![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.57524200_1551604286_684-1-pm-modi-addresses-public-rally-at-patna-bihar.jpg)
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.46037400_1551604314_684-2-pm-modi-addresses-public-rally-at-patna-bihar.jpg)
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.04222900_1551604348_684-3-pm-modi-addresses-public-rally-at-patna-bihar.jpg)
ऐतिहासिक गांधी मैदान से आप सभी के साथ कुछ पल साझा करने का सौभाग्य आज मुझे और मेरे इन तमाम साथियों को फिर मिला है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 3, 2019
बिहार ने विकास की जिस रफ्तार को पकड़ा है, वो और गति पकड़े इसके लिए केंद्र की NDA सरकार ने निरंतर प्रयास किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 3, 2019
कुछ दिन पहले ही बरौनी में 30 हज़ार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात बिहार को दी गई थी।
ये बिहार के विकास के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की एक झलक भर थी: PM
NDA की सरकार ये सुनिश्चित करने में जुटी है कि बिहार में विकास की पंचधारा यानि बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, ये सुनिश्चित हो: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 3, 2019
यहां गांव और शहरों की सड़कों को, यहां के नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 3, 2019
जो पुराने पुल हैं उनको सुधारा जा रहा है, नए फ्लाइओवर्स का निर्माण किया जा रहा है: PM @narendramodi
रेलवे की पुरानी व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है, उनका बिजलीकरण हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 3, 2019
पटना रेलवे जंक्शन को नए रंग-रूप में आप सभी देख ही रहे हैं: PM @narendramodi
परिवहन के साथ-साथ बिजली और ऊर्जा से जुड़े दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 3, 2019
गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने का अभियान जो केंद्र की सरकार ने चलाया है, उसका लाभ पूरे बिहार को मिला है: PM @narendramodi
उद्योगों के साथ-साथ हमारे अन्नदाताओं के लिए भी देश के इतिहास की सबसे बड़ी योजना पीएम किसान सम्मान निधि आज ज़मीन पर उतर गई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 3, 2019
इस योजना के तहत बिहार के डेढ़ करोड़ से अधिक छोटे किसानों समेत देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को होगा: PM @narendramodi
चारे के नाम पर क्या-क्या हुआ है, ये बिहार के लोग बहुत बेहतर तरीके से जानते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 3, 2019
ये जो लूट-खसूट, चोरी-चकारी, बेनामी प्रॉपर्टी और बिचौलियों की संस्कृति बिहार और देश की राजनीति में दशकों से सामान्य हो चुकी थी, उसको बंद करने की हिम्मत हमने दिखाई है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 3, 2019
आप आश्वस्त रहिए, आपका ये चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है: PM @narendramodi in Patna
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 3, 2019
2014 से लेकर अब तक का समय देश की बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने का था और अब 2019 से आगे का समय, देश को 21वीं सदी में नयी ऊंचाई पर पहुंचने का: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 3, 2019
देश में अगर 'महा मिलावट' वाली सरकार होती तो न फैसले होते और न ही गरीबो का कल्याण होता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 3, 2019
इन लोगों की प्रवृत्ति अपना विकास करने की है, देश का विकास करने की नहीं: PM @narendramodi
'महा मिलावट' के घटक सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए जीते हैं, उन्हें देश कोई कोई परवाह नहीं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 3, 2019
जब आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ एक सुर से बात करने की ज़रूरत थी, तब दिल्ली में 21 पार्टियां मिलकर मोदी के खिलाफ, केंद्र की NDA सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने के लिए इकट्ठी हुईं थी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 3, 2019
अब नया हिंदुस्तान नई रीति और नई नीति के साथ आगे बढ़ रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 3, 2019
अब भारत अपने वीर जवानो के बलिदान पर चुप नहीं बैठता, चुन-चुन कर हिसाब लेता है: PM @narendramodi
वे कहते हैं, आओ मिलकर मोदी को ख़त्म करें, मैं केहता हूँ आओ हम सब एक होकर भ्रष्टाचार और काले धन को ख़त्म करें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 3, 2019
वे कहते हैं, आओ मिलकर मोदी को ख़त्म करें, मैं केहता हूँ आओ हम सब मिलकर नौजवानो के लिए नए अवसर बनाये: PM @narendramodi
वे कहते हैं, आओ मिलकर मोदी को ख़त्म करें, मैं केहता हूँ आओ हम सब मिलकर आतंकवाद को ख़त्म करें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 3, 2019
वे कहते हैं, आओ मिलकर मोदी को ख़त्म करें, मैं केहता हूँ आओ मिलकर गरीबी का मुकाबला करें: PM @narendramodi