वो आगे बढ़ें, स्टार्ट अप्स की दुनिया में भारत का नाम रोशन करें, इसके लिए बहुत बड़ा अभियान हमने चलाया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
छठी क्लास से ही अटल टिंकरिंग लैब की सुविधाएं स्कूलों में तैयार की जा रही हैं और रिसर्च के लिए लाखों रुपए की मदद मेधावी छात्र-छात्राओं को दी जा रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
कांग्रेस की सरकार ने समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
यही कारण है कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलना कांग्रेस की फितरत नहीं रही।
लेकिन बीजेपी के लिए समाज का हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है।
विकास हर व्यक्ति, हर क्षेत्र तक पहुंचे इसके लिए हम प्रयासरत हैं: PM @narendramodi
देश को सही दिशा देने के लिए, देश के तेज गति से विकास के लिए मजबूत सरकार बहुत जरूरी होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
जब देश में मज़बूत सरकार होती है तब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे फैसले लिए जाते हैं।
जब देश में मज़बूत सरकार होती है, तब डोकलाम जैसे संवेदनशील विषय पर अडिगता दिखाई जाती है: PM
जब देश में मजबूत सरकार होती है, तब दुनिया भी भारत की बातों को गौर से सुनती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
जब मज़बूत सरकार होती है, तब वन रैंक वन पेंशन का दशकों पुराना वादा पूरा किया जाता है।
जब मजबूत सरकार होती है, तब ही दशकों से अटका हुआ बेनामी संपत्ति कानून लागू होता है: PM @narendramodi
बरसों तक कांग्रेस और उसके साथी, उन लोगों की संपत्तियों पर मेहरबान रहे, जो बंटवारे के समय पाकिस्तान चले गए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
उनकी संपत्ति जब्त होनी थी, लेकिन कांग्रेस इसे भी टालती रही: PM @narendramodi
ये हमारी ही मजबूत सरकार है जिसने शत्रु संपत्ति कानून लागू किया और 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा की शत्रु संपत्ति जब्त की है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
जब मज़बूत सरकार होती है तब भारत का पानी भारत के ही काम आए, ये प्रबंध किया जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
वरना कांग्रेस की सरकारों ने दशकों तक शासन चलाया।
भारत के हक का पानी पाकिस्तान जाता रहा हमारा बीकानेर, हमारा राजस्थान बूंद-बूंद के लिए तरसता रहा: PM @narendramodi
जो पाकिस्तान हमारा खून बहाए, हम अपना पानी बहाकर उसे कैसे दे सकते हैं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
जो पाकिस्तान भारत को हजारों घाव देने के सपने पाले, उसे हजारों-लाखों लीटर पाने देना क्या सही था?
वो भी तब जब उस पानी पर भारत का अधिकार है: PM @narendramodi
हमारे हक का पानी रुकना चाहिए था या नहीं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
जो कांग्रेस इतने दशकों तक अपने हक का पानी तक नहीं रोक पाई, वो आतंकवाद को रोक सकती है क्या: PM @narendramodi
आपके इस चौकीदार ने भारत के हक के पानी को और आतंक की कारस्तानी को, दोनों को ही रोकने के लिए काम किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
आजकल आप देख रहे हैं कि सीमापार आतंक के आकाओं को दिन-रात मोदी सपने में आता रहता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद, परसों आतंक के आका मसूद अजहर पर हुई स्ट्राइक ने पाकिस्तान की हालत खराब कर दी है: PM @narendramodi
आज उनको भी डर लगता है, जो 4 दशक से भारत को डरा रहे थे, दहला रहे थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
पाकिस्तान पर आतंक की फैक्ट्रियों पर ताला लगाने का दबाव जैसा आज है, वैसा पहले कभी नहीं था: PM @narendramodi
ये वही पाकिस्तान है, जो कांग्रेस की मजबूर सरकार के समय में धौंस दिखाता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
ये वही पाकिस्तान है जो हर आतंकी हमले के बाद भारत को ही धमकाता था और कांग्रेस की सरकार जुबानी जमाखर्च करके चुप हो जाती थी: PM @narendramodi
आज भारत अगर दुनिया में अपना दम दिखा पा रहा है तो वो सिर्फ हवा-हवाई नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
इसके लिए हमने सैन्य नीति से लेकर कूटनीति तक व्यापक बदलाव किए हैं।
आज भारत जल, थल, नभ और अंतरिक्ष सब जगह से दुश्मन पर स्ट्राइक करने में सक्षम है: PM @narendramodi
आज कांग्रेस के बोफोर्स घोटाले के 30 साल बाद भारत में पहली बार 155 MM आर्टिलरी तोपों की सेना में तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
मेक इन इंडिया के तहत के-9 वज्र का उत्पादन हो चुका है।
भारत की पहली आधुनिक आर्टिलरी गन ‘धनुष’ को भी सेना में शामिल करने का काम जारी है: PM
अब हम रूस के सहयोग से AK-47 से भी आगे बढ़कर AK-203 का उत्पादन करने जा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
कई दशकों से हमारे सुरक्षाबल इसकी मांग कर रहे थे।
ये पूरा करने का काम भी हमारी ही सरकार ने किया है: PM @narendramodi
हमारे देश के गौरव, लड़ाकू विमान ‘तेजस’ को भी कांग्रेस की सरकार डिब्बे में बंद करने की तैयारी कर चुकी थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
अब वायुसेना में नए तेजस शामिल कराने की प्रक्रिया भी हमारी ही सरकार ने शुरू की है: PM @narendramodi
हमारे देश के गौरव, लड़ाकू विमान ‘तेजस’ को भी कांग्रेस की सरकार डिब्बे में बंद करने की तैयारी कर चुकी थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
अब वायुसेना में नए तेजस शामिल कराने की प्रक्रिया भी हमारी ही सरकार ने शुरू की है: PM @narendramodi
आज भारत सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए पूरी दुनिया में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
इंटरनेशनल सोलर अलायंस यानि ISA के रूप में एक बहुत बड़ा आंदोलन भारत की अगुवाई में चल रहा है।
ये पहला अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जिसका हेडक्वार्टर भारत में है।
दुनिया के दर्जनों देश इसके सदस्य हैं: PM
अभी 29 अप्रैल को नामदार ने अपने ही जिलाध्यक्ष के साथ जो किया, बाल काटने के बारे में जो बात कही, ये आप सभी ने मीडिया में पढ़ा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
कांग्रेस की यही असलियत है।
कामगारों का अपमान करने में इनको बड़ा आनंद आता है।
ये गरीब को, मेहनत करने वाले को उसकी हैसियत दिखाने से कभी नहीं चूकते: PM
बाल काटने वाला हो, चौकीदार हो या फिर चायवाला, हर कोई अपने कौशल से खाता है, अपने परिश्रम से कमाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
वो ऐसे नामदारों की कृपा का मोहताज नहीं है: PM @narendramodi
10 दिन में कर्ज माफ, नहीं तो मुख्यमंत्री साफ—किसानों को ये नारा किसने दिया था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
कर्जमाफी हुई क्या?
सीएम साफ हुआ क्या?
मुझे बताया गया है कि कांग्रेस के इस झूठ की वजह से यहां बीकानेर में किसान खुदकुशी तक का कदम उठाने लगे हैं: PM @narendramodi
कांग्रेस ने गरीब के जीवन की कभी परवाह नहीं की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
ये लोग सिर्फ गरीबी का तमाशा बनाना जानते हैं: PM @narendramodi
एक दौर था जब कांग्रेस के नामदार विदेशी मेहमानों के सामने सांप-नेवलों को नचाकर खुश हुआ करते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
पूरी दुनिया ये देखकर कहती थी कि भारत तो सिर्फ सांप-नेवलों का देश है।
आजादी के बाद भारत की उस समय जो छवि बनाई गई, वो दशकों तक ऐसी ही नहीं रही: PM @narendramodi
अब आज नामदार परिवार की चौथी पीढ़ी भी यही काम कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
वो ये भूल रहे हैं कि भारत अब ‘स्नेक’ से आगे बढ़कर अब ‘माउस’ थामकर आगे बढ़ रहा है।
वो ये भूल रहे है कि भारत का नौजवान, अब कंप्यूटर-माउस- इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से पूरी दुनिया को दिशा दिखा रहा है: PM @narendramodi
दशकों के अपने शासन में कांग्रेस ने कभी नारे दिए, कभी वायदे किए, लेकिन उन्हें पूरा करने का इरादा नहीं दिखाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
गरीब जब बीमार पड़ता था, तो उसे नारा मिलता था।
गरीब को रोजगार चाहिए था, तो भी उसे नारा मिला: PM @narendramodi
गरीब को अन्न चाहिए था, तो भी उसे नारा मिला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 3, 2019
गरीब को शिक्षा चाहिए थी, तो भी उसे नारा मिला: PM @narendramodi