Prime Minister Shri Narendra Modi, along with the Prime Minister of Denmark H.E. Ms. Mette Frederiksen, addressed and interacted with the Indian community at the Bella Centre in Copenhagen. More than 1000 members of the Indian community in Denmark consisting of students, researchers, professionals and business persons, participated in the event.
Prime Minister appreciated Prime Minister Frederiksen's warmth and respect for Indians and emphasized that both countries can work together in finding innovative solutions for green growth. He lauded the positive role played by the Indian community in Denmark. He highlighted India's economic potential and invited more India-Denmark collaborations.
आप लोगों ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री जी का और मेरा यहां जो भव्य स्वागत किया, उस के लिए मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं।
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2022
आज प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन का यहां होना इस बात का प्रमाण है कि भारतीयों के प्रति उनके दिल में कितना प्यार और सम्मान है: PM @narendramodi
कोरोना के कारण बहुत समय तक सभी की life एक तरह से वर्चुअल मोड में ही चल रही थी।
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2022
पिछले साल जैसे ही आवाजाही मुमकिन हुई तो प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन पहली Head of Government थीं जिनका हमें भारत में स्वागत करने का अवसर मिला।
ये भारत और डेनमार्क के मज़बूत होते संबंधों को दिखाता है: PM
हमारी Green strategic partnership प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन की व्यक्तिगत प्राथमिकताओं, उनकी values से गाइडेड है।
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2022
आज उनके साथ मेरी जो चर्चा हुई है, उस से दोनों देशों के संबंधों को नई ताकत मिलेगी, नई ऊर्जा मिलेगी: PM @narendramodi
एक भारतीय, दुनिया में कहीं भी जाए, वो अपनी कर्मभूमि के लिए, उस देश के लिए पूरी ईमानदारी से कंट्रीब्यूट करता है।
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2022
अनेक बार जब मेरी world leaders से मुलाक़ात होती है तो वे अपने देशों में बसे भारतीय समुदाय की उपलब्धियों के बारे में मुझे गर्व से बताते हैं: PM @narendramodi
Inclusiveness और cultural diversity भारतीय समुदाय की ऐसी शक्ति है, जो हम सबको प्रतिपल जीवंतता का एहसास कराती है।
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2022
हज़ारों वर्षों के कालखंड ने इन values को हमारे भीतर विकसित किया है: PM @narendramodi
भाषा कोई भी हो, लेकिन हम सभी के संस्कार भारतीय ही हैं।
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2022
हमारी खाने की थाली बदल जाती है, taste बदल जाता है।
लेकिन स्नेह से बार-बार आग्रह करने का भारतीय तरीका नहीं बदलता।
हम राष्ट्ररक्षा के लिए मिलकर खड़े होते हैं, राष्ट्रनिर्माण में मिलकर जुटते हैं: PM @narendramodi
कल्पना कीजिए कि अगर भारत में हम वैक्सीनेशन को हर परिवार तक नहीं पहुंचा पाते, तो उसका दुनिया पर क्या असर होता?
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2022
अगर भारत मेड इन इंडिया, सस्ती और प्रभावी वैक्सीन्स पर काम ना करता, बड़े स्केल पर प्रोडक्शन ना करता, तो दुनिया के अनेक देशों की क्या स्थिति होती? - PM @narendramodi
आज भारत जो कुछ भी हासिल कर रहा है, वो उपलब्धि सिर्फ भारत की नहीं है, बल्कि वो करीब वन-फिफ्थ ह्यूमेनिटी की उपलब्धि है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2022
सबसे बड़ी बात ये है कि आज जो भी नया यूज़र जुड़ रहा है, वो भारत के गांव से है।
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2022
इसने भारत के गांव और गरीब को तो empower किया ही है, बहुत बड़े डिजिटल मार्केट का गेट खोल दिया है।
ये नए भारत की रियल स्टोरी है: PM @narendramodi
5-6 साल पहले हम per capita data consumption के मामले में दुनिया के सबसे पिछड़े देशों में से एक थे।
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2022
लेकिन आज स्थिति बदल गई है।
अनेक बड़े देश मिलकर जितना Per Capita मोबाइल डेटा कंज्यूम करते हैं, उससे ज्यादा हम भारत में करते हैं: PM @narendramodi
लगभग 75 महीने पहले हमने स्टार्ट अप इंडिया कार्यक्रम शुरु किया था।
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2022
तब स्टार्ट अप इकोसिस्टम के रूप में हमारी गिनती कहीं नहीं होती थी।
आज हम यूनिकॉर्न्स के मामले में दुनिया में नंबर-3 पर हैं।
आज स्टार्ट अप्स के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम हिंदुस्तान है: PM
भारत की ताकत जब बढ़ती है तो दुनिया की ताकत बढ़ती है।
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2022
फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड की भूमिका में भारत ने मुश्किल समय में पूरी दुनिया का साथ दिया है, अनेकों देशों को दवाइयां भेजी हैं: PM @narendramodi
भारत के पास स्केल और स्पीड के साथ-साथ share and care की Values भी हैं।
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2022
इसलिए global challenges से निपटने के लिए भारत की कैपेसिटी में Invest करना पूरी दुनिया के हित में है: PM @narendramodi
LIFE – यानि Lifestyle for environment को प्रमोट करने का समय की सबसे बड़ी मांग है।
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2022
Consumption oriented approach से बाहर निकलना बहुत ज़रूरी है।
‘Use and throw’ वाला mindset, planet के लिए नकारात्मक है: PM @narendramodi
डेनमार्क भारत के white revolution में हमारे साथ था, अब हमारे green future में मज़बूत साझेदार बन रहा है।
— PMO India (@PMOIndia) May 3, 2022
हमारे बीच electric mobility, green hydrogen, waste-to-wealth, sustainable urbanisation, green shipping, science, technology, innovation में सहयोग की अनंत संभावनाएं हैं: PM