Highlighting the five-year achievements of his government at the state and central levels, PM Modi said, “Since 2014, we have worked towards restoring and repairing the damages and ills of last seven decades. The next five years will be about building a magnificent country with the strong foundations built since 2014.”
Taking on the Congress and terming its recently-launched manifesto “Dhakosala-Patra,” Prime Minister Modi said, “The Congress ‘Dhakosala-Patra’ is a manifesto for Pakistan’s propaganda. It is a manifesto for demoralising our armed forces. While our government is constantly working to curb urban naxalism, Congress and NCP are working along with these urban naxals.” He further added that the Congress and its leaders are targeting him because of their innate elitism and that is why are giving statements like “Modi is no one other than a ‘Chowkidar’ of toilets.”
Concluding his address to the large crowd of supporters, PM Modi urged them not to fall prey to the false and hollow promises of the Congress and its allies and instead check their track-record of past governments. He further asked them to come out in large numbers in support of the BJP and repose their faith in the BJP because only the BJP can fulfill the growing aspirations of the people of Maharashtra in the 21st century.
मराठी नव-वर्ष, गुडी पडवा की आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएं: PM @narendramodi begins his speech in Gondia
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
इस बार महायुति, महाराष्ट्र से महामिलावट को पूरी तरह साफ करने जा रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
आपके विश्वास का ही परिणाम है कि 72 सालो के गड्ढों को हम भर पाए, अब आपके सहयोग से ही विकास का नया हाईवे बनेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
आपके भरोसे से ही भारत का दुनिया में नई पहचान बनी, अब महाशक्तियों के साथ कदमताल का काम भी आपके साथ से ही होगा: PM @narendramodi
कांग्रेस का ढकोसला पत्र पाकिस्तान की साजिशों का योजना पत्र है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
कांग्रेस का ढकोसला पत्र देश के वीर जवानों के मनोबल को तोड़ने का षडयंत्र है।
कांग्रेस का ढकोसला पत्र भारत तेरे टुकड़े होंगे नारे लगाने वालों का साजिश पत्र है: PM @narendramodi
जब हमारी सरकार हिंसा के लिए उकसाने वाले अर्बन नक्सलियों को सजा दिलाने का प्रयास कर रही है, तब कांग्रेस और एनसीपी के नेता कैसे उनके साथ खड़े हो जाते हैं, ये आपने देखा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
अब तो कांग्रेस ने खुलकर घोषणा की है कि अगर कोई अर्बन नक्सली देश विरोधी काम करता पकड़ा जाए, तो उस पर देशद्रोह का केस नहीं चलेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
क्योंकि कांग्रेस ने देशद्रोह से जुड़े कानून को ही हटाने का फैसला किया है।
क्या देशद्रोह का कानून हटना चाहिए: PM @narendramodi
परिवारों में मचे घमासान और अपने राजनीतिक अस्तित्व को खोने की बौखलाहट में महामिलावटी चौकीदार को गाली देने में जुटे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
उनको मेरे काम से ज्यादा मेरे नाम से समस्या है। पहले चायवाले इतिहास से उनको दिक्कत थी और अब चौकीदारी से: PM @narendramodi
कांग्रेस के नामदार जगह-जगह कहते फिर रहे हैं कि - मोदी जैसे तो हम अमीरों के यहां चौकीदारी करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
कांग्रेस के एक रागदरबारी मुझे शौचालय का चौकीदार बोल रहे हैं: PM @narendramodi
शरद पवार जी की पार्टी के नेता चौकीदार को जाहिल बता रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
जम्मू कश्मीर में इनकी महामिलावट के साथी कहते हैं, कि मोदी को देश चलाना नहीं आता: PM @narendramodi
मोदी को देश ने चौकीदारी दी, तो उसके पीछे की भावना स्पष्ट थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
इसी भावना के अनुरूप काम करते हुए आपके इस चौकीदार ने, धान, तूर सहित 22 फसलों का एमएसपी लागत का डेढ़ गुणा तय किया: PM @narendramodi
इतना ही नहीं कांग्रेस-एनसीपी की जब सरकार थी तो 5 वर्षों में महाराष्ट्र में इन्होंने जितनी दाल खरीदी, उससे 15 गुना ज्यादा दाल चौकीदार की सरकार ने खरीदी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
हमारी सरकार की नीति और नीयत दोनों आपके सामने है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
सबका साथ, सबका विकास, हमारा प्रण है और सबको सम्मान हमारी प्रतिबद्धता। इसी सोच के साथ हमने 5 साल से काम किया है: PM @narendramodi
यही कारण है कि हमने दलित, आदिवासी, वंचित, पीड़ित, शोषित हर समाज को ऊपर उठाने का एक प्रयास किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
जिन बाबा साहेब अंबेडकर को कांग्रेस ने अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, देशभर में उनसे जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ में बदलने का काम भी चौकीदार की ही सरकार ने किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019
हमारे आदिवासी नायक-नायिकाओं के योगदान को संजोने के लिए देशभर में स्मारकों का निर्माण भी हमारी ही सरकार कर रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 3, 2019