PM to address 90th INTERPOL General Assembly on 18th October

Published By : Admin | October 17, 2022 | 15:54 IST


Prime Minister Shri Narendra Modi will address the 90th Interpol General Assembly on 18th October at around 1:45 PM in Pragati Maidan, New Delhi.

The 90th General Assembly of INTERPOL will be held from 18th to 21st October. The meeting will be attended by delegations from 195 INTERPOL member countries comprising of Ministers, Police Chiefs of countries, Heads of National Central Bureaus and Senior police officers. The General Assembly is INTERPOL’s supreme governing body and meets once a year to take key decisions related to its functioning.

The INTERPOL General Assembly meeting is taking place in India after a gap of about 25 years – it was last held in 1997. India’s proposal to host the INTERPOL General Assembly in 2022 at New Delhi coinciding with celebrations for 75th year of India’s independence was accepted by the General Assembly with overwhelming majority. The event provides an opportunity to showcase best practices in India’s law and order system to the entire world.

Union Home Minister, INTERPOL President Ahmed Naser Al Raisi and Secretary General Mr Jurgen Stock, CBI Director will also be present on the occasion.

  • Upendra paswan May 12, 2023

    modi ji jay sri ram.
  • amit kumar October 19, 2022

    पर्यटन स्थल सिद्धेश्वर मंदिर महाराज खुर्जा मंदिर परिसर के अंदर तालाब का पानी बहुत ज्यादा दूषित होना नगर पालिका द्वारा शौचालय का निर्माण कराना मगर उनके अंदर ताला लगा रहना जिससे श्रद्धालुओं को शौचालय की सुविधा से श्रद्धालुओं को वंचित रखना नगर पालिका द्वारा पेड़ पौधे लगाना मगर उनके अंदर पानी की सुविधा का ना होना जिसके कारण पेड़ पौधे मर रहे हैं तालाब के आसपास गंदगी का जमा होना नगर पालिका द्वारा साफ सफाई की सुविधा ना रखना मंदिर परिषद के अंदर तालाब में दूषित पानी होना जिससे मछलियों का मरना कृपया जल्दी से जल्दी मंदिर परिषद को स्वच्छ बनाने की कृपा करें🙏🙏🙏🙏 https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/bulandshahr/bulandshahr-news-bulandshahr-news-gbd1844901145
  • பத்மாவதி October 19, 2022

    modi ji
  • S MUTHUVELPANDI MA LLB VIRUDHUNAGAR EAST DISTRICT OBC MORCHA DISTRICT VICE PRESIDENT October 18, 2022

    # Modi ji ki Jai 17
  • Gangadhar Rao Uppalapati October 18, 2022

    Jai Bharat.
  • Veena October 18, 2022

    NAMAN MODI JI
  • Venkatesapalani Thangavelu October 18, 2022

    Fantastic Mr.PM Shri Narendra Modi Ji, under your national governance, India befittingly earns the stature to host Interpol General Assembly meeting at 2022. India salutes you Ji
  • Pratham Varsh in 1973 October 18, 2022

    ऐतिहासिक गलतियां दोबारा ना हों। 💥 अगर पोरस ने सिकंदर को भागने देने के बजाए उसे मार दिया होता तो आज इतिहास दूसरा होता । 💥 अगर जयचंद ने मुहम्मद गोरी का साथ ना दिया होता तो, आज भारत का इतिहास दूसरा होता। 💥 अगर पृथ्वीराज चौहान ने मुहम्मद गौरी को माफ न कर के पहले ही युद्ध में मार दिया होता तो भी इतिहास दूसरा होता । 💥 अगर राणा सांगा ने युद्ध में बाबर को मार दिया होता तो भी इतिहास दूसरा होता । 💥 अगर सुभाषचंद्र बोस ने अंग्रेजों से युद्ध जीत लिया होता तो भी इतिहास दूसरा होता । इतना ही क्यों 🛑 देश के बंटवारे के बाद अगर गांधी ने समझौते के अनुसार सभी मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया होता और वहां से सारे हिन्दुओं को भारत बुला लिया होता तो भी आज ये मुसीबत नहीं हुई होती। 🛑 आजादी के बाद अगर नेहरू की जगह पटेल प्रधानमंत्री बने होते तो भी आज ये मुसीबत ना हुई होती। 🇮🇳अगर संविधान में सिर्फ एक लाइन (India that is called bharat is a "Hindu Rashtra") भी लिख दिया होता तो सारी मुसीबतें ही समाप्त हो गई होतीं। 💣 लेकिन दुर्भाग्य ये सब कुछ नहीं हो सका और उन सबका परिणाम हमारे सामने है कि 30 करोड़ मुसलमान भेड़िए हमारे सिर पर चढ़ के नाच रहे हैं। हम इतिहास को बदल तो नहीं सकते हैं और न ही किसी टाइम मशीन में जाकर उस परिस्थिति को बदल सकते हैं। साथ ही हमें ये नहीं समझ है कि उस समय की क्या परिस्थिति रही थी और किस परिस्थिति में हमारे नायकों ने ऐसा फैसला लिया था लेकिन हम अपने इतिहास में की गई गलतियों/लापरवाहियों से सीख ले सकते हैं कि उस समय की छोटी-छोटी गलतियों की आज तक कितनी बड़ी कीमत चुका रहे हैं हमलोग। 🏵 आज हमारे इतिहास को रिव्यु करने का समय है। आज देश बदल रहा है आज प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति आवास में इफ्तार की जगह कन्या पूजन हो रहा है और नवरात्र के उपवास रखे जा रहे हैं। स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार हज सब्सिडी बन्द कर दी गई है। पिस्लामी के जबड़े से कश्मीर और अयोध्या को छीन लिया गया है। असम में मदरसे बन्द करने के आदेश पारित हो चुके हैं। सारे कटेशरों और उनके समर्थकों में खलबली मची हुई है। ये ठीक वैसा ही है जब हेमू अकबर से युद्ध में काफी भारी पड़ रहा था और अगर युद्ध जारी रहा तो निश्चय ही जीत हेमू की ही होगी और मुगलिया सल्तनत के पैर उखड़ जाएंगे। लेकिन, इन सबके बीच सिर्फ एक ही डर लग रहा है कि कहीं अपनों के ही उतावलेपन के कारण हेमू के आंख में तीर ना लग जायेऔर, हम जीतता हुआ युद्ध कहीं हार ना जाएँ! और जहाँ तक बात रह गई कि हिंदूवादी सरकार ने ये नहीं किया वो नहीं किया तो, उसका बहुत ही आसान सा जबाब है कि आप ग्लास को आधा खाली देख रहे हो और मैं ग्लास को आधा भरा हुआ लेकिन वो कहता है गिलास आधा पानी का भरा है और आधा हवा का भरा है। इसीलिए, अगर कोई इस युद्ध में सहयोग नहीं कर सकता है तो, ना सही लेकिन उतावलेपन में हेमू की आंख में तीर मारने की गलती ना करें। बीते इतिहासों का अनुसरण कर वर्तमान में सुधार लाना होगा। क्या पता कि अभी वर्तमान में हम कुछ बातों को लेकर हिन्दुओं का विरोध कर रहे हैं और उन्हें हराने की बात कर रहे हैं। लेकिन भविष्य में फिर कोई लिखेगा कि "अगर भारत में हिंदूवादी सरकार 10-15 साल और रह गई होती तो आज भारत का इतिहास दूसरा होता"। क्योंकि जो चीज बड़ी होती है वो नजदीक से सम्पूर्ण रूप में नहीं दिखती है । बड़ी चीज को पूरी तरह सम्पूर्ण रूप में देखने के लिए दूरी की जरूरत होती है। और देश एवं धर्म के संदर्भ में वो दूरी "समय" है। आप सभी को एक बार इसे अवश्य पढ़ना चाहिए अपनी अपने परिवार की व अपने धर्म, संस्कृति की रक्षा के लिये जाग जायें अन्यथा आने वाला समय आपको बहुत रुलाएगा। 🙏🏻🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🙏
  • kiritbhai Sagar October 18, 2022

    जय हिंद वंदेमातरम 🚩🇮🇳🙏
  • PRATAP SINGH October 18, 2022

    🚩🚩🚩🚩 जय श्री राम।
Explore More
140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day

Popular Speeches

140 crore Indians have taken a collective resolve to build a Viksit Bharat: PM Modi on Independence Day
How has India improved its defence production from 2013-14 to 2023-24 since the launch of

Media Coverage

How has India improved its defence production from 2013-14 to 2023-24 since the launch of "Make in India"?
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM speaks with HM King Philippe of Belgium
March 27, 2025

The Prime Minister Shri Narendra Modi spoke with HM King Philippe of Belgium today. Shri Modi appreciated the recent Belgian Economic Mission to India led by HRH Princess Astrid. Both leaders discussed deepening the strong bilateral ties, boosting trade & investment, and advancing collaboration in innovation & sustainability.

In a post on X, he said:

“It was a pleasure to speak with HM King Philippe of Belgium. Appreciated the recent Belgian Economic Mission to India led by HRH Princess Astrid. We discussed deepening our strong bilateral ties, boosting trade & investment, and advancing collaboration in innovation & sustainability.

@MonarchieBe”