My citizen brothers & sisters of Bhavnagar… We have threefold confluence today on the lands of Bhavnagar. The State Government has decided to celebrate ‘The Republic Day’ on the lands of Bhavnagar and it is selected as two great sons of Bhavnagar, who have lead their lives in such a manner that it will inspire many forthcoming generations, there is centenary of the kind king Krishna Kumar Singhji and 150th year of a person with amassing knowledge and adminitration Shri Prabha Shankar Pattaniji, such a unique occasion that can be associated with the Republic Day and could be celebrated and so the State has chosen Bhavnagar.

There was a time when 15th August or 26th January became programmes almost for school children, a mere ritual. It was like we ourselves had lost our vital force. But from last few years, we have made this entire celebrations enliven, meant for the people, an event for awakening of people power and that this valuable Independence is not just a programme to cast vote, it is for the Indian soil to carry the responsibility for the well being of the entire human race and if it is to maintain the responsibility, then it becomes our collective responsibility that we all should come together and try to fulfill the dream of Swami Vivekananda that “I can see my Bharat Mata in splendid condition and placed at the position of Universal Mentor”. To fulfill this dream of Vivekanandji, we need to put combined efforts with complete commitment, we need to become brave. The utmost level of efforts and courage only can fulfill the dream of Swami Vivekanandji. We have tried in the direction of making Bharat Mata grand by joining the power of the people in the development journey through continuous celebration of such occasions for awakening. We have transformed such occasions into the festival of development. Many people say me that Sir, as we clean our houses during Diwali, the same way we clean, burnish the whole Bhavnagar on the occasion of 26th January. You feel happy but I feel sad because you will next ask me when will you bring back the celebration of 15th August or 26th January here again, so that we can have cleaning..! Ladies & Gentlemen, as a citizens it is our duty to keep Bhavnagar clean and tidy. It begins from that sense of responsibility. We remember Gandhiji at every step, but if any true tribute is to be offered to Mahatma Gandhiji, then I would say that there can not be a better tribute for Mahatma Gandhiji then the insistence for cleanliness, to practice cleanliness and to live with cleanliness. How much tons of filth was cleaned… I had not come to dump this rubbish from Gandhinagar, but I have to come to clean it up..! We need to bring this change, change in our nature and if we do this, then in the entire world when India is considered as the country of 21st century, such important matter should not be neglected.

Ladies & Gentlemen, as we have considered this event as a festival, for last one month many developmental works have been initiated, dedicated and planned in Bhavnagar City and District. Generally if work is carried according to the tendency of the Government, then papers keep on moving, files goes on and on… takes at least one-two years, but on this occasion of 26th January, the works have been given shape on the lands of Bhavnagar within 10 to 15 days. The entire developmental work gets faster. And for that purpose, developmental works worth Rs. 140 crore are offered within a month. During the same period, new works of Rs. 155 crore have been launched along with new planning for development programmes worth Rs. 424 crore. You could imagine, on the occasion of 26th January, how the development works can be accelerated, and because of that even citizen partnership also increases. How a single festival can give so much inspiration to the people can be placed as an example in front of the entire nation.

Ladies & Gentlemen, Gujarat is a small State. The whole nation gathers at Delhi to watch the parade on 26th January. And after Delhi, if at all anywhere 26th January is celebrated which attracts attention of the country then it is on the lands of Gujarat, this situation is now established. Freedom lovers, great people who have sacrificed their lives for the freedom must have framed many dreams and handed us the nation. They struggled a lot, they were hanged to death, they rendered their youthful life behind the bars, so that our Bharat Mata may become Independent..! They have handed this independent India to us. It is the responsibility of 120 crore citizens of this country to convert this independence into good governance. Six crore Gujaratis have initiated the exemplary work of taking Gujarat in that direction. Our efforts are to take it further.

Ladies & Gentlemen, today since I have come among you on the occasion of 26th January to celebrate the Republic Day, as we are also celebrating Krishna Kumar Singhji’s centenary, I wish to offer Gohilwad with a reward. And the memento is that from today onwards Bhavnagar University will be known as ‘Krishna Kumar Singhji Bhavnagar University’ and I hope that each and every student studying here will be prepared not just by taking name of the king, but by getting inspiration he may gear up himself to inspire coming new generation. Ladies & Gentlemen, today morning I have laid foundation stone of ‘Ro-Ro Ferry Service’ at Ghogha. I have got the opportunity to fulfill the dream that was left pending from last 3-4 decades. It’s a moment of pleasure for me. I can see how the form of development would be changed. But at the same time, Alang got recognized across the world as a ‘Ship Breaking Yard’, but we did not progress ahead. How long will we do breaking up, it’s enough now..! We have broken many ships and sold scrap… Now I want to take it in a new direction and for that with the investment of Rs. 175 crore, the Government has decided to construct a ‘Marine Ship Building Yard’ here. Manufacturing of ships will be done here, the skills of the youth here will make the means of crossing the ocean. We have thought to work in that direction. In Nava Madhia, a new Industrial Estate will be established by GIDC, the Gujarat Industrial Development Corporation, in 2300 hectares so that small scale industries, youth may get employment opportunities. Ladies & Gentlemen, there is speedy urbanization in Gujarat. The amount of urbanization in the Gujarat is more than that of India. In near future, 50-55% people of this State will start living in only few cities. Ladies & Gentlemen, as human beings require lungs for its survival, similarly cities also need lungs. If the city is without lung, then the human being residing over there will never lead a healthy life and hence to provide Bhavnagar with sturdy lungs, it is decided to develop ‘Victoria Park’ as a beautiful tourist spot. It is planned to build a modern Gems and Jewellery Park on the land of Bhavnagar’s ‘New Jahangir Mill’. Friends, there is a very big jewellery market in the whole world, but India is still in negligible state in the world market. We want to capture that big world market. We have the skill. Even today if you go to Thailand, you will find the goldsmiths of Bhavnagar showings their talents in Thailand. Today also whenever Gems and Jewellery exhibitions are organized in Dubai, there also creations of artisans of Bhavnagar and Rajkot are sold in the world market. Ability is there, then why don’t we have such opportunities on this land..! Hence, it has been decided to build a Gems and Jewellery Park on this land. Ladies & Gentlemen, I had not announced anything in Bhavnagar during ‘Sadbhavna Mission’, but today on this occasion I announce Rs. 1900 crore for the development of Bhavnagar, nearly Rs. 2000 crores in this coming one year, before the next 26th January. Friends, when this Pratapbhai and others were in the Assembly, the budget of even the entire government was not Rs. 2000 crore..! Today, I am announcing Rs. 1900 crores for the developmental programmes within one year. About Rs. 494 crore will be spent for water supply schemes for Gariadhar and Bhavnagar and we have taken as challenge to permanently solve the drinking water problem of Gariadhar and Bhavnagar. For the works related to Narmada Canal-Branch covering 92 villages including Vallabhipur, Botad, Limbdi and for the irrigation of 65,000 hectares of land, a big amount of approximately Rs. 125 crore is decided to be spent for the farmers. Ladies & Gentlemen, provision of nearly Rs. 225 crore will be made from this for irrigation facility in 8500 hectares of land via pipeline from Narmada Canal Branch linking Botad, Goma, Sukhbhadar Dam, Krishnasagar Lake. Ladies & Gentlemen, along with Rs. 1900 crores, while the Republic Day is being celebrated here, an additional amount of Rs. 1 crore for Bhavnagar city, Rs. 1 crore for Bhavnagar District and Rs. 1 crore for Municipal Corporations of Bhavnagar District, all together a cheque amounting to Rs. 3 crores will be given by me from here itself.

Ladies & Gentlemen, while celebrating the Republic Day, the previous day is celebrated as ‘Voters Awareness Day’ (Matdata Jagruti Divas) in the whole country. In democracy, the importance of citizen is extraordinary, but unfortunately in our country, the meaning of democracy has become very limited. The voting is done every fifth year and it is like giving a contract to someone do something within 5 years… and if he does not do, next time the contract is given to someone else. Such a trend has been established. Ladies & Gentlemen, there should be participation of the people in the journey of development in democracy. It is not over by just pressing a button. People’s partnership is required every moment and so when we are moving ahead by celebrating the festival of people’s participation as festival of development, when the entire country is celebrating today as ‘‘Voters Day”, it is my request to all the citizens that it is the fundamental condition for the success of democracy that every adult citizen should be a voter and every voter should be voting, then only the democracy prospers. We shall celebrate this event today and tomorrow the Republic Day also. The constitution, offered to us by the great personalities like Dr. Babasaheb Ambedkar and others, has given us a promise to protect our federation, promised to defend our union. Let us take oath for the protection of the federal structure. Tomorrow when we hoist the tricoloured flag, let us resolve in the witness of this tricolour that we will not let even a minor harm to the federal structure of India, we will not allow any sinful activity that may disrupt the unity of the nation. And for the unity and integrity of India, protection of the federal structure in letter and spirit, if we express these feelings then only the State Government and the Central Government can work together for the progress of the country. May the tricolour flag and the architects of the constitution bestow their blessings for the fulfilment of this resolution and with their sentiments let us all move ahead.

Today after the completion of my programme, we will watch a glance of ‘Bhavsabhar Bhavnagar’. Our friends from Youth & Cultural Activities, Shri Bhagyeshbhai Jha and Fakirbhai Vaghela, under whose guidance many traditions have been developed such as to make this national festival, a festival to relive the history also, an occasion to educate the new generation by dramatising the historical events. Shri Vishnubhai Pandya keeps on researching continuously in this matter, he keeps on searching numerous books so as to serve the best to the new generation.

It was the dream of Swami Vivekananda to see Bharat Mata to be splendid and placed on the position of ‘Universal Mentor’. To fulfil these dreams of Swami Vivekananda, as a citizen we all should be committed to work hard and to be mighty. The highest degree of hard works and courage can fulfil the dreams of Swami Vivekananda.

Explore More
140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day

Popular Speeches

140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day
Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season

Media Coverage

Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
The relationship between India and Kuwait is one of civilizations, seas and commerce: PM Modi
December 21, 2024
The warmth and affection of the Indian diaspora in Kuwait is extraordinary: PM
After 43 years, an Indian Prime Minister is visiting Kuwait: PM
The relationship between India and Kuwait is one of civilizations, seas and commerce: PM
India and Kuwait have consistently stood by each other:PM
India is well-equipped to meet the world's demand for skilled talent: PM
In India, smart digital systems are no longer a luxury, but have become an integral part of the everyday life of the common man: PM
The India of the future will be the hub of global development, the growth engine of the world: PM
India, as a Vishwa Mitra, is moving forward with a vision for the greater good of the world: PM

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

नमस्कार,

अभी दो ढाई घंटे पहले ही मैं कुवैत पहुंचा हूं और जबसे यहां कदम रखा है तबसे ही चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं। आप सब भारत क अलग अलग राज्यों से आए हैं। लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिन्दुस्तान उमड़ आया है। यहां पर नार्थ साउथ ईस्ट वेस्ट हर क्षेत्र के अलग अलग भाषा बोली बोलने वाले लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं। लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है। सबके दिल में एक ही गूंज है - भारत माता की जय, भारत माता की जय I

यहां हल कल्चर की festivity है। अभी आप क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारी कर रहे हैं। फिर पोंगल आने वाला है। मकर सक्रांति हो, लोहड़ी हो, बिहू हो, ऐसे अनेक त्यौहार बहुत दूर नहीं है। मैं आप सभी को क्रिसमस की, न्यू ईयर की और देश के कोने कोने में मनाये जाने वाले सभी त्योहारों की बहुत बहुत शुभकानाएं देता हूं।

साथियों,

आज निजी रूप से मेरे लिए ये पल बहुत खास है। 43 years, चार दशक से भी ज्यादा समय, 43 years के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। आपको हिन्दुस्तान से यहां आना है तो चार घंटे लगते हैं, प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए। आपमे से कितने ही साथी तो पीढ़ियों से कुवैत में ही रह रहे हैं। बहुतों का तो जन्म ही यहीं हुआ है। और हर साल सैकड़ों भारतीय आपके समूह में जुड़ते जाते हैं। आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है, आपने कुवैत के केनवास पर भारतीय हुनर का रंग भरा है। आपने कुवैत में भारत के टेलेंट, टेक्नॉलोजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है। और इसलिए मैं आज यहां सिर्फ आपसे मिलने ही नहीं आया हूं, आप सभी की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए आया हूं।

साथियों,

थोड़ी देर पहले ही मेरे यहां काम करने वाले भारतीय श्रमिकों प्रोफेशनल्श् से मुलाकात हुई है। ये साथी यहां कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े हैं। अन्य अनेक सेक्टर्स में भी अपना पसीना बहा रहे हैं। भारतीय समुदाय के डॉक्टर्स, नर्सज पेरामेडिस के रूप में कुवैत के medical infrastructure की बहुत बड़ी शक्ति है। आपमें से जो टीचर्स हैं वो कुवैत की अगली पीढ़ी को मजबूत बनाने में सहयोग कर रही है। आपमें से जो engineers हैं, architects हैं, वे कुवैत के next generation infrastructure का निर्माण कर रहे हैं।

और साथियों,

जब भी मैं कुवैत की लीडरशिप से बात करता हूं। तो वो आप सभी की बहुत प्रशंसा करते हैं। कुवैत के नागरिक भी आप सभी भारतीयों की मेहनत, आपकी ईमानदारी, आपकी स्किल की वजह से आपका बहुत मान करते हैं। आज भारत रेमिटंस के मामले में दुनिया में सबसे आगे है, तो इसका बहुत बड़ा श्रेय भी आप सभी मेहनतकश साथियों को जाता है। देशवासी भी आपके इस योगदान का सम्मान करते हैं।

साथियों,

भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है, सागर का है, स्नेह का है, व्यापार कारोबार का है। भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं। हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ही नहीं बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है। हमारा वर्तमान ही नहीं बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है। एक समय था जब कुवैत से मोती, खजूर और शानदार नस्ल के घोड़े भारत जाते थे। और भारत से भी बहुत सारा सामान यहां आता रहा है। भारत के चावल, भारत की चाय, भारत के मसाले,कपड़े, लकड़ी यहां आती थी। भारत की टीक वुड से बनी नौकाओं में सवार होकर कुवैत के नाविक लंबी यात्राएं करते थे। कुवैत के मोती भारत के लिए किसी हीरे से कम नहीं रहे हैं। आज भारत की ज्वेलरी की पूरी दुनिया में धूम है, तो उसमें कुवैत के मोतियों का भी योगदान है। गुजरात में तो हम बड़े-बुजुर्गों से सुनते आए हैं, कि पिछली शताब्दियों में कुवैत से कैसे लोगों का, व्यापारी-कारोबारियों का आना-जाना रहता था। खासतौर पर नाइनटीन्थ सेंचुरी में ही, कुवैत से व्यापारी सूरत आने लगे थे। तब सूरत, कुवैत के मोतियों के लिए इंटरनेशनल मार्केट हुआ करता था। सूरत हो, पोरबंदर हो, वेरावल हो, गुजरात के बंदरगाह इन पुराने संबंधों के साक्षी हैं।

कुवैती व्यापारियों ने गुजराती भाषा में अनेक किताबें भी पब्लिश की हैं। गुजरात के बाद कुवैत के व्यापारियों ने मुंबई और दूसरे बाज़ारों में भी उन्होंने अलग पहचान बनाई थी। यहां के प्रसिद्ध व्यापारी अब्दुल लतीफ अल् अब्दुल रज्जाक की किताब, How To Calculate Pearl Weight मुंबई में छपी थी। कुवैत के बहुत सारे व्यापारियों ने, एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के लिए मुंबई, कोलकाता, पोरबंदर, वेरावल और गोवा में अपने ऑफिस खोले हैं। कुवैत के बहुत सारे परिवार आज भी मुंबई की मोहम्मद अली स्ट्रीट में रहते हैं। बहुत सारे लोगों को ये जानकर हैरानी होगी। 60-65 साल पहले कुवैत में भारतीय रुपए वैसे ही चलते थे, जैसे भारत में चलते हैं। यानि यहां किसी दुकान से कुछ खरीदने पर, भारतीय रुपए ही स्वीकार किए जाते थे। तब भारतीय करेंसी की जो शब्दाबली थी, जैसे रुपया, पैसा, आना, ये भी कुवैत के लोगों के लिए बहुत ही सामान्य था।

साथियों,

भारत दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी। और इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं, जिससे हमारा वर्तमान जुड़ा है। वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है। मैं कुवैत के लोगों का, यहां की सरकार का बहुत आभारी हूं। मैं His Highness The Amir का उनके Invitation के लिए विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं।

साथियों,

अतीत में कल्चर और कॉमर्स ने जो रिश्ता बनाया था, वो आज नई सदी में, नई बुलंदी की तरफ आगे बढ़ रहा है। आज कुवैत भारत का बहुत अहम Energy और Trade Partner है। कुवैत की कंपनियों के लिए भी भारत एक बड़ा Investment Destination है। मुझे याद है, His Highness, The Crown Prince Of Kuwait ने न्यूयॉर्क में हमारी मुलाकात के दौरान एक कहावत का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था- “When You Are In Need, India Is Your Destination”. भारत और कुवैत के नागरिकों ने दुख के समय में, संकटकाल में भी एक दूसरे की हमेशा मदद की है। कोरोना महामारी के दौरान दोनों देशों ने हर स्तर पर एक-दूसरे की मदद की। जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी, तो कुवैत ने हिंदुस्तान को Liquid Oxygen की सप्लाई दी। His Highness The Crown Prince ने खुद आगे आकर सबको तेजी से काम करने के लिए प्रेरित किया। मुझे संतोष है कि भारत ने भी कुवैत को वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजकर इस संकट से लड़ने का साहस दिया। भारत ने अपने पोर्ट्स खुले रखे, ताकि कुवैत और इसके आसपास के क्षेत्रों में खाने पीने की चीजों का कोई अभाव ना हो। अभी इसी साल जून में यहां कुवैत में कितना हृदय विदारक हादसा हुआ। मंगफ में जो अग्निकांड हुआ, उसमें अनेक भारतीय लोगों ने अपना जीवन खोया। मुझे जब ये खबर मिली, तो बहुत चिंता हुई थी। लेकिन उस समय कुवैत सरकार ने जिस तरह का सहयोग किया, वो एक भाई ही कर सकता है। मैं कुवैत के इस जज्बे को सलाम करूंगा।

साथियों,

हर सुख-दुख में साथ रहने की ये परंपरा, हमारे आपसी रिश्ते, आपसी भरोसे की बुनियाद है। आने वाले दशकों में हम अपनी समृद्धि के भी बड़े पार्टनर बनेंगे। हमारे लक्ष्य भी बहुत अलग नहीं है। कुवैत के लोग, न्यू कुवैत के निर्माण में जुटे हैं। भारत के लोग भी, साल 2047 तक, देश को एक डवलप्ड नेशन बनाने में जुटे हैं। कुवैत Trade और Innovation के जरिए एक Dynamic Economy बनना चाहता है। भारत भी आज Innovation पर बल दे रहा है, अपनी Economy को लगातार मजबूत कर रहा है। ये दोनों लक्ष्य एक दूसरे को सपोर्ट करने वाले हैं। न्यू कुवैत के निर्माण के लिए, जो इनोवेशन, जो स्किल, जो टेक्नॉलॉजी, जो मैनपावर चाहिए, वो भारत के पास है। भारत के स्टार्ट अप्स, फिनटेक से हेल्थकेयर तक, स्मार्ट सिटी से ग्रीन टेक्नॉलजी तक कुवैत की हर जरूरत के लिए Cutting Edge Solutions बना सकते हैं। भारत का स्किल्ड यूथ कुवैत की फ्यूचर जर्नी को भी नई स्ट्रेंथ दे सकता है।

साथियों,

भारत में दुनिया की स्किल कैपिटल बनने का भी सामर्थ्य है। आने वाले कई दशकों तक भारत दुनिया का सबसे युवा देश रहने वाला है। ऐसे में भारत दुनिया की स्किल डिमांड को पूरा करने का सामर्थ्य रखता है। और इसके लिए भारत दुनिया की जरूरतों को देखते हुए, अपने युवाओं का स्किल डवलपमेंट कर रहा है, स्किल अपग्रेडेशन कर रहा है। भारत ने हाल के वर्षों में करीब दो दर्जन देशों के साथ Migration और रोजगार से जुड़े समझौते किए हैं। इनमें गल्फ कंट्रीज के अलावा जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, मॉरिशस, यूके और इटली जैसे देश शामिल हैं। दुनिया के देश भी भारत की स्किल्ड मैनपावर के लिए दरवाज़े खोल रहे हैं।

साथियों,

विदेशों में जो भारतीय काम कर रहे हैं, उनके वेलफेयर और सुविधाओं के लिए भी अनेक देशों से समझौते किए जा रहे हैं। आप ई-माइग्रेट पोर्टल से परिचित होंगे। इसके ज़रिए, विदेशी कंपनियों और रजिस्टर्ड एजेंटों को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। इससे मैनपावर की कहां जरूरत है, किस तरह की मैनपावर चाहिए, किस कंपनी को चाहिए, ये सब आसानी से पता चल जाता है। इस पोर्टल की मदद से बीते 4-5 साल में ही लाखों साथी, यहां खाड़ी देशों में भी आए हैं। ऐसे हर प्रयास के पीछे एक ही लक्ष्य है। भारत के टैलेंट से दुनिया की तरक्की हो और जो बाहर कामकाज के लिए गए हैं, उनको हमेशा सहूलियत रहे। कुवैत में भी आप सभी को भारत के इन प्रयासों से बहुत फायदा होने वाला है।

साथियों,

हम दुनिया में कहीं भी रहें, उस देश का सम्मान करते हैं और भारत को नई ऊंचाई छूता देख उतने ही प्रसन्न भी होते हैं। आप सभी भारत से यहां आए, यहां रहे, लेकिन भारतीयता को आपने अपने दिल में संजो कर रखा है। अब आप मुझे बताइए, कौन भारतीय होगा जिसे मंगलयान की सफलता पर गर्व नहीं होगा? कौन भारतीय होगा जिसे चंद्रयान की चंद्रमा पर लैंडिंग की खुशी नहीं हुई होगी? मैं सही कह रहा हूं कि नहीं कह रहा हूं। आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है। आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकॉनॉमी है। आज दुनिया का नंबर वन फिनटेक इकोसिस्टम भारत में है। आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम भारत में है। आज भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है।

मैं आपको एक आंकड़ा देता हूं और सुनकर आपको भी अच्छा लगेगा। बीते 10 साल में भारत ने जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है, भारत में जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है, उसकी लंबाई, वो धरती और चंद्रमा की दूरी से भी आठ गुना अधिक है। आज भारत, दुनिया के सबसे डिजिटल कनेक्टेड देशों में से एक है। छोटे-छोटे शहरों से लेकर गांवों तक हर भारतीय डिजिटल टूल्स का उपयोग कर रहा है। भारत में स्मार्ट डिजिटल सिस्टम अब लग्जरी नहीं, बल्कि कॉमन मैन की रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हो गया है। भारत में चाय पीते हैं, रेहड़ी-पटरी पर फल खरीदते हैं, तो डिजिटली पेमेंट करते हैं। राशन मंगाना है, खाना मंगाना है, फल-सब्जियां मंगानी है, घर का फुटकर सामान मंगाना है, बहुत कम समय में ही डिलिवरी हो जाती है और पेमेंट भी फोन से ही हो जाता है। डॉक्यूमेंट्स रखने के लिए लोगों के पास डिजि लॉकर है, एयरपोर्ट पर सीमलैस ट्रेवेल के लिए लोगों के पास डिजियात्रा है, टोल बूथ पर समय बचाने के लिए लोगों के पास फास्टटैग है, भारत लगातार डिजिटली स्मार्ट हो रहा है और ये तो अभी शुरुआत है। भविष्य का भारत ऐसे इनोवेशन्स की तरफ बढ़ने वाला है, जो पूरी दुनिया को दिशा दिखाएगा। भविष्य का भारत, दुनिया के विकास का हब होगा, दुनिया का ग्रोथ इंजन होगा। वो समय दूर नहीं जब भारत दुनिया का Green Energy Hub होगा, Pharma Hub होगा, Electronics Hub होगा, Automobile Hub होगा, Semiconductor Hub होगा, Legal, Insurance Hub होगा, Contracting, Commercial Hub होगा। आप देखेंगे, जब दुनिया के बड़े-बड़े Economy Centres भारत में होंगे। Global Capability Centres हो, Global Technology Centres हो, Global Engineering Centres हो, इनका बहुत बड़ा Hub भारत बनेगा।

साथियों,

हम पूरे विश्व को एक परिवार मानते हैं। भारत एक विश्वबंधु के रूप में दुनिया के भले की सोच के साथ आगे चल रहा है। और दुनिया भी भारत की इस भावना को मान दे रही है। आज 21 दिसंबर, 2024 को दुनिया, अपना पहला World Meditation Day सेलीब्रेट कर रही है। ये भारत की हज़ारों वर्षों की Meditation परंपरा को ही समर्पित है। 2015 से दुनिया 21 जून को इंटरनेशन योगा डे मनाती आ रही है। ये भी भारत की योग परंपरा को समर्पित है। साल 2023 को दुनिया ने इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के रूप में मनाया, ये भी भारत के प्रयासों और प्रस्ताव से ही संभव हो सका। आज भारत का योग, दुनिया के हर रीजन को जोड़ रहा है। आज भारत की ट्रेडिशनल मेडिसिन, हमारा आयुर्वेद, हमारे आयुष प्रोडक्ट, ग्लोबल वेलनेस को समृद्ध कर रहे हैं। आज हमारे सुपरफूड मिलेट्स, हमारे श्री अन्न, न्यूट्रिशन और हेल्दी लाइफस्टाइल का बड़ा आधार बन रहे हैं। आज नालंदा से लेकर IITs तक का, हमारा नॉलेज सिस्टम, ग्लोबल नॉलेज इकोसिस्टम को स्ट्रेंथ दे रहा है। आज भारत ग्लोबल कनेक्टिविटी की भी एक अहम कड़ी बन रहा है। पिछले साल भारत में हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान, भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर की घोषणा हुई थी। ये कॉरिडोर, भविष्य की दुनिया को नई दिशा देने वाला है।

साथियों,

विकसित भारत की यात्रा, आप सभी के सहयोग, भारतीय डायस्पोरा की भागीदारी के बिना अधूरी है। मैं आप सभी को विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं। नए साल का पहला महीना, 2025 का जनवरी, इस बार अनेक राष्ट्रीय उत्सवों का महीना होने वाला है। इसी साल 8 से 10 जनवरी तक, भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा, दुनियाभर के लोग आएंगे। मैं आप सब को, इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करता हूं। इस यात्रा में, आप पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ जी का आशीर्वाद ले सकते हैं। इसके बाद प्रयागराज में आप महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पधारिये। ये 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला है, करीब डेढ़ महीना। 26 जनवरी को आप गणतंत्र दिवस देखकर ही वापस लौटिए। और हां, आप अपने कुवैती दोस्तों को भी भारत लाइए, उनको भारत घुमाइए, यहां पर कभी, एक समय था यहां पर कभी दिलीप कुमार साहेब ने पहले भारतीय रेस्तरां का उद्घाटन किया था। भारत का असली ज़ायका तो वहां जाकर ही पता चलेगा। इसलिए अपने कुवैती दोस्तों को इसके लिए ज़रूर तैयार करना है।

साथियों,

मैं जानता हूं कि आप सभी आज से शुरु हो रहे, अरेबियन गल्फ कप के लिए भी बहुत उत्सुक हैं। आप कुवैत की टीम को चीयर करने के लिए तत्पर हैं। मैं His Highness, The Amir का आभारी हूं, उन्होंने मुझे उद्घाटन समारोह में Guest Of Honour के रूप में Invite किया है। ये दिखाता है कि रॉयल फैमिली, कुवैत की सरकार, आप सभी का, भारत का कितना सम्मान करती है। भारत-कुवैत रिश्तों को आप सभी ऐसे ही सशक्त करते रहें, इसी कामना के साथ, फिर से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!

भारत माता की जय,

भारत माता की जय,

भारत माता की जय!

बहुत-बहुत धन्यवाद।