Addressing the large crowd of supporters, Prime Minister Modi reiterated the importance of having a strong and transparent government at the centre to fully utilize the true potential of the country as well as curb the spread of corruption in the country. In this regard, he launched a scathing attack on the Opposition Congress-SP-BSP for their ‘Mahamilawati’ alliance and said, “The overwhelming love and support I get from the people is what upsets the ‘Mahamilawat’ leaders. They are not campaigning to form a government in these elections; they are campaigning for a power-grab after these elections so that they can form an ineffective and weak government that suffers from policy paralysis and endemic corruption. The BJP-NDA term since 2014 has shown the country that a strong government acts as deterrent to terrorists and to the corrupt.”
Appealing to the voters to vote for a strong government for the next five years, PM Modi said, “Every vote cast in the favour of BJP-NDA will help us build a strong India in the future where there will be no place for illegal activities like corruption and no tolerance or compromises towards national security threats either by terrorists or their sympathizers. This is why I urge everyone to come out and vote for the BJP in large numbers and strengthen our commitment to work for the people again.”
Reminding people about the organization of the Kumbh Mela and the stark difference between the Congress and BJP tenures, PM Modi said, “Earlier when the Kumbh Mela was organized, there was discussion about the bribery involved in its organization. Even the first PM of the country, Congress’ Jawaharlal Nehru visited Kumbh and a stampede broke out there due to poor arrangements. Despite ruling the country from the panchayats to the Parliament, Congress leaders never compensated or thought about those that were killed in this tragedy. Contrast this to how the BJP government organized the Kumbh in Prayagraj this time and how it became a matter of pride and honour for India to be discussed in the world for its effective organization and cleanliness. This is just one example of how and why the Congress and BJP are different.”
बहन जी ने बाबा साहब के नाम का उपयोग किया, लेकिन काम उनके आदर्शों के विपरीत किए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
समाजवादी पार्टी ने लोहिया जी के नाम का उपयोग किया, लेकिन अपने आचरण से न सिर्फ यूपी की कानून व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया बल्कि लोहिया जी के आदर्शों को मिट्टी में मिला दिया: PM @narendramodi
क्या समाजवाद की बात करने वालों को, लोहिया जी की बात करने वालों को गरीबों की, श्रमिकों की चिंता नहीं करनी चाहिए थी?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
क्या बहुजन हिताय की बात करने वालों को, बाबा साहेब की बात करने वालों को, श्रमिकों की चिंता नहीं करनी चाहिए थी: PM @narendramodi
क्या पिछले 60-70 साल से हर चुनाव में गरीबी हटाओ का नारा उछालने वाली कांग्रेस को श्रमिकों की चिंता नहीं करनी चाहिए थी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
हमारे देश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिक भाई-बहनों की इन पार्टियों ने कभी परवाह ही नहीं की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
श्रमिकों को, गरीबों को वोटबैंक में बांटकर इन लोगों ने सिर्फ और सिर्फ अपना और अपने परिवार का फायदा कराया: PM @narendramodi
पहली बार देश में किसी सरकार ने गरीबों के बारे मे सोचा है, श्रमिकों के बारे मे सोचा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
हमने उनकी परवाह की है, उनका जीवन आसान बनाने के लिए काम किया है।
हम पीएम श्रम योगी मानधन योजना लाए हैं।
इससे श्रमिक साथियों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपए तक की पेंशन सुनिश्चित होगी: PM
हमारे गरीब श्रमिक भाई-बहनों को इलाज में पैसे न खर्च करने पड़ें, इसके लिए आयुष्मान भारत योजना भी हम चला रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
इस योजना के तहत उन्हें हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलना तय हुआ है: PM @narendramodi
हमारी आंगनवाड़ी वर्कर्स, आशा बहनें, ANM बहनें, हमारे डाकिए साथी, बरसों बाद इन सभी की वेतन वृद्धि का काम भी हमारी ही सरकार ने किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
योग, हमारी संस्कृति का हिस्सा सदियों से है। लेकिन पूरी दुनिया 21 जून को योग दिवस मनाए, ये काम हमारी सरकार ने ही किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
कुंभ भी हज़ारों साल से होता आ रहा है। लेकिन जो दिव्यता और भव्यता इस बार प्रयागराज में दिखी वो अभूतपूर्व है: PM @narendramodi
अयोध्या में दीप तो हज़ारों वर्षों से जलते आए हैं, लेकिन अब जो दीपावली मनाई जाती है, वो दुनियाभर में चर्चा का विषय बनती है, देश का गौरव बढ़ता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
जब कोरिया की फर्स्ट लेडी, वहां के राष्ट्रपति की पत्नी, यहां अयोध्या में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर आती हैं, तो इसकी चर्चा हर तरफ होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
जब आसियान समिट के दौरान, वहां से आए कलाकार अपने-अपने देशों में प्रचलित रामायण के अंश प्रस्तुत करते हैं, तो सबकी नजर जाती है: PM
देश में अभी स्वदेश दर्शन नाम से एक बहुत व्यापक कार्यक्रम चल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
जिसके अंतर्गत देश में रामायण सर्किट, कृष्ण सर्किट, बौद्ध सर्किट सहित 15 सर्किट पर काम चल रहा है: PM @narendramodi
रामायण सर्किट के तहत अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक, जहां-जहां भी प्रभु राम के निशान हैं, उन सभी स्थानों को विकसित किया जा रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
आस्था और पर्यटन पर सबसे बड़ा खतरा होता है, आतंकवाद का।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
अभी हाल में हमने देखा है कि श्रीलंका में क्या हुआ?
कुछ यही स्थिति 2014 से पहले भारत में भी तो थी।
अयोध्या में, फैजाबाद में कैसे-कैसे धमाके हुए ये हम कैसे भूल सकते हैं: PM @narendramodi
सपा-बसपा हो कांग्रेस, आतंक पर नर्मी का इनका पुराना रिकॉर्ड रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
हमारी सुरक्षा एजेंसियां आतंक के मददगारों को पकड़ती थीं, और ये वोट के लिए उनको छोड़ देते थे।
आज ये सभी महामिलावटी फिर से केंद्र में एक मजबूर सरकार बनाने की फिराक में हैं: PM @narendramodi
हम एक नए हिन्दुस्तान के रास्ते पर चल पड़े हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
जो छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ता भी नहीं है।
खतरा सीमा के भीतर हो या फिर सीमा पार, नया हिंदुस्तान घर में घुसकर मारेगा।
गोली का जवाब गोले से देगा: PM @narendramodi
इस चुनाव की कई विशेषताएं हैं –
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
पहली-कांग्रेस पार्टी जिसने देश पर सालों तक राज किया, इतने सारे लोग उनके पास हैं, इनके पास पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व मुख्मंत्रियों और मंत्रियों का ढेर है फिर भी कांग्रेस इस चुनाव में सबसे कम सीटों पर लड़ रही है क्योंकि उन्हे लोग नहीं मिल रहे हैं: PM
पहली बार केंद्र में सरकार चुनने के लिए 21वीं सदी में जन्में युवा वोट देंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
वे ओजस्वी हैं, तेजस्वी हैं, जवान हैं और उनके सपने भी जवान हैं।
मैं उन सभी युवाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं: PM @narendramodi
दूसरी – जब कर्नाटक का नतीजा आया तो नतीजे उनके पक्ष में नहीं थे लेकिन फिर भी सबने वहां जाकर हाथ पकड़कर फोटो खिचाई और उनके रागदरबारियों ने हवा बनाई कि गठबंधन हो गया... अब मोदी बच नहीं सकेगा... बैंगलोर से निकल कर दिल्ली पहुंचते-पहुंचते ये एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
जब सरकार बदलती है, नीयत बदलती है, तब कैसा परिणाम आता है वो इस बार प्रयागराज में आयोजित कुंभ के मेले ने दिखा दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
पहले कुंभ का मेला होता था तो भ्रष्टाचार की बाते सामने आती थीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
इस बार कुंभ का मेला हुआ तो शान से माथा ऊंचा हो गया, भ्रष्टाचार का एक भी आरोप इस बार कुंभ में नहीं लगा।
पहले कुंभ का मेला होता था तो चोरी की शिकायतें आती थीं।
इस बार कुंभ में चोरी की भी कोई शिकायत नहीं आई: PM
इस बार कुंभ के मेले की चर्चा सफाई और स्वच्छता को लेकर हुई: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
पंडित नेहरू कुंभ में आए थे, राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस की सरकार थी, तब पंडित नेहरू कुंभ में आए तो यहां अव्यवस्था के कारण यहां भगदड़ मच गई थी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
यहां की मीडिया ने भी उन खबरों को दिखाने की हिम्मत नहीं जुटाई थी, उन परिवारों को जिन्होंने अपनों को खोया था उन्हें एक रुपया नहीं मिला, ये सिर्फ भगदड़ नहीं थी, भगदड़ के बाद जो हुआ तो असंवेदनशीलता का जुल्म था: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
जो काम 55 सालों में नहीं हुआ वो काम आपके इस चौकीदार ने 55 महीनों में कर दिया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
ये महा मिलवटी लोग जातिवाद और वंशवाद को बल देने वाले लोग हैं... या तो वो बेल पर हैं, या तो कटघरे में हैं...
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
आप मुझे बताइए क्या ऐसे लोगों से देश का भला होगा: PM @narendramodi
जैसे नमक के बिना कोई खाना नहीं बनता वैसे ही नमक की तरह हर जगह फैल जाना और हर किसी का भला करना यही मेरा काम है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
आजकल प्रधानमंत्री बनने के लिए हर गली मोहल्ले में कोई न कोई उभर कर आ रहा है और वो प्रधानमंत्री बनना चाहता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
लेकिन आप मुझे बताइए, प्रधानमंत्री बनने के लिए जो इतने चेहरे दिख रहे हैं उनमें से कौन सा चेहरा है जो आतंकवाद को खत्म कर सकता है: PM @narendramodi
हमारे लिए कार्यकर्ता से बड़ा दल होता है और दल से बड़ा देश होता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 1, 2019
हम देश के लिए जीने वाले लोग हैं: PM @narendramodi